Thursday, November 28, 2024
Breaking News

जिला पंचायत की बैठक 27 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव की अध्यक्षता में 27 सितंबर को दिन के 12 बजे अपरान्ह से कार्यालय जिला पंचायत सभागार में आहूत की गयी है। जिसमें जनप्रतिनिधि व अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने दी है।





Read More »

आनलाइन आवेदन 6 अक्टूबर से पूर्व करे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र हेतु संचालित की जा रही है इसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र उत्पादन इकाई व सेवा क्षेत्र के अन्तर्गत स्थापित इकाई में कुटीर उद्योग जैसे आटा चक्की, स्पेलर, मिनि राइस मिल, दाल उद्योग, लोहे लकड़ी का सामान दुग्ध, मोबाइल, साइकिल रिक्शा उद्योग, बडी पापड इन्वर्टर बैट्री, खिलौना, इन्टरलाकिंग ब्रिक, ढ़ाबा, अगरबत्ती, मोमबत्ती, बेकरी, आइस कैन्डी, कापी रजिस्टर, चर्म उद्योग आदि तथा अधिक से अधिक राजेगार प्राप्त हो सके इन्हे बैंक के माध्यम से वित्तपोषित कराया जाता है। 

Read More »

अब डाक टिकटों पर दिखेगी रामायण, डाक विभाग ने जारी किया 11 डाक टिकटों का सेट

जोधपुर, जन सामना ब्यूरो। रामायण को लोग अब डाक टिकटों पर भी देख सकेंगे। राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि भारतीय डाक विभाग ने रामायण के महत्वपूर्ण दृष्टांतों को दर्शाते 11 डाक टिकटों का सेट जारी किया है। 65 रूपये के इस खूबसूरत डाक टिकट सेट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुलसी मानस मंदिर, वाराणसी में जारी किया। डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि मिनिएचर शीट और शीतलेट्स के रूप में जारी इन डाक टिकटों में सीता स्वयंवर, राम वनवास, भरत मिलाप, केवट प्रसंग, जटायु संवाद, शबरी संवाद, अशोक वाटिका में हनुमान-सीता संवाद, राम सेतु निर्माण, संजीवनी ले जाते हनुमान, रावण वध व राम के राजगद्दी पर बैठने के आकर्षक दृश्य समाहित हैं। राजगद्दी वाला डाक टिकट 15 रूपये का तो अन्य सभी 10 टिकट 5 रूपये के हैं। डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग लोगों को अपनी विरासत और संस्कृति से जोड़ने के लिए तमाम डाक 

Read More »

आज महिला का स्वावलंबी होना जरूरी: राजकुमारी

युवतियों को दी सौदर्य संवारने की सीख
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आज हमारे समाज में महिलाएंे भी पुरूषों से कम नहीं है। स्कूटी से लेकर हवाई जहाज चला रही हैै। महिला का स्वावलंबी होना अति आवश्यक हो गया है। पहले महिला केवल रसोई और घरेलू काम काज में सिमटकर रह जाती थी। मगर आज के माॅडर्न और बदलते समय में महिला को स्वयं में हुनरमंद होना जरूरी है, जिससे वह अपने जीवन में आने वाली कठिनाईयों का सामना कर सके।
आज यह बातें समाजसेवी श्रीमती माधवी सिंह के सहयोग से वाॅलीबुड सितारों का मेकअप और हेयरस्टाइल तैयार करने वाले बृजमोहन ंिसंह द्वारा सासनी के मोहल्ला विष्णुपुरी के बालाजी गेस्ट हाउस में पांच दिवसीय किशोरी एवं युवतियों को 26 सितम्बर तक हेयरस्टाइल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्यातिथि के रूप में मौजूद ब्लाक प्रमुख श्रीमती राजकुमारी चैधरी ने प्रकट किए।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार प्रशिक्षण लेकर महिलाएं स्वावलंबी तो होंगी ही मगर इससे महिला सशक्तिकरण हो और स्वावलंबन को बल मिलेगा। प्रशिक्षण से पूर्व शिविर का मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर तथा माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। श्रीमती माधवी सिंह द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया तथा ब्लाक प्रमुख श्रीमती चैधरी को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया। तत्पश्चात बृजमोहन ंिसंह द्वारा किशोरियों और युवतियों को ब्राइडल जूडा, मैसविन, टॅाग जूडा, आइनिंग, आउटकल आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

Read More »

चीनी की बोरियां लेकर जा रहा ट्रक हुआ लापता

चालक-क्लीनर हुए गायब
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। मेरठ से लाखों रूपये कीमत की चीनी लेकर चले ट्रक व चालक-क्लीनर के गंतव्य तक नहीं पहुंचने व बीच रास्ते में से ही गायब हो जाने की खबर पर मेरठ पुलिस भी सादाबाद आ रही है।
बताते हैं मेरठ के धनौरा स्थित एक चीनी मिल से लाखों रूपये कीमत की चीनी लादकर ट्रक संख्या यूपी 80 जे/8748 चला था। ट्रक में करीब 6 लाख रूपये कीमत की चीनी के 320 बोरी चीनी लदी थी और ट्रक को मुरैना पहुंचना था लेकिन ट्रक तय समय के बाद भी जब उक्त स्थान पर नहीं पहुंचा तो मुरैना के चीनी व्यापारी ने उसकी तलाश की और वह छानबीन करते हुए यहां सादाबाद तक आ गया।
बताया जाता है उक्त ट्रक सादाबाद तक पहुंचा है लेकिन इसके बाद गायब है साथ ही ट्रक के चालक-क्लीनर भी गायब हैं। घटना की शिकायत पीडित व्यापारी ने जब कोतवाली पुलिस से की तो पुलिस ने छानबीन की।




Read More »

रोडवेज एवं प्राइवेट बस की भिड़ंत, एक दर्जन घायल

दोनों चालकों की हालत नाजुक
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आगरा-अलीगढ राजमार्ग स्थित गांव बरसे के निकट एबीजी हाॅस्पीटल के सामने दो बस आमने-सामने से आपस में भिड गईं जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों का उपचार एबीजी हाॅस्पीटल में कराया है। वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों बसों के चालकों को उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक एसी बस मेरठ से सवारियों को लेकर आगरा की ओर जा रही थी। उधर हाथरस की ओर से रोडवेज बस अलीगढ की ओर जा रही थी। इसी बीच जैसे ही दोनों बसे गांव बरसे के निकट एबीजी हाॅस्पीटल के निकट आई वैसे ही बरसात होने के कारण दोनों बसे असंतुलित होकर आपस में टकरा गई। जिससे बसों में बैठी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। इसमें दोनों बसों के चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गये।

Read More »

प्रधान के खिलाफ सडकों पर आए लोग

जलभराव की समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। सासनी के गांव बिजहारी के माजरा न्यू बिजलीघर कालोनी में तहसील परिसर के पीछे जलभराव की समस्या नासूर की तहर बन गई है यह समस्या सुरसा के मुंह की भांति विकराल हो गई है। यहां के लोगांें को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। इसी समस्या को लेकर लेागों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और समस्या के निदान की मांग की।
तहसील परिसर के पीछे न्यू बिजलीघर कालोनी है। कई वर्ष पूर्व यहां भंयकर बीमारी फेलने के बाद कई लोग काल के गाल में भी समा गये थे। मगर इस समस्या का कोई हल नहीं निकला। जलभराव की समस्या आज भी जस के तस बनी हुई हैं यहां के लोगों ने कई बार मौखिक और लिखित रूप में शासन से लेकर प्रशासन की चैखट पर सिर पटका मगर किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर नहीं गया। इससे यहां फिर से बीमारी फेलने का भय लोगों को सताने लगा है। लोगों का कहना है कि स्कूल जाते बच्चों को भी काफी दिक्कतों का करना पड़ता है। इससे शि़क्षा भी प्रभावित हो रही है।

Read More »

निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण 25 को हाथरस में

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी ने बताया है कि अनूप कुमार यादव निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ/नोडल अधिकारी आगामी 25 सितंबर को जनपद में शासन की प्राथमिकताओ के विकास कार्यक्रमो के अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण/सत्यापन हेतु आ रहे है।
श्री यादव निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ, 25 सितंबर को प्रातः 11ः30 बजे समस्त जनपद स्तरीय अधिकारिओं के साथ कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा करेगे।

Read More »

बागला इंटर कालेज में हुआ तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ

सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के अवसर पर उनके विचारों और उनके सपनो को साकार करने तथा प्रदेश सरकार के कार्यो को लोगो में प्रचार-प्रसार के उद्वेश्य से जनपद हाथरस में बागला इंटर कालेज में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी आज से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया। पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के अवसर पर आयोजित मेले एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख हाथरस अमर सिंह पाण्डेय ने किया।
आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण ब्लाक प्रमुख हाथरस अमर सिंह पाण्डेय तथा खण्ड विकास अधिकारी हाथरस मोहम्मद जाकिर ने किया और सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का गहनता से अवलोकन करते हुए पं.दीनदयाल उपाध्याय के सूक्त वाक्य, एकात्म, मानववाद विचारधारा को प्रासंगिक बताते हुए लोगों से उनकी विचारधारा को अपनाने तथा जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय के कैलेन्डर, पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित पुस्तके तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं की सबका साथ सबका विकास नामक पुस्तक का वितरण किया गया। जिसमे सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। जिसके माध्यम से लोग सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकेगे।

Read More »

नवरात्रि के दूसरे दिन हुई देवी बृहमचारणी की आराधना

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शरदीय नवरात्रि के दूसरे दिन देवी बृहमचारणी की आराधना की गई। वहीं सुबह से देवी मंदिरों मं मंगला दर्शन के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी दिखाई दी। वहीं घर पर लोगों ने माता को मनाने के लिए पूरी श्रद्वा भाव से पूजा अर्चना की।
शुक्रवार को ज्ञान वैराग्य और ध्यान की देवी की आराधना पूरी आस्था और भक्तिभाव से की गई। देवी बृहमचारणी की कृपा प्राप्त करने के लिए महिला एवं पुरूष हाथ में पुष्प, गंध और धूप की थाली सजाकर मां के दर्शनों के लिए मंदिर की तरफ जाते दिखाई दिए।

Read More »