Saturday, November 30, 2024
Breaking News

एक तरफा कार्यवाही विद्युत संविदा मजदूर संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा – मन्नान खां

मीरजापुर। अधिशासी अभियंता के विरुद्ध संविदा कर्मियों ने मोर्चा खोला जिसके तहत आज शनिवार को विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, की एक सभा लेबर कॉलोनी के प्रांगण में आयोजित की गई।जिसमे चर्चा के दौरान संविदा कर्मियों ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार में लिप्त बाहुबली अधिशासी अभियंता चन्द्रेश उपाध्याय द्वारा किये गए भ्रष्टाचार की जांच हेतु प्रबंध निदेशक,पूर्वांचल डिस्काम, वाराणसी ने अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय के किए गए भ्रष्टाचार की जांच के लिए विजिलेंस की टीम गठित की है। एवं संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष इन्द्रेश राय एवं पूर्वांचल कार्यवाहक अध्यक्ष वेद प्रकाश राय के विरुद्ध किये गए एकतरफा कार्यवाही की घोर निंदा किया एवं संगठन के पदाधिकारियों ने प्रबंध निदेशक से मिलकर अपना विरोध प्रबंध निदेशक,पूर्वांचल डिस्काम, वाराणसी के समक्ष जताया एवं निलबंन वापस लेने की माँग किया गया।अन्यथा की स्थित में संगठन बाध्य होकर पूर्वांचल समेत पूरे प्रदेश में शान्ति पूर्ण तरीके से सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए इस मजदूर विरोधी कार्यवाही पर संगठन द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उक्त जानकारी पूर्वांचल अध्यक्ष विद्युत संविदा मजदूर संगठन के सैयद सरफराज अली द्वारा यह बताया गया कि निरंतर मजदूरों की समस्याओं को लेकर संगठन का यह कर्तव्यध्दायित्व होता है कि वह मजदूरोंध्कर्मचारियों की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखे। परंतु अधिकारियों द्वारा बार-बार निरंतर हर मांगों को अनसुना कर शोषण का कार्य किया जाता रहा है।

Read More »

मीरजापुर जिले के सदर हॉस्पिटल में तैनात डाक्टर लापता

मीरजापुरः सच्चिदानंद सिंह। मीरजापुर में तैनात डॉ जे पी त्रिपाठी आज रहस्यमय परिस्थितियों में वाराणसी से मीरजापुर आते समय गायब हो गयै उनके ड्राइवर के अनुसार उन्होंने अपने ड्राइवर से अपनी गाड़ी रूकवाई और भटौली पुल पार करके गंगा किनारे उतरकर गए 15 मिनट तक वापस न आने पर ड्राइवर भी खोजने निकला डॉक्टर जे पी त्रिपाठी नही मिले तो ड्राइबर ने उनकी पत्नी जो कि वाराणसी के टाटा कैंसर हास्पिटल में है, उनके परिवारीजन को सूचना दी 112 न० पर काफी समय बाद फोन लगा तो गुरुसण्डी चैकी प्रभारी कोतवाली देहात इंस्पेक्टर अभय सिंह भी वहां पहुंचे और खोज में लगे पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह भी गंगा किनारे डाग स्क्वाड वह पुलिस दल को लेकर पहुचे खोजने में लग गए। सीएमओ ओ पी त्रिपाठी भी घटना स्थल पर पहुँचे। ड्राइबर पवन सिंह के द्वारा बताया गया कि डॉ जेपी त्रिपाठी बहुत ही सरल स्वभाव के थे वे मीरजापुर में तैनाती के पहले दूसरे जिले में सी एम ओ पद पर भी किसी जनपद में थे किंतु यहा पर डॉक्टर हैं वे बता रहे थे कि मेरी डयूटी कोरोना में लगने वाली हैं अब मैं नही बचूंगा क्योंकि बहुत से डॉक्टर कोरोना में मर चुके है।

Read More »

महिला कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत

मीरजापुर। थाना पड़री पर नियुक्त महिला कांस्टेबल सुश्री उज्जवल सेंगर पुत्री विजय सेंगर निवासी जगमनपुर थाना रामपुर जनपद जालौन की सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गयी। मृतका महिला कांस्टेबल थाना पड़री में चन्द्रिका धाम ड्यूटी पर स्कूटी से जा रही थी कि रास्ते में भरपूरा पेट्रोल पम्प के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। शव को प्रभारी निरीक्षक पड़री द्वारा अपने कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है परिवारीजन को सूचना दे दी गयी है पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस बल के काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।

Read More »

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर नियन्त्रण व बचाव हेतु प्रभावी कार्य किये जा रहे हैंः जिलाधिकारी

⇒सर्विंलास और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान देकर कार्य किया जाएं
⇒24 घण्टे में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कंट्रोल रूम नम्बर 18001805159 पर सम्पर्क कर सकते है
कानपुर नगर। जिलाधिकारी डा0 ब्रम्हदेव राम तिवारी ने निर्देशित किया है कि जनपद में कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास किये जाए। उन्होंने बताया है कि सर्विलांस कार्य व कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष फोकस करते हुए इसके लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें लगाई गई है। पाॅजिटिव मिले मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की जांच भी युद्धस्तर पर की जा रही है। उन्होंने बताया है कि जनपद में अब आर0टी0पी0सी0आर0ए0, ट्रननेट तथा एन्टीजन तीनो प्रकार की जाॅच के माध्यम से रोजाना लगभग 2500 से 3000 लोगों की कोरोना की जांच कराये जाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा होम आइसोलेशन व क्वारांटीन में रह रहे मरीजों की प्रतिदिन काउंसिलिंग कर उनके लक्षण आदि के बारे में जानकारी लेने का कार्य इन्ट्रीग्रेटेड कमान्ड कन्ट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से किया जा रहा है। इसी के साथ ही कोविड कमांड सेंटर से सभी कोविड से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखते हुए एसएमएस के माध्यम से सूचना दिये जाने, पोर्टल के माध्यम से सूचना फीड करने व देने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही सूचना प्राप्त करके अस्पतालों में फैसिलिटि एलोकेशन व होम आइसोलेशन के संबंध में मरीजों को जानकारी दी जाती है। मा0 जनप्रतिनिधियांे द्वारा जरूरतमदों को सेनेटाइजर व मास्क भी वितरित किये जा रहे तथा लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है, लाॅकडाउन के दौरान जरूरत एवं गरीब लोगों को खाद्य सामाग्री एवं अन्य सहायता भी प्रदान की गयी है। इसी के साथ ही पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा स्वच्छता बनाये रखने तथा लोगों को दो गज की दूरी का पालन करने एवं बार-बार सेनेटाइज व साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जिलाधिकारी डा0 तिवारी ने बताया है कि एल-2 व एल-3 कोविड अस्पतालों में बेडों की संख्या बढाये जाने के साथ वेन्टीलेटर/वाई पाइप तथा एचएफएनसी की संख्या बढाई गयी है। कोरोना मरीजों की चिकित्सा सुविधा के लिए 27 सरकारी क्षेत्र की एम्बुलेंस तथा 11 निजी एम्बुलेंस, कुल- 38 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। जिसमें  एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम (एएलएस) से लैस 03 एम्बुलेंस है, जो गंभीर मरीजों को ले जाने के लिए तैयार है।
उन्होंने बताया है कि होम आइसोलेशन की व्यवस्था के लिए 25 रैपिड रिस्पांस टीम लगाई गयी है। होम आइसोलेशन की शर्तो के अनुसार कोरोना पाॅजिटिव मरीज के पास घर पर एक अलग कमरा एवं अलग शौचालए तथा एक मेडिकल किट होना जरूरी है, जिसमें थर्मामीटर तथा पल्स आक्सीमीटर, हाइपोक्लोराइड की बोतल, मास्क, गल्बस, बिटामिन बी0 एवं सी0 की गोलिया होनी आवश्यक है। उन्होंने बताया है कि वैश्विक महामारी कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए घर बैठे चिकित्सीय परामर्श सेवा प्रदान करने के लिए टेली मेडिसिन सेवा भी संचालित है। इसके साथ ही कोरोना की एन्टीजन जाॅच कराये जाने हेतु शहर के सभी पीएचसी0 के साथ ही 32 स्टैटिक बूथ कोरोना में जाॅच कराये जाने की व्यवस्था को और बढाये जाने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही विशेष सर्विलांस अभियान के अन्तर्गत घरों पर सर्वे कराये जाने हेतु टीमों का गठन कर सर्वे किया जा रहा है तथा सर्वे में पाये जाने वाले कोरोना के लक्षण युक्त लोगों का सैम्पल एकत्र कर जाॅच की जा रही है। जनपद में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त कार्यालयों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, थानों, नगर-निकाय कार्यालयों आदि स्थानों पर कोविड हेल्पडेस्क स्थापित की गई है, जहाॅ पर आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके साथ ही पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल की जाॅच भी की जा रही है।

Read More »

भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल: विपिन शुक्ला

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी के नेता विपिन शुक्ला ने रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के कई ब्राह्मण बाहुल्य गांव में जाकर लोगों को पार्टी के नेता अखिलेश यादव की नीतियां बताकर कहा, कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पूर्ण रूप से फेल देखी जा रही है ।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में किसान गरीब मजदूर नौजवान बहुत ही परेशान देखा जा रहा है । उन्होंने विकास पुरुष अखिलेश यादव द्वारा कराए गए विकास कार्यों को विस्तृत रूप से जनता को बताया। कानपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष व रसूलाबाद विधान सभा मे ब्राह्मण सभा के प्रभारी विपिन शुक्ला ने रसूलाबाद विधानसभा के एक दर्जन ब्राह्मण बाहुल्य गांवों में जनसंपर्क करके लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियां और पिछली सरकार में हुए विकास कार्य गिनाए। उन्होंने वर्तमान सरकार को पूरी तरह हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, किसान नौजवान परेशान देखा जा रहा है, जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे है उनकी छटनी हो रही हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हैं। लगातार बलात्कार हत्या जैसी घटनाएं हो रही है।

Read More »

डीएसओ ने कोविड-19 कोरोना महामारी के दृष्टिगत निःशुल्क राशन वितरण कराये जाने की दी जानकारी

कानपुर देहात। कोविड-19(कोरोना) महामारी की समस्या के दृष्टिगत शासन द्वारा माह अप्रैल, मई व जून 2020 में दिहाड़ी मजदूर, मनरेगा जाॅब कार्डधारक, पंजीकृत श्रमिकों को 03 माह का निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया गया, जिला पूर्ति कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा निम्नानुसार आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि माह अप्रैल में निःशुल्क वितरित कुल वार्डो की संख्या 95836, निःशुल्क वितरण खाद्यान्न की मात्रा गेहू 15280.74 तथा चावल 11021.86 इसी प्रकार मई 2020 में 90693, गेहू  15192.09, चावल 10678.26, जून 2020 में 90247 वार्डो में गेंहू 14777.64, चावल 10678.26 किया गया है।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत समस्त प्रचलित कार्डों पर प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेहूं व 02 किग्रा0 चावल एवं 01 किग्रा0 चना वितरण कराया गया है, जो माह अप्रैल में कुल वार्डो की संख्या 307216 में निःशुल्क वितरण खाद्यान्न की मात्रा गेंहू 0, चावल 60499.45, चना 309.251 है। इसी प्रकार मई में 311625 वार्डो में गेहू 0, चावल 61700.45, चना 311.625, जून में 312485 वार्डो में गेहू 0, चावल 61478.85, चना 307.122 वितरित किया गया है। इसी प्रकार जुलाई 2020 में 312130 वार्डो में गेंहू 37369.46, चावल 24986.30 तथा चना 0 वितरित किया गया है।
उन्होंने बताया कि माह अगस्त 2020 में 21 अगस्त 2020 से प्रत्येक कार्ड पर प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेहूं व 02 किग्रा0 चावल एवं 01 किग्रा0 चना वितरण कराया जा रहा है।

Read More »

डीएम ने गौशाला व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर दिये निर्देश

कानपुर देहात। एल-1 हास्पिटल, केन्द्रीय विद्यालय, माती कानपुर देहात में भर्ती कोविड-1 मरीजों से दिनांक 22 अगस्त 2020 को जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र कानपुर देहात एवं कन्ट्रोल रूम की सह प्रभारी दीपाली भार्गव द्वारा वार्ता की गयी एवं फीड बैक लिया गया। वहीं जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा आज दिनांक 22 अगस्त 2020 को अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे व रूरा कस्बे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बिना मास्क लगाये मिले व्यक्तियों व जिन व्यक्तियों का मास्क गंदा दिखायी दिया उनको मास्क का वितरण किया गया तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन किये जाने हेतु प्रेरित व जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा अकबरपुर स्थित कान्हा गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय कान्हा गौशाला में साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। गौशाला में पशुओं को चारा दिया जा रहा है तथा अटेन्डेन्ट उपस्थित पाया गया। कान्हा गौशाला की व्यवस्थाओं को देखते हुए अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत अकबरपुर अटेन्डेन्ट को पुरस्कृत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डेरापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय एन्टीजेन व आरटीपीसीआर किट के द्वारा टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा था। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित टीम एवं उप जिलाधिकारी डेरापुर का सैम्पलिंग का कार्य निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त किये जाने हेतु समन्वय स्थापित करने के निर्देशित किया गया।

Read More »

डीएम ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की दी जानकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने बताया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचावध्रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद कानपुर देहात में करोना के संक्रमण से रोकथाम हेतु कोविड हेल्प डेस्क सभी कार्यालयों, संस्थाओं आदि भीड वाले स्थानों पर संचालित है कोविड हेल्प डेस्क में आने वाले लोगों का इन्फ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आक्सोमीटर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है तथा जनपद मंे सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जा रहा है तथा लोगों को मास्क लगाने के लिए अभियान चलाकर प्रेरित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कटियार ने बताया कि जनपद कानपुर देहात मे मेडिकल क्वारंटाइन में रखे गये 669 व्यक्तियो मे से 391-व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया, तथा 278 व्यक्ति शेष है, जनपद में 44 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे से 04 व्यक्तियो की अवधि पूर्ण हो गयी है।
शासन की मंशानुसार जनपद मंे अनलाकडाउन 03 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाॅजिटिव 53 क्षेत्र को हाट स्पाट तथा 53 पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है। नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 31 सर्विलान्स टीम लगाकर डोर-टू-डोर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही साथ समस्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम चल रहा है।
जनपद कानपुर देहात मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 38511 नमूने लिये गये जिसमे से 37425 नमूनों की जाँच प्राप्त हुयी। 1086 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद कानपुर देहात मे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 692 है, जिसमे से 391 मरीज ठीक हो गये तथा 4 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 269 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोविड एल1 हास्पीटल नबीपुर केन्द्रीय विद्यालय में रहने वाले मरीजों को उच्च कोटि का भोजन, काढा, नाश्ता, ग्रीन टी दिया जाता हैं तथा उनके दैनिक उपयोग के आवश्यक सभी सामान यथा चादर, तकिया, तौलिया, मास्क, सेनेटाइजर, चप्पल, मग, बाल्टी आदि निःशुल्क उन्हें उपलब्ध कराये जाते हैं। साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था तथा मेडिकल इन्फेक्शन के रोकथाम हेतु प्रबंध किये गये हैं इसके अलावा नगर पालिका, पंचायत राज के सफाई कर्मियों की टीम लगायी गयी हैं एवं समय समय पर सेनेटाइजेशन का भी कार्य कराया जाता हैं। जिलाधिकरी ने यह भी कहा हैं कि कोविड हास्पिटल सहित सभी व्यवस्थाओं का समय समय पर निरीक्षण एवं प्रभावी अनुश्रवण कर आवश्यक निर्देश दिये जाते हैं, मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न हो इस पर विशेष रुप से ध्यान रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य जुड़े विभागों को दिये गये हैं।

Read More »

बिजली विभाग की लापरवाही से रमेश की हुई मौतः कुँवर प्रमोद चंद मौर्य

⇒प्रदेश सरकार से परिजनों को पच्चीस लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की
ज्ञानपुर, भदोही: योगेश चौधरी। कोईरौना थाना क्षेत्र के महमदपुर सेमराध निवासी मुन्ना यादव के बिजली विभाग कि लापरवाही से मौत पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से बिजली के करेंट से मरनेवाले रमेश यादव उर्फ मुन्ना के परिजनों पच्चीस लाख रुपया मुआवजा देने कि मांग की और कहा कि पुलिस द्वारा बिजली के करेंट से मरने वालों के परिजनों के ही ऊपर फर्जी ढंग से मुकदमा दर्ज करना निंदनीय है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने फर्जी ढंग से किये गये मुकदमों को तत्काल प्रभाव से छानबीन कर वापस लेने की भी मांग की है तथा संबंधित बिजली विभाग अधिकारियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने की मांग की है। उक्त बातें श्री मौर्य ने बिजली करेंट से मरने वाले के परिजनों से शोक संवेदना प्रकट करने पहुंच कर परिजनों को ढाढस बधाते हुए कहा कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द रमेश यादव (मुन्ना) के परिजन को पच्चीस लाख रुपया मुवावजा दे नहीं तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मुआवजे की मांग के लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Read More »

अधिकारियों की उदासीनता के कारण मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की निकल गई हवा!

⇒स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये गये शौचालय खंडहरों में तब्दील
⇒शौचालय बनाने में जमकर हुआ बन्दरबांट, मानकों के साथ जमकर हुआ खिलवाड़
⇒बजबजाती नालियां और कीचड़ युक्त सड़क के बीच रहने को मजबूर हैं ग्रामीण
प्रयागराजः वी.डी. पाण्डेय। जनपद के विकासखंड भगवतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभाओं में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाये गये ज्यादातर शौचालयों की दशा बड़ी दयनीय है। यहां पर बनवाये गये ज्यादातर शौचालय उपयोग लायक नहीं रहे। इसी क्षेत्र का न्याय पंचायत है बेगमपुर, जिसकी दूरी विकासखंड से महज 2 किलोमीटर है लेकिन विकास की बात करें तो या कोसों दूर है। यहां ना ही सही ढंग के रास्ते हैं और ना ही पानी निकास के लिए नालियाँ।
आपको बता दें कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के स्लोगन भले ही दीवारों में अच्छे लगते हो लेकिन इस गांव में स्वच्छ भारत मिशन पूरी तरह फेल नजर आता। केन्द्र सरकार ने एक ओर जहां हर घर को शौचालय उपलब्ध कराने की योजना के तहत कार्य किया है कि कोई भी ग्रामीण खुले में शौच ना करें लेकिन विकासखंड भगवतपुर के अधिकारियों ने इसमें भी जमकर खेल किया और पूरे गांव को शौचालय उपलब्ध करा दिये, लेकिन सच्चाई इससे उलट ग्राम सभा बेगमपुर की आधी से अधिक आबादी खुले में शौच करने को मजबूर है।
जमीनी हकीकत पता की तो जानकारी हुई कि यहां अधिकांश शौचालय कागजों पर बनाए गए और जो पटल पर दिखे भी तो वह महज नमूने ही साबित हो रहे हैं क्योंकि शौचालयों के निर्माण मे जमकर धांधली की गयी जिसके कारण वह उपयोग करने लायक न होकर महज कंडे और ऊपल, कण्डे रखने के लिए ग्रामीण उपयोग कर रहे हैं।

Read More »