Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से निकली पसीना वाले हनुमान जी की शोभायात्रा

धूमधाम से निकली पसीना वाले हनुमान जी की शोभायात्रा

फिरोजाबाद। यमुना किनारे स्थित प्राचीन चिंताहरण मारूति नंदन मेला कमेटी चंद्रवार द्वारा पसीना वाले हनुमान जी महाराज की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ राधाकृष्ण मंदिर से निकाली गई। शोभायात्रा में हनुमान जी महाराज की 125 फुट लंबी पूछ आकर्षण का केंद्र रही। पसीना वाले हनुमान जी महाराज की शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर, घंटाघर, बजरिया, चंद्रवार गेट, रामनगर, छारबाग, सोफीपुर होते हुए चंद्रवार स्थित पसीना वाले हनुमान मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में 125 फुट लंबी पूछ विशेष आकर्षण का केंद्र रही। हनुमान महाराज की पूछ को श्रद्वालुजन कंधे पर उठाकर चल रहे थे। हनुमान जी महाराज की शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में समिति के राजकुमार यादव, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, शिवप्रकाश सिंह एड., नवीन कुलश्रेष्ठ, बल्लो वर्मा, उमाशंकर सविता, प्रमोद यादव, अशोक यादव, श्रीचंद्र प्रजापति, सर्वेश यादव, हैप्पी यादच, मनोज शर्मा, ब्रजेश यादव, किशन यादव आदि मौजूद रहे।