Saturday, November 30, 2024
Breaking News

सत्संग और धर्म ही भवसागर से पार लगाता है-स्वामी सत्यानंद

फिरोजाबाद। जैननगर स्थित सोहम आश्रम में प्रवास के दौरान पीठाधीश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज ने श्रद्धालुओं के बीच सत्संग में धर्म की चर्चा करते हुए कहा कि प्राणी मात्र पानी का बुलबुला है। जीवन को सफल बनाने के लिए धर्म और सत्संग का विशेष महत्व है। जिसके बताए रास्ते से ही प्राणी जीवन रूपी भवसागर से पार हो जाता है।उन्होंने आगे कहा कि किसी भी जीव को मानव जीवन पूर्ण कर्मों के बाद ही प्राप्त होता है। मानव जीवन के लिए देवता भी तरसते है। समय-समय पर देवता भी धरती पर मानव जीव के रूप में जन्म लेते रहे हैं। यह जीवन क्षणभंगुर है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों का अनुपालन करते हुए सोहम महामंडल का सम्मेलन भी दिसंबर में आयोजित किया जाएगा। आगामी कार्यक्रमों के बारे में मीडिया प्रभारी उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दो वर्षों से कोराना के कारण वार्षिक संत सम्मेलन का आयोजन नहीं हो सका था।

Read More »

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का 31 मई को एलईडी पर होगा लाइव प्रसारण

जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया जाएगा लाभान्वित
फिरोजाबाद। उ.प्र. शासन के निर्देशानुसार 31 मई को प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तावित वर्चुअल कार्यक्रम को लेकर मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ की अध्यक्षता को गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक मंे मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में सभी ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।उन्होने बताया कि कार्यक्रम का समय पूर्वान्ह 9.45 बजे से 10.50 बजे तक मुख्यमंत्री का सम्बोधन एवं 11 बजे से 12.30 बजे तक प्रधानमंत्री का सम्बोधन एलईडी टीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम शहर के पालीवाल ऑडिटोरियम में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जाएगा। जिसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को बुलाकर योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

Read More »

व्यापारियों ने मनाया व्यापारी शहीद दिवस

फिरोजाबाद। उप्र उद्योग व्यापार मंडल महानगर द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में व्यापारी शहीद दिवस का आयोजन बजरंग मार्केट कोटला चुंगी चौराहा पर संपन्न हुआ। जिसमें शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश उपाध्याय प्रांतीय उपाध्यक्ष, मदनलाल वर्मा प्रांतीय मंत्री, रवि शर्मा रवि मुख्य संरक्षक, शुभम राजपूत ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि दी। प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने कहा कि व्यापार मंडल का गठन स्व. श्याम बिहारी मिश्रा के नेतृत्व में संघर्ष के बल पर किया था। कांग्रेस पार्टी की सरकार के द्वारा पूरे देश में सेल टेक्स कानून व्यापारियों पर सौंपा गया, उसका विरोध व्यापारियों के द्वारा बहुत ही ज्यादा सशक्त रूप से किया गया। आंदोलन में पुलिस से झड़प में पुलिस के द्वारा व्यापारियों पर चलाई गई गोलियों की बौछार से हरिश्चंद्र अग्रवाल लखनऊ निवासी व्यापारी 26 मई 1969 में शहीद हुए। उनकी स्मृति में आज हम शहीद दिवस मना रहे हैं।

Read More »

मेयर ने ममता महाविद्यालय में बच्चों बांटे टेबलेट

फिरोजाबाद। ममता पीजी महाविद्यालय, नैपई में छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किये गये। जिससे पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। ममता महाविद्यालय नैपई में महापौर नूतन राठौर, एसडीएम सदर मनोज कुमार, तहसीलदार सदर सुरेन्द्र कुमार एवं महाविद्यालय के प्रबंधक प्रवीण कुमार ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किये। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि बच्चों को तकनीकि शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट प्रदान किये गये है। इसके बाद महापौर ने निगम अधिकारियों संग सुभाष तिराहे पर चल रहे सौंर्दीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य अभियंता निर्माण संजय चौहान, अतुल पाण्डेय अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता राजेश कुमार एवं विभोर कुमार अवर अभियंता आदि मौलूद रहे।

Read More »

 चोरो ने 2 मकानों के चटकाये तालेःलाखों की चोरी,खलबली

हाथरस। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुरा में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दो मकानों में सेंध लगाते हुए मकानों के ताले चटका कर लाखों रुपए कीमत के आभूषण आदि को चोरी कर ले गए तथा घटना की आज सुबह पता चलने पर लोगों में भारी खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई वहीं घटना की सूचना थाना पुलिस को भी दे दी गई है।बताया जाता है थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुरा में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दो मकानों को अपना निशाना बनाते हुए उनमें सेंध लगा ली और बताया जाता है गांव के ही सत्येंद्र पुत्र राजेंद्र कुमार ने अभी गांव में ही अपना दूसरा मकान अपने पुराने मकान से थोड़ी दूरी पर ही बनवाया है जिसमें गेट आदि चढ़े ना होने की वजह से वह अपनी पत्नी के साथ अपने नये मकान में सो रहे थे।

Read More »

शौचालय सहित मकान का छज्जा गिरा: 2 घायल, रेफर

हाथरस।हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगर्जी में आज एक मकान का छज्जा गिर गया। जिससे छज्जे के ऊपर बना शौंचालय भी नीचे आ गिरा। हादसे में शौंचालय के पास खड़ी महिला सहित नीचे खड़ा अमीन मलवे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से उक्त दोनों को हालत गंभीर होने के चलते रेफर कर दिया गया। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगर्जी निवासी बबली पत्नी नरेश के घर के छज्जे के ऊपर ही शोंचालय बना हुआ है। और आज सुबह महिला छत पर बने शौंचालय के पास खड़ी थी। तभी वहीं तहसील सदर का एक अमीन किसी काम से गांव आया था। वह बबली के मकान के नीचे खड़ा था। अचानक मकान का छज्जा गिर गया। छज्जा गिरने से शौंचालय भी गिर गया। महिला नीचे आ गिरी ।

Read More »

वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिकंदराराऊ।कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एक मामले में न्यायालय से वांछित चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।एसआई सोनू राजौरा ने सूचना पर दबिश देकर लटूरी पुत्र रामप्रसाद निवासी मोहल्ला पथवारी गेट कस्बा पुरदिलनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया । जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया । पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी काफी समय से न्यायालय से वांछित चल रहा था । न्यायालय द्वारा आरोपी के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए । गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।

Read More »

राजस्व अधिकारियों के न्यायालय पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे वकील

सिकंदराराऊ। दी बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन सिकन्दराराऊ की एक आवश्यक संयुक्त बैठक ऐजण्डा के अनुसार दोनों अध्यक्षों की सामूहिक अध्यक्षता में हुई । बैठक में वीरपाल सिंह यादव के सदन में अनुपस्थिति के कारण सदन की भावनाओं के अनुसार दिनेश कुमार चौहान को बैठक की अध्यक्षता करने का प्रस्ताव पारित हुआ। सदन में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुंढीर व दिनेश कुमार चौहान के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक प्रारम्भ हुई। जिसका संचालन हुकम सिंह बघेल द्वारा किया गया। मुख्य विषय उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ के द्वारा किये जा रहे अभद्र व्यवहार को लेकर था।गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि उपजिलाधिकारी की हठधर्मिता न्यायालय में बैठना और बहिष्कार के दौरान वादों मसलन आवाज लगवाना घृणित एवं निंदनीय है। इस का समर्थन नरेश प्रताप सिंह व इन्द्रपाल सिंह यादव ने किया। बीरेश कुमार पुंढीर ने सदन में कहा कि किसी अधिवक्ता को संघर्ष समिति की आज्ञा के बिना किसी भी न्यायालय में नहीं जाना चाहिए।

Read More »

एमपी डिग्री कॉलेज में सड़क सुरक्षा सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

सिकंदराराऊ। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में को डॉ अजब सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर- राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पर सामान्य ज्ञान, क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी। जिसमें छात्र छात्राओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही। सड़क सुरक्षा पर क्विज प्रतियोगिता में कु गुंजन बीकॉम प्रथम वर्ष ने प्रथम, ललित कुमार बीकॉम प्रथम वर्ष और आरती सेंगर बीकॉम प्रथम वर्ष ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा फरमान व कु पूनम बघेल बीए प्रथम वर्ष ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या डा शैतानी सुमन एवं प्रोग्राम ऑफिसर- राष्ट्रीय सेवा योजना ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थिति थे।

Read More »

अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

महराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। टॉप टेन अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे आपरेशन पाताल के अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक और हिस्ट्रीशीटर अपराधी को देसी तमन्चे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गल्ला मण्डी आजाद नगर रायबरेली हाल पता पूरे बंजारन मजरे खैरहना थाना महराजगंज निवासी हिस्ट्रीसीटर अपराधी सुभान पुत्र उस्मान को मुखबिर की सूचना पर खैरहना चौराहे के पहले स्थित बाग के पास से चंदा पुर चौकी प्रभारी रामफल मिश्रा,एसआई राजकिशोर वर्मा व सिपाही प्रेमचंद द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक 315 बोर का तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।पकड़े गये अभियुक्त के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

Read More »