Thursday, November 28, 2024
Breaking News

तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

फिरोजाबाद। महानगर जिला प्रशिक्षण शिविर का तृतीय व अंतिम दिन रहा। तेरहवां सत्र से पूर्व पं. दीनदयाल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, नगर विधायक मनीष असीजा, नानक चंद्र अग्रवाल ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया।

Read More »

नगर निगम द्वारा जगह जगह रखवाये गये शीतल जल के मटके

फिरोजाबाद। भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम के द्वारा जनसामान्य को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में शीतल जल के मटके रखवाये गये। महापौर नूतन राठौर द्वारा आमजन को गर्मी में शीतल पेयजल उपलब्ष्ध कराने हेतु सुभाष तिराहा, रामलीला चौराहा के रामद्वार, अग्रवाल धर्मशाला, गल्ला मण्डी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, कैलादेवी मंदिर, पर शीतल जल के मटके रखवाये गये। जिससे उक्त स्थानों पर कार्यो से आने वाले जनसामान्य को शीतल जल प्राप्त हो सकेगा।

Read More »

एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव ने वैवाहिक जीवन की वर्षगांठ पर किया रक्तदान

हाथरस।एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ।पारिवारिक उत्सवों शादी-विवाह, जन्मदिन शादी की सालगिरह आदि खास मौकों पर रक्तदान कर एक अनोखी मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में आज एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय व कीर्ति वार्ष्णेय ने वैवाहिक जीवन की वर्षगांठ पर रक्तदान कर अपने इस जीवन के उत्सव को दूसरों की मदद के लिए मनाया और बताया कि हम लोग बड़े-बड़े उत्सवों में अनाधुंध पैसा खर्च कर उस आनंद की अनुभूति नहीं कर पाते हैं जो दूसरों के जीवन में खुशियां लाकर हम लोग आनंदित हो सकते हैं यह हमारी मुहिम जनपद में 12 वर्षों से चल रही है हमे लोगों का साथ भी मिला है आगे भी हम लोग ऐसे ही कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में नया संदेश और अनोखी मुहिम लेकर चलते रहेंगे।

Read More »

भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण ज्यादा मजबूत हुआ है–पुरषोत्तम खंडेलवाल

हाथरस।जिला प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे और अंतिम दिन के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए अलीगढ विधानसभा प्रभारी डा० देवचन्द्र गौड़ ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न अन्त्योदय योजनाओ के विषय में बोलते हुए कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने कि समाज के अंतिम पायेदान पर खड़े वर्ग की चिंता की और उसे मुख्य धारा में जोड़ा सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाये जैसे – जनधन योजना, प्रधानमंत्री वीमा योजना , प्रधानमंत्री किसान विकास योजना, फसल वीमा योजना, उज्वला गैस योजना और शोचालय इज्ज़त घर योजना के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों का विकास किया इस सत्र की अध्यक्षता प्रदेश महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य अखिलेश गुप्ता ने की व सञ्चालन क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा दुर्गेश नंदनी ने किया

Read More »

उपचार के दौरान महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

सिकंदराराऊ।हाथरस रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक 55 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और तोड़ फोड़ कर दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शान्त किया तथा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।थाना हसायन क्षेत्र के गांव नगला डांडा निवासी 55 वर्षीय चन्द्रवती कुछ दिन पूर्व एक सड़क हादसे में घायल हो गई थी। जिन्हें मंगलवार को परिजनों ने उपचार के लिए नगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान बुधवार की सुबह महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में आक्रोश पनप गया। परिजनों ने डॉक्टर पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ कर दी।

Read More »

आरटीओ ने पकड़ी डग्गेमारी करती हुई प्राइवेट बस

सिकंदराराऊ।उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग आरटीओ अलीगढ़ ने बरेली कासगंज होते हुए दिल्ली को जाने वाली बसों और एटा मैनपुरी से दिल्ली जाने वाली बसों की चेकिंग की । जिसमें बिना अनुबंधित बसों को चलता देख आरटीओ सकते में आ गए और सिकंदराराऊ कोतवाली पहुंचे वहां कोतवाली से पुलिस बल लेकर बसों की चेकिंग की। इस दौरान अवैध तरीके से प्राइवेट बसों का संचालन होते पाया गया । ऐसी बसें सड़कों पर दौड़ रही थीं, जिनके पास किसी प्रकार का परमिट नहीं था और उनमें सवारियां डग्गेमारी करते हुए ढोई जा रही थीं।स्कूल बसों की भी चेकिंग की गई। जिनमें नन्हे मुन्ने बच्चे बैठे हुए थे । तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी में भी बच्चे स्कूल बस में बुरी तरह ठूंस कर भरे हुए थे।

Read More »

भीषण गर्मी में बिजली की कटौती बढ़ने से परेशान हो उठे लोग

सिकंदराराऊ।भीषण गर्मी के चलते नगर में लगातार कई दिन से हो रही बिजली कटौती ने लोगों का सुख चैन छीन लिया है। रात के अलावा दिन में भी बिजली न आने से घरों पर लगे इनवर्टर आदि संसाधन फेल हो गए हैं। इसके कारण सभी लोग बिजली संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।एक तरफ गर्मी का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ रहा है, उसी तरह अघोषित बिजली कटौती का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है। भीषण गर्मी में बिजली की कटौती बढ़ने से लोग परेशान हो उठे हैं। दिन से लेकर रात में जब-तब हो रही कटौती पर विभाग के जिम्मेदार हाथ खड़े कर दे रहे हैं। पावर कारपोरेशन की ओर से तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे बिजली सप्लाई का प्रावधान है। ग्रामीण अंचलों में 18 से 20 घंटे बिजली देने की बात है। लेकिन इन दिनों यह रोस्टर काम नहीं कर रहा है। गर्मी में बढ़े लोड से सप्लाई का शेड्यूल गड़बड़ा गया है।

Read More »

जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये निर्देश

ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे डग्गामार सवारी वाहन एवं स्कूल वाहनो के विरूद्ध अभियान चलाकर की जाये कार्यवाही
सभी स्कूल के वाहन चालको का चरित्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस का कराये सत्यापन-जिलाधिकारी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति व जिला विद्यालय परिवहनयान सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में आहूत की गयी। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सभी प्राइवेट स्कूलों के प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि बच्चों को ट्रान्सपोर्ट करते समय स्कूल के एक स्टाप जो रिसपोन्सिबल हो उसे बसों में ड्यूटी पर लगाया जाये जो बच्चों को ले जाने एवं ले आने के समय हेल्प करें। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि कही इस प्रकार की कोई भी दुर्घटना घटती है तो सम्बन्धित स्कूलों के प्रबंधकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। सभी स्कूल शासन के निर्देशों का पालन करें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।

Read More »

इंटरलॉकिंग मार्ग, सहित पंचायत भवन के निर्माण में मिली कमियां, वसूली के निर्देश

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा आज विकास खंड चहनिया के ग्राम पंचायत सेमरा एवं पलिया का औचक निरीक्षण कर विभिन्न निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की गई।जिलाधिकारी के निरीक्षण में पाया गया सेमरा पंचायत भवन में मोटी बालू की जगह महीन बालू का उपयोग किया गया था। प्लास्टर के कॉल में सही ढंग से तराई नही किया जा रहा एवं प्लास्टर की फनीसिंग भी मानक के अनुरूप नहीं पाया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सेमरा व पलिया में मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित इंटरलॉकिंग रास्ता का मौके पर ईट निकलवा कर गुणवत्ता देखी। इंटरलॉकिंग मार्ग जगह-जगह बैठ गई थी जिस पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही इंटरलॉकिंग मार्ग में पीसीसी के जगह केवल ईट की गिट्टी व महीन बालू के मिक्स का प्रयोग किया गया था। निर्माण कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं रहने पर जिलाधिकारी ने कहां कि पाई गई अनियमितता में नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Read More »

आपसी सौहार्द के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की

खागा, फतेहपुर। थाना सुल्तानपुर घोष में एक पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें आगामी ईद का पर्व एवं अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती के साथ ही मंदिरों व मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाना व उपजिलाधिकारी के परमिशन के साथ तय डेसिबल पर लाउडस्पीकर बांधना तथा अतिक्रमण के संबंध में चर्चा हुई।
बताते चलें कि थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय की अध्यक्षता में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में इलाकाई ग्राम प्रधान, समाजसेवी एवं अन्य संभ्रांत लोग उपस्थित रहें। इस दौरान श्री राय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग आपसी सौहार्द के साथ ईद व परशुराम जयंती का पर्व मनाएं साथ ही कोर्ट के आदेशानुसार सभी मंदिरों व मस्जिदों सहित अन्य सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों पर तय मानक के अनुसार ही साउंड बजाएं तथा उपजिलाधिकारी की अनुमति अवश्य ले लें ताकि किसी को भी भविष्य में समस्या से जूझना न पड़े।
साथ ही क्षेत्र में फैले अतिक्रमण पर भी चर्चा करते हुए श्री राय ने कहा कि अतिक्रमण एक बड़ा मुद्दा है जिससे स्थानीय विवाद भी बढ़ता है, ऐसे में सभी से कहा कि आप सभी ग्राम पंचायत प्रधन अपने-अपने पंचायतों में सामंजस्य स्थापित करते हुए अतिक्रमण को हटवाने का कार्य भी अवश्य करें। जिस पर हर लोगों ने सहयोग करने की बात कही।

Read More »