वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता पर तीव्रता से जोरदार इजाफ़ा – यूएनएससी में स्थाई सदस्यता की प्रबल संभावना – एड किशन भावनानी
भारत दुनिया का सबसे बड़ा मजबूत लोकतंत्र है। दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और बहुत ही तेज़ी के साथ मज़बूत संकल्प ज़जबे और जांबाज़ी के साथ विशाल विकास की राह पर रणनीतिक रोडमैप से आगे बढ़ता देख पूरा विश्व हैरान है!! और पूरे विश्व की नज़रें भारत की ओर लगी हुई है कि इतनी बड़ी ज़नसंख्या वाला देश वो भी कोरोना महामारी से ग्रस्त, बाधित अर्थव्यवस्था से तीव्रता से उबरने और लगभग 85 करोड़ सेअधिक नागरिकों को वैक्सीनेशन पूर्ण करने वाला प्रथम देश बनकर अब, बाधित अर्थव्यवस्था सेउबरने पर अतितीव्रता से कदम बढ़ाकर प्रथम पंक्ति के देशों के तुल्य खड़ा होने में समय नहीं लगेगा, ऐसे देश भारत की ओर विश्व की नजरें उत्सुकता से उठ गई है।