कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से सदन के अंदर भेंटकर बातचीत करके उनको एक झकरकटी बस स्टेशन के पीपीपी मॉडल पर डेवलपमेंट के लिए आग्रह किया।विधायक ने मंत्री से कहा कि झकरकटी बस स्टेशन के डेवलप हो जाने से कानपुर की लगभग 5 लाख से भी ज्यादा आसपास के क्षेत्र के निवासियों के आवागमन में जाम से मुक्ति का एक मार्ग तैयार होगा और बसों का आवागमन स्टेशन के अंदर से ही प्रारंभ होगा। विधायक ने मंत्री से कहा कि पूर्व में भी आपको इसके लिए एक प्रतिवेदन दिया था, जिस पर आप ने आश्वासन दिया था कि आप झकरकटी बस स्टेशन को डिवेलप करेंगे और विकास नगर डिपो से बसों के संचालन को कानपुर आकर प्रारंभ करेंगे विधायक ने पुनः उनको याद दिलाते हुए कहा कि चूँकि आप बजट आ गया है हर विभागों का बजट भी आवंटन हो गया है,अब विकास नगर डिपो को पुनः संचालित प्रारंभ किया जाए तथा झकरकटी बस स्टेशन को कानपुर की लाखो जनता के हित में पी.पी.पी मॉडल के अंतर्गत पूर्व में तैयार की गई कार्य योजना अनुसार ही टेंडर स्वीकृत कराकर कार्य का शिलान्यास करने की कृपा करें, मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मैं जल्दी इस प्रक्रिया को टेंडर में डलवाता हूं और निश्चित रूप से झकरकटी बस स्टेशन का जीर्णोद्धार करूंगा।
Read More »