Sunday, December 1, 2024
Breaking News

जल संबंधी मुद्दे अब हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए- यू.पी.सिंह

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सरंक्षण सचिव श्री यू.पी. सिंह ने देश के कई हिस्सों में पानी की समस्या के खबरों के बीच आम बातचीत और समाज में जल संबंधी मुद्दों को पर्याप्त स्थान न मिलने पर चिंता व्यक्त की है। श्री सिंह ने कहा कि दूरसंचार और ऑटो मोबाइल सेक्टर में नए उन्नति की खबरें तुरंत सबके बीच आ जाती है लेकिन पानी जोकि सभी प्रकार के जीवन का मुख्य स्रोत और हमारी अहम आवश्यकता है, अभी तक समाज के लिए विचार का विषय नहीं बना है। श्री सिंह आज नई दिल्ली में वॉटर डाइजेस्ट द्वारा आयोजित जल का नवीकरण, प्रकृति का नवीकरण-II के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रदूषण के कारण जल की गुणवत्ता निरंतर खराब हो रही है और हमारी सभी आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु जल की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नई प्रौद्योगिकी का विकास करना होगा।
इस सम्मेलन का आयोजन पानी और उससे जुड़े मुद्दों पर जागरुकता बढ़ाने के लिए किया गया है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र दीर्घकालीन विकास लक्ष्य (एसडीजी) के अनुरूप पानी के संरक्षण और प्रबंधन के श्रेष्ठ प्रक्रिया पर विचार और प्रदर्शन करने हेतु मंच प्रदान करना है।

Read More »

5वें चरण में राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर 6 मई को मतदान होगा

लगभग 2.13 करोड़ मतदाता 134 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे
सुचारू रूप से मतदान के लिए 23,783 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। आम चुनाव 2019 के 5वें चरण में राजस्थान में 6 मई को मतदान होगा। 12 संसदीय क्षेत्रों – गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा।
गंगानगर, बीकानेर, भरतपुर, करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं जबकि दौसा संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।
इन 12 लोकसभा सीटों के लिए 16 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 134 उम्मीदवार मैदान में हैं। सीईओ राजस्थान वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर कुल 23179623 मतदाता 5वें चरण में मतदान करेंगे। इनमें 23068868 मतदाता सामान्य वर्ग के तथा 110755 सेवा मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 12253615 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 10925883 है, और 125 मतदाता थर्ड जेंडर वर्ग के हैं। इस चरण में सुचारू रूप से मतदान के लिए 23783 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Read More »

अक्षय तृतीया पर आयोजित हो बाल विवाह रोकने हेतु कार्यक्रम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अक्षय तृतीया आगामी 7 मई 2019 के अवसर पर बाल विवाह रोकने हेतु कार्यक्रम आयोजित कराने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी/प्र0 जिला प्रोबेशन अधिकारी गिरिज शंकर सरोज ने पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, संरक्षण अधिकारी समेकित बाल संरक्षण योजना, महिला कल्याण अधिकारी महिला शक्ति केन्द्र, सुगमकर्ता 181 महिला हेल्पलाइन आदि को जनपद एवं ग्राम्य पंचायत स्तर पर जन कल्याण जागरूकता कार्यक्रम क्षेत्र में कराये तथा कार्य कर रहे क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कराये जाये एवं बाल विवाह रोकने के लिए अन्य प्रभावी प्रयासों को भी समाहित करते हुए कार्यक्रम करायें।

Read More »

दो बाइकों की टक्कर में एक मृत, तीन घायल

चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र के चकिया अहरौरा रोड़ पर मुरारपुर के पास दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में एक की मौत हो गयी जब की तीन लोग घायल हो गये। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि सिचांई विभाग के कर्मचारी ददई 48 व रिटायर्ड कर्मचारी रामप्रसाद 61 वर्ष नौगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित चन्द्रप्रभा बांध जा रहे थे कि सहदुल्लापुर में सोनहुल निवासी धर्मपाल जो पानी का टैंकर चलाता है वह भी अकेले बाइक से चन्द्रप्रभा जा रहा था, मुलाकात होने पर ददई व रामप्रसाद भी बाइक पर बैठ गये। जैसे ही बाइक मुरारपुर के पास पहुंची उधर से महादेवपुर कला निवासी राकेश 29वर्ष चकिया किसी काम से आ रहा था कि दोनों बाइक असंतुलित होकर मुरारपुर के पास आपस में टकरा गयी। जिससे दोनों बाइक सवारों को गम्भीर चोटें आयी, सभी घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाया गया जहां गम्भीर रुप से घायल धर्मपाल को मर्जेंसी में तैनात डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया वही बुरी तरह से घायल दूसरी बाइक सवार राकेश को डाक्टर ने वाराणसी स्थित ट्रामा सेन्टर को रेफर कर दिया, जबकि घायल रामप्रसाद व ददई का इलाज संयुक्त चिकित्सालय में किया जा रहा है।

Read More »

गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी से दबंग ने की मारपीट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवढ़ारी निवासी अश्विनी कुमार पुत्र सुरेश चंद ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। कि ग्राम शिवराढ़ी में साधन सहकारी समिति लिमिटेड मे पीसीएफ द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र में प्रार्थी केंद्र प्रभारी पद पर कार्यरत है। आरोप है दिनांक 1 मई को सुबह करीब 9:30 बजे गांव के राजेश दुबे पुत्र रामकुमार रामकुमार दुबे पुत्र अज्ञात अपना गेहूं लेकर क्रय केंद्र में आए परंतु गेहूं की बिक्री के लिए कृषक पहले से मौजूद थे। जिस कारण पीड़ित द्वारा उक्त राजेश दुबे को रुकने के लिए कहा गया। लेकिन इस बात से नाराज राजेश दुबे भड़क गया और गाली गलौज करने लगा तथा कहने लगा मेरा गेहूं सबसे पहले तौला जाएगा, विरोध से नाराज राजेश दुबे अश्विनी के साथ मारपीट करने लगा जिससे अश्वनी के गले में बड़ी सोने की चैन व 15 सो रुपए गिर गये। घटना से अन्य किसान अपना गेहूं लेकर भाग निकले पीड़ित का आरोप है राजेश दबंग है, जिसने उसे जान से मारने की धमकी दी है पीड़ित ने बताया कि उसने हाण्ड्रेड पुलिस को सहायता के लिए बुलाया लेकिन अभी तक कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा है। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से सुरक्षा एवं जान माल की हिफाजत की मांग की है।

Read More »

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में एसेण्ट स्कूल ने फहराया परचम

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। आज सी बी एस ई बोर्ड द्वारा घोषित इंटरमीडिएट के परीक्षा फल में एसेंट पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा 97% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया गया है। गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड के द्वारा इंटरमीडिएट के परीक्षा फल का परिणाम घोषित हुआ जिसमें घाटमपुर के जहानाबाद रोड स्थित विद्यालय एसेंट पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम 97% आने से विद्यालय परिवार व अभिभावकों में खुशी की लहर है। विद्यालय के चेयरमैन रमेश वर्मा, सचिव संदीप वर्मा ने बताया कि विद्यालय के छात्र अंकित यादव ने 88%, श्रेया गुप्ता 87%, श्रेया सचान 86%, रितेश यादव 85%, रिषभ प्रजापति 84%, आदित्य वर्मा 83%, प्रलभ पटेल 83%, अंकुश पाल 82%, अमन सचान 81%, प्रतिशत ने उच्च परिणाम लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। और अपने माता-पिता के साथ अपने गुरुजनों की कसौटी पर भी खरे उतरे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन रमेश वर्मा, सचिव संदीप बर्मा, निदेशक मुकेश कुमार माथुर और प्रधानाचार्य अतुल सक्सेना ने सभी विद्यार्थियों व उनके परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह हर परीक्षा में अच्छे उत्कृष्ट परिणाम लाने और माता पिता के विश्वास रूपी स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रेरित किया, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस दौरान मौजूद समस्त अध्यापक अध्यापिकाओ का भी बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए धन्यवाद अदा किया गया।

Read More »

शिवली कोतवाली से सौ कदम के फासले पर परचून की दुकान से चोरी

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने शिवली कोतवाली से करीब सौ कदम के फासले पर स्थित एक परचून की दुकान को निशाना बना शटर तोड़ ₹20000 की रेजगारी तथा सामान चोरी कर ले गए सुबह टूटा शटर देख दुकान मालिक अवाक रह गया तहरीर मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की है।
नगर पंचायत शिवली के शिवाजी नगर मोहल्ला निवासी आशीष ओमर पुत्र कृष्ण नारायण ओमर शिवली कोतवाली से करीब सौ कदम के फासले पर शिवली कल्याणपुर मार्ग पर परचून की दुकान की है बुधवार की रात करीब 10ः00 पर दिन के बाद दुकान बंद करके घर चला गया था जहां परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सो गया था सुबह करीब 6ः00 बजे दुकान पर पहुंचा तो शटर टूटा देख दंग रह गया। आशीष ने बताया करीब ₹20000 की रेंज गारी रखी थी जिसे चोर ले गए तथा कुछ कीमती सामान भी चोरी कर ले गए हैं। इस बारे में शिवली चौकी प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Read More »

डबल पावर ट्रांसफॉर्मर द्वारा विद्युत समस्या से मिलेगी निजात

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। लो वोल्टेज, विद्युत ट्रिपिंग, ओवरलोड आदि समस्याओं से जूझ रही क्षेत्रीय जनता को राहत दिलाने के लिए अधिशासी अभियंता जेएन कौशल के प्रयास उस वक्त साकार हो गए, जब कानपुर से आई मीटर डिपार्टमेंट टेस्टिंग टीम ने टेस्टिंग के बाद बुधवार रात 10 एम बी ए ट्रांसफार्मर से सप्लाई चालू कर दी, विद्युत उपखंड अधिकारी घाटमपुर अंकुश पाल ने बताया कि 33/11 विद्युत उपकेंद्र घाटमपुर में पहले पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर लगा था। लेकिन विद्युत कनेक्शनों की संख्या बेतहाशा बढ़ने से 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर लोड नहीं ले पा रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। अब कंजूमर को 24 घंटे हफ्ते के सातों दिन विद्युत सप्लाई देने में आसानी होगी। एक्सियन जे एन कौशल ने बताया कि आर ए पी डी आर पी योजना के अंतर्गत टाउन में 5:00 एम बी ए की जगह 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर स्थापित कराया गया है। पहले रखे गए 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर के कारण लो वोल्टेज ओवर लोडिंग वोल्टेज ड्राप की समस्या आ रही थी। इस मौके पर एस डी ओ अंकुश पाल, जे ई टाउन घनश्याम दुबे, कस्बा इंचार्ज गुड्डू मलिक, के अलावा कानपुर से आई विद्युत मीटर टेस्टिंग टीम और स्थानीय सब स्टेशन स्टाफ परिवार मौजूद रहा। कानपुर से आई टेस्टिंग मीटर टीम द्वारा सफलतापूर्वक कार्य को अंजाम देने पर अधिशासी अभियंता जेएन कौशल व एसडीओ अंकुश पाल ने सभी को बधाई दी है।

Read More »

मजदूर दिवस पर वामदलों के बैनर तले मजदूरों ने भरी हुंकार

सैकड़ों की संख्या में जुटे मजदूरों ने निकाला जुलूस
चन्दौली, दीपनारायण यादव। चन्दौली चकिया तहसील मुख्यालय पर एक मई मजदूर दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वामदलों के बैनर के तले क्षेत्र के सैकड़ों मजदूरों ने गोलबन्द होकर एक विशाल जुलूस निकाला व सभा की। बुद्धवार को काली जी के पोखरे से क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये मजदूरों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर जुलूस निकाला जो नगर भ्रमण करते हुए गांधी पार्क तक आया और वहां जनसभा में बदल गया। सभा में बोलते हुए वक्ताओं ने कहाकि पहली मई 1886 को शिकागो में मजदूरों की शहादत की कार्यवाही दुनिया के इतिहास में शानदार थी। इस दिन दशियों हजार मजदूर पर अमेरिका पूँजीपतियों की घुड़सवार पुलिस ने निर्मम गोली चार्ज किया था, मजदूरों की मांग काम के घंटे कम करके आठ घंटे की थी।

Read More »

आइसीएटी – एक विश्‍वस्‍तरीय अंतर्राष्ट्रीय ऑटोमोटिव परीक्षण केन्‍द्र

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। आटोमोबाइल उद्योग भारत का तेजी से प्रगति कर रहा उद्योग है जो देश के जीडीपी में 7.5 प्रतितशत से अधिक का योगदान करता है। भारत सरकार इस उद्योग को सुविधाजनक बनाने और विकसित करने के लिए इसपर काफी ध्यान दे रही है। राष्ट्रीय ऑटोमोटिव परीक्षण और अनुसंधान एवं विकास बुनियादी ढांचा परियोजना (एनएटीआरआईपी) के तहत देश में स्थापित अत्याधुनिक परीक्षण केन्‍द्र – आईसीएटी सख्‍त नियामक ढांचे और बाजार के अनुरूप प्रौद्योगिकी में आ रहे नित बदलाव की पृष्ठभूमि में मोटर वाहन उद्योग की आवश्यकताओं की पूर्ति की दिशा में सरकार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। आईसीएटी मोटर वाहन क्षेत्र के लिए काफी महत्‍व रखता है। अपने विश्‍वस्‍तीय बुनियादी ढ़ांचे और उद्योग विशेषज्ञता के साथ यह विकास, परीक्षण, सत्यापन और होमोलॉगेशन में अपनी सेवाएं प्रदान करता है।

Read More »