Friday, November 29, 2024
Breaking News

तहसील पर एएसपी व अधिवक्ता में भिड़न्त

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तहसील सदर पर आज चल रहे नामांकन प्रक्रिया के दौरान अपने-अपने बिस्तरों पर बैठे अधिवक्ताओं व अपर पुलिस अधीक्षक में तीखी नोंकझोक व भिडन्त हो गई तथा काफी हंगामा हो गया और मौके पर जहां अधिवक्ताओं की भीड लग गई वहीं तमाम पुलिस बल भी आ गया और बाद में जैसे तैसे मामला शांत कराया गया वहीं वकीलों ने एएसपी के व्यवहार की कडी निन्दा की है और कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

नामांकन के अंतिम दिन दिग्गजों ने किये नामांकन दाखिल

रितु, आशीष, रवि, उमा, अजय, आकाश, सत्यपाल सहित 13 ने किये नामांकनःशक्ति प्रदर्शन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष पद व सभासद पद के लिये चल रही नामांकन प्रक्रिया के आज अंतिम दिन तहसील सदर पर जहां भारी भीड का मेला लगा रहा वहीं प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने आवेदन धडाधड किये गये तथा नामांकन के बाद पालिकाध्यक्ष पद के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव की जंग का आज से आगाज हो गया है और सियासी गोटियां फिट करने का फार्मुला बनने लग गया है तथा सभी प्रत्याशियों ने अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए पूरे लाव लश्कर व सैकडों समर्थकों की भीड के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किये गये। तहसील सदर पर जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी वहीं चाय, चाट, पकौडी व चना चिरवा वालों की भी खूब बिक्री हुई।

Read More »

इन्द्र धनुष का भी करेंगी बहिष्कार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद में सभी परियोजना पर सैकड़ा की तादाद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां धरने पर रहीं। काम बंद हड़ताल जारी रही। इस दौरान धरने पर बैठीं समस्त कार्यकत्रियां का कहना रहा जब तक मांगे पूरी नहीं होगी वे धरना समाप्त नहीं करेंगी।
आगे कहा गया जिला कार्यक्रम अधिकारी सेवा समाप्त की धमकी देकर जिले में माहौल को बिगाड़ना चाहती हैं। उनसे आग्रह है कि कार्यकत्रियों को उग्र करने की कोशिश न करें अन्यथा कार्यकत्रिया को सड़क पर उतरना पड़ेगा, आचार संहिता का उल्लंघन करना होगा।

Read More »

मुकदमा दर्ज न होने से नाराज वकीलों ने तहसील में शुरू किया धरना

पूर्व बार अध्यक्ष की रिपोर्ट न लिखे जाने से नाराज हैं वकील
विगत 15 दिन से मांग को लेकर हडताल पर हैं वकील
टूंडला, जन सामना संवाददाता। पूर्व बार अध्यक्ष की रिपोर्ट न लिखे जाने से नाराज चल रहे बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में धरना शुरू कर दिया। मांग को लेकर वकील विगत 15 दिन से कलम बंद हडताल पर हैं। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल डीएम और एसएसपी से भी मिल चुका है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
सोमवार को बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल एसडीएम डाॅ. सुरेश कुमार से मिला। बार अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि पूर्व बार अध्यक्ष सलीम खां के विरूरू पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। पूर्व अध्यक्ष अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी डाॅ. मनोज कुमार से मिल चुका है। इसके बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।

Read More »

संदिग्ध हालत में टैम्पों चालक की सड़क हादसें में मौत

बहन ने जताई हत्या की आशंाका अज्ञात के खिलाफ अभियोग कराया दर्ज
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के प्रतापपुरा चैराहा पर एक टैम्पों चालक की संदिग्घ हालत में सड़क हादसे मौत हों गयी। मृतक की बहन ने रंजिश के चलते गांव के ही एक ट्रक चालक पर हत्या की आशंका जाहिर की है। थाने में अज्ञात के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है।
जनपद मैनपुरी क्षेत्र के कुरावली निवासी 22 वर्षीय फैजान अली पुत्र हसन अली अपनी बहन थाना दक्षिण क्षेत्र के महावीर नगर निवासी नाजिस वानो के पास रहकर टैम्पों चलाने का कार्य करता था। विगत रात्रि घर से टैम्पों लेकर चलाने के लिए निकला था। आज सुबह थाना खैरगढ पुलिस ने कागजों मोबाइल के आधार पर घटना की जानकारी मृतक फैजान के परिजनों को दी कि सड़क हादसें में प्रतापपुरा चैराहा पर उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुचे परिजन पुलिस की सहायता से शव को लेकर जिला अस्पताल आये। वही मृतक के बहनोई सलमान पुत्र मुस्तकीम ने अज्ञात लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस घटना को सड़क हादसा मान नही है।

Read More »

मतदाता सूची से नाम गायब होने पर आक्रोश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के मौहल्ला सादाबाद गेट व चामड़ गेट के वार्ड नं. 13 व 17 आदि में रहने वाले दलित समाज के लोगों ने राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ को भेजे फैक्स में कहा है कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत करीब 300 लोगों के वोट मतदाता सूची से काट दिये गये हैं। मतदाता सूची में नाम न होने पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुये उपजिलाधिकारी से भी शिकायत कर वोटरलिस्ट में नाम बढ़वाने की मांग की है। शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि निकाय चुनाव में वोट डालना आम आदमी का अधिकार है। जब वोटरलिस्ट में नाम ही नहीं बढ़ेंगे तो वह वोट कहां से डाल पायेंगे।
शिकायत भेजने वालों में चन्द्रप्रकाश (चन्दनसिंह), भूरा सिंह, राकेश कुमार, अनिल कुमार, सुरेश, सुभाषचन्द, ज्ञानचन्द, प्रेमसिंह, आकाश, भूरा, कल्याणसिंह, कमल कुमार, भीमसैन, जैकिशोर, विनोद, सिकन्दर, दयाराम, राजू, भगवानदास आदि हैं।

Read More »

जैन मुनि रत्न सागर जी का काव्यमयी रचनाओं द्वारा सम्मान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। डिब्बा गली स्थित श्री लोहिया जैन धर्मशाला में चल रहे चार्तुमास के पूर्णता के अवसर पर जैन मुनि वीरेश रत्न सागर महाराज को काव्यमयी रचनाओं द्वारा सम्मान सहित विदाई दी गई। जैन मुनि वीरेश रत्न सागर महाराज ने कहा कि सकल मानवता को सुख शांति प्राप्त करने के लिए अपने जीवन में धर्म ग्रंथों में तथा महापुरूषों की वाणी में दिये गए संदेशों का पालन करना चाहिए। पश्चिमी सभ्यता संस्कृति की जगह भारतीय सभ्यता संस्कृति को अपनाना चाहिए, क्योंकि जैन दर्शन सहित धर्मों के दर्शन इसी भाव को जगाते हैं।

Read More »

फर्जी रूप से कैम्प लगाकर धोखा करने वाले चिकित्सक को पुलिस ने दबोचा

चिकित्सक संदीप गोयल सहित तीन लोगो के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के बस स्टैण्ड के समीप एक होटल में विगत कई दिनों से विशाल कैम्प लगाकर घुटनों के दर्द का ईलास किया जा रहा था। जहां आज लोगो ने फर्जी बताते हुए उसको दबोच लिया। वही पुलिस ने जांच करने के बाद कैम्प को पूरी तरह फर्जी रूप से पाये जाने पर चिकित्स सहित तीन लोगो के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही की है।
विगत कई दिनों से थाना दक्षिण क्षेत्र रोडबेज बस स्टैण्ड के पास एक होटल में वृद्ध जनसेवा संस्थान उदयपुर के नाम से विशाल कैम्प लगाकर तीन नवम्बर से शहर की जनता को गुमराह कर रहा था। कुछ लोगों ने रूपये देकर उपचार भी कराया। वही आज कैम्प के अन्तिम दिन लोगो से अवैघ वसूली करते हुए उदयपुर में घुटनों का इलाज करने के नाम से प्रमाण पत्र भी जारी करने लगा। लोगो को संदेह होने पर घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। वही कुछ लोगो का कहना था कि पूर्व में उदयपुर की संस्था कैम्प लगा चुकी है। लेकिन जो डा0 संदीप गोयल चिकित्सक संस्था में होना नही बताया गया।

Read More »

विकास को गति न देकर अधिकारी कर रहे है गुमराह

⇒एक ओर तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए सामाजिक संगठन अभियान छेड़ रहे वहीं खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद तालाब सूखने का इंतजार कर रहे है।
⇒पोर्टल पर दर्ज करवाई जा रही शिकायतों को हवा हवाई निस्तारित कर रहे हैं अधिकारीगण
कानपुर देहात, पंकज कुमार सिंह। विकासखण्ड रसूलाबाद के अधिकारी जनता को कर रहे हैं गुमराह। ग्राम पंचायत समायूं के मूल निवासी रवि कुमार राठौर ने बिगत 13 फरवरी 2016 को गाँव की मूलभूत सुविधाओं के लिए वर्तमान मुख्यमंत्री को मेल द्वारा शिकायती पत्र भेजा था। शिकायती पत्र के जवाब में ग्राम पंचायत समायूं के तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रसूलाबाद ने अपने पत्र में 3 तालाब मनरेगा में प्रस्तावित किया गया है कि बात कही थी लेकिन आज तक मनरेगा के तहत तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए कोई कार्य नहीं किया गया।

Read More »

निर्वाचन में व्यय की धनराशि का भुगतान बैंक खाते से करें प्रत्याशीः डीईओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय निर्वाचन सामान्य निर्वाचन 2017हेतु उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले व्यय की अधिकतम सीमा के निर्धारण के संबंध में चुनाव से संबंधित व्यय किये जाने हेतु एक अलग से खाता खोला जायेगा। जिन प्रत्याशियों के बैंक में पहले से ही खाते खुले हुए है वह दूसरा खाता खोलने में उन्हें कठिनाई हो रही है। इस संबंध में निर्देश दिये गये है जिन प्रत्याशियों के पहले से ही बैंक में खाता खुले हुए है वह निर्वाचन में व्यय की गई धनराशि के भुगतान की कार्यवाही उक्त खाते से कर सकते है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दी है।

 

Read More »