Saturday, November 30, 2024
Breaking News

स्वाधीनता दिवस के मौके पर किया झंडारोहण

कानपुर। छावनी के बनिया बाजार क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के नेता राजकमल द्वारा झण्डा रोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अब्दुल शमी शाह के कर कमलों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फराया गया। राष्ट्रीय गान गाकर तिरंगे को सलामी दी व क्षेत्र में सभी लोगों को मिठाई बाटी गई। इस कार्यक्रम के मौके पर राजू राजू गौतम रामशंकर कश्यप विनोद कुमार जमालुद्दीन आदि क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Read More »

बीती रात चोरों ने नकदी सहित लाखों के जेवर किया पार

अझुवा/कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। सैनी कोतवाली क्षेत्र के हिसामपुर माढो ग्राम सभा निवासी निशीष श्रीवास्तव पुत्र रामबिहारी श्रीवास्तव के घर बीती रात छत के रास्ते आंगन में पहुंच कर खिड़की को काटकर अज्ञात चोरों ने 10 हजार नकदी सहित चांदी के सिक्के, मंगल सूत्र, शिव श्रृंगार, पार्वती श्रृंगार, तोड़िया सहित जेवर उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर भुक्तभोगी के घर खलबली मच गई। निशीष श्रीवास्तव प्रयागराज में सर्विस करते हैं उनकी पत्नी बच्चों के साथ मायके में थीं घर में उनकी मां और पिता थे जो कि पास के कमरे में सो रहे थे।
चोरी की लिखित सूचना निशीष श्रीवास्तव ने सैनी कोतवाली में दी है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है हमारे गांव में बीसों वर्ष हो गए चोरी नहीं हुई। पुलिस गश्त न होने से क्षेत्र में चोरियाँ हो रही हैं। समाचार लिखे जाने तक थाना पुलिस जांच तक नहीं करने गयी है।

Read More »

कानपुर प्रेस क्लब में मनाया गया आजादी का जश्न

कानपुर। कानपुर प्रेस क्लब में 74 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया वही कानपुर प्रेस क्लब संरक्षक सरस बाजपेई ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए सभी पत्रकार भाईयो एवं शहरवासियों को दो गज की दूरी व मास्क का अवश्य उपयोग करे जिससे कि हमारे साथ साथ हमारे परिवार की रक्षा हो सके इसके साथ ही
सभी पत्रकारो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी वही कानपुर प्रेस क्लब के पधिकारियो और पत्रकार बंधुओ ने प्रेस क्लब के संरक्षक को सम्मानित किया।
इसी मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित और महामंत्री कुशाग्र पांडेय ने पत्रकारों को भी सम्मानित किया ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुनील साहू कार्यकारिणी सदस्य दीपक सिंह, मो. इरफान सिद्दिकी,चंदन जायसवाल, इब्ने हसन जैदी, अमन तिवारी, लालू चैहान, हनुमन्त सिंह पिन्टू पत्रकार रमन गुप्ता, अखलाक अहमद, अभिषेक मिश्रा, विपिन सिंह, स्वप्निल तिवारी, फुरकान खान, बब्लू जायसवाल, निखिल गुप्ता पत्रकार मौजूद रहे।

Read More »

भाजपा जिला कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण

हरिद्वारः मदन यादव। जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आजादी के 74वें महापर्व स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। राष्ट्रगान गाया गया और राष्ट्ररक्षा का संकल्प लिया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री विकास तिवारी, जिला महामंत्री आदेश सैनी, जिला उपाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर अंकित आर्य, जिला मंत्री आशु चौधरी, कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, विनोद चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Read More »

सभी लोग अपने कर्तव्यो का पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करें निर्वहनः जिलाधिकारी

⇒कोरोना महामारी के चलते मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का करें अच्छे से पालनः राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 74 वें स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम के अन्र्तगत कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहरण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर राष्ट्र गान से कलेक्टेªट परिसर गुन्जायमान हो गया। उन्होने कहा कि हम सभी लोग देश को अग्रसर करने के साथ ही राष्ट्र की एकता अखण्डता की रक्षा करने की प्रतिज्ञा ले। उन्होने कहा कि 15 अगस्त के दिन देश स्वतन्त्र हुआ था और यह राष्ट्रीय पर्व है जो तिरंगे के गौरवशाली इतिहास के साथ ही हमारे अनगिनत देश भक्तों तथा अमर बलिदानियों जिन्होने जीवन भर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हासिल कराई थी उसके महत्व, उनकी कुर्बानियों के साथ ही हमें अपने कर्तव्यों को स्मरण दिलाता है। वहीं जिलाधिकारी ने इस मौके पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों व शहीद के परिजनो राम शंकर कुशवाहा, रूबी देवी आदि को पुष्प गुच्छ व शाल आदि भेंट कर सम्मान प्रकट किया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में आहवान किया कि देश की आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए सभी मिलजुल कर प्रयास करेें, तथा लाईन के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी सम्मान दे, उसकी पूरी बात सुने तथा जनता का विश्वास पाने में आगे आये। उन्होने कहा कि स्वतन्त्रता के मूल्यो, भावनाओं, कुर्बानी आदि को याद कर हृदय से आत्मसात किया जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दलित पिछड़ों मजलूमों की समस्याओं को दूर कर सक्रिय भूमिका निभाये। अभिव्यक्ति धर्म व स्वतंत्रता है इसका सही तरीके से उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते सावधानी अपनाते हुए मास्क का सही तरीके से उपयोग करना ही आवश्यक है तथा सामाजिक दूरी का पालन करने और कराने की उपस्थित सहयोगियों से अपील की। उन्होंने कहा कि कूड़ा कचरा गंदगी न फैलाये। विज्ञानी मानसिकता व सोच को आगे बढ़ाकर अपनी जिम्मेदारियों का भली भांति निर्वहन कर रचनात्मक व सकारात्मक कार्यो से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य के प्रति संवेदनशीन रहे। देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों, देशभक्तों के जीवन मूल्यो एवं आदर्शो का स्मरण किया जाये तथा अच्छे कार्यो को सम्पादित कर महान देशभक्तों के सपनों को साकार किया जाये। उन्होने कहा कि रचनात्मक सकारात्मक कार्यो से देश व समाज आगे बढ़ता है। हमे अपने कतव्र्यो का निवर्हन पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा के साथ करना चाहिए। उन्होने आहवान किया कि अमन चैन भाईचारा आपस में मेलजोल बढ़ाने तथा विकास कार्यो के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी जनसहयोग दें। चरित्रवान, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ बने तथा संकल्पों के अनुरूप स्वयं को ढालने का प्रयास करें।

Read More »

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान ने किया ध्वजारोहण

हरिद्वार। आज ग्राम जमालपुर कलां में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विशु कम्प्यूटर एकेडमी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रहे। ध्वजारोहण के बाद ग्राम प्रधान सुशील राज राणा ने ग्राम में साफ सफाई का संकल्प लिया और सभी उपस्थित जनों ने अपने अपने विचारों को रखा । जिसमें मुख्य रूप से जमालपुर ग्राम प्रधान सुशील राज राणा, विनय राज राणा, गुप्ता जी, विसु कम्प्यूटर एकेडमी विरजेश सिंह, सहिमा परवीन, प्रियंका प्रजापति, शिवानी प्रजापती, वैशाली रानी, स्वाति कुमारी, पंकज पाल, मंजीत कुमार, सहाना परवीन, एवम अन्य ग्राम वासी आदि उपस्थित रहे।

Read More »

टेवा पश्चिम शरीरा मार्ग के निर्माण हेतु विधायक ने भूमि पूजन किया

कौशाम्बी, विकास सिंह। कौशाम्‍बी सदर विधायक लाल बहादुर ने पश्चिमशरीरा टेवा मार्ग निर्माण हेतु पश्चिम शरीरा चौराहा में भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। अब आरसीसी रोड बनाई जाएगी इस मार्ग से ओवर लोड बालू वाहन रात दिन दौडा करते है। जिसके कारण सड़क जगह-जगह टूट गई है। लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यद्यपि इस मार्ग की पांच वर्ष की गारंटी है और उसी के तहत ठेकेदार सड़क बना भी रहा है। लेकिन इस मार्ग को आरसीसी रोड बनाकर लोगों को राहत देने के लिए सदर विधायक ने प्रयास किया। उसी का प्रतिफल है कि शुक्रवार को वह सुनहरा मौका आया जब विधायक ने भूमि पूजन और शिलान्यास कर कार्य प्रारम्भ करने की हरी झण्डी दी।

Read More »

कांग्रेस कमेटी की बैठक में ब्लाक संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक हाथवंत ब्लॉक के गांव दुगना में आयोजित हुई। बैठक में संगठन की मजबूती और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित सिंह तथा जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने ब्लॉक संगठन और क्षेत्र मे कांग्रेस की मजबूती पर बल दिया। बैठक की अध्यक्षता चैब सिंह और असर्फी लाल एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष मनोज भटेले ने किया। इस दौरान दाऊद खान, भीकम पल पथरिया, विपिन धारिया, दुष्यन्त धनगर, अनिल उपाध्याय, राजीव, राजकुमार, हजारी खा, यशपाल सिंह, अर्जुन सिंह, उदयवीर सिंह, सुनील कुमार, सुरेश चंद्र, नाथूराम आदि मौजूद रहे।

Read More »

सैलानियों की कार असंतुलित होकर नहर में गिरी, एक की मौत चार घायल

नौगढ़ः चन्दौली। स्थानीय क्षेत्र में घूमने फिरने आए दो चार पहिया वाहनों में सवार लोगों की गाड़ी आपस में अनियंत्रित होते हुए बसौली मोड़ के पास नहर में जा गिरी, जिसमें एक की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में पता चला कि गाजीपुर जनपद से आए सैलानियों ने इस क्षेत्र के पिकनिक स्पॉटों पर घूमने के बाद सोनभद्र जिले के कुछ स्थानों पर घूमने के लिए नौगढ़ सोनभद्र मार्ग से जा रहे थे कि अचानक असंतुलित हुई एक कार दूसरे कार को धक्का मारते हुए दोनों नहर में जा गिरी। सूचना मिलने के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ भिजवाया।जहां चिकित्सक ने एक घायल के मौत की पुष्टि की वही चार घायलों का इलाज किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि घायल हुए आनन्द शर्मा (35 वर्ष), रामानन्द (35 वर्ष), अभिनव (30 वर्ष) व अखिलेश सिंह (26वर्ष) की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनको प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया।

Read More »

स्वतंत्रता दिवस एवं आगामी पर्वों के दृष्टिगत किया गया फ्लैग मार्च

चन्दौलीः दीप नारायण यादव। पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में स्वतंत्रता दिवस व आगामी पर्वों के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना प्रभारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च व पैदल गश्त किया गया। जनपद के बॉर्डर सहित रेलवे स्टेशन, शापिंग माॅल, बाजार, होटल,ढाबा, पार्क, बाजार एवं प्रत्येक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग व तलाशी अभियान चलाया गया। इसके साथ ही डाॅग स्क्वायड से चेकिंग एवं ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। जनपदीय अभिसूचना विभाग के साथ ही महत्वपूर्ण एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सादे वेश में अन्य पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने सहित अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। लगातार सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट,टिप्पणी करने वालों, अराजकता फैलाने एवं कानून व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

Read More »