सासनी/ हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने वाले हरदयाल और मानिकचंद पुत्रगण नेत्रपाल, निवासी लहौर्रा तथा हरवीर पुत्र मनोहर सिंह निवासी कैलाश धाम कालोनी सासनी के खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।
Read More »सफाई कर्मियों ने एसडीएम का सौंपा ज्ञापन
सासनी/ हाथरस,जन सामना। नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम राजकुमार यादव को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों ने कहा है कि सातवें वेतन का एरियल, एक महीने का रूका हुआ वेतन, दीपावली का बोनस, करीब चार माह का पीएफ फंड दिलाया जाए। इसके साथ करीब तीन वर्ष से ठंडी व गर्म वर्दी नहीं मिली है, और दस वर्ष कार्रकाल पूरा होने पर सर्विसबुक को भी पूरा नहीं किया गया है। वहीं एसीपी लगभग 15 साल से कुछ कर्मचारी इससे बंचित है, उन्हें सिलेक्सन ग्रेड दिलाया जाएगा। इसके अलावा करीब दर्जनभर से अधिक मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन देने वालों में गीता, अशोक कुमार, शारदा देवी, कुलदीप, दीपक, प्रेमकुमार, सूरजमुखी, सावित्री देवी, नीलम देवी, पूजा देवी, हरीशंकर, निक्की, चंद्रभान, आकाश, राजाबाबू, राजेश, सुधीर, सोनू, छोटू, सूरज, दिनेश, नवलकिशोर, ताराचंद्र, आदि मौजूद थे।
Read More »विद्यापीठ इंटर कालेज में हुआ नई रोशनी का शुभारंभ
सासनी/ हाथरस,जन सामना। राम ग्राम सेवा संस्था द्वारा महिलाओं को सशक्त करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित कराने तथा योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु नई रोशनी कार्यक्रम का शुुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर एवं प्रधानाचार्य डा. राजीव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनायें चलाई जा रही है, जिससे महिलायें भी पुरूषों की बरावरी कर देश और समाज में अपना योगदान दें। नई रोशनी कार्यक्रम के अंतर्गत अल्पसंख्यक महिलाओं का नेतृत्व क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जिससे महिलाओं को प्रशिक्षितकर उन्हें स्वावलंबी और मजबूती प्रदान की जा सके। संस्था की सचित सुनीता वार्ष्णेय ने कहा कि छह दिन के कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण से जुडी जानकारियों के साथ उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा। इस दौरान कालेज प्रबंधक प्रकाश चंद्र शर्मा, चाल्वी शर्मा, गुलनार अली, अरूण कौशिक, संजय यादव विनय कुमार, महेन्द्र सैनी, अशोक कुमार, सुनील वार्ष्णेय, नीरज गुप्ता, रजनी कुशवाहा, महेश दिवाकर आदि मौजूद थे।
Read More »मिशन शक्ति के तहत दी गईं महिला सुरक्षा से जुड़ी विधिक जानकारियां
सासनी/ हाथरस,जन सामना। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा संरक्षण हेतु संचालित कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को विधिक जानकारियां दी गई। जिसमें हाथरस सीजेएम सुशील कुमार ने महिलाओं को उनके कानून और अधिकारों के बारे में बताया। विकास खंड परिसर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीजेएम ने बताया कि महिलाओं को किस तरह से अपनी सुरक्षा करनी है। और जरूरत पड़ने पर पुलिस द्वारा जारी किए गए किन-किन हेल्पलाइन नंबर पर बात कर अपनी शिकायत दर्ज करानी है। महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों के प्रति सभी को संवेदनशील होकर कार्यों और अधिकारों के प्रति जागरूक किया। सीजेएम ने महिलाओं को सुरक्षा संबंधित कई सुझाव दिए। इस कार्यक्रम में पीडी एके मिश्र, श्रम परिवर्तन अधिकारी मोहम्मद आजम, एआरपी जितेन्द्र पाल सिंह, जिला प्रोवेशनल अधिकारी डीके सिंह ,जिला समन्वयक ज्येाति तोमर, सामाजिक कार्यकर्ता कंचन यादव, सीमा गौतम, पटल सहायक संजीव वर्मा, देवेश दीक्षित, यज्ञवती उपाध्याय, अनीता देवी, रश्मि प्रभा, राजरानी, रूकमणी आदि का विशेष सहयोग रहा।
Read More »छात्रा ने सरेराह की मनचले की पिटाई,वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने पर, एसपी के निर्देश पर सासनी पुलिस जुटी छानबीन में
सासनी/ हाथरस,जन सामना। छात्रा का पीछा करना एक मनचले को भारी पड़ गया। छात्र ने सरेराह उसकी मरम्मत शुरू की तो युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस कप्तान ने कोतवाली सासनी पुलिस को इस मामले की छानबीन करने के निर्देश दिए। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा कस्बा में कोचिंग पढ़ने के लिए जाती है। कई दिन से एक मनचला नियमित उसका पीछा करते हुए उसपर कमेंट्स कर रहा था। धीरे-धीरे मनचले की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि वह उसका पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गया। यह बात छात्र को नागवार गुजरी। बताते हैं कि छात्र सहेलियों के साथ जब कोचिंग क बाद घर वापस लौट रही थी तब इस मनचले ने उसका पीछा किया। छात्र ने के एल जैन इंटर कालेज के पास हिम्मत जुटाते हुए मनचले को पकड़कर सरेआम सबक सिखाते हुए मनचले को न केवल जमकर खरी-खोटी सुनाई, बल्कि जमकर पिटाई भी कर दी। वहीं कुछ लोगों ने घटना को मोबाइल फोन से वीडियों में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वराह भगवान मन्दिर पर विशाल भव्य फूल बंगला
हाथरस,जन सामना। हर वर्ष की भॅाति इस वर्ष भी डिब्बा गली स्थित प्राचीन मन्दिर\ वराह भगवान पर आज मोक्षदा एकादशी के अवसर पर भव्य फूल बंगला व मण्डली द्वारा विशाल संकीर्तन का आयोजन होगा। उक्त जानकारी देते हुये मन्दिर वराह भगवान के पं. चक्रपाणि ने बताया कि मोक्षदा एकादशी पर भगवान विष्णु ने शूकर रूप धारण कर पृथ्वी को हिरणाच्छय नामक राक्षस का वध कर उसके चंगुल से बचाया था, इस कारण इसे मोक्षदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इसी दिन कुरूक्षेत्र मे विष्णु रूपी कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था । इसे गीता जयन्ती के नाम से भी जाना जाता है। चक्रपाणि ने सभी धर्म प्रेमी जनता से भव्य फूल बंगला के दर्शन कर होने बाले विशाल संकीर्तन में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।
Read More »सरकारी विद्यालयों में बच्चों के लिये आनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित
प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बड़ी जुगौली से आकाश ने प्रथम और बेसिक विद्यालय लाजपत नगर से अब्दुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
लखनऊ। सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था शेफ और एच0सी0एल0 के तत्वावधान में माई स्कूल प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले लखनऊ के सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिये आनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो वर्ष 2020 के करेंट अफेयर्स पर आधारित थीं।
यह प्रतियोगिता डिजिटल प्लेटफार्म जूम के माध्यम से आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता को सुगमता से संचालित करने के लिये जूम चैटबाॅक्स और गूगल फाॅर्म भरने के लिये बच्चों को शेफ वालंटियर्स द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हुये। प्रतियोगिता का संचालन शेफ-उदय ‘माई स्कूल’ प्रोजेक्ट की पेडोगोजी इंचार्ज श्रीमती शिक्षा के द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को प्रतियोगिता के तीन चरणों और नियमों के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। साथ ही बच्चों की प्रतिभा को परखने के लिये और परिणाम का अवलोकन करने के लिये एक जूरी कमेटी बनाई गई। कमेटी में एच0सी0एल0 वालंटियर पुष्पेन्द्र, पवन, आशीष और सत्यम शामिल थे।
क्या वैक्सीन भी प्रभाव हींन होगी, नए करोना 2 पर ?
वैज्ञानिकों के सामने एक नई वैश्विक चुनौती उभर कर सामने आई है उनका कहना है कि ब्रिटेन में फैले करोना के नए वर्शन पर अ नथक मेहनत के पश्चात ईजाद की गई करोना विरोधी वैक्सीन, शायद वर्तमान करोना से पीड़ित लोगों पर कम प्रभावशाली या प्रभाव हीन हीं हो सकती है, ऐसे में वैश्विक स्तर पर नागरिकों की सुरक्षा करना एक नई और बड़ी चुनौती सामने आ गई है, वैज्ञानिकों का यहां तक कहना है कि यह संक्रमण पूर्व संक्रमण से ज्यादा खतरनाक हो सकता है। गौरतलब है की ब्रिटेन में करोना वायरस के नए रूप रंग को देखने के बाद ब्रिटेन सरकार दहशत में आ गई है| इसके साथ ही साथ नये वायरस को लेकर पूरी दुनिया में खौफ तथा चुनौती सामने आई है| और नई महामारी के स्वरूप के चलते भारत के अलावा कनाडा, तुर्की, बेल्जियम, इटली, इजरायल समेत अन्य कई देशों ने ब्रिटेन से आने जाने वाली तमाम हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया है| भारत सरकार ने एहतियात के तौर पर ब्रिटेन से आने वाली व्यक्तियों को मंगलवार तक कड़े कोविड-19 परीक्षणों से गुजर कर आइसोलेशन सेंट्रो में रखा जाएगा,साथ ही ब्रिटेन के लिए समस्त उड़ानों पर 31 दिसंबर तक प्रतिबंध लगा दिया गया है|
Read More »बंगाल चुनाव देश की राजनीति की दिशा तय करेगा
बंगाल एक बार फिर चर्चा में है। गुरुदेव रबिन्द्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस, औरोबिंदो घोष, बंकिमचन्द्र चैटर्जी जैसी महान विभूतियों के जीवन चरित्र की विरासत को अपनी भूमि में समेटे यह धरती आज अपनी सांस्कृतिक धरोहर नहीं बल्कि अपनी हिंसक राजनीति के कारण चर्चा में है।
वैसे तो ममता बनर्जी के बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में दोनों ही कार्यकाल देश भर में चर्चा का विषय रहे हैं। चाहे वो 2011 का उनका कार्यकाल हो जब उन्होंने लगभग 34 साल तक बंगाल में शासन करने वाली कम्युनिस्ट पार्टी को भारी बहुमत के साथ सत्ता से बेदखल करके राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली हो। या फिर वो 2016 हो जब वो 294 सीटों में से 211 सीटों पर जीतकर एकबार फिर पहले से अधिक ताकत के साथ राज्य की मुख्यमंत्री बनी हों। दीदी एक प्रकार से बंगाल में विपक्ष का ही सफाया करने में कामयाब हो गई थीं।
धारा 144 लागू, 15 फरवरी तक रहेगी प्रभावी: डीएम
कानपुर देहात। कोविड-19 को वैश्विक स्तर पर महामारी के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा इस रोग की रोकथाम के उपाय हेतु एडवाइजरी के तहत कोविड महामारी की रोकथाम हेतु शासन द्वारा भी अधिसूचना निर्गत की गयी है। विभिन्न राजनैतिक, साम्प्रदायिक एवं अन्य संगठनों द्वारा आए दिन आयोजित धरना, प्रदर्शन, जुलूस, श्रमिक समस्याओं, क्रिसमस डे, नव वर्ष, मकर संक्रान्ति, गुरू गोविन्द सिंह जयंती, गणतन्त्र (26 जनवरी), बसन्त पंचमी आदि त्योहारों, विश्वविद्यालयों कर्मचारी चयन अयोग, उत्तर प्रदेश सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा एवं परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए शांति भंग की सम्भावनाए के चलते उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने शांति व्यवस्था एवं जन सुरक्षा के तहत जनपद में धारा 144 दिनांक 22 दिसम्बर से दिनांक 15 फरवरी 2021 तक लागू की गयी है।
Read More »