कानपुर, स्वप्निल तिवारी। भारतीय क्रांतिकारी सेना के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज शुक्ला की अध्यक्षता में कानपुर के नवीन मार्केट स्थित प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पंकज शुक्ला ने बताया कि नये पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए वैभव लक्ष्मी मंदिर के अनूप कपूर को साल और पगड़ी पहनाकर संरक्षक पद पर नियुक्त किया। जिसमें अनूप कपूर ने कहा कि हम काम अधिकारी सेना के साथ कदम से कदम मिलकर चलेंगे जिसमें क्रांतिकारी सेना का भरपूर सहयोग हमेशा हम करते रहेंगे सेना के पदाधिकारियों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक का माल्यार्पण कर स्वागत किया है एवं क्रांतिकारी से लकी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि क्रांतिकारी सेना देश प्रेम से ओत प्रोत है।
Read More »रामकृष्ण मिशन आश्रम में एक सेमिनार का आयोजन किया गया
कानपुर स्वप्निल तिवारी। रामकृष्ण मिशन आश्रम अशोक नगर में सोतोकाॅन स्कूल डू एसोसिएशन द्वारा बेल्ट परीक्षा तथा रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया विजय कुमार ने बताया कि बेल्ट परीक्षा में सोतोकान स्कूल करार्ट.डू एसोशिएशन के सभी सीनियर एवं ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों ने इस परीक्षा को दिया है। परीक्षा सिंहान रिऋीकेश कुमार ब्लैक बेल्ट ने ली जिसमे प्रशिक्षक सुनील कुमार, रजोश विश्वकर्मा, गौरव कुमार, राजू गुप्ता, पूनम, आर्यन, मोहित थपा, अंजली, खुशबू गौतम, कृष्णा, प्रतिभा आदि ने परीक्षा पास की। साथ ही सिंहान विजय कुमार ने कराटे को ओलम्पिक खेल में शामिल होने के बाद खेल के नियमों में हुए परिवर्तन की जानकारी भी दी इस दौरान अम्रता सिंह, शिमला, सरगम गुप्ता आदि मौजूद रहीं।
Read More »छात्र नेता की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा भी पहुंचे, बोले छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पूर्व दिवंगत छात्र नेता जितेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों छात्रों ने पुष्पान्जलि अर्पित की। इस दौरान बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने भी दिवंगत छात्र नेता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। कल्याणपुर के इंद्रानगर रोड स्थित डाक्टर भीमराव आम्बेडकर राजकीय छात्रावास में पूर्व दिवंगत छात्र नेता व सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र सिंह को याद किया गया। इस दौरान छात्र नेता की श्रद्धान्जलि सभा में छात्रावास के छात्रों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कानपुर विश्वविद्यालय के भी छात्र उपस्थित रहे। विधायक अभिजीत सांगा ने कहा कि छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति के रूप में देखी जाती है क्योंकि छात्रों के भविष्य पर ही देश की तरक्की निर्भर रहती है।
कोमल फाउण्डेशन का सराहनीय प्रयास जिला जेल में महिला बन्दियों को बांटे कम्बल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोमल फाउण्डेशन एवं श्री गीता जनकल्याण शिक्षा समिति के द्वारा तथा आईडीएफ के सहयोग से जिला कारागार फिरोजाबाद में महिला बन्दियों को कंपकंपाती ठंड से बचने के लिये कम्बल वितरण जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान एवं जेलर पीके त्रिपाठी, डिप्टी जेलर शैलेश कुमार सिंह तथा संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया द्वारा वितरण किये गये। जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना बहुत ही पुण्य का कार्य होता है। आज संस्था द्वारा महिला बन्दियों को कम्बल वितरण किये गये है। यह अत्यंत सराहनीय है।
Read More »चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकडे़ दो शातिर वाहन चोर
कई चोरी की वारदातों को कबूला-एसपी ग्रामीण ने किया खुलासा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद डा मनोज कुमार तथा पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण) महेन्द्र सिंह द्वारा जनपद में अपराधियो के विरूद्द अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत थाना जसराना पुलिस ने अन्तर्जनपदीय लूटपाट करने वाले वाहन चोर गिरोह के दो शातिर लुटेरों को चोरी की मोटर साइकिल सहित दबोच लिया। पकडे गये लूटरों ने दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है । उक्त घटना की जानकारी एसपी देहात महेन्द्र सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पकडे गये अभियुक्त अन्य जनपदो से भी लूट के वाहनो को खपत करते थे।
एक ही रात में तीन स्थानों पर चोरी की वारदात से हड़कम्प
पेमेश्वर गेट पर सीसीटीवी आॅफिस से लाखों की चोरी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र में विगत रात्रि में अलग-अलग स्थानों पर चोरो ने धाबा बोलते हुए लाखो का सामान साफ कर गये। पीड़ित लोगो ने थाने में घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना भी किया। थाना दक्षिण क्षेत्र के पैमेश्वर गेट निवासी दिनेशचन्द्र गुप्ता सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य करते थे। विगत रात्रि में उनके नये मकान में बने आॅफिस का अज्ञात चोरो ने ताला तोड कर उसके रखे तीन लेपटाॅप, सीसीटीवी कैमरे साथ ही उनको आॅपरेट करने वाले उपकरणों के साथ एक मोबाइल भी चोरी कर ले गये।
जहरखुरानी कर लोगों को लूटा अचेत हालत में अस्पताल में भर्ती
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर दो लोगों को जहरखुरानी का शिकार बनाते हुए नगदी सामान लूट ले गये। एक व्यक्ति को समाचार लिखे जाने तक होश नही आ सका है। थाना नारखी क्षेत्र कपावली के समीप एक व्यक्ति अचेत हालत में लोगो को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों का हुजूम लग गया, भीड के ही बीच से किसी ने उसका शिनाख्त दिल्ली के दक्षिणपुरी निवासी 35 वर्षीय हरिओम पुत्र रामकुमार के रूप में की गयी। जो कि दिल्ली से विगत रात्रि अपनी ससुराल नारखी के गांव बदनपुर निवासी नाथूराम ससुर के घर आ रहा था। अर्ध होश की हालत में हरिओम ने बताया कि उसके पास लगभग पांच हजार की नगदी मोबाइल सामान ले गये है। वही दूसरी घटना में थाना मटसैना क्षेत्र मुख्यालय चैकी के समीप 35 वर्षीय सत्यवी नामक व्यक्ति को भी अचेत हालत में इलाका पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वह भी जहर खुरानी का शिकार बताया गया।
Read More »शहर में निकाली गयी साॅई पालकी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शहर में पैमेश्वरगेट स्थित साॅई मन्दिर समिति द्वारा शहर में भव्य साॅई पालकी का आयोजन किया गया। पालकी स्टेशन रोड हनुमान मन्दिर से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई पैमेश्वर गेट साॅई मन्दिर पर सम्पन्न हुई। पेमेश्वर गेट साॅई मन्दिर समिति के तत्वाधान में नगर के स्टेशन रोड एमजीकालेज के समीप बने हनुमान मन्दिर से पूर्जा अर्चना के बाद प्रारम्भ हुई। साॅई पालकी का शुभारम्भ शहर की महापौर नूतन राठौर द्वारा आरती उतारकर किया गया। इस मौके पर समिति के दर्जनों भक्तों के साथ भाजपा के नेता मौजूद रहे। साॅई पालकी यात्रा स्टेशन रोड विकेकानन्द चैक छिग्गामल का बाग सिनेमा चैराहा, घण्टाघर बोहरान गली, उवर्शी टाकीज चैराहा रेवती देवी बालिका विद्यालय मार्ग होते हुए पेमेश्वर नाथ महादेव मन्दिर स्थित साॅई मन्दिर पर सम्पन्न हुई। यात्रा का जगह-जगह जोशीला स्वागत के साथ पालकी का आरती उतारने के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया।
Read More »जाजुमई के तालाब में नगर से पहुंचा मगरमच्छ हड़कम्प
वन विभाग के लोग पकड़ कर उसको नहर की ओर ले गये
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव जाजुमई में नहर से निकले मगरमच्छ से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। इलाका पुलिस के साथ वन विभाग के लोगो के मौके पर पहुच कर उसको पकड कर नहर की ओर ले गये। थाना जसराना क्षेत्र के गांव जाजुमई तालाव में आज सुबह ग्रामीणों एक बडे मगरमच्छ को देखा जिसको देखने वालों की भीड लग गय। घटना की जानकारी होने पर थाना जसराना पुलिस भी मौके पर पहुच गयी, वही वन विभाग के लोगो को भी ग्रीमाणों ने नहर से तालाव में मगरमच्छ की आने की जानकारी दी। ग्रामीणों के किसी तरह से उसको पकड कर रस्सों से बाॅघ दिया। सूचना पर पहुची पुलिस वन विभाग के लोग मगरमच्छ को पकड वानें के बाद नहर की ओर ले गये। वन विभाग के लोगो ने ग्रामीणों को बताया कि इसको गहरे पानी में ले जाकर छोड दिया जायेगा।
व्यक्ति ने लगाया प्रधानपति पर फायरिंग करने का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव सिरौला बक्शीपुर में एक व्यक्ति ने प्रधानपति पर फायरिंग कर बाल-बाल बचने की बात कही है। प्रधानपति मुख्यमन्त्री कार्यालय पर कमाण्डों के रूप में तैनात है जो कि कुछ दिनों से छुट्टी पर आया हुआ है। बताते चले कि थाना जसराना क्षेत्र के गांव सिरौला बक्शीपुर निवासी 48 वर्षीय शंकर लाल पुत्र दुर्जनसिंह ने गांव के ही प्रधानपति नन्दकिशोर पुत्र ईश्वरीलाल पर फायरिंग करने की बात कही साथ ही खुद का बाल-बाल बचने की बात कहते हुए शिकायत थाने में की है। पीड़ित की माने तो प्रधानपति मुख्यमन्त्री कार्यालय पर कमाण्डों के पद पर तैनात है। जो कि कुछ दिनों से छुट्टी पर आया हुआ है। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।
Read More »