Sunday, September 22, 2024
Breaking News

वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारी घोषित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वैश्य एकता परिषद की बैठक सुमित वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान सिटी प्लाजा सादाबाद गेट पर श्रीमती बीना गुप्ता एड. की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रधान महामंत्री रवि प्रकाश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय बंटी भैया एवं प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता थे। बैठक का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया। बैठक में संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए आगामी कार्यक्रमों की योजना हेतु मंथन चला तथा पिछले कामों की समीक्षा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता के निर्देश पर सुमित वाष्र्णेय को मुख्य शाखा का जिला अध्यक्ष, अंकुर अग्रवाल को जिला प्रधान, कमलेश बंसल को महामंत्री,संजय कुमार अग्रवाल को कोषााध्यक्ष, जिला मंत्री राजीव मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर वार्ष्णेय एवं शुभम एलानी को मीडिया प्रभारी तथा शहर अध्यक्ष जितेंद्र प्रधान को बनाया गया है। युवा जिला अध्यक्ष पद पर विशाल गुप्ता को पुनः बनाया गया है। आदर्श माहेश्वरी को प्रधानमंत्री रवि वाष्र्णेय कोषाध्यक्ष, जितेश तायल को उपाध्यक्ष तथा युवा का शहराध्यक्ष अमन वार्ष्णेय को बनाया गया।

Read More »

जायन्ट्स इंटरनेशनल कराएगा 24 को रक्तदान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। इंटरनेशनल के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पदमश्री नाना चूड़ास्मा के जन्म दिवस के उपलक्ष में पूरे देश में 14 जून से 30 जून तक जायन्ट्स इंटरनेशनल की इकाइयां रक्तदान शिविर आयोजित करेंगी। यह अभियान पूरे देश में स्वास्थ्य मंत्रालय एवं फेसबुक की सहभागिता से आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि नाना चुडासमा की समाज सेवा में गहरी आस्था है और उनका समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में काफी बड़ा योगदान है। इसी उपलक्ष में उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पूरे देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। हाथरस में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन 24 जून को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित किया जाएगा।
यह सूचना स्पेशल कमेटी मेंबर बोहरे बृज मोहन शर्मा, फेडरेशन उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल गोरई वाले, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कपिल अग्रवाल तथा यूनिट डायरेक्टर गुंजन दीक्षित ने दी। इस अवसर पर राकेश किशोर गौड़, भोला शंकर अग्रवाल एड., मनोज लोहिया, सीमा वार्ष्णेय, बबीता अग्रवाल, विकास अग्रवाल, दीपिका वाष्र्णेय आदि उपस्थित थे।

Read More »

सांसद द्वारा बालापट्टी में सड़क का लोकार्पण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने बालापटटी में सासंद निधि से 7.55 लाख रूपये की लागत से 125 मीटर लम्बी निर्मित सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर हाथरस ब्लाॅक प्रमुख अमर सिंह पाण्डेय भी उपस्थित थे।
सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि उनका पूरा प्रयास क्षेत्र का विकास कराने का रहता है चाहे वह सांसद निधि से हो अथवा प्रदेश सरकार या केन्द्र सरकार की योजनाओं द्वारा हो। इस मौके पर नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय, राष्ट्रीय परिषद सदस्य भगवान दास माहौर, नगर महामंत्री अशोक गोला, प्रधान नगला इमलिया नरेश ठाकुर, नीरेश ठाकुर, नरेश गुप्ता, श्याम अग्निहोत्री प्रधान बेरगाॅव, डा. लक्ष्मीनारायण तुरैहा, ताराचन्द, मुन्नालाल माहौर पूर्व सभासद, राज बहादुर, अजय गुप्ता, लोकेश भारद्वाज, अरविन्द दिवाकर, तरून शर्मा, नेहनू पंडित, इशरार पहलवान आदि मौजूद थे।

Read More »

डाक कर्मियों की हड़ताल समाप्तः मांगें मानी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पिछले 16 दिनों से आन्दोलनरत व धरने पर बैठे डाक कर्मचारियों की मांगों को केन्द्र सरकार ने मान लिया है और डाक कर्मियों ने खुशी का इजहार करते हुए मिष्ठान वितरित किया और आज से धरना प्रदर्शन समाप्त करने का ऐलान किया है।
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा सातवें वेतन आयोग के लागू हो जाने के बाद भी उन्हें उसका लाभ नहीं मिलने के विरोध में डाक कर्मियों द्वारा गत 22 मई से अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गये थे और कामकाज ठप्प कर मुख्य डाकघर के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन केन्द्र सरकार ने डाक कर्मियों की मांगों को मानते हुए कल शाम 56 प्रतिशत महंगाई भत्ते आदि बढाने का ऐलान किया है। डाक कर्मियों के संगठन के केन्द्रीय संगठन मंत्री महादेव भईया ने भी बीती रात्रि को सभी जीडीएस कर्मचारियों को सूचना दे दी गई कि उनकी मांगों को केन्द्र सरकार ने मान लिया है और धरना प्रदर्शन समाप्त किया जाता है।
मांगें मान लेने की खबर से जीडीएस कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड गई है और एवरनपुर के बीपीएम डा. सतीशचन्द्र शर्मा ने मिष्ठान मंगाकर डाकघर में स्थित हनुमान जी महाराज को भोग लगाकर मिठाई वितरित कर धरना प्रदर्शन को समाप्त करने का ऐलान किया गया तथा सभी कर्मचारी आज से काम पर लौट गये है।

Read More »

अलविदा जुमा की नमाज कल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी व जनरल सेक्रेटरी कुर्वानअली शहजादा के अनुसार मुफ्ती मौहम्मद इमरान कासमी के मशविरा के तहत रमजान मुबारक महीने का आखिरी व अलविदा जुमा कल 8 जून को मनाया जायेगा। सभी मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के लिये मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों में भारी संख्या में पहुंचें।

Read More »

3 सूत्रीय मांगों को लेकर आन्दोलन

पंचायत व विकास अधिकारियों ने भैयाजी को सौंपा ज्ञापन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर विकास भवन पर आन्दोलनरत ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भाजपा अनुसूचित मोर्चा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर सिंह भैयाजी को सौंपा गया।
विकास भवन पर आन्दोलनरत ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों की मांग है कि ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी की शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट के स्थान पर स्नातक की जाये और अधिमानी शैक्षिक योग्यता इसी प्रमाण पत्र (कम्प्यूटर) के स्थान पर ओ लेवल (कम्प्यूटर) किया जाये। ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी का वेतनमान 5200-20200 ग्रेड वेतन 2800 रूपये अर्थात सातवें वेतन आयोग की मैट्रिक्स के सापेक्ष लेवल 5 पर प्रारम्भिक मूल वेतन 29200 रूपये दिया जाये तथा सीधी भर्ती सापेक्ष पदोन्नति पद कम से कम 30 प्रतिशत सृजित कर समय से 10 वर्ष पर प्रथम प्रोन्नति, 16 वर्ष पर द्वितीय एवं 26 वर्ष पर तृतीय प्रोन्नति प्रदान की जाये। समय से प्रोन्नति न देने पर प्रोन्नति पद का वेतनमान ए.सी.पी. की अनुमन्यता में प्रदान किया जाये।

Read More »

डॉक्टर ने की मानवता की हद पार – मरीज की मौत पर लाश को निकाल कर फेंका सड़क पर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट इलाके के अक्रूर इंटर कॉलेज के पास एक प्राइवेट डॉक्टर आर पी गुप्ता के क्लिनिक पर उपचार के दौरान बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई, परिजनों का आरोप गलत इलाज से हुई है मौत, सुबह से भर्ती कर रखा था मरीज को डाक्टर ने अपने क्लीनिक पर,मरीज की मौत के बाद डॉक्टर ने की मानवता की हद पार, परिजनों का आरोप की मौत के बाद लाश को निकाल कर फेंका सड़क पर और डॉक्टर स्टाफ सहित हुआ फरार, मरीज की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा, हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर।आपको बतादें की हाथरस जिला चिकित्सालय के नजदीक डाक्टर आरपी गुप्ता ने अपना क्लिनिक खोल रखा है जहा वो मरीजों का इलाज करते है। आज सुबह टिंकू नामक युवक थाना चंदपा क्षेत्र के गांव पट्टी गढ़ी से अपने पिता भीषम को इलाज के लिए यहाँ लाया था। मृतक भीषम के बेटे टिंकू की मानें तो वह सुबह अपने पिता को लाया था और यहाँ डाक्टर के कहे अनुसार भर्ती करवा दिया था लेकिन उसके पिता की हालत में कोई सुधार नही हुआ तो उसने कही और या आगरा ले जाने के लिए डाक्टर आरपी गुप्ता से पूँछा तो उसने मना कर दिया तो टिंकू और पैसे का इंतजाम करने चला गया। टिंकू की माने तो उसके पीछे पिता की मौत हो गई तो डाक्टर ने बॉडी को निकाल कर सड़क पर फिकवा दिया। भीषम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा होते ही डाक्टर स्टाफ सहित क्लीनिक से फरार हो गया। उधर हंगामें की सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और परिजनों से मामले की जानकारी ली।

Read More »

लेखपाल से साज करके प्रधानपति ने जमीन कब्जाई

बुलंदशहर, औरंगाबाद, जन सामना ब्यूरो। औरंगाबाद निकट वर्ती ग्राम खाजपुर निवासी दोजी के पुत्र रोदास ने ग्राम के ही लेखपाल लक्ष्मी नारायन व ग्राम प्रधान मालती के पति जगदीश के विरूद्ध जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर दोनो के विरूद्ध ग्राम समाज की जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की माँग की है। रोदास ने बताया की लेखपाल व प्रधानपति ने साजिश करके गांव की खाद् के गढे की जमीन पर कब्जा करके चुनाई शुरू कर दी है। उक्त जमीन कब्जाने की घटना से रोष व्याप्त है।

Read More »

भूमि समतलीकरण के अन्तर्गत किसान कल्याण कार्यों का विधायक ने किया औचक निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात में कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग द्वारा कार्य करते हुए किसानों को शासन द्वारा लाभान्वित करने के क्रम में भूमि समतलीकरण के कार्य में पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना की परियोजना के अंतर्गत जनपद के मलासा विकास खण्ड के ग्राम जुनैदपुर में किये जा रहे किसान कल्याण कार्यों का औचक निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक भोगनीपुर विनोद कटियार द्वारा किया गया। इस मौके पर कार्य करा रहे भूमि संरक्षण अधिकारी , परियोजना प्रभारी एवं लाभार्थी किसान आदि उपस्थित रहे। परियोजना का क्षेत्र बहुत ही ऊबड, खाबड़, बीहड़ एवं बंजर हैं, वहाँ जे सी बी द्वारा समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है। विधायक ने हो रहे कार्यों से संतुष्ट होकर अधिकारियों का उत्साह वर्धन करते हुए निर्देश दिये कि जहाँ आवश्यकता हो वहाँ पानी के उतार हेतु पक्के शूट स्प्लिट वे बनाये जायें। परियोजना में 12 हेक्टेयर क्षेत्रफल में समतलीकरण एवं 30 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मेड़बंदी, चेकडैम बनाये जायेंगे, जिससे भूमि का कटाव रुकेगा तथा जल का संचयन भी होगा व जल का स्तर भी बढ़ेगा। विधायक ने वहाँ उपस्थित अन्य किसानों को कृषि विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाने को कहते हुए अन्य योजनाओं का लाभ भी लेने को प्रोत्साहित किया। वहीं भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अगले वर्ष से कृषकों को रुपये 2500 प्रति हेक्टेयर बीज उर्वरक कृषि निवेश के रूप में प्रदान किये जायेंगे। इस मौके पर अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Read More »

जनपदस्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/कृषि मेला प्रर्दशनी में आए सैकड़ों किसान

कृषि व किसान विकास के लिए खरीफ गोष्ठी व प्रदर्शनी मेले से महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर जाए किसान: डीएम
जनपद में उन्नतिशील बीज व खाद, कृषि रसायन की कोई नही कमी, किसान जैविक खादों पर दे अधिक ध्यान: राकेश  
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/कृषि निवेश मेला प्रर्दशनी का फीता काटकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उद्घाटन किया तथा गोष्ठी का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ भी किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि किसान खरीफ अभियान की सफलता के लिए कृषि विभाग तथा प्रदेश कृषि नीति द्वारा बताए गए दिशा निदेर्शो व आधुनिक तरीके से कृषि कर कृषि उपज व उत्पादन बढ़ाकर कृषि व किसान विकास समृद्धि मे आगे आए। किसानो के लिए कठिनाई मुश्किलें, बाधाएं आती रहती है परन्तु वह बाधाओ से विचलित हताश न हो। कोई न कोई रास्ता निकालकर कृषि विकास कर अग्रिम स्थान प्राप्त करते है किसानो के विकास, उत्थान तथा उन्नयन के प्रति देश व प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है।

Read More »