हाथरस। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के धाम अयोध्या धाम के लिए अब हाथरस से सीधी बस सेवा शुरू हो गई है और अयोध्या धाम के लिए बस सेवा का शुभारंभ आज सदर विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया है। उ.प्र सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के सानिध्य में सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर के अथक प्रयासों से आज हाथरस बस स्टैंड से श्री अयोध्या धाम के लिए सीधी बस सेवा का शुभारंभ सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया है और अब हाथरस से अयोध्या धाम के लिए बस सेवा का संचालन शुरू हो गया है।
Read More »भारत जोड़ो न्याय यात्रा के हाथरस आगमन की तैयारी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने किया दौरा
हाथरस। आगामी 25 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के हाथरस आगमन की तैयारी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रभारी तौकीर आलम, प्रदेश महासचिव परवेज अहमद, प्रदेश सचिव अखिलेश शर्मा एवं धर्मेंद्र लोधी ने जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के साथ जनपद के क्षेत्र का दौरा किया गया है। जनपद में राहुल गांधी के कार्यक्रमों को निर्धारित किया गया है एवं पूरे जनपद का सघन दौरा किया। राष्ट्रीय सचिव प्रभारी तौकीर आलम ने कहा कि राहुल गांधी प्रत्येक जनमानस के न्याय के हक की आवाज को बुलंद करने के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर निकले हैं और पूरे देश में दूसरी बार जन-जन के बीच जा रहे हैं। वर्तमान सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ कोई संघर्ष कर रहा है तो केवल राहुल गांधी कर रहे हैं। अभी विपक्ष की कोई सही भूमिका अदा कर रहा है तो वह कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर रहे हैं।
Read More »बारात में शामिल होने आए युवक की बाइक गेस्ट हाउस से हुई चोरी
बिंदकी, फतेहपुर। बारात में शामिल होने आए एक युवक की बाइक गेस्ट हाउस से चोरी हो गई। काफी खोजबीन की गई लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला जिसके बाद युवक ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नगर के निकट फरीदपुर मोड़ स्थित एक गेस्ट हाउस में सोमवार की रात को एक बारात का कार्यक्रम था। बारात में शामिल होने के लिए भोला पुत्र विजय शंकर निवासी मोहल्ला महरहा रोड कस्बा बिंदकी जनपद फतेहपुर आया था। लगभग आधी रात को अचानक बाइक चोरी हो गई। बाइक स्वामी भोला ने काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। मंगलवार की दोपहर को बाइक स्वामी भोला ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ने सुनी समस्याएं
बिंदकी, फतेहपुर। कस्बे में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 109 शिकायतें आई, जिनमें केवल तीन शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। सबसे अधिक राजस्व विभाग की 62 शिकायत आई।
मंगलवार को नगर के तहसील रोड स्थित राज्य की बालिका इंटर कॉलेज परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान 11ः00 से प्रारंभ हुआ। समाधान दिवस में एडीएम अविनाश त्रिपाठी, एसडीएम अनिल कुमार यादव आदि ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। जहानाबाद थाना क्षेत्र के पानेरूवा गांव निवासी गुलाब सिंह पुत्र भोले पाल ने शिकायत किया कि गांव के छोटेलाल सरकारी चक मार्ग एवं नवीन प्रति जमीन पर बंदी बनाकर अवैध कब्जा कर रखा है। अतः चक मार्ग व जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए। इस मामले में अधिकारियों ने जांच कर कारवाई की बात कही।
बागपत की 350 राशन की दुकानों पर लगेगी ई वेटिंग मशीन, ईपोस मशीन से होंगी कनेक्ट
बागपत। जनपद के सभी तीन सौ पचासी 385 उचित दर दुकानों पर ई वेटिंग मशीनें लगाई जाएंगी जो ई-पोस मशीनों से कनेक्ट होंगी। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी से मशीनों के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। सरकार द्वारा घटतौली की संभावनाओं पर पूर्ण रूप से विराम लगाने के लिए खाद्यान्न वितरण हेतु ई पोस मशीन के साथ ई वेटिंग मशीनों को कनेक्ट कर आधार एथेन्टीकेशन कराते हुए बायोमेट्रिक आधार पर वितरण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इससे पूर्व खाद्यान्न वितरण ई पोस मशीन के माध्यम से आधार एथेन्टीकेशन के आधार पर बायोमेट्रिक कराते हुए किया जा रहा था परंतु कतिपय स्थानों से घटतौली की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसकी संभावनाओं को समाप्त करने के लिए अब यह व्यवस्था की जा रही हैं।
Read More »विदाई समारोह में जेल पर्यवेक्षक ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
फतेहपुर। लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज पनी में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरण ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर अपना व कालेज का नाम रोशन करें। विद्यालय की प्रबन्ध समिति की रोलिका शरण व उपासना शरण ने छात्र-छात्राओं को टीका लगाकर मुंह मीठा कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण, कमल चंद वर्मा, राम किशोर गुप्ता, लीना श्रीवास्तव, शिवानी श्रीवास्तव, जुबेरिया खातून
Read More »योजनाओं का लाभ लेकर मछुआरे अपना आर्थिक विकास कर सकते हैंः विधायक
चंदौली। मत्स्य विभाग चंदौली के सौजन्य से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत आज बलुआ घाट पर 2 लाख मछली के बच्चे गंगा नदी में विधायक सैयदराजा सुशील सिंह के उपस्थिति में छोड़ें गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, उपनिदेशक मत्स्य वाराणसी मंडल वाराणसी अनिल कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य चंदौली रविंद्र प्रसाद, निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद बिंद, प्रदेश महासचिव महिला मोर्चा श्रीमती शिवकुमारी देवी, निषाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सहित सैकड़ों मत्स्य पालक व विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनजागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। विधायक द्वारा निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के तहत पांच मछुआरों को आइसबॉक्स लाईफ जैकेट व जाल का वितरण भी किया गया।
Read More »संपूर्ण समाधान दिवसः गुणवत्ता के साथ हो शिकायतों का शिकायतों का निस्तारण- जिलाधिकारी
बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने लोगों की शिकायते सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। खेकड़ा तहसील में 10 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से मौके पर 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके।
Read More »अमीनगर सराय में आचार्य विद्यासागर को दी गई भावभीनी विनयांजलि
बागपत। सकल जैन समाज के तत्वाधान में आज दिगंबर जैन अतिथि भवन में विशाल विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें दिगंबर एवं श्वेतांबर एवं अन्य समाजों के सैकड़ो नर नारियों ने भाग लेकर ब्रह्मांड के देवता और गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करने वाले विख्यात दिगंबर आचार्य विद्यासागर जी महाराज को अश्रुपूर्ण विनयाजलि देते हुए उनके जीवन दर्शन और आत्म साधना पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर दिनेश कुमार जैन ने आचार्य श्री के व्यक्तित्व एवं अभूतपूर्व साधना के बारे में बताया। ज्योतिष आचार्य अभिषेक जैन ने मर्मस्पर्सी रचना प्रस्तुत कर गुरुवार को भावपूर्ण विनयांजलि दी। इससे पूर्व दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन तथा श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जैन ने आचार्य श्री के चित्र के समक्ष दीप जलाकर उनका अभिवंदन किया।
Read More »जल्द खुलेगा बंद पड़ा रेलवे फाटक, चेयरमैन प्रतिनिधि ने दी जानकारी
ऊंचाहार, रायबरेली। नगर में बन्द रेलवे फाटक को जनहित में खोले जाने के सम्बन्ध में ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल के द्वारा किए गए प्रयास और पत्राचार के बाद अब रेलवे फाटक खुलने के आसार दिखने लगे हैं। विगत दिनों नगर के बंद रेलवे फाटक की समस्या को लेकर चेयरपर्सन ऊंचाहार ममता जायसवाल ने जिलाधिकारी और रेलमंत्री को पत्र लिखकर इसे खुलवाने की मांग की थी।
ज्ञात हो कि ऊँचाहार उन्नाव व ऊँचाहार-रायबरेली रेल खण्ड पर ऊँचाहार जनपद रायबरेली उ०प्र० प्रयागराज लखनऊ मुख्य मार्ग पर गेट सं0 44 ए रेलवे ओवर ब्रिज (आर०ओ०बी०) का निर्माण होने के पश्चात रेलवे गेट सं० 44 ए को पूर्णतः बन्द कर दिया गया था। जिससे ऊँचाहार नगर क्षेत्र के एंव ग्राम सभा के साथ एनटीपीसी आवासीय परिसर क्षेत्र के लगभग 20 हजार व्यक्तियों का सड़क मार्ग से आवागमन बाधित हुआ।