रायबरेली। नेशनल फायर सर्विस नागपुर में आयोजित किये गये अलंकरण समारोह में जनपद रायबरेली में नियुक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह को महामहीम राष्ट्रपति महोदया भारत गणराज्य द्वारा हस्ताक्षरित अग्निशमन सेवायें, नागरिक सुरक्षा एवं गृहरक्षक वीरता पदक (गैलेन्ट्री मेडल एवं प्रशस्ति पत्र) केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री द्वारा प्रदान किया गया। अग्निशमन विभाग के सभी कर्मियों ने बधाई भी दी है।
Read More »गुमशुदा बालक को सकुशल खोजकर पुलिस ने परिजनों से मिलाया
रायबरेली। पुलिस ने बताया कि दिनांक १६ अप्रैल को सरस्वती पत्नी हरि निवासी धमसीराय का पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी गयी कि उनका पुत्र संतोष उम्र 21 वर्ष (मानसिक विक्षिप्त) दिनाँक 09 अप्रैल 2023 को घर से कहीं चला गया है। इस सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली नगर की गठित पुलिस टीम द्वारा विभिन्न माध्यमों से गुमशुदा उपरोक्त की तलाश की गई। इसी क्रम में आज गुमशुदा संतोष उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
Read More »भूसे की फिर किल्लत, पशुपालकों की बढ़ेगी मुश्किल
⇒भूसे का एक से दूसरे स्थान पर परिवहन भी नहीं आसान
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। फसल पर भूसे की कीमतें आसमान छू रही हैं। पशुपालकों की आने वाले दिनों में मुश्किल और बढ़ने वाली हैं। दूसरी ओर भूसे का परिवहन भी एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए करना आसान नहीं है। ट्रक से भूसा लादकर ले जाना बहुत महंगा पड़ता है, वहीं ट्रैक्टर ट्राली से बेहद असुरक्षित है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूसे की ओवरलोड ट्रॉली लगातार दुर्घटना का कारण बन रही हैं। राजमार्ग पर भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से लगातार किसी न किसी प्रकार की घटना व दुर्घटना को देखा जा सकता है।
मथुरा में 14 हुई कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या
⇒रविवार को तीन और कोरोना मरीज आए सामने
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मथुरा में कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा एक दर्जन से ऊपर पहुंच गया है। रविवार को तीन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जनपद में कोरोना के सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 14 हो गई। एक तरफ चुनावी खुमार लोगों के सिर चढ कर बोल रहा है। डोर टू डोर प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। वहीं नामांकन की प्रक्रिया भी जारी है। कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है लेकिन इसका पालन होते कहीं नहीं दिख रहा है। कोरोना के पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है।
किसान संगठन का बाजना बिजली घर पर प्रदर्शन
⇒समस्या का समाधान न होने पर दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
मथुरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने बाजना बिजली घर पर प्रदर्शन कर तालाबंदी कर दी। राष्ट्रीय प्रचार मंत्री चौधरी करुआ सिंह, देवेंद्र कुमार रघुवंशी, महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से कहा कि नौझील ब्लॉक के गांव भरतिया में वर्तमान प्रधान बीना देवी के मकान के ऊपर से 11000 की विद्युत लाइन निकल रही है। जिसकी छत से दूरी एक फुट भी नहीं है। इस लाइन से कई बार दुर्घटना हो चुकी हैं। वर्तमान प्रधान बीना देवी इसकी चपेट में आई उनको गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उससे पहले भी घटना हो चुकी हैं। कई बार विद्युत विभाग को अवगत कराने के बाद भी विद्युत विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।
राया से अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार अग्रवाल ने किया नामांकन
मथुरा। चार मई को निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। इस समय नामांकन प्रक्रिया चल रही है। राया नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार अग्रवाल दाऊजी महाराज की पूजा अर्चना के बाद नगर के कटारा बाजार, रेतिया बाजार, मांट रोड से निकले। उपजिलाधिकारी मांट इंद्र नन्दन सिंह के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन से पूर्व राजकुमार अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ रेतिया बाजार मांट रोड रेलवे रोड कटरा बाजार रेतिया बाजार होते हुए मांट पहुंचे।
Read More »आज से तीन दिन के लिए खुलेगी छात्रवृत्ति पोर्टल, करें आवेदन
मथुरा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क पूर्ति योजनान्तर्गत लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए पुनः पोर्टल खोला गया है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राएं 17 से 19 अप्रैल तक अपने शिक्षण संस्थान से सम्पर्क कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य, प्राचार्य, निदेशक, रजिस्टर, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी, समस्त डिग्री कॉलेज, पॉलीटेक्निक, आईटीआई, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, मैनेजमेंट शिक्षण संस्थाओं को जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह ने सूचित किया है कि शिक्षण संस्थाओं एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रदेश एवं वाह्य प्रदेश में अध्ययनरत उत्तर प्रदेश के मूल निवास छात्र छात्राओं को दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क पूर्ति योजनान्तर्गत लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु पुनः पोर्टल खोला गया है।
Read More »चाणक्य पुरी (वार्ड 52) के निवासियों द्वारा नगर निगम के आगामी चुनाव के बहिष्कार का निर्णय
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। आज होटल गोवर्धन पेलेस के पास थाना हाईवे पर स्थित चाणक्य पुरी कॉलोनी के निवासियों की एक बैठक श्री रनवीर सिंह चौधरी की अध्यक्षता में कॉलोनी में संपन्न हुई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 05 मई को होने वाले मेयर, वार्ड मेम्बर चुनाव का बहिष्कार किया जाये, क्योंकि कॉलोनी के निवासी गत 15-16 साल से जल निकासी की समस्या पर नगर निगम, प्रशासन, शासन को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं।
Read More »लोधी महासभा की बैठक में भाजपा का विरोध करने का लिया निर्णय
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय लोधी महासभा की एक बैठक संत सिंह लोधी की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 29 टापा खुर्द में हुई। जिसमें आगामी नगर निकाय चुनाव कोे लेकर चर्चा की गई। बैठक में अखिल भारतीय लोधी महासभा के मीडिया प्रभारी सुनील राजपूत ने कहा की लोधी समाज शुरू से स्व0 कल्याण सिंह के मार्ग दर्शन में बीजेपी को वोट करता आया है, फिर भी बीजेपी जो कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास कही जाने वाली पार्टी ने पूरे नगर निगम में किसी भी लोधी समाज के व्यक्ति को टिकट नहीं दिया है। इसलिए अब लोधी समाज अब पूरे जिले में बीजेपी का पुरजोर विरोध करेगा।
Read More »बसपा प्रत्याशी रूकसाना बेगम ने महापौर के लिए किया नामांकन
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद महापौर पद के लिए बसपा प्रत्याशी रूकसाना बेगम ने नामांकन किया। इस दौरान जिला मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फोर्स तैनात रहा। रविवार को बसपा प्रत्याशी रूकसाना बेगम अपने पति महबूब अजीज, पूर्व विधायक अजीम भाई, सत्येन्द्र जैन सौली, मंडल कोर्डिनेटर हेमंत प्रताप सिंह के साथ नामांकन करने पहुंची। इससे पूर्व गेट पर पुलिस कर्मियों द्वारा उनकी चैकिंग करा अंदर प्रवेश दिया गया। जहां उन्होंने आरओ के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।
Read More »