Monday, May 12, 2025
Breaking News

मंडी गेट पर व्यापारियों ने काली पटटी बांध किया प्रदर्शन

राठ/हमीरपुर, जन सामना । गल्ला मंडी में पांचवें दिन भी गल्ला व्यापारियों हाथों में काली पटटी बांध हड़ताल जारी रखी। शनिवार को गल्ला व्यापारियों ने मंडी गेट पर खडे़ होकर प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना था कि उप्र सरकार व्यापारियों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। पिछले पांच दिनों से लगातार प्रदेश की मंडियां बंद चल रहीं हैं। ऐसे में किसान भी अपना माल बेंचने के लिए परेशान हैं। उप्र उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष केजी अग्रवाल ने कहा कि मंडियां बंद होने से मजदूरों के सामने खाने की समस्या पैदा हो गई है। गल्ला मंडी में रोज कमाने और खाने वाले मजदूरों के घरों में चूल्हे तक नहीं जल पा रहे हैं। पांच दिनों से बंद चल रही मंडियों के बावजूद सरकार ने कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया है। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश के चलते व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है। कहा कि मंडी के अंदर और बाहर शुल्क एक जैसा होना चाहिए। जिससे किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य मिल सके। इस दौरान गल्ला व्यापारियों ने सरकार विरोध जमकर नारेबाजी की। बाद में राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन मंडी सचिव को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष महेश चंद्र अग्रवाल, कच्चा आढ़ती संघ के अध्यक्ष भागवत प्रसाद, काशी प्रसाद गुप्ता, हरी प्रकाश गुप्ता, ब्रजेंद्र कुमार गुप्ता कक्कू, धरम पाल गुप्ता, कढ़ोरी गुप्ता, पदम सिंह, जगमोहन मुखिया, जयपाल सिंह, मनोज कुमार, हल्के राजपूत, रामस्वरूप, नृपत सिंह, पवन आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Read More »

सपाईयों ने किसानों के साथ मिल किया प्रदर्शन

राठ/हमीरपुर, जन सामना । किसानों के तहसील में विरोध प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने भी कंधा से कंधा मिलाते हुए किसानों का साथ दिया। सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में सरकार के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए किसानों के इस बिल को घातक बनाया। समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष कामता राजपूत के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक सपाईयों ने किसानों के बिल का विरोध किया। कामता राजपूत ने कहा कि इस बिल से किसान अपनी जमीन का मालिक न रहकर मजदूर हो जायेगा। कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पूरी तरह से खत्म हो जायेगा। एमएसपी खत्म होने पर किसान अपना माल औने पौने दामों पर बेंचने को मजबूर होगा। कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के हक के लिए कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार है। इस दौरान जयहिंद कोरी, राहुल राजपूत, कृष्ण कुमार मिश्रा, विपिन राजपूत, जीतेंद्र लोधी, मोती लाल यादव आदि कार्यकर्ता रहे।

Read More »

संसद में किसानों के लिए बनाए गए विधेयक पास होने किसानों ने किया विरोध

राठ/हमीरपुर, जन सामना । केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए संसद में तीन विधेयक पास करने को लेकर किसान उग्र हो गए हैं। शुक्रवार को सरकार के विरोध में किसान यूनियन ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार से तीनों विधेयक वापस लेने की मांग की। किसान यूनियन के केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किसान यूनियन के बुंदेलखंड महासचिव रामपाल लोधी चिकासी ने कहा कि बिल पास होने से किसानों की स्थिति दयनीय हो जायेगी। यहां तक कि किसान आत्म हत्या के लिए मजबूर हो जायेगा। कहा कि ये विधेयक किसानों के हित में नहीं हैं। कहा कि जब तक दोनों सदनों द्वारा किसानों के इस विधेयक को वापस नहीं लिया जाता है किसान यूनियन धरना प्रदर्शन करती रहेगी। किसानों के धरना प्रदर्शन को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट रहा। किसी भी प्रकार की अनहोनी को लेकर तहसील में भारी तादाद में पीएससी तैनात कर दी गई। करीब तीन घंटे तक चले किसानों के धरना प्रदर्शन के बाद किसान नेताओं ने एसडीएम अशोक कुमार यादव को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान निरंजन सिंह राजपूत, तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद, प्रहलाद, वंशीधर, रामेश्वर लोधी, द्वारका प्रसाद, जयदेव, जगदीश सिंह जराखर, शंकर लाल, कौशल राजपूत, हरीसिंह, रामहेत,राजेश सक्सेना समेत सैकड़ों की तादाद में किसान रहे।

Read More »

बाइक देने से मना करने पर की तोड़फोड़ व मारपीट

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है। थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम भभौरा निवासी ब्रजभान पुत्र रामसिंह ने पुलिस को बताया कि वह दरवाजे पर बैठा था तभी गांव का निवासी अजय सिंह उर्फ रज्जू आया और अकारण गाली-गलौज करने लगा व मना करने पर मारपीट की। इसी गांव में घटित एक दूसरी घटना में लक्ष्मण पुत्र जयराम ने पुलिस को बताया कि गांव के निवासी शिवकांत पुत्र जयराम व विवेक कुमार उर्फ उत्तम उसके घर आये और बाइक मांग रहे थे। मना करने पर दोनों ने उसकी बाइक में तोड़ फोड़ की और मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Read More »

मध्य रात्रि को हाईवे में धू-धू कर जला ट्रक

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । कस्बा सुमेरपुर में ग्रीन लाज के राष्ट्रीय राजमार्ग में गुरुवार की मध्य रात को बिजली का तार टूट कर गिर जाने से एक ट्रक में आग लग गयी आग लगते ही उसका ड्राइवर व क्लीनर जान बचाकर उतर गए और आग बुझाने में जुट गए फिर भी पूरा ट्रक जल गया। दम कल मशीन ने आकर पूरी तरह से आग को शांत किया। रात को 12 बजे एक ट्रक कानपुर की ओर जा रहा था तभी ग्रीन लाज के पास क्रासिंग के समय विद्युत तार टूट कर ट्रक के ऊपर गिर गया तो उसमें आग लग गयी। आग लगते ही ट्रक ड्राइवर व उसका सहायक दोनों घबरा गए किसी तरह से ट्रक के नीचे आये तब तक आग की लपटें देख और भी लोग वहां पहुंचकर आग बुझाने में मदद करने लगे। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। जब तक दम कल मशीन मौके पर पहुंची ट्रक जल चुका था।

Read More »

अवैध तमंचा व 02 अदद कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर, अंशुल साहू।   एसपी हमीरपुर नरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली सदर पुलिस ने अभियुक्त अनूप कुमार उर्फ पिंकू त्रिपाठी पुत्र निर्भय कुमार त्रिपाठी ग्राम कलौलीतीर थाना कोतवाली के कब्जे से 12 बोर अवैध देसी तमंचा, 02 अदद जिंदा कारतूस व खोखा कारतूस 12 बोर नाजायज बरामद किया गया। जिसके आधार पर कोतवाली सदर में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार शुक्ला, कांस्टेबल आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

धार्मिक नफरत फैलाने वाले के खिलाफ की जाये कड़ी कार्यवाही- बालजी

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। धार्मिक उन्माद फैलाने वाले और भगवान राम और माता सीता पर अभ्रद टिप्पड़ी करने वाले के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष पं. विकास पाण्डेय उर्फ बालजी ने बताया कि मौदहा थाना क्षेत्र के करहिया गांव निवासी आकाश वर्मा पुत्र स्व. ब्रम्हेश वर्मा ने सोशल मीडिया फेसबुक में हिन्दू धर्म के देवी देवताओं की असभ्यता भरी पोस्ट शेयर की है। जिससे हम लोगों को गहरा आघात हुआ है। उन्होनें पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि धर्म के प्रति नफरत व असभ्य भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायें। ताकि समाज में धर्म के प्रति उन्माद न फैल सके। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सबक सिखाया जाये। इस मौके पर पं. ब्रजेश कुमार बादल, भक्ति शंकर तिवारी सहित आदि संगठन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Read More »

पुलिस ने चलाया एंटीरोमियों जागरुकता चेकिंग अभियान

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में जनपद हमीरपुर के समस्त थानों की एंटीरोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस अड्डा, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चैराहों के आस-पास में एंटीरोमियों चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बिना वजह घूमने वाले लड़कों, शोहदों की चेकिंग की गयी। साथ ही एंटीरोमियों टीमों द्वारा अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँवध्कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों में महिलाओं, छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध वार्ता की गई व यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित एप्लिकेशन डायल-112 नंबर, वूमेन पावर हेल्प लाइन 1090, यूपी कॉप, पुलिस सोशल मीडिया के बारे में बताकर जागरूक किया गया। साथ ही महिलाओं को उच्चाधिकारियों के मोबाईल नंबर से अवगत कराया गया एवं सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सिसोलर थाना क्षेत्र के गांव लेवा निवासी रीता सिंह (35) पत्नी धर्मेंद्र ने किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत खराब होने पर परिजनों द्वारा महिला को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर महिला का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल महिला की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

Read More »

दो बाईकों की भिडंत मे तीन लोग गंभीर रूप से घायल

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। तेज रफ्तार बाइक सवार ने आगे जा रही बाइक मे सीधी टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से एक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। कस्बे के मोहल्ला हुसैन गंज निवासी आकाश (18) पुत्र छिददू व रामसेवक (75) पुत्र गोरेलाल हैदरगंज व वीरेंद्र (50) पुत्र नारायण निवासी उपरौस एक बाइक पर सवार होकर जिला मुख्यालय जा रहे थे।जैसे ही उक्त लोग नेशनल हाईवे पर इंगोहटा के निकट पहुंचे तभी पीछे से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से आकाश की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि दोनों घायलों का कस्बे के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Read More »