Friday, November 29, 2024
Breaking News

अज्ञात अराजक तत्वों ने दिव्यांग अधिवक्ता को जान से मारने की दी धमकी

कौशाम्बी में बदमाशों के हौसले बुलंद
कौशाम्बी। करारी कस्बे के निवासी और दिव्यांग अधिवक्ता सैयद आफताब मेहदी को अराजक तत्वों द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी और थाने में सूचना देने के बावजूद आज तक आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने से कौशाम्बी के पत्रकारों व अधिवक्ताओं में रोष का माहौल है। राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन, वाजा इंडिया की उत्तर प्रदेश इकाई, जिला अधिवक्ता संघ एवं ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी से मांग की है कि यदि मामले में उचित कार्यवाही नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Read More »

केस्को की लापरवाही से लाइनमैन की बिजली में चिपक कर मौत

सविंदा कर्मचारी था म्रतक, लाईनमैन के पद पर था तैनात
लाईन में अचानक करंट आने से झुलसा केस्को कर्मचारी मौके पर मौत
कानपुर। गॉव में बिजली लाईन की फाल्ट को ठीक कराने को लेकर केस्को स्टाफ से फोन पर लाईन बंद कराने के बाद म्रतक खम्बे पर चढ़कर काम कर रहा था। अचानक लाईट आ जाने से करंट से झुलस कर खम्बे से गिरकर केस्को के सविंदा कर्मचारी की मौत, मौके पर एकत्र गॉव वाले सहित केस्को अधिकारी पहुंचे।
कानपुर आउटर सचेंडी थाना के ईश्वरीयगंज गॉव निवासी जितेन्द्र ने बताया की म्रतक उसका बडा भाई था।

Read More »

भाजपा मंडल अध्यक्ष पर लगा ठगी का आरोप वीडियो वायरल

पीड़ित युवक ने लगाया आरोप, नौकरी के नाम पर एक लाख की ठगी
सोशल मीडिया पर पीड़ित ने स्वयम का वीडियो बनाकर किया वायरल
चौकी, थाना, कमीश्नर के साथ-साथ जन सुनवाई तक की शिकायत
नहीं हुई कोई सुनवाई, सोशल मीडिया का लिया सहारा
कानपुर। भाजपा मंडल अध्यक्ष पर नौकरी के नाम पर पैसे लेकर ठगी करने का आरोप लगा, एक युवक ने वीडियो वायरल किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भाजपाईयों में चर्चा शुरू हो गई। भाजपा 2022 के चुनाव में अपनी धूमिल छवि को साफ करने का भरसक प्रयास करने में लगी है। तो दूसरी तरफ भाजपा के नेता इस तरह की हरकतो से भाजपा के नाम पर लोगों का शोषण करने में लगे हुये है।
कानपुर दक्षिण, कानपुर के दक्षिण के बर्रा मंडल अघ्यक्ष पंकज गुप्ता पर कानपुर देहात निवासी शुभम गुप्ता ने 2018 में पुलिस भर्ती के लिये भाजपा के बर्रा मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता को एक लाख रूपये दिये थे। जिसके बाद शुभम ने भर्ती प्रक्रिया में भाग भी लिया। लेकिन नौकरी न मिल सकी। जिसके बाद शुभम द्वारा अपने एक लाख रूपये वापस मांगने पर पंकज गुप्ता द्वारा तीन साल तक शुभम को टरकाया गया। जिसके बाद पीडित शुभम गुप्ता थाने जाने की बात कही तो मंडल अध्यक्ष ने पैसे वापस न करने की धमकी दी।

Read More »

धुंध भरी इस जिंदगी में भी हम

एक एक कदम बढ़ाते रहे
दिल बिखर सा गया हादसों में मगर
उम्मीद का दिया हम जलाते रहे
ग़म की आंधियों ने जब भी डराना चाहा
बेवजह मुसलसल मुस्कुराते रहे
चमन में कांटों की परवाह किए नहीं
फूलों से हम खिलखिलाते रहे
अब तो तन्हाइयों से है प्यार हो गया
अपनी मस्ती में हम गुनगुनाते रहे
यह हंसी तुम अदू छीन सकते नहीं
रायगां अपने दिल क्यों जलाते रहे
( अदू- दुश्मन, रायगां- फिजूल)
बीना राय, गाजीपुर

Read More »

प्रसव के दौरान महिला की मौत

कानपुर दक्षिण। कानपुर देहात के रहने वाले शोभित पाल के बताया की शुक्रवार की सुबह अपनी बहन रशमी पाल की डिलीवरी कराने कानपुर के बर्रा पॉच में स्थित आशवी हॉस्पिटल लेकर आए थे। देर रात सफलता पूर्वक डिलीवरी होने के बाद कुछ घंटों तक सब कुछ ठीक था। शुक्रवार देररात को अचानक जच्चा की हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल स्टाफ से डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा तो वहॉ कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। जिसके बाद अस्पताल में मौजूद नर्स ने जच्चा को दर्द का इंजेक्शन लगाया। जिसके कुछ ही देर बाद जच्चा की मौत हो गई। मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी। तो परिजनों ने कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद जमकर हंगामा काटा।वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बर्रा थाना पुलिस ने हंगामा कर रहे मृतका के परिजनों को समझा.बुझाकर शांत कराया। वहीं पुलिस ने हंगामा कर रहे एक युवक को हिरासत में भी लिया है। मृतका के भाई शोभित का कहना है कि अस्पताल की लापरवाही और अस्पताल में एक भी डॉक्टर ना होने के चलते उनकी बहन की जान चली गई है। इसको देखते हुए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वही इस पूरी घटना के विषय मे बर्रा इंसपेक्टर से जानकारी करने के लिये फोन किया तो बर्रा इंसपेक्टर अजय सेठ ने मामले की अनभिग्ता जताई। जबकी इंसपेक्टर घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे।

Read More »

शिक्षकों एवं समाज सेवा में समर्पित लोगों को किया गया सम्मानित

महराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र में लगातार लोगो से सम्पर्क करना गावों में जाकर लोगों की समस्या सुनने के साथ-साथ समाजसेवी लक्ष्मीकान्त रावत द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ-साथ समाजसेवा में समर्पित लोगो को भी सम्मानित करने का लगातार कार्यक्रम जारी है।बीते दिनों एसिड अटैक पीडि़ता को रक्तदान करने वाले दो युवकों को भी समाजसेवी लक्ष्मी कान्त द्वारा सम्मानित किया गया।  बताते चलें कि समाज सेवी लक्ष्मीकान्त रावत ने रक्तदान करने वाले अमित त्रिपाठी व आनन्द सिंह को शनिवार को उनके कार्यालय पर पहुंच कर माला पहनाकर , अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।श्री रावत ने कहा कि आधुनिक दौर में युवाओं द्वारा एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना एक अच्छी पहल है इस पहल से क्षेत्र के युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है और उम्मीद है कि युवा प्रेरणा लेकर इस तरह के सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे।जिससे समाज में आपसी भाईचारा भी बढ़ेगा और लोगों को जरूरत पर सहायता भी मिलेगी।

Read More »

चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही महिला को एक ही साथ वैक्सीन की लगा दी गई दोनों डोज

महराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता | क्षेत्र में चले रहे कोविड वैक्सिनेशन कैम्प में एक एएनएम की लापरवाही से महिला को एक ही साथ दो बार वैक्सीन लग जाने से उसकी हालत गम्भीर हो गयी।महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया गया।जानकारी के अनुसार कैर गांव में शुक्रवार को लगे कोविड वैक्सिनेशन कैम्प में कार्य कर रही एएनएम गीता द्वारा वैक्सीन लगवाने आयी कैर निवासी केशवती (41) को दो बार वैक्सीन लगा दी गयी।जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी।परिजनों ने शनिवार की सुबह महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।जहां पर चिकित्सकों ने उसका उपचार किया।मामले में अधीक्षक डा. राधाकृष्णा अपने कर्मचारी की लापरवाही को छिपाते हुए कहा कि ऐसा कुछ नही है उसे वैक्सीन की सिर्फ सिंगल ही डोज दी गयी है। फिर भी उसका इलाज किया गया है अब वह पूरी तरह से ठीक है।

Read More »

जनपद में डेंगू, वायरल से 13 की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

फिरोजाबाद। डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार का कहर हर रोज भयावह रूप धारण करता जा रहा है। अब तो लोग डरे और सहमते देखे जा रहे है। अस्पतालों में चीख पुकार की गूंज सुनाई दे रही है। अस्पतालों में बेड हाउसफुल बने हुये है। लोगों को अपने मरीज भर्ती कराने के लिये सत्ताधारी दल के नेताओ का सहारा लेना पड़ता देखा जा रहा है। शहर से लेकर गांवों तक घर-घर चारपाईयां बिछी हुई है। लोगों में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को लेकर गुस्सा नजर आ रहा है।डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार का डंक हर रोज जहरीला होता जा रहा है। जिसके चलते हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ता देखा जा रहा है। सरकारी अस्पताल से लेकर चिकित्सकों की प्राइवेट क्लीनिक तक हर तरफ बुरा आलम बना हुआ है। मरीजों के बढ़ते दबाव के चलते प्राइवेट चिकित्सकों के बाहर जाम की स्थिति बनती देखी जा रही है। सरकारी अस्पताल में मरीजों को भर्ती के बेड तक नहीं मिल रहे है। लोगों को अपना मरीज भर्ती कराने के लिये सत्ताधारी पार्टी के नेताओ की चौखट पर दस्तक देनी पड़ रही है। इससे प्रतीत होता है कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाये दिन पर दिन चरमराती जा रही है। शनिवार को डेंगू, वायरल से न्यू रामगढ़, हाथवंत, गढ़ी जरारी, रहना, पोपगढ़ के अलावा अन्य क्षेत्रों में 13 की मौत होती हुई है। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सदर विधायक मनीष असीजा ने मृतको के घर पहुंचकर जानकारी हासिल कर सात्वंना दी।
ऐसे में भी 2022 का प्लेटफार्म बनाते देखे जा रहे कुछ जनप्रतिनिधि
जनपद अभी डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार की चपेट में देखा जा रहा है। लेकिन यहां के कुछ जनप्रतिनिधि ऐसे में भी 2022 का प्लेटफार्म बनाते देखे जा रहे है। उन्हें बढ़ते मरीज और मौत के बढ़ते आंकड़े से लेना देना कम सोशल मीडिया पर छाये रहना अधिक दिख रहा है। इसको लेकर लोगों में भी अब गुस्सा पनपता देखा जा रहा है।

Read More »

स्वास्थ्य शिविर में बांटी गई एक्सपायर दवाई

फिरोजाबाद। जिले में डेंगू से कई बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद भी जिले के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाह जारी है। यह मामला शिकोहाबाद के आमरी गांव में सामने आया। यहां बुखार से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक शिविर लगाया था। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने बीमार ग्रामीणों को कई महीने पहले एक्सपायर हो चुकी की दवाएं बांट दी। इन दवाओं को खाने के बाद कई मरीजों की तबीयत खराब हो गयी. जब मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया। अब ग्रामीणों से इन एक्सपायर दवाओं को वापस लिया जा रहा है।
ऐसे ही स्वास्थ्य शिविर का दौरान आमरी गांव के स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारी ने ग्रामीणों को एक्सपायर डेट की दवाएं दे दीं।. दवाएं खाने के बाद जब बीमारों की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी तो लोगों ने दवाओं को देखा। तब पता चला कि दवाएं तो कई महीने पहले एक्सपायर हो चुकी थीं।

Read More »

प्राइवेट चिकित्सक संगठन की बैठक

संगठन के सदस्यों ने उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो आंदोलन की दी चेतावनी
फिरोजाबाद। प्राइवेट चिकित्सक संगठन की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष डा. उदयवीर सिंह यादव एवं प्रदेश महासचिव डा. डीआर वर्मा ने कहा कि संगठन उप्र सरकार द्वारा पंजीकृत एनजीओ के रूप में विगत 30 वर्षों से सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उत्कृष्ट सेवाये करता रहा है। सीएमओ द्वारा जांच के नाम पर बिना किसी पूछताछ के नोटिस देकर दुकानों को सील किया जा रहा है।

Read More »