Thursday, November 28, 2024
Breaking News

सिद्ध चक्र महामंडल विधान में 64 अर्घ्य किए समर्पित

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। राजा का ताल स्थित अतिशय क्षेत्र पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सिद्ध चक्र महामंडल विधान आचार्य सुनील भैया के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम श्रीजी को पनडु्कशीला पर विराजमान करने का सौभाग्य धर्मेंद्र, महेश चंद्र जैन को प्राप्त हुआ। इसके बाद उनके द्वारा श्रीजी का अभिषेक किया गया। शांति धारा का सौभाग्य आगरा से पधारे प्रमोद कुमार जैन आरसीएम परिवार ने प्राप्त किया। इसके बाद विधि विधान से देव शास्त्र गुरु की पूजा अर्चना की गई। तथा सिद्ध चक्र महामंडल विधान के 64 अर्घ समर्पित किए गए।

Read More »

13 वर्ष से अधूरे पड़े बाईपास का एडीएम ने किया निरीक्षण

♦ मुआवजे को लेकर किसानों से की गई बातचीत
बिंदकी/फतेहपुर। 13 वर्ष से महज 100 मीटर अधूरे बिंदकी बाईपास का एडीएम भूमि अध्यापित कानपुर ने निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने दो किसानों से बातचीत भी किया। बातचीत के दौरान भूमि तथा उसके मुआवजा को लेकर चर्चा हुई। अधिकारियों ने कहा कि जल्दी मामले का निस्तारण कर अधूरा बाईपास बनवाने का काम किया जाएगा।
गुरुवार को अधूरे पड़े बिंदकी बाईपास निर्माण कार्य को देखने के लिए एडीएम भूमि अध्यापित कानपुर रिंकी जायसवाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने किसान कर्मेंद्र सिंह व सुधीर यादव से सर्किल रेट व मुआवजा संबंधी विस्तार से चर्चा की और कहा कि किसानों को जो समस्या है उसे लिखित रूप से बताने का काम करें जिसके चलते मुआवजे की रकम निश्चित हो सके और वह रकम किसान को देने के बाद अधूरा बाईपास जल्द बनवाने का काम किया जाए। बताते चलें कि लगभग 5 किलोमीटर लंबा बिंदकी बाईपास वर्ष 2010-11 में उस समय बनना प्रारंभ हुआ था जब उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी और लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी थे लेकिन अधिकांश बाईपास बनने के बाद भी नगर के निकट कुंवरपुर रोड में 100 मी अधूरा बाईपास पड़ा हुआ है जिसके चलते नगर में जाम के साथ दुर्घटनाएं होती है जिसमें कई लोग मौत का भी शिकार हो चुके हैं।

Read More »

श्री कृष्ण और सुदामा से लें मित्रता की सीख – लवकुश तिवारी

खागा, फतेहपुर। हथगाम नगर के सिठौरा रोड स्थिति लक्ष्मी कांत पाण्डेय (राजा मास्टर ) के आवास में चल रही संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास आचार्य लवकुश तिवारी ने विभिन्न प्रसंगों पर प्रवचन दिए।
उन्होंने श्री कृष्ण के अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया। मां देवकी के कहने पर छह पुत्रों को वापस लाकर मा देवकी को वापस देना सुभद्रा हरण एवं सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कथा व्यास ने बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्री कृष्ण सुदामा से समझ सकते हैं । उन्होंने कहा कि सुदामा अपनी पत्नी के बार बार आग्रह करने पर अपने मित्र से मिलने के लिए द्वारिका पहुंचे। उन्होंने कहा कि सुदामा द्वारिकाधीश के महल का पता पूछा और महल की ओर बढ़ने लगे । द्वार पर द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। तब उन्होंने कहा कि वह कृष्ण के सखा हैं इस पर द्वारपाल महल में गए और प्रभु से कहा कि कोई उनसे मिलने आया है। अपना नाम सुदामा बता रहा है जैसे ही द्वारपाल के मुंह से उन्होंने सुदामा का नाम सुना प्रभु सुदामा सुदामा कहते हुए तेजी से द्वार की तरफ भागे सामने सुदामा सखा को देखकर उन्होंने उसे अपने सीने से लगा लिया। सुदामा ने भी कन्हैया कन्हैया कहकर उन्हें गले लगाया दोनों की ऐसी मित्रता देखकर सभा में बैठे सभी लोग अचंभित हो गए। कृष्ण सुदामा को अपने राज सिंहासन पर बैठाया । उन्हें कुबेर का धन देकर मालामाल कर दिया। जब जब भी भक्तों पर विपदा आ पड़ी है। प्रभु उनका तारण करने अवश्य आए हैं। कथा व्यास ने कहा कि जो भी भागवत कथा का श्रवण करता है उसका जीवन तर जाता है।

Read More »

मेले में आने वालों के लिये आवागमन व्यवस्थित किया जायेः डीएम

रायबरेली। गंगा नदी के तट पर लगने वाले प्रसिद्ध डलमऊ मेले की तैयारी का जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जायजा लिया है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट पहले से ही तैनात कर दिये है। उन्होंने एसडीएम डलमऊ को निर्देश देते हुए कहा कि मेले वाले दिन स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम बनाया जाए। साथ ही महिलाओं और बच्चियों की सुविधा के लिए अलग से शौचालयों का निर्माण किया जाए। पुरुष शौचालय अलग से बनाये जाए। लोग मेले में इधर-उधर भटके नहीं, अतः पहले से ही आने-जाने के रास्तों को निर्धारित कर दिया जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए। पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में तैनात किए जाएं। वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा किया जाए। तट पर नहाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग पहले से करा ली जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मेले में लोग प्लास्टिक से बने वस्तुओं का कम से कम प्रयोग करें, जिससे कि नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।

Read More »

रॉन्ग नंबर वाला प्यारः 6 वर्षों तक चले प्रेम प्रसंग का 2 घंटे में ‘द एण्ड’

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के छतौना मरियानी गांव का है जहां हरदोई जिले के रहने वाले एक युवक धीरज का सोशल मीडिया पर ऊंचाहार की रहने वाली एक किशोरी से प्रेम हो गया था।
युवक के अनुसार, रॉन्ग कॉल और व्हाट्सएप के जरिए उसका प्रेम हुआ था, करीब 6 वर्षों तक प्रेम प्रसंग चलने के बाद अब शादी करने का इरादा लेकर बीते दिन युवक अपने घर हरदोई से प्रेमिका के घर पहुंचा। प्रेमिका के द्वारा शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका के घर के बाहर ही ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा ली, हालांकि युवक का कहना है कि यह आग प्रेमिका और उसके परिजनों के द्वारा लगाई गई है। फिलहाल इस मामले की सच्चाई पुलिस की जांच में पता चलेगी।
एक बार फिर बताते चलें कि घायल युवक हरदोई निवासी धीरज ने वीडियो में यह भी बताया है कि उसके पास एक रॉन्ग कॉल आई थी और फोन वी व्हाट्सएप के जरिए उसका करीब 6 वर्षों तक प्रेम प्रसंग चला। बीती 22 नवंबर को घायल होने से दो घंटे पूर्व ही वह प्रेमिका के घर शादी का इरादा लेकर पहुंचा था। प्रेमिका के द्वारा शादी से इन्कार करने पर उसने खुद को जलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पहले रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया और उसका इलाज चल रहा है।

Read More »

विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति शिद्दत और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही एनटीपीसीः जिलाधिकारी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। समय के साथ समाज की सोच बदली है, एक दौर था जब बालिकाओं को करियर संवारने के लिए अनेक बाधाओं का सामना करना पड़ता था लेकिन अब सभी क्षेत्रों में बालिकाएं अपना शत-प्रतिशत योगदान दे रही हैं। करियर संवारने के लिए बालिकाएं अपने अंदर चाहत पैदा करें और गोल को केन्द्र में रखकर इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ें तो निश्चित रूप से वो अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगी। उक्त विचार जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने एनटीपीसी ऊंचाहार में आयोजित एक विशेष समारोह में व्यक्त किए। यह समारोह एनटीपीसी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत प्रतिभाग करने वाली ग्रामीण बालिकाओं को नैगम सामाजिक दायित्व के तहत साइकिल वितरण के लिए आयोजित किया गया था।
➡️डीएम ने कहा करियर को बुलंदी पर ले जाने के लिए बालिकाओं की पंख साबित होगी साइकिल –
एनटीपीसी के द्वारा बालिकाओं के भविष्य को संवारने के लिए इस तरह के विशेष कार्यक्रम करने की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि एनटीपीसी विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति जिस शिद्दत और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है, निश्चित रूप से ये बहुत ही सराहनीय है। साइकिल वितरण के कार्य को एक अच्छी पहल बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह साइकिल इन बालिकाओं के लिए ना केवल छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने एवं स्कूल और कोचिंग आने-जाने में सुविधा प्रदान करेगी बल्कि इनके करियर को बुलंदी पर ले जाने के लिए एक पंख साबित होगी।

Read More »

कार्यशाला में मुख्य सचिव ने दी जल संरक्षण की प्रेरणा

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जल निकायों के संरक्षण, संवर्धन एवं जीर्णाेद्धार के सम्बंध में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक दिवसीय मण्डल स्तरीय कार्यशाला में प्रतिभाग किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि शहरों में जब तक जल सुरक्षित नहीं, तब तक शहर सुरक्षित नहीं है। इसलिए जरूरी है कि हम पानी की बूंद-बूंद का महत्व समझें और पूर्वजों के बनाये गये जल स्त्रोतों को हर हाल में संरक्षित करें।
उन्होंने समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जल बचाने के लिए प्रेरित करते हुये कहा कि हम सभी लोग प्रकृति के साथ जुड़े हुए हैं। अभी हाल ही में आस्था के पर्व छठ पूजा में जल और सूर्य देवता को पूजा गया। सभी धार्मिक स्थलों पर जल का उपयोग किया जाता है, इसलिए हमें आस्था के इसी भाव से जल का आदर करना चाहिए।
उन्होंने जल संरक्षण के विषय पर कहा कि व्यर्थ पानी न बहाएं और जरूरत के हिसाब से प्रयोग करें। भूजल को रिचार्ज करने के लिए सबसे अच्छा समय बरसात का है। इस समय बारिश की एक-एक बूंद को संरक्षित कर सकते हैं। लोगों के घरों के छत पर जल संचय कर भू-जल को रिचार्ज करना है, ताकि जमीन का जलस्तर बरकरार रह सके तथा पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो।
उन्होंने कहा कि देश में जल को बचाने में प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा।

Read More »

एसजीपीजीआईएमएस की शासी निकाय की बैठक में प्राचीन भारतीय चिकित्सा तकनीकों का प्रयोग करने पर जोर

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) की शासी निकाय की 99वीं बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने संस्थान में आयुष विभाग शुरू करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसमें आयुर्वेद, प्राचीन भारतीय चिकित्सा तकनीकों के साथ-साथ आधुनिक एवं स्थापित चिकित्सा पद्धतियों का उपयोग एवं समावेश हो। उन्होंने एसजीपीजीआईएमएस को एम्स, नई दिल्ली के मॉडल का अध्ययन करने और जल्द से जल्द यह विभाग शुरू करने के निर्देश दिये। आयुष विभाग के बन जाने से एसजीपीजीआईएमएस में रोगियों का समग्र उपचार किया जाएगा।
बैठक में सुपर स्पेशलिटी विभागों में फैकल्टी के पदों को भरने एवं विभिन्न कैडर के कर्मचारियों से सम्बन्धित मुद्दों पर संस्थान के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। शासी निकाय ने ट्रॉमा एनेस्थीसिया और इंटेन्सिव केयर में पीडीसीसी कोर्स शुरू करने के लिए भी मंजूरी दे दी है। एसजीपीजीआईएमएस जल्द ही एनएएसी मान्यता के लिए आवेदन करेगा।

Read More »

रास्तें में गंदगी जलभराव से लोग परेशान

किशनपुर, फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गढीवा मझगवा गांव में जगह-जगह रास्तों में जल भराव है।
महीनो का जमा हुआ का पानी पूरी तरह दूषित होकर गांव में अनेक प्रकार की बीमारियों का जन्म दे रहा है राहगीरों को रास्तों से गुजरने में मुंह बांध निकलना पड़ रहा है चारों तरफ गांव में गंदगी छाई हुई है कचरो का अंबार लगा हुआ है। गंदगी की वजह से अनेक प्रकार की बीमारियां जन्म दे रही हैं, मच्छरों का गांव में प्रकोप छाया हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में साफ सफाई नहीं हो रही हर जगह रास्तों में जलभराव है. आश्चर्य यह है कि प्रदेश सरकार हर गांव गांव स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता का ढिंढोरा पीट रही है।
वही यमुना तटवर्ती पिछड़े इलाकों के गांवों में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है द्यवही गांव के ग्रामीणों का कहना है कि जगह-जगह जलभराव से गांव में अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही है लोग अधिकतर मलेरिया जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Read More »

राया अग्निकांड कांड में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

मथुरा। कांग्रेस ने दीपावली के दिन राया के पटाखा बाजार अग्निकांड में मारे गए 11 लोगों की आत्मा की शांति के लिए होली गेट से विकास मार्केट गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा एड. ने कहा कि कांग्रेस राया पटाखा बाजार अग्निकांड में मारे गए सभी लोगों को शोक श्रद्धांजलि देते हैं। वह उनके परिजनों के साथ हम से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। 11 लोगों की जान जाने के बाद भी बृजवासियों से दिल से हमदर्दी का दावा करने वाली सांसद हेमा मालिनी उनके घरों तक नहीं पहुंची हैं न ही मृतकों के परिजनों को सांत्वना तक दी है। उन्होंने कहा भाजपा का दलित विरोधी है मरने वाले 11 लोगों में से 10 लोग दलित हैं उनके लिए सरकार ने 50 लाख का मुआवजा अभी तक नहीं दिया है।

Read More »