वाराणसी।आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत स्कूली विद्यार्थी अब देश के प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड के माध्यम से ‘स्वतंत्रता संग्राम के अकीर्तित नायक’ (Unsung Heroes of freedom Struggle) और ‘2047 में भारत के प्रति मेरा दृष्टिकोण’ (My vision for India in 2047) विषय पर अपना विचार भेजेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत सरकार के शिक्षा विभाग के अधीन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग एवं डाक विभाग के तत्वावधान में होगा। इसमें देश भर से 75 लाख विद्यार्थी भाग लेंगे। उक्त जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इसके लिए 1 दिसम्बर से आरम्भ होकर 20 दिसंबर तक विभिन्न स्कूलों में पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। विद्यार्थियों को स्कूल के माध्यम से 50 पैसे में पोस्टकार्ड उपलब्ध कराया जायेगा, जिस पर पहले से ही प्रधानमंत्री कार्यालय का पता अंकित होगा।
Read More »पूर्व सभासद के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
पवन कुमार गुप्ता, सलोन/रायबरेली। नगर पंचायत सलोन की पूर्व सभासद के निधन की ख़बर से क्षेत्र शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि वर्ष 2000 में वार्ड कच्ची मस्जिद सीट से निर्वाचित सभासद सगीरा बानो( 90 वर्ष ) की बीती रात आकस्मिक निधन हो गया। जिस की खबर सुनते ही पूर्व सभासद के आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए लोगों का तांता लग गया। पूर्व सभासद के निधन पर सभासद इसरार हैदर रानू, मोहम्मद इलियास उर्फ भोले, पूर्व जिला पंचायत एवं सपा से भावी प्रत्याशी संतराम पासी, अब्दुल रब, मोहम्मद इरफान राइनी, पूर्व उप चेयरमैन मोहम्मद आरिफ, चौधरी इकबाल, इरफान सिद्दीकी, निजाम अंसारी, साहित नगर पंचायत के तमाम लोग मौजूद रहे।बता दें कि मृतक पूर्व सभासद के पुत्र मोहम्मद हमीद उर्फ मुन्ना मौजूदा सभासद भी है।
Read More »मार्ग दुर्घटना में युवक हुआ घायल
पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार/रायबरेली। नगर के बस स्टैंड पर टैंकर की टक्कर से सड़क पार कर रहा युवक घायल हो गया। जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बुधवार की दोपहर बाद क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ला निवासी मो. रईस 30 वर्ष किसी कार्य से ऊँचाहार आया था और बस स्टैंड पर सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान टैंकर की टक्कर से घायल हो गया, राहगीरों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सीएचसीअधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति सीएचसी आया था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Read More »दंगल के आयोजन में विजेताओं को सपा नेता ने किया पुरस्कृत
पवन कुमार गुप्ता, सलोन/रायबरेली। विकासखंड डीह के अंतर्गत ग्राम पूरे लोकई मजरे मऊ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल मेला एवं दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें महिला व पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया,विजेता पहलवान को 21-21 सौ के पुरस्कार दिए गए।लगातार 12 वर्षों से निरंतर लगने वाले इस मेला एवं दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी संतराम पासी ने विजेता पहलवानों को 2100 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Read More »1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार/रायबरेली। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट परीक्षण में अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज ऊंचाहार पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।कोतवाली क्षेत्र के पिपरहा गांव के निकट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को एक किलो सौ ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मंगलवार की शाम पिपरहा गाँव निवासी अनिल कुमार झोले में भरकर गांजा बेचने जा रहा था, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 1100 ग्राम गांजा बरामद हुआ,जिसे गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया है।
Read More »ऊंचाहार फतेह करके पार्टी को सौगात दें, भाजपा कार्यकर्ता
पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। जनपद की ऊंचाहार विधानसभा सीट पर भाजपा पहली बार विजय पताका फहराने के लिए इस बार कमर कस चुकी है।अब कार्यकर्ताओं की परीक्षा है। उन्हें इस बार ऊंचाहार में विजय दिलाकर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को सौगात देना है। यह विचार बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सत्या कुमार ने यहां व्यक्त किए। ऊंचाहार विधानसभा में कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सत्या कुमार थे।
Read More »कार्यदायी संस्थायें जनपद में संचालित परियोजनाओं, निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समय अवधि में कराएं पूर्ण-सीडीओ
फिरोजाबाद। सभी कार्यदायी संस्थायें जनपद में संचालित परियोजनाओं, निर्माणाधीन कार्यों को रात-दिन कार्य कराकर प्रत्येक दशा में निर्धारित अवधि तक पूर्ण कराऐं। कार्यों में किसी भी प्रकार का विलम्ब होने पर उत्तरदायित्व का निर्धारण करते हुये कठोर कार्यवाही की जायेगी। उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान दियें।मुख्य विकास अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, जिला पंचायत, खादी ग्रामोद्योग, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जल निगम व सेतु निगम आदि विभागों द्वारा जनपद मेें संचालित कार्याेें की एक-एक कर गहनता से समीक्षा की। उन्होने सभी विभागों द्वारा संचालित कार्याेेें की सूची तलब करते हुये सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दियें कि उनके क्षेत्रांतर्गत कराये जा रहे कार्यांे का निरीक्षण करें एवं गुणवत्ता अवश्य देखें, जिन मामलोें में अंर्तविर्भागीय समन्वय की आवश्यकता हो, उन्हे तत्काल उनके संज्ञान में लाया जायें।
Read More »एक करोड 20 लाख की शराब कराई नष्ट
फिरोजाबाद। मक्खनपुर पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश के बाद 39 अभियोग में बरामद अवैध शराब का आज नष्ट कराया गया। मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा 39 अभियोगों से सम्बंधित करीब 31000 लीटर शराब कीमत करीब एक करोड़ बीस लाख रुपये का नियमानुसार विनिष्टीकरण किया गया। न्यायालय सिविल जज जू.डि. न्यायिक मजिस्ट्रेट एफटीसी कोर्ट 02 के आदेश दिनांक 17 नवम्बर-2021 के अनुपालन में जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम, में वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी विनय कुमार वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद राजवीर सिंह एवं जिला आबकारी निरीक्षक द्वितीय शिकोहाबाद चेतना सिंह तथा तहसीलदार शिकोहाबाद अमित कुमार व न्यायालय के लिपिक नीरज साहू एवं थानाध्यक्ष मक्खनपुर महेश सिंह की देखरेख में थाना मक्खनपुर पर पंजीकृत 39 अभियोगों से सम्बंधित करीब 31000 लीटर शराब का विनष्टीकरण नियमानुसार कराया गया।
Read More »ट्रेन से कटकर महिला की मौत
फिरोजाबाद। दक्षिण क्षेत्र कन्हैया नगर निवासी एक महिला की रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।थाना दक्षिण क्षेत्र के कन्हैया निवासी 40 वर्षीय रेखा पत्नी मनीश की पैमेश्वर गेट के समीप रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी।
Read More »फांसी लगाकर दो महिलाओं ने दी जान
फिरोजाबाद। अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो महिलाओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।थाना खैरगढ़ क्षेत्र के हाथवंत निवासी बृजेश कुमार की 40 वर्षीय पत्नी नीतू ने विगत रात्रि में अपने को अकेला देख फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Read More »