कौशाम्बी, विकास सिंह। कौशाम्बी सदर विधायक लाल बहादुर ने पश्चिमशरीरा टेवा मार्ग निर्माण हेतु पश्चिम शरीरा चौराहा में भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। अब आरसीसी रोड बनाई जाएगी इस मार्ग से ओवर लोड बालू वाहन रात दिन दौडा करते है। जिसके कारण सड़क जगह-जगह टूट गई है। लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यद्यपि इस मार्ग की पांच वर्ष की गारंटी है और उसी के तहत ठेकेदार सड़क बना भी रहा है। लेकिन इस मार्ग को आरसीसी रोड बनाकर लोगों को राहत देने के लिए सदर विधायक ने प्रयास किया। उसी का प्रतिफल है कि शुक्रवार को वह सुनहरा मौका आया जब विधायक ने भूमि पूजन और शिलान्यास कर कार्य प्रारम्भ करने की हरी झण्डी दी। शिलान्यास कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में कोविड-19 के सेक्टर मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे और उनके सामने बिना मास्क के लोग मौजूद रहे। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग की भी धज्जियां उडाई गई। कोई जिम्मेदार इसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सका। विकास कार्य होना चाहिए लेकिन लोगों के जीवन को संकट में डालने का अधिकार किसी के पास नहीं है। भीड़ इकट्ठा न हो इसलिए धार्मिक अनुष्ठानों में रोक लगा है। इससे तमाम धर्म प्रेमियों की आत्मा आहत हुई होगी। लेकिन शासन का फर्मान सभी पर लागू होता है इसलिए कानून का सम्मान करना सबकी जिम्मेदारी है और कानून का पालन करना चाहिए। इसलिए ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे किसी का जीवन संकट में पडे। विकास का पहिया यूं ही चलता रहे। यही आम जनता की चाहत है और विधायक का प्रयास भी है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीत सिंह, कौशलेन्द्र पाल सिंह, मंजीत सिंह, रामबाबू सिंह, संगीता सरोज, भास्कर सिंह, दिनेश पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।