Friday, November 29, 2024
Breaking News

छात्राओं का शैक्षणिक पर्यटन सम्पन्न

मथुरा। अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की स्नातक कक्षाओं के इतिहास विभाग की छात्राओं का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण मंगलवार को संपन्न हुआ।
50 सदस्यीय छात्राओं के इस दल ने अपने इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में ग्वालियर के विभिन्न ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों- ग्वालियर फोर्ट,जय विलास पैलेस, गुजरी महल, सूर्य मंदिर,संग्रहालय आदि का भ्रमण किया। इतिहास की प्रवक्ता मांडवी राठौर जी ने छात्राओं को स्थान विशेष से जुड़ी हुई ऐतिहासिक घटनाओं की रोमांचक जानकारी दी छात्राओं ने इन स्थलों पर आधारित प्रोजेक्ट फाइल बनाने के लिए सभी आवश्यक स्त्रोत, सूत्र, सूचनाएं एव फोटो एकत्र की। यात्रा संयोजक डा दामोदर घोष एवं मुरली थे। यात्रा के आरंभ में छात्राओं को अपना आशीर्वाद देते हुए प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेयी ने कहा कि जो देश अपना इतिहास भुला देते हैं ,उनका भविष्य भी धूमिल हो जाता है ।

Read More »

स्पेशल डीजीसी अल्का उपमन्यु एवं एसएचओ अरुण पवार सम्मनित

मथुरा। उ.प्र. सरकार के पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के सभागार में आज प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना विभाग के प्रमुख सचिव एवं शासन के अपर मुख्य सचिव संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र चौहान, एडीजी लॉयन ऑर्डर प्रशान्त कुमार आदि ने मथुरा पॉक्सो कोर्ट की स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु एडवोकेट एवं मथुरा जिले के जैंत थाना के एसएचओ अरूण पवार को पुलिस प्रशंसा चिन्ह एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीजी एम.के.वशाल एवं अन्य सीनियर पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत महिला अपराध में त्वरित न्याय दिलाने की पहल की जाती है। इसके तहत मथुरा में एक आठ वर्षीय बालिका से रेप और हत्या की जघन्य घटना हुई थी, इस प्रकरण में जैंत थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण पवार ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा तथा न्यायालय में त्वरित चार्जशीट पेश की।

Read More »

अंकित पहलवान बने मथुरा ब्लॉक के कुश्ती चैम्पियन

मथुरा। जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वावधान में अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र के सहयोग से मथुरा ब्लॉक की कुस्ती प्रतियोगिता का आयोजन 26 मार्च को मथुरा ब्लॉक के गांव नगला माना सोख रोड शिवशक्ति अखाड़े पर आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए कुश्ती आयोजक जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने बताया कि मथुरा ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता में युवा पहलवानो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ व उद्घाटन जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के महासचिव शशांक शेखर यादव व कोषाध्यक्ष लक्ष्य अरोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से युवा पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया गया। इस मोके पर उन्होंने कहा कि कुश्ती बृज का प्राचीन खेल है जो भगवान श्री कृष्ण व बलदाऊ जी महाराज को अति प्रिय था इसके विकास के लिए मल्ल कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए जिससे कुश्ती खेल का विकास हो सके। कुश्ती प्रतियोगिता का समापन हुआ युवा पहलवानों को पुरुस्कार वितरण कर किया गया। जिसमे मेडल , प्रमाण पत्र , शील्ड व गिफ्ट आदि देकर युवा पहलवानों को सम्मानित किया गया।

Read More »

नई विधा के माध्यम से बच्चों को सिखाने पर की चर्चा

कानपुर देहात। नवाचार के अंतर्गत कुछ नया और उपयोगी तरीका अपनाया जाता है जैसे नई विधि, नई तकनीक, नई कार्यपद्धति, नई सेवा, नया उत्पाद आदि इसके अंतर्गत स्कूलों में नई शिक्षण पद्धति नई विधा के माध्यम से कैसे बच्चों को सिखाया जाए। इसकी चर्चा की गई और अभिनव पर्व के अंतर्गत नवाचार एवं टी एल एम मेला का आयोजन डायट पुखरायां के सौजन्य से पुखरायां स्थित शिववती शिव नंदन महाविद्यालय में आज किया गया।
मेला का उद्घाटन संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल मनोज कुमार द्विवेदी ने फीता काटकर तथा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
डायट प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने प्रदर्शनी में लगाई गई विभिन्न प्रकार के नवाचारों, कृतियों तथा क्राफ्टो का अवलोकन कर प्रशंसा की।

Read More »

2025 तक भारत में जलसंकट बहुत बढ़ जाएगा ?

संयुक्त राष्ट्र की संस्‍था यूनेस्को की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 तक भारत में जलसंकट बहुत बढ़ जाएगा। अनुमान है कि ऐसे संकट से भारत सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। आशंका जताई गई है कि यहां पर ग्लेशियर पिघलने के कारण सिंधु, गंगा और ब्रह्मपुत्र जैसी प्रमुख हिमालयी नदियों का प्रवाह कम हो जाएगा। न्छम्ैब्व् के डायरेक्‍टर आंड्रे एजोले ने कहा कि वैश्विक जल संकट से बाहर निकलने से पहले अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर तत्काल एक व्यवस्था करने की जरुरत है।
अब सवाल इस बात का है कि जल संकट के इस तरह के डरवाने रिपोर्ट को पढ़ने और देखने के बाद भी भारतीयों को चिंता क्यों नही हो रही है। क्या भारत के प्रत्येक नागरिक को यह विश्वास है कि देश में पानी की कमी नही होगा या फिर यह जानते हुए कि आने वाले दिनों में भारत के कई क्षेत्रों में पानी के लिए त्राहिमाम मचेगा उसके बाद भी लोग अभी से नही चेत रहे हैं।
इस समय भारत की कई छोटी-छोटी नदियां सूख गई हैं, वहीं गोदावरी, कृष्णा एवं कावेरी जैसी बड़ी नदियों के जल संग्रहण में भारी कमी आई है एवं बड़ी-बड़ी नदियों में पानी का प्रवाह धीमा होता जा रहा है। इसके अलावा जिन कुओं से पीने एवं सिंचाई के लिए पानी मिलता था आज वह भी लुप्त हो रहे हैं जिसका परिणाम है कि आज से ही पानी के लिए देश में संकट दिखाई देने लगा है।

Read More »

स्कूली बच्चों को कराया थाने का भ्रमणः बताई पुलिस की कार्यशैली

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हाथरस महोत्सव के दौरान बच्चों को स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के अपराधों से बचाव, सुरक्षा तथा हेल्पलाईन नम्बरों के बारे में बताया गया तथा बच्चों को पुलिस की कार्यशैली के संबंध में थाना हाथरस गेट के थाना कार्यालय, हवालात, मालग्रह व थाना परिसर दिखाया गया व सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गयी तथा बच्चों द्वारा पूछे गये सवालों के जबाब भी दिये गये।
आज पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में आयोजित हाथरस महोत्सव के दौरान “स्टूडेंट (छात्र) पुलिस कैडेट” कार्यक्रम के अन्तर्गत हाथरस महोत्सव के दौरान विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों को पुलिस द्वारा यौन अपराध, बाल अपराध, महिला सम्बन्धी अपराध, साइबर क्राइम एवं सुरक्षा, महिला सुरक्षा हेल्प लाईन 1090, डायल 112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी हेतु राजकीय हाईस्कूल गंगापुर, राजकीय हाईस्कूल पचायता, राजकीय हाई स्कूल बस्तोई के बच्चों को थाना हाथरस गेट का भ्रमण कराया गया।

Read More »

समाजसेवी युवक चन्द्रपाल के घर के लिये नहीं है रास्ताः मांग

हाथरस। खारे पानी की विकराल समस्या को लेकर पीने के पानी के लिए आवाज उठाने वाले हसायन ब्लाक के गांव नगला मया महासिंहपुर निवासी समाजसेवी युवक चंद्रपाल के सामने अब उसके घर के लिए रास्ते की विकराल समस्या खड़ी हो गई है और उसके घर के लिए कोई रास्ता नहीं है।
नगला मया महासिंहपुर निवासी समाजसेवी युवक चंद्रपाल सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि वह पिछले 7 वर्षों से लगातार पत्राचार सभी कार्यालयों में कर रहा है लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है और उसका अब एक ही सवाल है क्या मेरे घर आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है।

Read More »

100 दिव्यांगजनों को दी गई मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

मथुरा। प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एव चीनी मील चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कृषि बीज भंडार निकट जवाहर बाग में 100 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण की। मोटराइज्ड ट्राई साइकिल पाकर उन्हें लगा जैसे उनके पर लग गये हों। मारे खुशी के उनके चेहरे चमक उठे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल योजनांतर्गत जनपद में निःशुल्क 100 मोटराइज्ड ट्राई साइकिलें दी गई। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने दिव्यांगजनों मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।

Read More »

राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का किया सम्मान

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत में राष्ट्रीय लोकदल व राष्ट्रीय खेलकूद प्रकोष्ठ की ओर से खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सोमवार को बड़ौत के चौधरी चरण सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल खेलकूद प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा, राष्ट्रीय लोकदल एकमात्र ऐसी पार्टी है जो खिलाड़ियों एवं युवाओं के लिए अपनी सांसद निधि खर्च करेगी। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी की मंशा है कि खिलाड़ियों के उत्थान के लिए उनकी पूरी निधि खर्च की जाएगी।
सम्मान समारोह में कुश्ती, कबड्डी, निशानेबाज, तीरंदाजी, विशु के राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय एवं प्रदेश में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

Read More »

टटीरी में खाटू श्याम मंदिर का भूमि पूजन

जन सामना संवाददाता; बागपत। जनपद के अग्रवाल मंडी टटीरी में सोमवार को खाटू श्याम मंदिर के शिलान्यास को भूमि पूजन किया गया।
कस्बे की नई कॉलोनी में समाजसेवी संदीप गोयल, विनोद गोयल पूर्व सभासद एवं उनके सहयोगियों द्वारा 400 मीटर भूमि खाटू श्याम मंदिर के लिए दान दी गई। इस भूमि पर आज पंडित मनोहर लाल एवं मंदिर के पुजारी विनोद कुमार द्वारा मंत्रोचार के बीच भूमि पूजन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं के हाथों से मंदिर की नींव रखी।

Read More »