Thursday, November 28, 2024
Breaking News

घनी बस्ती के पास अजगर निकलने से लोगों में दहशत

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। कस्बा की घनी बस्ती के पास अजगर सांप निकलने से दहशत फैल गई हैं। हालांकि अजगर पास के नाले में चला गया हैं।
ऊंचाहार नगर के बीचों बीच से एक बड़ा गंदा नाला बहता है। इसी नाले के किनारे बहुत बड़ी आबादी है । नाला पुराना होने के कारण इसके तट पर घनी झाड़ियां व खतरनाक गड्ढे भी हो गए है। मंगलवार की सुबह इसी बस्ती के पास नाले के गद्दे में बड़ा अजगर दिखाई दिया। जिसे देखकर लोग दहशत में आ गए । अजगर की लंबाई करीब दस फिट थी।

Read More »

कानपुर-फतेहपुर क्षेत्र की एम एल सी सीट के लिये नामाँकन हेतु तिथियाँ घोषित

कानपुर। विनय कुमार पाठक, सहायक रिटर्निंग आफिसर, कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन/अपर जिलाधिकारी, फतेहपुर ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उप्र लखनऊ के निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित 36 सदस्यों, जिनका कार्यकाल दिनांक 07 मार्च, 2022 को समाप्त हो चुका है, के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो चरणों में कार्यक्रम दिनांक 28 जनवरी, 2022 को घोषित किया गया था। कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एक सदस्य निर्वाचित होने है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त कार्यक्रम को संशोधित करते हुये चरणवार कार्यक्रम नियत किया गया है जो निम्नानुसार है-

Read More »

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने यूपी बोर्ड परीक्षा हेतु परीक्षा सेन्टर का लिया जायजा

कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगई ने संयुक्त रूप से यू0पी0 बोर्ड इण्टरमीडिएट एवं हाईस्कूल की 24 मार्च 2022 से प्रारंभ हो रही परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत परीक्षा हेतु बनाये गये सेन्टर अकबरपुर इण्टर कालेज में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वहां पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों को टीवी स्क्रीन पर सभी कक्षों को देखा, इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भारत सिंह ने बताया कि विद्यालय में 1175 परीक्षार्थी हेतु 25 कक्ष परीक्षा हेतु निर्धारित किये गये है जिसमें सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरा लगे है, कुर्सी, मेज की सही प्रकार से व्यवस्था की गयी है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी एवं प्रधानाचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा हेतु सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त रखे, सभी कक्षों में सही प्रकार से सीसीटीवी कैमरा कार्य करें, साफ सफाई इत्यादि व्यवस्थाऐं दुरस्त रहे।

Read More »

जायद उत्पादकता गोष्ठी का किया आयोजन

कानपुर देहात। कृषि उत्पादन आयुक्त-उ0प्र0 शासन आलोक सिन्हा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय जायद उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। गोष्ठी में अपर मुख्य सचिव-कृषि उ0प्र0, उ0प्र0 कृषि निदेशक, निदेशक-उद्यान, निदेशक-पशुपालन एवं अन्य कृषि एवं कृषि समावेषी विभागों के राज्य स्तरीय अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक उपस्थित रहे। जनपद से अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) जे0पी0 गुप्ता, उप कृषि निदेशक कानपुर देहात विनोद कुमार यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 डी0एन0 लवानिया, जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चन्द्रा, जिला कृषि अधिकारी डा0 कुमार गुप्ता, भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी रामनरेश, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी विकास सेठ के साथ-साथ कृषि विभाग के कर्मचारियों एवं प्रगतिशील कृषक राजकुमार त्रिपाठी, ज्ञान सिंह तथा महावीर सिंह आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Read More »

राजस्व कार्याे की 16 मार्च को होगी समीक्षा

कानपुर देहात। अर्थ एवं संख्याधिकारी शीश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 16 मार्च 2022 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से कलेक्टेªट सभाकक्ष में निम्नलिखित एजेण्डा बिन्दुओं पर समीक्षा की जायेगी। उन्होंने बताया की सर्वप्रथम राजस्व विभाग के एजेण्डा बिन्दु कर करेत्तर, राजस्व वादों का निस्तारण चकबंदी वादो सहित, जिसमें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सहायक महानिरीक्षक, निबन्धक स्टाम्प, जिला आबकारी, अधिशासी अभियन्ता, बिद्युत, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला खनन, उपायुक्त, वाणिज्यकर, प्रभागीय वनाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नोडल, सचिव, मण्डी परिषद आदि अधिकारीगण सम्मलित होगे, इसी प्रकार खनन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुधन विभाग, सहकारिता आदि की समीक्षा की जायेगी।

Read More »

बियर, भाँग व मदिरा की दुकानें 18 को रहेंगी बन्द

कानपुर देहात। जिला मजिस्ट्रेट कानपुर देहात जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दिनांक 18 मार्च 2022 को होली का पर्व मनाया जाना है, जिसमें शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु उप्र आबकारी अधिनियम की धारा-59 के प्राविधानानुसार प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये आदेश दिये है कि जनपद कानपुर देहात की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, भांग की फुटकर बिक्री की दुकानें, माडल शाप एवं समस्त सी0एल0-2 (देशी शराब के थोक बिक्री का अनुज्ञापन), एफएल-2 / एफ.एल.2 बी ( विदेशी मदिरा एवं बियर की थोक बिक्री का अनुज्ञापन) दिनांक 18.03.2022 को पूर्णतया बन्द रखे जायेंगे। इस बन्दी के लिये अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नही होगा।

Read More »

साइकिल स्टैण्ड व कैण्टीन की नीलामी 24 मार्च को

कानपुर देहात। उप जिलाधिकारी भोगनीपुर अजय राय ने बताया कि तहसील भोगनीपुर, जनपद कानपुर देहात में कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं वादकारियों की सुविधा हेतु कैण्टीन व साईकिल स्टैण्ड एवं दो दुकानों की वित्तीय वर्ष 2022-23 की सार्वजनिक नीलामी हेतु बोलीदाताओं को आमन्त्रित किया जाता है कि दिनांक 24 मार्च 2022 को समय 11 बजे सभागार कक्ष तहसील भोगनीपुर में उपस्थित होकर नीलाम अधिकारी नायब तहसीलदार भोगनीपुर के समक्ष अपनी अपनी जमानत राशि 5000 रू0 जमा कर बोली में भाग ले सकते हैं। नीलामी ग्रहिता द्वारा उक्त संचालन नीलामी षर्तो के अनुसार करना होगा।

Read More »

निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थी अपना आधार व मोबाइल नम्बर करायें लिंक

कानपुर देहात। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिशेक पाण्डेय ने बताया कि पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए अब पोर्टल पर लाभार्थी को अपना आधार व मोबाइल नम्बर लिंक कराना आवश्यक है। लाभार्थी किसी भी जनसेवा केन्द्र/लोकवाणी या साइबर कैफे के माध्यम सेhttps://sspy.up.gov.in पोर्टल पर जाकर वेबसाइट पर उपलब्ध विकल्प ‘‘पुराने आवेदक पोर्टल पर अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड करते हुए स्वयं अपना आधार व मोबाइल नम्बर लिंक करा सकते है।‘‘ लाभार्थियों का आधार एवं मोबाइल नम्बर लिंक न होने की दशा में पेंशन का भुगतान हो पाना संभव नहीं होगा।

Read More »

बीच सड़क पर चले ईंट-पत्थर, कई घायल

कानपुर दक्षिण। किदवई नगर थाना क्षेत्र के साकेत नगर चौराहे पर आज शाम गुटबाजी मे कुछ युवको मे आपसी झगड़े के चलते दोनो पक्षो की तरफ से ईट प्त्थर चलने लगे। जिससे कई राहगीरों के सिर व हाथ पैरों मे गंभीर चोटे आ गई।आवास विकास हंसपुरम निवासी अनुज ने बताया कि वह जूही डिपो स्थित एक प्रिन्टिंग प्रेस मे काम करता है। शाम को घर जाते समय साकेत नगर पराग डेरी के सामने कुछ युवकों मे झगड़ा हो रहा था। मुंहाचाही कब ईट पत्थर मे बदल गई। बीच सड़क ईट पत्थर चलता देख लोगों मे भगदड़ मच गई।जब तक मै निकल पाता एक ईट मेरे सिर पर आकर लगा। मै  लहुलूहान हो गया और सड़क पर गिर पड़ा।वही घायल अनुज ने बताया कि वह अपने निजी काम से कही जा रहा था।

Read More »

राष्ट्र सेविका समिति चंद्रनगर महानगर बहनों ने मनाया होली महोत्सव

फिरोजाबाद। रंगभरी एकादशी के अवसर पर सोमवार को राष्ट्र सेविका समिति चंद्रनगर महानगर की बहनों ने होली महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। जिसमें बहनों ने गुलाल और फूलों के साथ एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाया। इस दौरान बच्चों ने भी राधा-कृष्ण के रुप में नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं बहनों द्वारा राधा-कृष्ण के भजनों पर जमकर नृत्य किया।महानगर कार्यवाहिका विभूति वर्मा ने कहा कि आज ठाकुर जी के साथ होली खेलने का दिन है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. लक्ष्मी लहरी ने की। कार्यक्रम में सीमा गुप्ता, एड. रजनी सिंह, पूनम गुप्ता, सुषमा सिंह, नीरु गुप्ता, सुमन तैंगुरिया, ममता अग्रवाल, रजनी, पोरवाल, सोनम पोरवाल, विजय गर्ग, सुषमा झिंदल, स्नेहलता गर्ग, सरिता गर्ग, कमलेश अग्रवाल, रेनू, ज्योति अग्रवाल, मीरा, सुमन गुड्डी, सुनीता वर्मा, राखी झिंदल, अनन्या पोरवाल, रिंकी, नीलम, सुधा अग्रवाल, रीना अग्रवाल आदि रही। कार्यक्रम में मंदिर महंत पंडित रामौतार शर्मा और सोरभ शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Read More »