Saturday, November 16, 2024
Breaking News

गर्भवती व उसके देखभालकर्ता जरूर पढ़ें एमसीपी कार्ड

मथुरा। जनपद में खसरा और रुबेला (एमआर) से बचाव को छूटे हुए बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान 24 फरवरी तक चलाया जा रहा है। लेकिन यदि एमसीपी कार्ड पर अभिभावक नजर रखें तो समय से ही बच्चे के सभी टीके लगाए जा सकते हैं। एमसीपी कार्ड (मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड) को गर्भावस्था के रजिस्ट्रेशन के दौरान दिया जाता है। एमसीपी कार्ड में गर्भावस्था के दौरान व प्रसव के बाद शिशु की संपूर्ण देखभाल को लेकर जानकारियां दी गई हैं। यदि एमसीपी कार्ड में लिखी सभी जानकारियों का अनुसरण किया जाए तो जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए यह कार्ड वरदान साबित होता है यह कहना है ’मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा’ का।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक गर्भवती व उसके परिवार को एमसीपी कार्ड पढ़ना चाहिए। उसी के हिसाब से गर्भवती व शिशु की देखभाल करनी चाहिए। इसमें गर्भवती की प्रसव पूर्व और प्रसव पश्चात देखभाल से लेकर शिशु की देखभाल से संबंधी सभी जानकारियां दी गईं हैं।

Read More »

छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ कुछ समय खेलें भीः मनोज अग्रवाल

मथुरा। जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा में शुक्रवार को तीन दिवसीय तूनव फेस्ट-2023 का शानदार आगाज आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल और संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी के करकमलों से किया गया। तीन दिवसीय तूनव फेस्ट-2023 में ब्रज मण्डल की विभिन्न यूनिवर्सिटीज और डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राएं विभिन्न खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता कर रहे हैं। पहले दिन राष्ट्रीय गान के साथ खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुईं।
तूनव फेस्ट-2023 के शुभारम्भ अवसर पर आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में ब्रज मण्डल की विभिन्न यूनिवर्सिटीज और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में हर क्षेत्र में शानदार करिअर है लिहाजा हमें पढ़ाई के साथ कुछ समय खेलों के लिए भी अवश्य देना चाहिए।

Read More »

एल्युमिनाई करते हैं अपने विवि का नाम रौशनः डॉ0 हरिवंश

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। संस्कृति विश्वविद्यालय की द्वितीय एल्युमिनाई मीट ‘सुज्ञान’ में पहुंचे एल्युमिनाई पुरानी यादों को ताजा कर प्रफुलित हो उठे। इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि बिरला इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के डाइरेक्टर डा. हरिवंश चतुर्वेदी ने संस्कति एल्युमिनीज को प्रेरित करते हुए कहा कि आप इस विवि के ब्रांड एंबेस्डर हैं और आपकी यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों के प्रति इंपेथी (समानुभति) होनी चाहिए।
मुख्य अतिथि डा. चतुर्वेदी ने संस्कृति विवि के एल्युमिनाई को कहा कि वे ही हैं जो अपने शिक्षण संस्थान का नाम विश्व में रौशन कर सकते हैं। आपका अच्छा काम आपके विवि को ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि मैं मथुरा शहर से हूं, आज यह देखकर मेरा ह्रदय गर्व से भर जाता है कि मेरे शहर में शिक्षा के क्षेत्र में इतनी तरक्की कर रहा है। यहां इतनी समर्थ और सभी संसाधनों से युक्त शिक्षण संस्थाएं स्थापित हो रही हैं। ये शिक्षण संस्थाएं तेजी से तरक्की कर रही हैं। आपके पास बहुत अच्छा नाम हो लेकिन उसका महत्व तभी है जब अन्य लोग उस नाम की वेल्यू को जान सकेंगे। उन्होंने अपने संस्मरणों के साथ बताया कि ब्रांडिंग तभी रंग लाती है जब वह सकारात्मक हो।

Read More »

मथुरा जनपद में 265 निवेशकों द्वारा लगभग 24364 हजार करोड़ रू0 के निवेश के प्रस्ताव दिए गए है

मथुरा । माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री संदीप सिंह जी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट – 2023 (जी.आई.एस – 2023) के संबंध में अधिकारी तथा उद्यमियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मा0 मंत्री जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एक सफल आयोजन के रूप में संपन्न हुआ,जिसमे लगभग 19 हजार से अधिक एमओयू पूरे प्रदेश में साइन हुए हैं। प्रदेश में लगभग 34 लाख करोड़ का निवेश पर हस्ताक्षर हुए हैं जिसमे लगभग 90 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। यह नया भारत का नया उत्तर प्रदेश है। उत्तर प्रदेश भारत का नया ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित हो रहा है। प्रदेश में लगातार निवेश बढ़ रहा है, जिसका श्रेय मा0 प्रधानमंत्री जी तथा मा0 मुख्यमंत्री जी को जाता है, जिनके नृतेत्व में भारत नए आयामों पर कार्य कर रहा है, जिससे देश एवं प्रदेश विकास की ओर बढ़ रहे है।माननीय मंत्री जी ने कहा कि पहले निवेश सिर्फ नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ आदि क्षेत्रों में समिट कर रह जाता था, लेकिन इस बार सभी 75 जनपदों द्वारा अपना योगदान दिया गया है। हर जनपद से अधिक मात्रा में निवेश आया है जो उत्तर प्रदेश के लिए एक हर्ष का विषय है। चाहे पूर्व हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण, सभी जनपदों ने बढ़ चढ़ कर निवेश की ओर अपनी भागीदारी की है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि भारतीय इतिहास व संस्कृति में उ0प्र0 का विशिष्ट योगदान है। उ0प्र0 को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में यह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। मंत्री जी ने कहा कि ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ के माध्यम से अपने परम्परागत उद्योग को प्रोत्साहित किया गया है। उ0प्र0 की औद्योगिक, निवेश, रोजगार से जुड़ी नीति अपने आप में विकल्प आधारित नीति है।

Read More »

अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस का मोदी सरकार पर हमला; भाजपा ने कहा मंसूबे कामयाब नहीं होंगे

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उद्योगपति गौतम अदाणी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजदीकियों पर सवाल उठाया है। सोरोस ने कहा है कि इस घटनाक्रम से भारत के नियामकीय ढांचे पर भी सवाल खड़े होते हैं।
उन्होंने कहा है कि इस मामले में सरकार कमजोर हुई है और इससे भारत में लोकतंत्र का पुनरुद्धार हो सकता है। सोरोस ने कहा है कि इस मामले में मोदी खामोश हैं पर उन्हें विदेशी निवेशकों को और संसद में सवालों का जवाब देना होगा। अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस का कहना है कि गौतम अदाणी के कारोबारी साम्राज्य में मची उथल-पुथल से शेयर बाजार में बिकवाली आई है और इससे निवेश के अवसर के रूप में भारत में विश्वास हिला है। यह देश में लोकतांत्रिक पुनरुद्धार के दरवाजे खोल सकता है। सोरोस के इस बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है।
जार्ज के इस बयान के फौरन बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भारतीयों को एकजुट होकर जवाब देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा- ‘विदेशी ताकतें जो भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करने की कोशिश करती हैं।’
श्री सोरोस की टिप्पणी को ‘भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को नष्ट करने की घोषणा’ कहते हुए, उन्होंने कहा कि भारतीयों ने ऐसी ‘विदेशी शक्तियों’ को हराया है जिन्होंने पहले भी हमारे आंतरिक मामलों में दखल देने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा, ‘मैं हर भारतीय से जॉर्ज सोरोस को करारा जवाब देने का आग्रह करती हूं।’

Read More »

मुख्य सचिव की सेक्टोरल ऑफिसर्स एवं डेलॉयट के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा सम्पन्न

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए कार्य कर रहे 10 सेक्टोरल ऑफिसर्स एवं डेलॉयट के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल बना हुआ है। मैन्युफैक्चरिंग, ग्रीन एनर्जी, ईवी, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित हर सेक्टर में उद्यमियों ने रुचि दर्शायी है, इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए रिपोर्ट नहीं प्रभावशाली एक्शन प्लान तैयार करें और निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए मिशन मोड में कार्य करें। निवेशकों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसलिये डेलॉयट के प्रतिनिधि सेक्टोरल ऑफिसर्स के साथ नियमित चर्चा करें, साथ ही डेलॉयट द्वारा जनपदवार व विभागवार ऐसे बिन्दुओं को चिन्हित करते हुये कार्ययोजना बनाये, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति मिले।

Read More »

प्रधान संगठन ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सीडीओ को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। गुरूवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन के पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे। जहॉ उन्होंने प्रधानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सीडीओ दीक्षा जैन को सौंपा है।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव एवं ब्लाक अध्यक्ष होशियार सिंह यादव के नेतृत्व में फिरोजाबाद ब्लाक के प्रधान जिला मुख्यालय पहुंचे। जहॉ जिलाधिकारी के न मिलने पर प्रधान विकास भवन स्थित सीडीओ कार्यालय पहुंचे। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानों के प्रतिनिधि मंडल को अंदर बुलाया। लेकिन सभी प्रधान अंदर जाना चाहते थे। इस पर प्रधान नाराज होकर विकास भवन के गेट पर धरने पर बैठक गए और नारेबाजी करने लगे। प्रधानों का कहना था कि मौके पर आकर अधिकारी ज्ञापन लें। कुछ देर बाद सीडीओ ने प्रधानों की समस्या को सुना। वहीं प्रधान संगठन ने तीन सूत्रीय ज्ञापन सीडीओ दीक्षा जैन को सौंपा। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि अधिकारियों के सहयोग ने करने के कारण पंचायतों के संचालन में मुश्किल हो रही है। प्रधानों को अपमानित होना पड़ रहा है। देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में पंचायत बहुत महत्वर्पूण कड़ी है।

Read More »

दो चरणों में चलेगा टीबी एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान

एसीएफ में जनपद की छह लाख जनसंख्या को किया जाएगा कवर
– 242 टीमें और 40 से अधिक सुपरवाइजर कार्य को देंगे अंजाम
फिरोजाबाद। देश को वर्ष 2025 तक क्षय रोग मुक्त बनाने के प्रयास में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अंतर्गत जनपद में 20 फरवरी से सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान (एक्टिव केस फाइंडिंग) एसीएफ की शुरुआत की जाएगी। अभियान के तहत जनपद की छह लाख से अधिक जनसंख्या को कवर किया जाएगा। अभियान के सफल संचालन के लिए 242 टीमें कार्य को अंजाम देंगी।
सीएमओ डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान 20 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा। इसके लिए 242 टीमें बनाई गई हैं। जो शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर टीबी रोगियों को खोजेंगी। टीमों के कार्य का सुपरविजन करने के लिए 40 से अधिक सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं।

Read More »

ऑनलाइन वर्सेस ऑफलाइन करेंसी पर आयोजित हुई सेमिनार

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा ऑनलाइन वर्सेस ऑफलाइन करेंसी पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में छात्राओं ने ऑनलाइन तथा ऑफलाइन करेंसी पर विस्तार से चर्चा की।
छात्राओं ने ऑनलाइन करेंसी को सावधानी पूर्वक प्रयोग करने के विषय में सुझाव भी दिए। उन्होंने बताया यदि ऑनलाइन करेंसी को लापरवाही से प्रयोग किया जाए तो इससे हानि उठानी पड़ सकती है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही प्रकार की करेंसी का अपना-अपना विशेष महत्व है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने छात्राओं के इस प्रयास को सराहना की। अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रो. प्रीति अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

Read More »

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 203 आवासों का हुआ आवंटन

फिरोजाबाद। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के भागीदारी में किफायद आवास घटक के अंतर्गत कार्यदायीं संस्था शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा उसायनी में निर्माणाधीन 568 आवासांें के लिए गुरूवार को जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में प्राधिकरण के सभागार में चतुर्थ चरण में भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल व तृतीय तल के 203 आवासों का आवंटन लॉटरी ड्रा के माध्यम से किया गया। जिसमें प्रथम 20 ऐसे लाभार्थी जो दिव्यांग अथवा वरिष्ठ नागरिक है, उन्हे भूतल पर आवास आवंटित किए गए।

Read More »