लखनऊ, जन सामना। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में अपेक्षित सावधानियों, कन्टेनमेन्ट जोन एवं निगरानी (सर्विलांस) के विषय में समस्त मण्डलायुक्तों अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि कोविड-19 के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने में राज्य को महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है, जिसके परिणामस्वरूप कोविड-19 के सक्रिय केस में निरन्तर कमी आ रही है। विगत कुछ सप्ताह में राज्य के कतिपय क्षेत्रों में सक्रिय केस में कतिपय वृद्धि होने के भी संकेत मिले हैं। वर्तमान में त्योहार सीजन, शीतकाल के आगमन तथा कतिपय क्षेत्रों में कोविड-19 विषयक प्रोटोकाल व निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुपालन में बरती जा रही किंचित लापरवाही के दृष्टिगत इस महामारी के पुनः प्रसार होने की सम्भावना हो सकती है। ऐसे में पूर्ण सावधानी बरते जाने, कन्टेनमेन्ट कार्य योजना को और सख्ती से लागू किये जाने, कन्टेनमेन्ट जोन की निरन्तर निगरानी किए जाने तथा पूर्व में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का और सख्ती से अनुपालन किये जाने की आवश्यकता है। इसके लिए स्थानीय जिला प्रशासन, पुलिस व नगरीय निकाय प्रशासन को स्थानीय परिस्थितियों का आकलन करते हुये कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से कन्टेनमेन्ट मानदण्डों का सख्ती से अनुपालन कराये जाने तथा स्थानीय स्तर पर कतिपय प्रतिबन्ध लगाने हेतु भी उत्तरदायित्व दिए जाने की आवश्यकता है।
Read More »राष्ट्रीय हिंदू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किया स्वागत
कानपुर, जन सामना। राष्ट्रीय हिंदू सेना के मनोनीत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी दीपक श्रीवास्तव का कानपुर शास्त्री चौक रतनलाल नगर में भव्य स्वागत फूल मालाओं से किया गया जिसका नेतृत्व अजीत सक्सेना मुख्य सलाहकार फिल्म विकास परिषद उत्तर प्रदेश शासन एवं सौरभ श्रीवास्तव क्षेत्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में काफी मात्रा में जनसैलाब उमड़ा दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि लव. जिहाद जैसे मामले अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे| राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा लव जिहाद जैसे मामलों पर एक टीम गठित की जाएगी जो कि यह देखेगी की आने वाले समय में हिंदू लड़कियों को निशाना ना बनाया जाए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजत वर्मा,कमल वर्मा, सौरभ श्रीवास्तव,राजेंद्र श्रीवास्तव, अजीत सक्सेना, सचिन निगम, सुमित सविता,सुखराम सिंह तोमर,नवाब सिंह यादव,प्रियंका श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Read More »बलरामपुर पत्रकार की हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले- श्रीकांत शास्त्री
प्रयागराज, जन सामना।ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने बलरामपुर मे पत्रकार राकेश सिंह व साथी के हत्यारों के मुकदमा को फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने एवं पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जिस प्रकार से पत्रकार व उसके साथी की जिंदा जलाकर निर्मम हत्या की गई है, वह बहुत ही दुखद है एवं चौथे स्तंभ को दबाने की कुत्सित प्रयास है, जो बर्दाश्त नही किया जाएगा।शास्त्री ने यह भी कहा कि जिस प्रकार से देशभर में पत्रकारों की हो रही हत्या, उनके ऊपर हो रहे फर्जी मुकदमे एवं उनपर हो रहे उत्पीड़न व उनको बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। यह बहुत ही दुखद एवं चिंताजनक है।
Read More »5100 दीप मालाओं से सजाया गया सनातन धर्म मंदिर
फिरोजाबाद,जन सामना।कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर सनातन धर्म मंदिर आर्य नगर चौक पर देव दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण को 5100 दीपमालिका से सजाया गया। सनातन धर्म मंदिर आर्य नगर चैक पर देव दीपावली कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मंदिर प्रांगण को 51 सौ दीपमालिकाओं से सजाया गया। इस दौरान आर्य नगर चौक में दीपावली जैसा नजारा दिखाई दिया। चारो तरफ अलग ही छटा बिखर रही थी। कार्यक्रम में धर्मवीर अरोरा के अलावा सामाजिक संगठन एवं क्षेत्रिय लोग मौजूद रहे।
Read More »सीएम ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जिला पंचायत के 34 सम्पर्क मार्गो का किया शिलान्यास
फिरोजाबाद,जन सामना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जिला पंचायतों के मार्गो के हाटमिक्स पद्वति से निर्माण कार्यो एवं ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मार्गो के रिनीवल कार्यो का शुभारम्भ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वीडियों कांफ्रेसिंग के द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडिया कांफ्रेंसिग के माध्यम से जिला पंचायत फिरोजाबाद के 34 सम्पर्क मार्गो का शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद चंद्रसेन जादौन, डा. मुकेश वर्मा विधायक शिकोहाबाद, राकेश शंखवार महानगर अध्यक्ष भाजपा, बृजेश कुमार उपाध्याय, सुकमार राय, अजय कुमार सदस्य जिला पंचायत के अलावा मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, अरविंद कुमार अभियंता, प्रवीन जैन अवर अभियंता, मुकेश भारद्वाज के अतिरिक्त जिला पंचायत के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Read More »देवदूत शिक्षण संस्थान ने जरूरतमंदों को बांटे वस्त्र
फिरोजाबाद,जन सामना। लंगड़े बाबा की बगीची रामलीला पर धर्म जागरण समन्वय एवं निःशुल्क संचालित देवदूत शिक्षण संस्थान द्वारा गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदो को वस्त्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ अरविंद बंसल द्वारा जरूरतमंद बच्चों को वस्त्र वितरण कर किया गया। कार्यक्रम में देवदूत शिक्षण संस्थान के संस्थापक मुकेश विद्यार्थी, महानगर संयोजक धर्म जागरण समन्वय अमर वर्मा, देवदूत शिक्षा संस्थान के सचिव राजीव यादव, बहन रितु दीक्षित, हरिशंकर कुशवाह, कुक्कू राजोरिया, पार्षद हरिओम वर्मा, पार्षद प्रमोद राजौरिया, पवन तेंगुरिया, भाजपा मीडिया प्रभारी एवं ब्लड डोनेट क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता, बालकिशन गुप्ता, अमित रावत, पार्षद आनंद अग्रवाल, सत्यनारायण, मोनू दीक्षित, सचिन राजौरिया, नितिन राजौरिया, अंकित अग्रवाल ने जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किये।
Read More »टी-20 टूर्नामेंट में फिरोजाबाद ने 8 विकेट से इटावा को किया पराजित
फिरोजाबाद,जन सामना। राजा का ताल स्थित ओम ग्लास स्टेडियम में स्व. शांति देवी चतुर्वेदी मेमोरियल फ्रेंडली टी-20 क्रिकेट सीरीज का दूसरा मैच इटावा व फिरोजाबाद के बीच खेला गया। जिसमें फिरोजाबाद की टीम ने आठ विकेट मैंच जीत लिया। टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में फिरोजाबाद की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। इटावा की पूरी टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 94 रन ही बना सकी। जबाव में खेलने उतरी फिरोजाबाद की टीम ने 11 ओवर दो बाॅल में दो विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच नवनीत को प्रदान किया गया। बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार बल्लेबाज ईशान को दिया गया। बेस्ट बाॅलर पुरस्कार आयुष को प्रदान किया गया। मैच के दौरान डॉ अपूर्व चतुर्वेदी, अरविंद चतुर्वेदी, राजीव चतुर्वेदी एफसीए, सुदीप चतुर्वेदी, डॉ मनोज चतुर्वेदी, मधुर चतुर्वेदी, अंकित चतुर्वेदी, निशांत नरूला, बीसीसीआई लेविल वन कोच विकास पालीवाल, रवि यादव, अपूर्व यादव, विवेक प्रजापति, अनुज कुमार, प्रतीक चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
Read More »कोविड-19 के बचाव हेतु जसराना में बांटे जायेंगे मास्क
फिरोजाबाद,जन सामना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की बैठक में दिसम्बर माह में कोबिड-19 से बचाव एवं जागरूक हेतु सेनेटाइजर एवं मास्क वितरण का आयोजन जसराना में शीघ्र ही किया जायेगा। साथ ही पर्यावरण को बचाने हेतु ईको ब्रिक बनाओ प्रतियोगिता आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष हर्ष अग्रवाल तथा संचालन प्रवीन अग्रवाल ने किया। बैंठक में विकास बंसल, सौरभ गुप्ता, प्रशान्त वशिष्ठ, उज्जवल बंसल आदि मौजूद रहे।
Read More »प्रशासन की जागरूकता के चलते नाबालिग को बालिका वधू बनने से बचाया
फिरोजाबाद,जन सामना। मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन को नगला भूपाल सिरसागंज में बाल विवाह होने की सूचना मिशन शक्ति के अंतर्गत बनाए गए शक्ति चैंपियन के द्वारा दी गई। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तत्काल कार्यवाही किए जाने हेतु डॉ प्रज्ञा शंकर जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम गठित कर नीलम भारती परामर्श दात्री, गीता शर्मा सामाजिक कार्यकत्री एवं अंजली वर्मा सामाजिक कार्यकत्री को नगला भूपाल सिरसागंज के लिए रवाना किया। टीम ने सिरसाजगंज थाने में संपर्क किया और पुलिस विभाग के बाल कल्याण अधिकारी को साथ लेकर बालिका के घर पहुंची। टीम नें परिजनों की काउंसलिंग की। परिजनों ने बालिका की उम्र 17 वर्ष होने की बात कही।
Read More »अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
सासनी/हाथरस,जन सामना। समरता दिवस के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आवश्यक बैठक नगर कार्रालय पर आहूत की गई। जिसमें पुरानी कार्रकारिणी भंग कर नई कार्रकारिणी का गठन मुख्यातिथि दिव्यांशु पचैरी तथा नगरअध्यक्ष अनिल शर्मा की उपस्थिति में किया गया। नई कार्रकारिणी गठन में के एल जैन इंटर कालेज से कालेज अध्यक्ष लक्ष्य कुमार, उपाध्यक्ष ललित कुमार ओर रामलखन को बनाया गया। वहीं कालेज मंत्री मनीष तथा महामंत्री आलेक उपाध्याय, दिव्यांशु को बनाया गया। कालेज सेवा प्रमुख विशाल तोमर, और समीर तथा आदित्य को चुना गया। कालेज कलामंच के लिए विनीत सह कालेज कलामंच का पदभार अभिषेक और हिमांशु को सौंपा गया। सीमेक्स इंटर कालेज में कालेज उध्यक्ष धु्रव शर्मा, उपाध्यक्ष ललित मोहन, और अभिषेक शर्मा चुने गये। कालेज आंदोलन की कमान मुनेश कुमार, तथा सहआंदोलन के लिए रिचा ठेनुआं को कार्रभार सौंपा गया। कन्या इंटर कालेज में कालेज अध्यक्ष मुस्कान उपाध्याय, उपाध्यक्ष खुशबू और शीतल को चुना गया। कालेज आंदोलन के लिए मुनेश और सहआंदोलन की कमान रिचा ठेनुआं को सौंपी गई। वहीं कालेज सेवा प्रमुख दीक्षा कुशवाह को बनाया गया। वैदिक विद्यालय में कालेज अध्यक्ष कृष्ण कुमार, चुने गये उपाध्यक्ष्ज्ञ नवी उपाध्याय, एवं सत्या रहे, कालेज मंत्री विशाल तथा सहमंत्री शंकर को बनाया गया।
Read More »