तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला, दो बाइक की आमने.सामने की टक्कर में एक की मौत
कानपुर दक्षिण। मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर का है जहां गुजैनी सी ब्लॉक में रहने वाले 19 वर्षीय शिव महाना की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार दो लोग आपस में टकराकर सड़क पर जा गिरे, उसी दौरान बगल से गुजर रहे ट्रैक्टर का पहिया सड़क पर गिरे मोटरसाइकिल सवार छात्र शिव महाना के सर के ऊपर से गुजर गया। जिससे छात्र के सर में गहरी व गंभीर चोट आ गई और छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।