पवन कुमार गुप्ताः डलमऊ, रायबरेली। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन डलमऊ कस्बे के वीआईपी घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। छठ पूजा के प्रथम दिन नहाए खाए के सुहागिनों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद तीसरे दिन प्रातःकाल उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सुहागिनों ने अपना व्रत तोड़ा।
शुक्रवार को डलमऊ कस्बे के वीआईपी घाट पर सुबह के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान कर उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया। इसके पश्चात सुहागिनों ने मां गंगा की विधिवत पूजा अर्चना की। स्नान घाट पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सुहागिनों ने एक दूसरी महिलाओं से मांग में सिंदूर भरकर सुहाग लिया। कार्तिक माह के छठ पूजा के पावन पर्व पर कस्बे के स्नान घाटों पर गुरुवार से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। महिलाओं ने पतित पावनी मां गंगा में स्नान कर छठ माता की विधिवत पूजा अर्चना की तथा अपने परिवार के कल्याण एवं अपने सुहाग की दीर्घायु के लिए प्रार्थना भी की है। उसके बाद सूर्यास्त होने के दौरान अर्घ्य भी दिया है। डलमऊ गंगा घाट पर छठ पूजा को लेकर गंगा नदी में स्नान करने के लिए रायबरेली जनपद से साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु गंगा तट पर आए हुए थे। नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ पं० बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर पूर्व में गंगा घाट पर डलमऊ नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई और प्रकाश आदि की व्यवस्था करा दी गई थी। जिससे आए हुए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।