Saturday, November 2, 2024
Breaking News

पंखे पर लटका मिला व्यक्ति का शव, परिवार में कोहराम

शिकोहाबाद। नगर के मोहल्ला रहचटी में एक व्यक्ति का शव मकान के कमरे में पंखे पर लटका मिला। जानकारी होने पर परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को वीडियो बनाते हुए फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। सुरेंद्र सिंह (48) पुत्र रतन सिंह यादव निवासी केशवपुर थाना बरनाहल जिला मैनपुरी हाल निवास रहचटी का शव बुधवार सुबह कमरे में पंखे पर लटका हुआ मिला। मंगलवार शाम को परिवार के सभी सदस्य नसीरपुर के गांव बलारपुर गये थे। वह घर पर अकेले था। उसकी पत्नी रामा देवी अपनी पुत्री शोभा के साथ एक शादी समारोह में गए थे। इसी बीच रात में सुरेंद्र सिंह ने कमरे में लगे पंखे से रस्सी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली। जब परिजन घर आए तो चीख पुकार मच गई।

Read More »

भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर देश में फिर से मोदी सरकार बनाने की अपील

फिरोजाबाद। भाजपा लोकसभा प्रत्याशी जिले की पांचो विधानसभाओं में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर लोगों कमल खिलाने की अपील कर रहे है। भाजपा लोकसभा प्रत्याशी विश्वदीप सिंह ने लोकसभा क्षेत्र के सिरसागंज विधानसभा के गांव उखरेंड, नगला खरी, नगला भदोरिया, विनाई, गुराउ, सेमरा, एलमपुर, कठफोरी, बछेला बछेली, नगला हरवंश, रूधेमई, शेखुपुर, नगला खंदारी, ढकपुरा, नगला सल्लर, घुड़िया टिकुर, फक्करपुर, पूरा कारीखेड़ा, बहादुरपुर, अतापुर, नगला तुला आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों लोगों से वोट देने की अपील की। साथ ही कहा कि देश में फिर से मोदी सरकार बनाने के संकल्प को पूर्ण करे।

Read More »

छात्राओं ने वोटरों से सात मई को मतदान करने की अपील

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं ने हाथों में मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लेकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही मतदाताओं से सात मई को वोट देने की अपील की। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी व स्वीप की ब्रांड एंबेस्डर डॉ संध्या द्विवेदी और डा प्रिया सिंह के सानिध्य में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने लोगों से मतदान वाले दिन सात मई को अपने-अपने घरों से निकलकर वोट देने की अपील की। इस अवसर पर डा संध्या द्विवेदी ने कहा कि आने वाले चुनाव लोकतंत्र का महापर्व हैं।

Read More »

मुस्लिम समाज के लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। दरगाह हजरत इमामुद्दीन शाह, फखरुद्दीन शाह की दरगाह पर सूफी गुलाम समदानी मियां की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोगों मतदान के प्रति जागरूक किया गया। जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन मियां ने कहा है कि सात मई को मतदान वाले दिन सभी लोग अपने-अपने घरो से निकलर मतदान अवश्य करें। मतदान करना हम सभी भारतीय का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आधी रोटी खाएंगे वोट डालना जरूर जाएंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूफी वकील मियां ने कहा है सब काम छोड़ेंगे पहले वोट डालने जाएंगे। सचिव मजहर उद्दीन ने कहां है कि लोकतंत्र को मजबूत करें वोट हमारा अधिकार है ज्यादा से ज्यादा मतदान करे।ं मंत्री गुड्डू मियां ने कहा कि लोकतंत्र में पर्व सब लोगों को बढ़-चड़कर हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। जिला मोहर्रम कमेटी के उपाध्यक्ष जुबेर ने कहा एक वोट देश के लिए।

Read More »

धूमधाम से निकली पसीना वाले हनुमान जी की शोभायात्रा

फिरोजाबाद। यमुना किनारे स्थित प्राचीन चिंताहरण मारूति नंदन मेला कमेटी चंद्रवार द्वारा पसीना वाले हनुमान जी महाराज की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ राधाकृष्ण मंदिर से निकाली गई। शोभायात्रा में हनुमान जी महाराज की 125 फुट लंबी पूछ आकर्षण का केंद्र रही। पसीना वाले हनुमान जी महाराज की शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर, घंटाघर, बजरिया, चंद्रवार गेट, रामनगर, छारबाग, सोफीपुर होते हुए चंद्रवार स्थित पसीना वाले हनुमान मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में 125 फुट लंबी पूछ विशेष आकर्षण का केंद्र रही। हनुमान महाराज की पूछ को श्रद्वालुजन कंधे पर उठाकर चल रहे थे। हनुमान जी महाराज की शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Read More »

जनता से किया हर वादा पूरा होगाः हेमा मालिनी

मथुरा। जिले में दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने नगर में भ्रमण कर जनता से मथुरा में कमल खिलाने की अपील की। बुधवार को हेमा मालिनी ने जनसम्पर्क शुरू किया। मसानी से कच्ची सड़क होते हुए भाजपा प्रत्याशी का काफिला चौक बाजार पहुंचा जहां उनका पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। उसके उपरांत स्वामी घाट, विश्राम घाट, छत्ता बाजार होते हुए होली गेट पहुंचीं। जनता को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि बृजवासियों ने उन्हें हमेशा बहुत प्यार दिया है। जनता से किए गए हर वायदे को पूरा करेंगे। होली गेट से विकास बाजार होते हुए भाजपा प्रत्याशी का काफिला डैमपियर नगर पहुंचा।

Read More »

बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह ने किया रोड शो

मथुरा। बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को 200 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो के दौरान जगह जगह काफिले का स्वागत किया गया। इस दौरान बेटी अनीता सिंह भी साथ रहीं। लंदन से आकर चुनावी कमान संभाल रही प्रत्याशी की बेटी अनीता सिंह रोड शो में भी अपने पिता के साथ रहीं और रोड शो का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि समाजसेवी, उच्च शिक्षित मेरे पिता को जबरदस्त समर्थन मिला है। हम इस समर्थन से अभिभूत हैं। गांव और क्षेत्र में रहने का और काम करने का यही लाभ होता है आप जहां भी जाते हैं वहां आपको अपने मिल जाते हैं। आपको लगता ही नहीं है कि आप प्रचार अभियान पर हैं। ऐसा लगता है कि अपनों के बीच हैं। हमें समस्याएं बताने की जरूरत नहीं होती है।

Read More »

विद्यालय में बच्चों को किया गया मतदान के प्रति जागरूक

फतेहपुर। विजईपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कम्पोजिट कन्या विद्यालय खखरेरू में बच्चों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही अभिभावकों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी विजयीपुर ने निष्पक्ष मतदान करने के लिए शपथ दिलाई एवं हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया जिसमें सैकड़ो बच्चों एवं अभिभावको ने चांद पर चंद्रयान धरती पर मतदान जैसे नारों की गूंज की। इसी क्रम में विद्यालय में मतदान प्रक्रिया का डेमो हुआ। जिसमें उपस्थित सभी अतिथि एवं अभिभावक बहुत प्रभावित हुए। इस मौके पर राजेंद्र सिंह (जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ), बृजेश कुमार, शशांक अग्निहोत्री, दिनेश चंद्र, शकील अहमद, शबिस्ता बानो, हमीदुन्निसा, अमित कुमार, सुधा सिंह, अभिलाष चंद्र, धर्मदास, शिखा उत्तम सहित सैकड़ो की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Read More »

ऋषि का सद्साहित्य छात्र-छात्राओं के जीवन में नैतिक शिक्षा का विकास करता हैः उमानंद शर्मा

रायबरेली। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैम्प्स फैजाबाद रोड, लखनऊ उ.प्र. में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 407वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्त्री श्रीमती ऊषा सिंह ने अपने प्रिय जीवनसाथी स्व. राजेन्द्र सिंह की स्मृति में भेंट किया। साथ-साथ उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकशिक्षिकाओं को भी एक-एक अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की। इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ऋषि का सद्साहित्य छात्र-छात्राओं के जीवन में नैतिक शिक्षा का विकास करता है, श्री वी.के. श्रीवास्तव, श्रीमती ऊषा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती रीना पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया। इस अवसर पर उमानंद शर्मा, देवेन्द्र सिंह, वी. के. श्रीवास्तव, ऊषा सिंह, संस्थान की प्रधानाचार्या रीना पाठक, उप प्रधानाचार्य सुशांत श्रीवास्तव, सहित शिक्षक/शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम की जानकारी उमानंद शर्मा मुख्य संयोजक वांड़मय स्थापना अभियान एवं मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी ने दी।

Read More »

बागपत में गरजे योगी आदित्यनाथः किसानों को नजरअंदाज कर, नहीं कर पायेगा कोई राजनीति

» केन्द्र सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर किसानो का किया सम्मानः योगी
» 60 साल तक देश की सत्ता में रहने वाले अब दे रहे गरीबी दूर करने का नाराः मुख्यमंत्री
» चौधरी साहब की विरासत बचाने को डॉ सांगवान को जिताना जरूरीः जयन्त
जन सामना संवाददाताः बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बडौत नगर के जनता वैदिक कॉलिज मैदान में आयोजित विजय संकल्प रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, अब देश में कोई भी राजनैतिक दल किसानों की अनदेखी कर राजनीति नहीं कर पायेगा। मंगलवार शाम करीब तीन बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रालोद सुप्रीमो जयन्त सिंह व चारू चौधरी पहुंचे। भाजपा व रालोद की संयुक्त विजय संकल्प रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले देश में धमाके होते रहते थे, जिसमें लोग भयभीत रहते थे और जान भी गंवानी पड़ती थी, लेकिन अब देश में कहीं भी तेज आवाज में पटाखा फटता है तो पाकिस्तान अपनी बेगुनाही की सफाई देता हुआ नजर आता है। वहीं दूसरी और रालोद सुप्रीमो चौधरी जयन्त सिंह ने कहा कि चौधरी साहब की राजनीतिक विरासत को बचाने के लिए आरएलडी व भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान को जिताना जरूरी है।

Read More »