Wednesday, May 7, 2025
Breaking News

पुलिस ने सरकारी देसी शराब के ठेके पर मारा छापा,अवैध देसी शराब बरामद

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में एसएसपी के आदेश के बाद आगामी होली के त्यौहार और पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी दौरान बलरई पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को आता देखा उसकी तलाशी ली, तो उसकी बाइक से चार अवैध क्वार्टर बरामद किए गए। जिसके बाद पुलिस ने अन्य थानों का सहयोग लिया और आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि एक मकान पर अवैध तरीके से शराब बनाने का धंधा किया जा रहा है। इसके बाद तीन थानों की पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मकान पर छापा मारा तो भारी संख्या में अवैध शराब बरामद की गई। वही शराब पर लगाने वाले क्यूआर कोड भी बरामद किए गए। जिसके बाद घर में मौजूद आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह क्षेत्र में बने सरकारी शराब के ठेकों पर अवैध शराब को पहुंचाते हैं।

Read More »

अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, ममता के लिए बंगाल की जनता से मांगे वोट

इटावा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जमकर साधा निशाना, पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर उन्होंने कहा यूपी के मुख्यमंत्री यूपी को छोड़कर पश्चिम बंगाल में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। कानून व्यवस्था देश में सबसे ज्यादा अगर कहीं खराब है। तो यूपी की कानून व्यवस्था खराब है। बीजेपी के लोग झूठ के सहारे और झूठ से ही सत्ता चला रहे हैं पश्चिम बंगाल की जनता से अपील करते हैं, कि ममता बनर्जी को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाएं। राजनीति में सबसे ज्यादा नाटक करके वोट बटोरने का काम भाजपा ने किया है।

Read More »

 प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का हुआ आयोजन

कौशांबी। चायल ब्लॉक कौशांबी में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक संजय गुप्ता द्वारा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों से प्रेरक बालक एवं बालिकाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत नवाचारी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जो अपने विद्यालय के बच्चों को प्रेरणा लक्ष्य हासिल करने के लिए विभिन्न नवाचार कर रहे हैं। अपने विद्यालयों को प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए प्रयासरत हैं। इस कार्यक्रम में संविलियन विद्यालय रसूलाबाद, संविलियन विद्यालय चक बादशाहपुर, संविलियन विद्यालय चरवा प्रथम, प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर सलेम, प्राथमिक विद्यालय गिरिया खालसा आदि विद्यालयों से बच्चों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

Read More »

एक वर्षीय प्रशिक्षण में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थीं 25 मार्च तक करें आवेदन

अनुसूचित जाति/जन जाति एवं पिछड़ी जाति के शिक्षित बेरोजगारों एवं इसी वर्ग के विकलांग बेरोजगारों को निःशुल्क प्रशिक्षण एवं मार्ग दर्श प्रदान करने हेतु आवेदन.पत्र आमंत्रित
प्रयागराज। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 26 मार्च को सहायक निदेशक, सेवायोजन ने अवगत कराया है कि अनुसूचित जाति/जन जाति एवं पिछड़ी जाति के शिक्षित बेरोजगारों एवं इसी वर्ग के विकलांग बेरोजगारों को तृतीय श्रेणी सेवाओं सम्बन्धी परीक्षा की तैयारी के लिए निःषुल्क प्रषिक्षण एवं मार्ग दर्षन प्रदान करने हेतु वर्तमान 01 अप्रैल, 2021 से प्रारम्भ होने वाले एक वर्षीय प्रषिक्षण में प्रवेष के इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 25.03.2021 तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। हाई-स्कूल में अग्रेजी विषय सहित कम से कम इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता आयु, जाति एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन कार्ड(एक्स-10) आदि प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति सहित आवेदन-पत्र सेवायोजन कार्यालय स्थित षिक्षण एवं मार्ग दर्षन केन्द्र में जमा कर सकते हैं। उच्च शैक्षिक योग्यता एवं टंकण/कम्प्यूटर में ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।

Read More »

मण्डलीय समीक्षा बैठक 20 मार्च को

प्रयागराज। संयुक्त विकास आयुक्त, प्रयागराज मण्डल डाॅ0 अवधेश कुमार बाजपेयी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के दृष्टिगत मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक दिनांक 19 मार्च, 2021 के स्थान पर अब दिनांक 20 मार्च, 2021 को अपरान्ह 04ः00 बजे से आयुक्त कार्यालय स्थित ‘‘गांधी सभागार’’ में आहूत की गयी है, जिसमें कर करेत्तर, राजस्व विभाग, विकास विभाग, पुलिस विभाग के कार्यों की समीक्षा की जायेगी।

Read More »

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 में प्रतिभाग करने वाले प्रत्याशियोें के लिए अदेयता प्रमाण पत्र

प्रयागराज। प्रत्याशी जिला पंचायत का बकाया व निर्धारित अभिलेख एवं शुल्क आवेदन पत्र के साथ जमा करते हुए प्राप्त कर सकते है अदेयता प्रमाण पत्र
जिलाधिकारी/प्रशासक जिला पंचायत ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 में प्रतिभाग करने वाले प्रत्याशियोें के लिए अदेयता प्रमाण पत्र जिला पंचायत प्रयागराज कार्यालय से निर्गत किया जा रहा है। अदेयता प्रमाण पत्र हेतु इच्छुक प्रत्याशी जिला पंचायत का बकाया जमा करते हुए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित अभिलेख/शुल्क, आवेदन पत्र के साथ जमा करते हुए अदेयता प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।

Read More »

मण्डलायुक्त ने PDA के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की

प्रयागराज। मण्डलायुक्त संजय गोयल ने बुधवार को गांधी सभागार में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्मार्ट सिटी, अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा पीडीए के अन्य योजनाओं की सम्बन्ध में जानकारी ली। कालिंदीपुरम में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बंध में उन्होंने पीडीए के अधिकारियों से जानकारी ली। पीडीए के अधिकारियों ने बताया कि 31 मार्च तक लोगो को उनके आवास सौंप दिये जायेंगे।

Read More »

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरक ब्लाक बनाने का लिया संकल्प

चन्दौली। धानापुर शासन के निर्देशानुसार बुधवार को विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धानापुर के प्रांगण में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का कार्यक्रम का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल के नेतृत्व में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अध्यापक सुदर्शन दुबे के द्वारा किया गया। बैठक में सर्व प्रथम खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प मालाओं को अर्पित कर वंदना की, तदउपरांत बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए एआरपी संजय यादव ने दीक्षा ऐप्प का each one – reach ten program, मोहल्ला क्लास एवं अन्य बिन्दुओं पर अपना मार्गदर्शन और सुझाव दिए।

Read More »

समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ पंचायत चुनाव लड़ेगी : प्रमोद यादव जिला अध्यक्ष

पूर्व विधायक कमलेश चन्द्र दिवाकर ने कहा आने वाला समय समाजवादी पार्टी का
समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश सचिव विजय गुप्ता वरिष्ठ नेता सुरेश यादव व नत्थू यादव ने कहा भाजपा बदले की भावना से कार्य कर फर्जी मुकदमे दर्ज करवा रही समय आने पर माकूल जबाब दिया जाएगा
रसूलाबाद/कानपुर देहात। समाजवादी पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर शुरू कर अंतिम रूप देना शुरू कर सदस्य जिला पंचायत का चुनाव लड़ने वाले दावेदारों से आवेदन मांगना शुरू कर दिया है। आवेदन आने के बाद पार्टी जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को ही अधिकृत करेगी। समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत के साथ भाजपा की काट के लिए जिला ब्लाक व गांव स्तर पर चुनावी गणित बिठानी शुरू कर दी है।

Read More »

महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिलाओं की समस्यायें

कानपुर देहात। महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रथम दिवस अकबरपुर तहसील सभागार कक्ष में महिला उत्पीड़न से जुड़ी समस्याओं को सुना। जन सुनवाई के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आयी महिला शिकायतकर्ताओं ने महिला आयोग की सदस्य से वार्ता की जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना तथा समस्या का निस्तारण कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

Read More »