बर्रा-5 का बुरा हाल, नलों से नही टपक रहा पानी
सीवरयुक्त पानी किसी काम का नहीं
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। भीषण और चिलचिलाती गर्मी में बर्रा-5 के लोगों को जल विभाग पेयजल भी नसीब नहीं करा पा रहा है। हालत यह कि जिन के घरों को समर सिबल लगा हुआ है। उनकी दया और कृपा से लोगों को पानी नसीब हो रहा है। वहीं हैंडपंप सूखे पड़े है। लोगों का कहना है कि यदि हैण्डपंप ही ठीक हो तो उन्हे काफी सहारा मिल जाये और उन्हे पेयजल की समस्या से न जूझना पडे। अभी दो दिन पूर्व ही बर्रा के निवासियों द्वारा जल प्रबन्धन कार्यालय में हंगामा किया गया था बावजूद इसके अभी तक पानी सप्लाई शुरू नही किया गया है। लोगों का कहना है कि पानी न होने के कारण उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है।
रोटरी क्लब आफ कानपुर क्लासिक द्वारा वाटर कूलर दान किया गया
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। रोटरी क्लब आफ कानपुर क्लासिक द्वारा केपीएम अस्पताल बिरहाना रोड में एक वाटर कूलर दान किया गया। जिसका शुभारम्भ रोटेरियन डा0 संजय सिंघवी अध्यक्ष रोटरी क्लब कानपुर क्लासिक ने फीता काट कर किया। डा0 ज्योति सक्सेना ने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। रोटेरियन डा0 संजय सिंघवी के बताया वाटर कूलर के सम्बन्ध में जब मेरे सामने प्रस्ताव आया हमारे सभी रोटेरियन सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान कर मरीजों के हित में शीघ्रातिशीघ्र लगाया जाना किया गया। आज इसका शुभारभ कर यह वाटर कूलर केपीएम अस्पताल को सौंप दिया गया है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है लोग इससे लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर रोटेरियन डा0 संजय सिंघवी, हर्ष अग्रवाल, तूलिका अग्रवाल, अमित अग्रवाल, डा0 ज्योति सक्सेना, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 डी एस सचान, डा0 कृष्ण कुमार, डा0 एस के सिंह, अनिल तिपाठी लखन शुक्ल, डा0 हरप्रीत कौर आदि उपस्थित रहे।
केस्को विभाग की दबंगई पी. डी. कनेक्शन पर पहुंचे वसूली करने
1-2013 में कट चुका कनेक्शन 2018 में पहुंचे वसूली करने
2-उपभोक्ता द्वारा वर्ष 2010 में ही छोड़ दिया गया घर
3-केस्को द्वारा उपभोक्ता पर धारा 136(ट्रांसफार्मर चोरी जैसे गंभीर आरोप) में गोविन्द नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
4- उपभोक्ता को केस्को द्वारा दिये गये आरोप से मानसिक क्षति पहुंचने पर बीपी, सूगर जैसी गंभीर बीमारी से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
क्या है? मामला
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। गोविन्द नगर कच्ची बस्ती निवासी रामरतन वर्मा जो कि रेलवे से पेंशनर है। अपने दो बेटे महेश व कमल के साथ रहते थे व रामरतन के नाम से ही बिजली कनेक्शन उपयोग कर रहे थे। वर्ष 2010 ने रामरतन वर्मा ने बर्रा-8 में अपना निजी निवास बना लिया तबसे वही पर रहने लगे व गोविन्द नगर स्थित मकान में लगे बिजली कनेक्शन को महेश व कमल द्वारा उपयोग किया जाने लगा वर्ष 2013 में दोनो भाईयो के आपसी विवाद के चलते रामरतन ने केस्को का फुल बिजली का बिल जमा कर कनेक्शन को चेक करा कर कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया। वही दोनो भाईयो ने अपने-अपने नाम का नया कनेक्शन करवा लिया।
मास्टर क्लास व ब्राइडल कम्पटीशन में शालिनी का दिखा जलवा
नंद गाँव, छत्तीस गढ़ः जन सामना संवाददाता। रेनुका ब्यूटी ग्रुप और आर्गनाइजर आर. माने के सहयोग से एक दिन का मेकअप मास्टर क्लास व ब्राइडल कम्पटीशन का आयोजन ए बी एस ग्रीन राज नंद गाँव छत्तीस गढ़ में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ
इस शो को सफल बनाने में कानपुर की सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता और मुम्बई के जाने माने हेयर एक्सपर्ट सेलेब्रिटी उदय टक्के ने अपनी कला का प्रदर्शन कर ब्यूटीशियन को नये नए मेकअप और हेयर के टिप्स दिए
ब्राइडल कम्पटीशन के विनर सगुन ब्यूटी सलून अकोला, आयुषी ब्यूटी सलून राज नंद गाँव, खुशबू ब्यूटी सैलून दुर्ग रहे
इस प्रोग्राम के स्पेशल गेस्ट अंकिता सलून की रेखा साहू, रायपुर से सपना कुकरेजा और विजया सैलून रायपुर से विजयी रही।
रेनुका ब्यूटी ग्रुप से रेणुका माने, किरन,वर्षा डोगरे, राजेश गेदान ने सबका स्वागत किया।
डिस्ट्रिक्ट बार एसो.का शपथ ग्रहण आज
हाथरस, नीरज चक्रपाणी। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 25 मई को दोपहर 3 बजे से बार सभागार में आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश श्री विशेष शर्मा भाग लेंगे और जनपद न्यायाधीश द्वारा एटडर कमेटी के सानिध्य में नई टीम को शपथ ग्रहण करायी जायेगी। उक्त जानकारी बार के अध्यक्ष अतुल आंधीवाल एड. व सचिव नवदीप पाठक, सह सचिव द्वितीय नरेन्द्र कुमार भारद्वाज ने देते हुए समस्त अधिवक्ता साथियों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।
Read More »नगर में फिर जलभराव के हालात नागरिकों में दहशत
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। गुरुवार अपराहन तेज आंधी के बाद 1 घंटे की बारिश से जहां आम आदमी ने भीषण गर्मी से राहत की सांस ली वही जलभराव, कीचड़ व अनेक समस्याओं से नागरिक परेशान भी दिखे। प्राप्त विवरण के अनुसार गुरुवार अपराहन करीब 6ः00 बजे आई तेज आंधी के बाद शुरू हुई बारिश अपने 1 घंटे के वक्त में कस्बे में जलभराव, कीचड़, आदि समस्याएं पैदा कर गई। कस्बे के मार्गो में पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कें व कूड़े के ढेर कस्बा वासियों के लिए मुसीबत बने। मौसम विभाग द्वारा दी गई तमाम चेतावनियों के बावजूद स्थानीय नगर पालिका प्रशासन नहीं चेता। देर से शुरू कराया गया नाला सफाई अभियान सिर्फ खानापूरी में सिमट कर रह गया। कुछ स्थानों पर ऊपर ऊपर निकाली गई नालों की सिल्ट सफाई कर्मियों द्वारा वही लगा दी गई। जो बारिश के चलते फिर नाले में समा गई।
Read More »जल संरक्षण हेतु हस्ताक्षर अभियान का आयोजन कानपुर बार एसोसिएशन में किया गया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाज सेवी संस्था पनाह एवं जनवादी अधिवक्ता एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आज जल संरक्षण हेतु हस्ताक्षर अभियान का आयोजन कानपुर बार एसोसिएशन पर किया गया। इस मौके पर ’पनाह संस्था अध्यक्ष एड. समीर शुक्ला’ ने बताया कि भविष्य में जल की कमी की समस्या से बचने के लिए जल का संरक्षण अत्यंत आवश्यक हो गया है। भारत सहित अनेक देशों में जल की कमी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है जिसके कारण लोगों को साफ पानी पीने तक को नही मिल रहा है।पनाह संस्था द्वारा जल संरक्षण हेतु पिछले एक माह से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।
Read More »मेटाडोर की टक्कर से बैल की मौत बुग्गी चालक घायल
सासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित कोतवाली चौराहे के निकट रामवती फीलिंग स्टेशन के सामने एक मेटाडोर चालक ने बुग्गी में टक्कर मार दी जिससे बुग्गी में लगे बैल की मौके पर मौत हो गई। बुग्गी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया है। मोहल्ला अग्रवाल में रहने वाले सूरज का पुत्र शाहिद कोतवाली चैराहे से बुग्गी में सामान लादकर बाजार की ओर आ रहा था। जैसे ही वह कोतवाली से थोडा आगे बढा और रामवती पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा वैसे ही सामने से आ रही मेटाडोर ने टक्कर मार दी। जिससे बुग्गी में लगे बैल की मौके पर मौत हो गई। बुग्गी भी क्षतिग्रस्त हो गई और सामान सडक पर बिखर गया। बुग्गी चालक शाहिद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और एनएचआई की एंबुलेंस के जरिए घायल को सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने शाहिद को अलीगढ रेफर कर दिया। इस दौरान मौका पाकर मेटाडोर चालक फरार हो गया। पुलिस ने मैटाडोर को अपने कब्जे में ले लिया है। उधर अलीगढ में शाहिद का उपचार जारी है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
Read More »एक किग्रा सफेद पाउडर सहित दो गिरफ्तार
सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो युवकों को एक किग्रा सफेद नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गुरूवार की सुबह करीब दस बजे पुलिस कप्तान के आदेशानुसार चलाए गये वाहन चैकिंग के दौरान एसआई उमेश शर्मा अपने हमराह कयामुद्दीन, विशाल, तथा निपुल कुमार के साथ विजयगढ रोड स्थित किला तिराहे की ओर वाहन चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें दो बाइकों पर दो युवक दिखाई दिए। जिन्हें टोकने पर वह तेजी से भागने लगे। मगर एसआई और हमराह ने दौडकर भाग रहे युवकों को पकड लिया और वाइकों के कागजातों की जानकारी चाही तो युवक कागजात दिखाने में आनाकानी करने लगे। इस पर एसआई ने बाइकों को सीज कर दिया। तभी उन्हें युवक कुछ संदिग्ध दिखाई दिए तो उनके बारे में जानकारी हासिल की। पूछताछ में यवुकों ने अपने नाम मुशर्रफ पुत्र शाहिद आशा नगर सासनी तथा दूसरे ने दीपू पुत्र लखन निवासी बिजहरा थाना इगलास बताया। पुलिस ने जब इन युवकों की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान मुशर्रफ से 700 ग्राम तथा दीपू से 300 ग्राम सफेद नशीला पाउडर बरामद किया। पुलिस ने दोनो बाइकों को सीज कर दिया तथा युवकों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।
Read More »पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि पर लगायें अंकुश
हाथरस, नीरज चक्रपाणी। पेट्रोल एवं डीजल के रेटों में हो रही मूल्यवृद्धि के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया और पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि पर अंकुश लगाये जाने की मांग की गई।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि केन्द्र सरकार निरन्तर पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि करती जा रही है। प्रदेश की जनता निरन्तर पेट्रोलियम पदार्थ में हो रही मूल्यवृद्धि से महंगाई की मार से जूझ रही है। पेट्रोलियम की मूल्य वृद्धि ने हर वर्ग के लागों की कमर तोड़ रखी है। इसी तरह से पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि होती रही तो देश के गरीब, मजदूर, किसान एवं मध्यम वर्ग के लोगों का जीवन जीना दूभर हो जायेगा। जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति से मांग की है कि भारत सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती हुई मूल्यवृद्धि पर अंकुश लगायें। जिससे देश एवं प्रदेश की आम जनता को राहत मिल सके।