Saturday, November 30, 2024
Breaking News

निःशुल्क एक वर्षीय कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी करें आवेदन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के अधीन उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र के अप्रैल-2022 से प्रारम्भ होने वाले सत्र में निःशुल्क एक वर्षीय “कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण” कार्यक्रम में प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ी जाति के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। उक्त प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल में अंग्रेजी एक विषय सहित इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, एवं आयु सीमा 18 से 35 वर्ष, छूट नियमानुसार (01.04.2022 को) होनी चाहिए।

Read More »

नगर निगम के कैटल कैचिंग दस्ते पर हमला, चले ईट पत्थर 

कानपुर दक्षिण। जूही के परम पुरवा क्षेत्र मे आज दोपहर नगर निगम विभाग से कैटल कैचिंग दस्ता छुट्टा व दुधारू जानवरों को पकड़ने के लिये गई थी। जहॉ लोगो ने विरोध करना शुरू कर दिया। जहॉ बातचीत के दौरान मारपीट शुरू हो गई।मारपीट के दौरान कुछ लोगो ने पथराव शुरू कर दिया। जिससे हालात बिगड़ गये ,जिय दौरान कई लोगों के जख्मी होने की जानकारी मिली। पथराव की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगो को समझा बुझाकर शान्त कराया और घायलों को उपचार हेतू असप्ताल मे भर्ती कराया। कैटल कैचिंग दस्ता दल के अधिकारी कर्नल आलोक नारायण ने बताया कि आज दोपहर कैचिंग दस्ते के साथ जूही के परम पुरवा इलाके में दूधारू जानवरो को पकड़ने गये थे।

Read More »

सीडीओ ने बैंकर्स के अधिकारियों के साथ की बैठक

बैंकर्स शासन की संचालित योजनाओं के लाभार्थियों पर दे विशेष ध्यान: प्रभाष कुमार

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक बचत भवन सभागार में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने आयोजित बैठक में समस्त बैकर्स अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो लाभार्थी सम्बन्धित शाखा में लोन व शासन की लाभ परक योजनाओं के लिए आवेदन करता है तो लाभार्थी के आवेदन को गंभीरता से लेकर नियमानुसार कार्यवाही करें। किसी भी प्रकार से आवेदन के प्रकरणों को लम्बित न रखा जाए।

Read More »

जिला कारागार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने एक पुस्तकालय-वाचनालय का फीता काटकर किया शुभारंभ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के नेतृत्व में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, दिनेश सिंह पुलिस अधीक्षक अमेठी, शिल्पी रानी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव एवं सुमित कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली द्वारा जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस दौरान कारागार की सभी बैरकों का गहन निरीक्षण किया गया तथा बन्दियों से बातचीत की गयी। सभी बन्दियों से उनको मिलने वाली सुविधाओं, उनके मामलों में अधिवक्ता की स्थिति तथा किसी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा गया। जिला जज द्वारा निर्देश दिया गया कि महिला बैरक में महिला बन्दियों के साथ रहने वाली दो बच्चियों का विशेष ध्यान दिया जाए तथा उन्हें समय से टीकाकरण, दूध, कपड़े इत्यादि प्रदान किये जाए।

Read More »

स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में अपेक्षित सुधार लाने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की जनपद स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक करते हुये स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिले में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही पोषण माह व मौसमी बीमारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Read More »

प्लाट और मकान से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर पीड़िता ने एसडीएम से लगाई गुहार

सिकंदराराऊ, हाथरस। कोतवाली क्षेत्र के गांव गिनौली किशनपुर में एक प्लाट तथा मकान पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत को लेकर एक महिला उप जिलाधिकारी से मिली और न्याय की गुहार लगाई। उप जिलाधिकारी ने कोतवाली पुलिस को प्लाट में मकान कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं।
सुधा देवी पत्नी मुकेश कुमार उर्फ मनोज बाल्मीकि निवासी गिनौली किशनपुर सिकंदराराऊ अपने पति के साथ दिल्ली में रह रही थी । उसके पति ने उसकी गला काटकर हत्या करने की कोशिश की । मायके वालों ने हस्तक्षेप करके उसके पति को तिहाड़ जेल भिजवा दिया । वह गिनौली किशनपुर अपने बच्चों को लेकर वापस लौटी तो यहाँ इस ग्राम के पुलिस चौकीदार एवं अन्य दो ने प्लाट और उसके कमरे पर कब्जा कर लिया । अब उसका रो – रो कर बुरा हाल है । मंगलवार को यह महिला उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान से एक प्रार्थना पत्र लेकर मिली ।उपजिलाधिकारी ने इस प्रार्थना पत्र पर कोतवाल के लिए निर्देश जारी किए हैं। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने तुरंत पुलिस बल को वहां भेजा । मामला सही पाया गया है ।

Read More »

बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

हाथरस। 2 दिन की बैंक का हड़ताल का जनपद में व्यापक असर देखा गया बैंकों में हड़ताल के कारण ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा तमाम एटीएम मशीनें खाली हो गई। आल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसो0 के दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन भी बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बुर्ज वाला कुआं स्थित केनरा बैंक की मुख्य शाखा पर प्रदर्शन कर आम जनता को यह बताया कि यह हड़ताल बैंक कर्मचारियों ने व्यापारियों आम जनता के हित में की है। हड़ताल के चलते बैंकों के ताले नहीं खुले प्रदर्शन के उपरांत बैंक के सभी कर्मचारी उन बैंकों में गए जहां अधिकारियों ने बैंक खोल रखी थी बैंकों के निजीकरण सहित अन्य मुद्दों को लेकर बैंक कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखा गया। प्रदर्शन के दौरान बैंक कर्मियों ने केंद्र सरकार और आईबीए के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पांच दिवसीय बैंकिंग पूरी तरह लागू करने, पेंशन अपग्रेडशन, पेंशन नियमों में सुधार, स्टाफ वेलफेयर स्कीमों में सुधार करने, विकलांग कर्मचारियों के वाहन भत्तों में सुधार कर ने, सभी बैंकों में व्यावसायिक घंटे सामान करने, भूतपूर्व सैनिक बैंक कर्मचारियों के वेतन निर्धारण का स्पष्टीकरण करने आदि मांगों श्री बैंक कर्मियों को अवगत कराया गया।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यूपीबीईयू के जिला अध्यक्ष बीके शर्मा सयुंक्त मंत्री यतेश गर्ग ने कहा कि बैंक कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम से अवगत कराया और कहा कि सरकार की इस नई पेंशन से बैंक कर्मचारी अपना पेट भी नहीं कर पाएंगे सरकार ने ऐसे उद्योगपतियों को ऋण दे दिया है । करोड़ को लेकर भाग गए हैं बीके शर्मा ने कहा कि पूरे देश का कर्मचारी हड़ताल पर है । 2 दिन की हड़ताल पूरी तरह सफल रही है ।

Read More »

होली मिलन समारोह महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने उड़ाया अबीर गुलाल

सिकंदराराऊ, हाथरस। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने मंगलवार को जागेश्वर महादेव मंदिर पर भाजपा की प्रचंड जीत पर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मोर्चा की सदस्यों ने एक से बढ़कर एक होली के फाग गीत गाकर, ढोलक, नगाड़ा बजाकर एक- दूसरे को गुलाल व पुष्प की पंखुड़ी लगाकर 2024 के मिशन के लिए अभी से प्रयास करने का संकल्प लिया। महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीर्घायु की कामना की। साथ ही मिठाई बांटी गई।
इस अवसर पर मीरा माहेश्वरी एवं आरती त्रिवेदी ने कहा कि हमको अब 2024 मिशन पूरा करना है। प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को एक एक घर तक पहुंचाना है।
राधा गुप्ता व संतोष पौरुष ने कहा कि सबको बताना है कि सबका साथ सबका विकास मोदी ने जो कहा था वह आज देखने को मिल रहा है। चाहे वह उज्ज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, किसान बीमा योजना, स्वच्छ भारत योजना हो।

Read More »

‘डिवाइन कान्फ्रेन्स’ में सम्मानित हुए छात्र

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा में टॉप करने वाले, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले एवं साँस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अभूतपूर्व सम्मान से छात्र गद्गद् नजर आये। इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया।
इससे पहले, ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन बड़े ही उल्लासमय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

Read More »

प्रतिवर्ष 70 लाख लोगों की जान ले रहा है वायु प्रदूषण – योगेश कुमार गोयल

स्विस संगठन ‘आईक्यू एयर’ द्वारा हाल ही में 2021 की ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट’ जारी की गई है, जिसमें दुनियाभर के कुल 117 देशों के 6475 शहरों के डेटा का विश्लेषण करने के बाद यह निष्कर्ष सामने आया है कि विश्व का कोई भी शहर ऐसा नहीं है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा निर्धारित किए गए मानकों पर खरा उतरता हो। डब्ल्यूएचओ की यूएन एनवायरमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी द्वारा इस रिपोर्ट के आधार पर विश्वभर के शहरों की एयर क्वालिटी की जो रैंकिंग जारी की गई है, उसके मुताबिक वायु प्रदूषण के मामले में भारत की स्थिति तो बेहद खराब है। इस रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित देशों में भारत छठे स्थान पर है लेकिन चौंकाने वाली स्थिति यह है कि प्रदूषण पर लगाम लगाने की तमाम कवायदों के बावजूद देश की राजधानी दिल्ली फिर से दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी के रूप में सामने आई है।

Read More »