Thursday, November 28, 2024
Breaking News

40 वर्ष पुराने अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

सिकंदराराऊ।तहसील प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के गांव देवीपुर में ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे 40 वर्ष पुराने अवैध कब्जे एवं पक्के निर्माण को जेसीबी द्वारा ध्वस्त करा दिया।गांव देवीपुर में 40 वर्ष से गांव के गंगा सिंह ने ग्राम समाज की भूमि, सार्वजनिक चकरोड पर पक्का मकान बनाकर अवैध कब्जा कर रखा था । उक्त मामले की शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन से की गई थी । ग्रामीणों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने अवैध कब्जे को ध्वस्त कराने के निर्देश दिये। जिसके फलस्वरूप नायब तहसीलदार अजय कुमार संतोषी, लेखपाल नवनीत कुमार भारद्वाज व दीपक चौधरी पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गए। राजस्व टीम द्वारा जेसीबी के माध्यम से अवैध कब्जा ध्वस्त करा दिया गया।

Read More »

दो दिन से लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

घर के निकट शव मिलने से मची खलबली परिजनों में कोहराम
सासनी। सासनी-इगलास रोड स्थित पानी की टंकी के निकट एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में खलबली मच गई। शव की पहचान होने पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सासनी-इगलास मार्ग पर पानी की टंकी के निकट जंगलों में संदिग्ध परिस्थितियों में 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से लोगों में खलबली मच गई। वहीं यह खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। शव की पहचान लोगों ने योगेंद्र उर्फ पप्पू पुत्र गुलाब सिंह के रूप में की। वहीं सूचना जब युवक के परिजनों की मिली तो परिजनों एक कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर एसएपी विकास वै़द्य एवं सीओ सदर मनोज शर्मा एसएचओ सतेन्द्र सिंह राघव कस्बा इंचार्ज सतीश सिंह मयफोर्स के मौके पर पहुंच गये।

Read More »

रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन से गिरकर युवक घायल

सासनी। सासनी रेलवे स्टेशन टूंडला दिल्ली रेलमार्ग पर गोमती एक्सप्रेस से गिरकर घायल हो गया। जिसका उपचार जिला अस्पताल में कराया है।मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार शिवकुमार पुत्र राय सिंह निवासी टूंडला किसी काम से दिल्ली गया था जो काम समाप्त करने के बाद गोमती एक्सप्रेस टेªेन द्वारा अपने घर जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही टेªन सासनी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वह पानी पीने के लिए उतर रहा था। तभी उसका पैर फिसल जाने के कारण वह टेªन से गिरकर घायल हो गयां इसकी जानकारी होने पर लोगों की भीड जुट गई। वहीं सूचना पाकर जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जीआरपी पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए एंेबुलेंस 108 के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

बिजली कटौती को लेकर चेयरमैन मिले एसडीओ से

सासनी। कस्बा तथा ग्रामीण अंचलों में विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अंधाधुंध विद्युत कटौती को लेकर सासनी चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर ने एसडीओ से मुलाकात की और विद्युत कटौती की समस्या को दूर करने की मांग की। बता दें कि गर्मी के प्रचंड होते ही विद्युत विभाग भी लाचार होजाता है। इन दिनों जहां गर्मी अपने पूरे जोश पर होती है और लोगों को गर्मी से निजात पाने के लिए कूलर, पंखा, एसी, आदि विद्युत यंत्रों की आवश्यकता होती है। मगर बिजली न आने के कारण यह सब सफेद हाथी बने घरों में सजे रहते है। वहीं लोग गर्मी से बेचैन होकर विद्युत विभाग को कोसते रहते है। इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए चेयरमैन ने एसडीओ से मुलाकात कर विद्युत सुचारू रूप से देने की मांग की।

Read More »

आंधी ने उडाए होडिंग्स और बैनर गिराए पेड

सासनी। बीती रात आई आंधी ने पूरा जोर लगा दिया। जिसके कारण सडकों पर लगे होडिंग्स, एवं बैनर आदि उड गये। साथ ही कईजगहों पर पेड गिर गयें। जिससे उन जगहों का मार्ग बाधित होगया।बता दें कि सोमवार की देर रात आई आंधी ने जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। रात में छतों पर तथा खुले में सोते हुए लोग कमरों में भागने लगे। इसके साथ ही खंबों पर लगे होडिंग्स आदि गिरा दिए। कई जगहों पर पेड भी गिर गये। जिससे वहां के मार्ग बाधित हो गये। जिसे ग्रामीणों ने हटाकर मार्ग सुचारू कराए। आंधी आने के कारण विद्युत भी बाधित हो गई। जिसके कारण इन्वेटर भी दम तोड गये। और लोगों को गर्मी के माहौल में ही रात काटी।

Read More »

वैच्छिक संस्थाएं, संगठन अनुदान हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात की ऐसी स्वैच्छिक संस्थाओं/संगठनों को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गिरजा शंकर सरोज ने सूचित किया है कि शासन के द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ संचालित स्वैच्छिक संस्थाएँ एवं संगठनों जिला दिव्यांग पुनर्वास योजना (डी0डी0आर0एस0) के अंतर्गत ’’मानसिक मंदित निःशक्तजनों एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित निःशक्तजनों हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों’’ के संचालन हेतु अनुदान के लिए प्रस्ताव आंमत्रित किये जाते हैं।
अतः उपरोक्तानुसार मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजनों हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण के संचालन हेतु स्वैच्छिक संस्थाओं को अनुदान दिये जाने सम्बन्धी मार्गदर्शक सिद्धान्त (गाइड लाइन) विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। अनुदान प्रस्ताव आवेदन पत्र तीन प्रतियों में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कमरा नं0- 105, विकास भवन, माती, कानपुर देहात में 15 मई 2022 तक जमा कर सकते हैं।

Read More »

जनपद में रेन हार्वेस्टिंग कार्य को प्राथमिकता से किया जायेः जिलाधिकारी

कानपुर देहात। मुख्य विकास अविकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में जल संरक्षण की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वर्चुअल मीट के माध्यम से जिलाधिकारी नैहा जैन भी जुड़ी हुई थी, इस बैठक में जल संरक्षण से जुडे हुए विभिन्न विभागों ने अपनी सहभागिता अदा की चूंकि जनपद में जल को लेकर अनेक प्रकार की समस्याऐं है, उन्हीं के निवारण हेतु यह समीक्षा बैठक बुलाई गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने विभागवार और योजनावार उनसे ब्यौरा मांगा। सर्वप्रथम हैण्डपंपों की स्थिति के बारे में जानकारी ली गयी, जनपद में कुल 35976 हैण्डपंप है, जिसमें करीब 416 रिबोर योग्य थे, अब शेष 220 हैण्डपंप रिबोर योग्य रह गये है। मुख्य विकास अधिकारी ने इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि ऐसे हैण्डपंप जो रिबोर योग्य है उनको जल निगम से सम्पर्क स्थापित कर रिबोर करा ले, 752 हैण्डपम्प सामान्य मरम्मत के है जिसमें सबसे अधिक हैण्डपम्प रसूलाबाद के है, मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि जिला पंचायत राज अधिकारी दो दिन में इनको सही कराये, इसके साथ ही खराब हैण्डपंपों की ग्रामवार समीक्षा आदि आज ही करें। विद्यालय में जो हैण्डपम्प है उनको पहले चेक कराये, खराब है तो सही कराये, प्रत्येक हैण्डपंप के पास शोप पिट का निर्माण अवश्य कराये, समरसेबिल की संख्या डीपीआरओ उपलब्ध कराये। हैण्डपम्पों से निकल रहे पानी को भी संरक्षित किया जाये, जल जीवन मिशन के तहत जो योजनाऐं चल रही है उनकी जांच एसडीएम और बीडीओ से कराया जाये, साथ ही परौंख गांव में इसकी जांच जिला विकास अधिकारी और सम्बन्धित एसडीएम से तत्काल कराया जाये, ताकि उनके गुणवत्ता की परख की जा सके और जनता के बीच से जो शिकायत आ रही है उनको ठीक किया जा सके। जल जीवन मिशन फेज-2 के अन्तर्गत हर ब्लाक में एक पानी की टंकी बनायी जाये, साथ ही जनपद में जो 28 आंशिक क्षमता पर आधारित जल जीवन मिशन से सम्बन्धित योजनायें है उनका हल शीघ्र अतिशीघ्र किया जाये, एक्सईन जल निगम ने कहा कि जनपद में कुल 469 नलकूप है, जिसमें 452 क्रियाशील है, बाकी 9 विद्युत दोष से और 8 यात्रिक दोष से ग्रसित है जिन्हें शीघ्र ही ठीक करा लिया जायेगा, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 43 तालाब है जिन्हें पानी भरा जा रहा है। उन्होंने हेल्पलाइन नम्बर भी दिया है जो नलकूपों पर अंकित है एक्सीईन नलकूप 9454415080, एक्सीईन भोगनीपुर एवं सिकन्दरा 9454415074 एवं एक्सीईन मैथा, अकबरपुर, रसूलाबाद 9454415754 है।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी एवं नगर निकाय अधिकारियों को समीक्षा कर दिए निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन के सख्त निर्देश है कि प्रत्येक विकास खंड एवं नगरीय क्षेत्र मे 1-1 तलाब को अमृत सरोवर के रूप में निर्माण करना है, जिसमें लाइटें लोगों के ठहरने की व्यवस्था, लोगों के बैठने के लिए ब्रन्च इत्यादि की संपूर्ण व्यवस्थाए सुनिश्चित की जाए, इसके लिए तालाब का चिह्नीकरण कर लिया जाए, वहीं उन्होंने कहा कि समस्त ग्रामीण एवं क्षेत्र नगरी क्षेत्र में ओपेन जिम, पार्क के बनाए जाने हेतु जगह का भी चिन्हित कर लिया जाए, मुख्य मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में घूम रहे हैं आवारा गोवंश को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए उनके लिए चारा, भूसा, पानी, इत्यादि की संपूर्ण व्यवस्था रहे, उन्होंने कहा कि जो नंदीशाला अभी अपूर्ण है उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाए । वहीं उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण जनता को लाभ दिलाए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, वहीं उन्होंने चलाए गए अतिक्रमण मुक्त अभियान का जायजा लिया तथा निर्देशित किया कि जो अभियान चलाया गया है उसे लगातार चलाते रहें तथा जो लोग अतिक्रमण कर रहे हैं उन्हें पुनः अतिक्रमण ना करने दें, उन्होंने कहा कि जो नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में तालाबों में कब्जा है उन्हें कब्जा मुक्त कराया जाए तथा उनका प्रॉपर तरीके से सौन्दरीकरण कराया जाए।

Read More »

आशिक की बेरुखी ने आत्महत्या करने के लिए किया विवश

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।
बीते माह ऊंचाहार क्षेत्र के अरखा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिले युवती के शव के मामले में पुलिस ने उसके आशिक को गिरफ्तार किया है। युवती ने अपने आशिक की बेरुखी के कारण आत्महत्या की थी ।क्षेत्र के गांव पूरे भीम मजरे अरखा की रहने वाली पूजा का शव गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला था।

Read More »

एंजेल के गीतों पर झूमे दर्शक

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊँचाहार में आयोजित बैसाखी मेला के रंगारंग कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिभाओं ने भी खूब जलवा बिखेरा हैै। डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्र और उभरती हुई गायिका एंजेल गाँधी ने भी अपने गीतों से समा बांध दिया।कार्यक्रम के पहले दिन एंजेल ने एक ग़ज़ल ‘ होठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो ‘ प्रस्तुत किया तो श्रोता झूम उठे और वंस मोर – वंस मोर की आवाज लगाने लगे।इस पर दूसरा गीत ‘ संदेशे आते है’ की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।आयोजन के दूसरे दिन एंजेल ने फिर एक ग़ज़ल ” होश वालों को खबर क्या” गाकर दर्शकों में अपनी प्रतिभा की बखूबी छाप छोड़ी।

Read More »