Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: बागपत में हजारों लोगों ने किया सामूहिक योगाभ्यास

बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के बागपत में शुक्रवार को हजारों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास कर योग को अपने जीवन में समाहित करने का संकल्प लिया।
दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सम्राट पृथ्वीराज डिग्री कॉलेज बागपत के खेल मैदान में आज लगभग 15 हजार लोगों ने योगाभ्यास किया। प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व आम जनमानस ने योग कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सामूहिक योगाभ्यास में सम्मिलित हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर राजकुमार सागवान व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी के साथ सामूहिक योगाभ्यास किया। उन्होंने सभी को प्रतिदिन योग करने के लिये प्रेरित किया। नवनिर्वाचित सांसद डॉ राजकुमार सागवान ने कहा योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है। योग हमें प्रतिदिन करना चाहिए। योग को विश्व में भारत की एक परंपरा को नया स्थान मिल रहा है।

Read More »

योग मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन को बनाए रखने का महत्वपूर्ण साधन है: परियोजना प्रमुख

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक विशेष योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें एनटीपीसी के कर्मचारियों के साथ-साथ सीआईएसएफ के कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन एनटीपीसी परिसर में किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को योग के विभिन्न आसनों और उनके लाभों से अवगत कराया गया।
इस विशेष योग सत्र में योगा प्रशिक्षक मनीष कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित जनसमूह को योगाभ्यास एवं विभिन्न प्राणायामों को करवाया तथा इससे होने वाले शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरुक किया। उन्होंने यह भी समझाया कि किस प्रकार नियमित योगाभ्यास एवं प्राणायाम से व्यक्ति की कार्यक्षमता में अप्रत्याशित सुधार होता है। योगाभ्यास के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास किया और सही तकनीकों को समझा।

Read More »

अनेक जटिलतायें पैदा करके छोटे व मझोले अखबारों को बन्द करने की साजिशः चंदोला

♦ प्रेस सेवा पोर्टल की जटिलताओं का दूर करने की मांग
♦ प्रेस सेवा पोर्टल व विज्ञापन पालिसी की विसंगितयों को दूर करवाने का प्रयास करूंगाः के. सतीश नम्बूदरीपद्
♦ छोटे व मझोले अखबारों का उत्पीड़न बन्द करे केन्द्र सरकारः चंदोला
♦ अखबार प्रकाशन में प्रयुक्त होने वाली सामग्री जी. एस. टी. मुक्त की जायेः श्याम सिंह पंवार

गुवाहाटीः अखिलेश सिंह। एसोसियेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया की राष्ट्रीय परिषद् (नेशनल काउंसिल) की बैठक असम राज्य के गुवाहाटी के पलटन बाजार स्थित होटल स्टार लाइन में आयोजित की गई।
बैठक में छोटे व मझोले वर्ग के अखबारों को प्रभावित करने वाली नीतियों व उनकी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई। अनेक राज्यों से पधारे प्रकाशकों ने आरोप लगाया कि केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीनस्थ आर. एन. आई. कार्यालय व सी. बी. सी. कार्यालय के अधिकारियों की मनमानी के चलते छोटे व मझोले वर्ग के अखबार मालिक परेशान हैं। इन दिनों नया प्रेस सेवा पोर्टल परेशानी का एक बड़ा कारण बना हुआ है जिसके चलते अखबारों के प्रकाशकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और प्रकाशकगण अपने-अपने अखबारों का वार्षिक विवरण नहीं भर पा रहे हैं। अतः प्रेस सेवा पोर्टल की जटिलताओं को दूर करने के साथ-साथ वार्षिक विवरण भरने का समय अगस्त 2024 तक बढ़ाया जाये। वहीं सी. बी. सी. की विज्ञापन पालिसी के चलते छोटे व मझोले अखबारों की विज्ञापन की हिस्सेदारी प्रभावित हो रही है और उनका हक मारा जा रहा है। अतः विज्ञापन नीति में संशोधन किया जाये ताकि छोटे व मझोले अखबारों की विकासदर प्रभावित ना हो। अखबार मालिकों ने यह माँग भी रखी कि अखबारों के मालिकों का परिचय पत्र भी आर. एन. आई. द्वारा जारी किया जाये।

Read More »

मुख्य सचिव ने स्मृतिका में शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मध्य कमाण्ड शहीद स्मारक (स्मृतिका) को जनता दर्शनार्थ संचालित करने के अवसर पर आयोजित विशिष्ट श्रद्धांजलि समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने स्मृतिका में शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। सेण्ट्रल कमाण्ड द्वारा स्मृतिका को आमजन के लिये प्रतिदिन दो घंटे के लिये खोलने की शुरुआत अत्यंत सराहनीय कदम है। इससे हमारे नागरिकों खास तौर पर नई पीढ़ी को अपने जाँबाज बहादुर सैनिकों के बलिदान से रूबरू होकर उनकी स्मृति में बने स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करने का अवसर प्राप्त होगा।

Read More »

तेलंगाना एक्सप्रेस में 24 अवैध वेंडरों से रु 17450 वसूला गया जुर्माना

आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमित आनंद के निर्देशन मे चौकिंग स्क्वाड टीम द्वारा गाड़ी संख्या 12724 तेलंगाना एक्स्प्रेस पर आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 पर चौकिंग की गई जिसमें 24 वेंडर अवैध वेंडिंग करते हुए पाये गये, जिन पर जुर्माना स्वरूप 17450रू लगाया गया। रेलवे स्टेशन के अलावा चलती ट्रेनों में भी अवैध वेंडरों के खिलाफ वाणिज्य विभाग द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री, ओवर चार्जिंग पर रोक लगाना है इसके तहत स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खानपान इकाईयों पर उचित मूल्यों पर पानी एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध हो।

Read More »

जिलाधिकारी ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर दिया जोर

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति नगरीय की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित की गई। जिसमे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों व योजनाओं की प्रोजेक्टर के माध्यम से एक-एक कर गहनता से समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुधार करें और इसका सीधा लाभ जनता तक पहुचाऐं।
उन्होंने संस्थागत प्रसव सरकारी अस्पतालों में कम होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सीएमओ को सरकारी अस्पताल ज्यादा प्रसव कराने के निर्देश दिए। वहीं सीएमएस व एमओआईसी को अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर डिलीवरी केस को प्राइवेट अस्पतालों की राह दिखाने वाली आशा, स्वास्थ्य कार्यकत्रीयों को हटाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य कार्यक्रमांे में खराब प्रगति पर नगर के सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हे सुधार करने के निर्देश दिए।

Read More »

कांग्रेसियों ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस के युवा नेता एवं सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन बड़ी ही सादगी के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मंदिर में फलों का भोग लगाकर ईश्वर से उनकी दीर्घायु के लिए कामना की गई। उसके बाद ठेले वालों, रेहडी वालों, रिक्शे वालों, गरीब एवं असहाय लोगों में फल वितरित किए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि राहुल जैसा कर्मठ, ईमानदार और जुझारू नेता उन्होंने अपने जीवन में नहीं देखा। राहुल द्वारा जिस प्रकार से कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक उसके बाद मणिपुर से लेकर महाराष्ट्र तक भारत को जोड़ने के लिए जो ऐतिहासिक यात्रा की, उसकी पूरे विश्व में चर्चा है। सभी लोग उनके प्रयास की बहुत तारीफ कर रहे हैं। पीसीसी सदस्य मनोज भटेले, राहुल, रामशंकर राजोरिया, संत कुमार, खजांची दिवाकर, राजेश दिवाकर, अनिल जाटव, रामकुमार रावत, रोहित यादव, अखिलेश शर्मा, सलमान, चंद्रप्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग, पार्षद नुरूल हूदा लाला राईन गांधी के सयुक्त नेतृत्व में राहुल गांधी का जन्मदिन बड़ी ही सादगी के साथ केक काटकर मनाया।

Read More »

महिला शक्ति ने राहगीरों को बांटी शिकंजी

फिरोजाबाद। निर्जला एकादशी के अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति द्वारा गांधी पार्क चौराहे पर राहगीरों को शिकंजी का वितरण किया गया। इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति अध्यक्ष मधु गर्ग ने कहा कि एकादशी के दिन शर्बत बाँटना बहुत पुण्य कार्य है। इस दिन स्वयं व्रत रखकर लोगों को जल से सम्बंधित चीजों का दान देते है। प्रशासनिक निर्देशिका मोनिका रानीवाला ने कहा कि भीषण गर्मी में महिला शक्ति की पदाधिकारियों ने राहगीरों को शिकंजी का वितरण कर सहयोग प्रदान किया। वित्तनिर्देशिका रीना गर्ग ने बताया की आज दो हजार ग्लास शिकंजी और 500 तरबूज का वितरण किया गया।

Read More »

यूपी में राहुल तो अन्य राज्यों में अखिलेश तलाश रहे हैं संभावनाएं

उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी की जीत के बाद यूपी में पार्टी के लिये नई संभावनाएं तलाश रहा कांग्रेस आलाकमान और गांधी परिवार एक बार फिर प्रदेश में विस्तार के लिये कमजोर हो चुके संगठन को नए सिरे से खड़ा करने का प्रयास कर रहा है। राहुल गांधी ने भले ही समाजवादी पार्टी के वोट बैंक के सहारे रायबरेली से जीत हासिल की हो, लेकिन वह अपनी जीत को इस तरह से प्रचारित कर रहे हैं जैसे यूपी की जनता कांग्रेस को फिर से बीजेपी के विकल्प के रूप में देखने लगी है। राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से त्यागपत्र देकर रायबरेली सीट का संसद में प्रतिनिधित्व करने का निर्णय कर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया है, अब यह उर्जा कब तक बरकरार रहेगी कोई नहीं जानता है। इस बार समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाकर चुनाव लड़ रही कांग्रेस को यूपी में 06 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी। यूपी को लेकर राहुल गांधी की चपलता को आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है। साढ़े तीन दशक से उत्तर प्रदेश में अपनी खोए जनाधार को तलाश रही कांग्रेस को अबकी लोकसभा चुनाव के नतीजों से नई उम्मीद जागी है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की निगाह अब उत्तर प्रदेश पर सबसे अधिक है। बीजेपी ने आम चुनाव में काफी खराब प्रदर्शन किया था, इससे भी कांग्रेस में खुशी का माहौल है।
बहरहाल, यह एक पहलू है। दूसरा पहलू यह है कि समाजवादी पार्टी ने यूपी में कांग्रेस को वह सब कुछ दे दिया है जिसकी उसे वर्षाे से दरकार थी, लेकिन अब अखिलेश इसकी कीमत वसूलना चाहते हैं। अखिलेश भी कांग्रेस से इस बात की अपेक्षा कर रहे हैं कि वह भी यूपी में बाहर उन राज्यों में उसको हिस्सेदारी दे जहां जल्द विधानसभा चुनाव होने हैं।

Read More »

लखनऊ के सरकारी इंजीनियरिंग कालेज से 120 करोड़ की ठगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अरब बीस करोड़ रूपये की साइबर ठगी का मामला समाने आया है। अपराधियों के एक गिरोह ने फर्जी बैंक अफसर बनकर एफडी करवाने के नाम पर अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) के 120 करोड़ रूपये पार कर दिए। बैंक मैनेजर की और से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 119 करोड़ की रिकवरी करवाकर एकेटीयू के खाते में वापस कराई गई शहर की यह अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी है, लेकिन इस ठगी पर कई सवाल भी उठ रहे हैं। खासकर लखनऊ के यूनियन बैंक और अहमदाबाद के इंडसइंड बैंक पर उंगली उठ रही हैं। यूनियन बैंक ने जालसाजों को चेकबुक जारी करने में तो नियमों की तो अनदेखी की ही एक ही दिन में ऑनलाइन ट्राजेक्शन के माध्यम से पैसा भी ट्रासर्फर कर दिया, वहीं चौकानें वाली बात यह रही कि जालसाजों के बैंक खाते को फ्रीज कराने के लिये साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम को अहमदाबाद में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जालसाजों ने एकेटीयू के खाते से निकाले गये 120 करोड़ रूपये में से सौ करोड़ रूपये अहमदाबाद के इंडसइंड बैंक की शाखा के खातों में भेजे थे। साइबर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने कहा जब उन्होंने अहमदाबाद पहुंच कर बैंक मैनेजर से खाते सीज करने को कहा तो उन्होंने खाते फ्रीज करने से मना कर दिया। मैनेजर ने कहा कि इतनी बढ़ी रकम बैंक को मिली है,इसलिये वह खाता सीज नहीं करेंगे। इसमें से एक खाता श्री श्रद्धा एजूकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का था।
बहरहाल, डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह के मुताबिक फर्जी ईमेल और अथॉरिटी लेटर का इस्तेमाल कर एकेटीयू प्रशासन को एफडी कराने के नाम पर झांसा दिया गया।

Read More »