Saturday, November 30, 2024
Breaking News

भाजपा नेता एवं सट्टा कारोबारी का ऑडियो वायरल

क्या शिकोहाबाद में चल रहा है सट्टे का काम, बीजेपी नेता को धमकी देने वाला सटोरिया गिरफ्तार
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सोशल मीडिया पर नगर के भाजपा के पदाधिकारी एवं सट्टे का काम करने वाले एक व्यक्ति का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सट्टे का काम करने वाला व्यक्ति भाजपा नेता से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक से धंधा बंद करने की चुनौती दे रहा है। उक्त कारोबारी भाजपा नेता को शहर छोड़ने तक की धमकी वायरल हो रही ओडियो में दे रहा है। भाजपा नेता ने इस ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है। बताया जाता है कि बीजेपी नेता इससे पहले भी कई बार उक्त सट्टेबाज के फोन आए हैं। जिसमें वो कई बातें कर चुका है। मामला शनिवार देर रात का है। भाजपा नेता गोपाल शर्मा के पास एक सट्टे का काम करने वाले व्यक्ति का फोन आता है और धमकी देते हुए कहता है कि अगर हिम्मत हो तो धंधा बंद करा दो। वायरल ऑडियो में सट्टे का काम करने वाले व्यक्ति खुलेआम कह रहा है कि वह सट्टे का नंबर लिख रहा है तथा ऐसे ही वह काम करता रहेगा। ऑडियो में कहा जा रहा है कि मैं सट्टा आज भी लगाऊंगा, दम है तो वह लखनऊ तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक से कहकर देख ले तथा अपना मकान बेचकर योगी को पैसे भी दे दे, फिर भी सट्टा नहीं बंद करवा पाएंगे। सट्टा कारोबारी फोन पर भाजपा नेता को धमकी दे रहा है।

Read More »

पेशेवर गो-तस्कर गिरोह के सरगना की गिरोहबन्द अधिनियम के अंतर्गत अपराध से अर्जित सम्पति की गयी जब्त

मीरजापुर। अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व शातिर अपराधियों पर कार्यवाही के क्रम में आज पेशेवर गोवंश तस्कर गिरोह के सरगना शेरु कुरैशी पुत्र गभडू कुरैशी निवासी गरौड़ी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर की 03 लाख 25 हजार की सम्पति जब्त की गयी, शेरु कुरैशी एक शातिर अभ्यस्त गोवंश तस्कर गिरोह का लीडर है, शेरु अपने व गैंग के सदस्यों के आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए अपराधिक व समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त है। इस प्रकार विधिसम्मत प्रकिया से भिन्न प्रकिया अपनाकर उसके परिणाम स्वरुप अवैध सम्पति अर्जित की गयी है, उसके पास अन्य कोई ज्ञात व वैध आय के श्रोत नहीं है, थाना प्रभारी कोतवाली कटरा के रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के अनुमोदन के उपरान्त जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी

Read More »

घरों पर ही मनाएं एकता दिवस कार्यक्रम

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पालीवाल ब्राह्मण सेवा समिति के सचिव राजकुमार पालीवाल के अनुसार हर वर्ष रक्षाबंधन पर्व के दिन पालीवाल एकता दिवस के रूप में मनाया जाने वाला पर्व इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सार्वजनिक रूप से कोई कार्यक्रम कर नहीं मनाया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी लोगों से सोमवार तीन अगस्त को अपने-अपने घरों पर ही पालीवाल एकता दिवस के कार्यक्रम आयोजित कर पूर्वजों को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ मनाये जाने की बात कही है।

Read More »

रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री रोडवेज बस सेवा की सौगात

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में इस वर्ष भी महिलाओं को निःशुल्क बस सेवा का तोहफा दिया है। प्रदेश में परिवहन निगम की बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इसके तहत दो अगस्त की रात्रि 12 बजे से 3 अगस्त मध्य रात्रि 12 बजे तक मुफ्त सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा। इधर शिकोहाबाद रोडवेज विभाग द्वारा डिपो की 54 बसों का संचालन कराया जा रहा है। इस संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शिकोहाबाद डिपो द्वारा रक्षाबंधन पर्व को लेकर पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि बसों में सैनिटाइज करने के बाद ही डिपो से इन बसों को निकाला जाता है।

Read More »

रक्षा बंधन को लेकर पालिका चेयरमैन मुमताज बेगम ने दिए निर्देश

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। रक्षा बंधन को लेकर नगर पालिका ने भी अपनी सारी तैयारियों को आखिरी रूप दे दिया है। नगर पालिका चेयरमैन मुमताज बेगम ने मंदिरो के अलावा नगर में साफ-सफाई, चूना का छिड़काव के लिए सभी तैयारियां तय समय तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मुमताज बेगम ने सभी कर्मचारियों से कहा कि तीन अगस्त को सभी जगह सुबह 7 बजे तक सफाई व चूने के छिड़काव हो जाना चाहिए। जिसकी जिम्मेदारी एरिया के सफाई नायकों को सौंपी गई है। वहीं चेयरमैन पति अब्दुल वाहिद रविवार को नगर का दौरा किया और वहां की तैयारियों का जायजा लिया। सफाई को देखते हुए नगर पालिका की ओर से टीम भी गठित की गई है।

Read More »

चलती मैक्स पर हाईटेंशन तार टूटकर गिरा, युवक की मौत

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नसीरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत गाॅव गुढा के समीप चलती मैक्स गाडी पर हाईटेंशन तार टूटकर गिर पडा। जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन युवक को जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आये। जहाॅ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोहित (19) पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी मोहम्मदपुर नादई, रामनगर थाना नसीरपुर मैक्स गाडी को लेकर शिकोहाबाद की तरफ जा रहा था। वह गाॅव गुढा के समीप पहुॅचा ही था कि गाडी के ऊपर से गुजर रही हाईटेशन विद्युत तार टूटकर गिर पडा। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। कुछ ही देर में आस-पास के ग्रामीणों की भीड एकत्रित हो गयी। सूचना परिजनों को दे दी गयी। सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में युवक को जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आये। जहाॅ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पुलिस को कर दी गयी।

Read More »

बाइक सवार दंपति को कार ने रौंदा, पति की मौत, पत्नी व बेटी घायल

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के हाइवे रोड स्थित नौशहरा के समीप बाइक से गाॅव जा रहे बाइक सवार दंपति को बैगनार कार ने रौंद दिया। जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं पत्नी और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये फिरोजाबाद भेज दिया। वहीं घायलों को चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।
विनोद (35) पुत्र जाहर सिंह निवासी शाहपुर अपनी पत्नी सपना (33) और बेटी शिवानी (12) को अपनी बाइक से शिकोहाबाद से अपने गाॅव बीते शाम 7 बजे के करीब जा रहा था। वह हाइवे रोड स्थित नौशहरा के समीप पहुॅचा ही था कि तेजगति से आ रही बैगनार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे विनोद की मौके पर ही मौत हो गयी। कुछ ही देर में राहगीरों की भीड एकत्रित हो गयी। वहीं बैगनार चालक गाडी छोडकर मौके से फरार हो गया। सूचना पुलिस को कर दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये फिरोजाबाद भेज दिया। वहीं घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी रोते-बिलखते हुये फिरोजाबाद रवाना हो गये।

Read More »

सुहागनगरी में 19 मिले पाॅजिटिव, कोरोना संक्रमित मरीजों को संख्या हुई-753

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में कोरोना पाॅजिटिव मामले दिनो-दिन बढ़ रहे है। रविवार को आई रिपोर्ट में 19 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले है। जिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 753 हो गई है। वहीं 591 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है। वहीं कोरोना से अब तक 41 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने 24906 लोगों की सैम्पिलिंग कराई है। जिसमें 23428 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। वहीं 1478 सैम्पिलिंग की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अब एक्टिव केंसो की संख्या 107 है।

Read More »

क्षत्रिय महासभा ने राज्य सभा सांसद अमर सिंह निधन पर किया शोक व्यक्त

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह चौहान के आवास विभव नगर में सम्पन्न हुई। जिसमें राज्य सभा सांसद अमर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। शोक सभा में विश्वदीप सिंह, राष्ट्रदीप सिंह, बंलबंत सिंह, शैलेश सिंह, यादव सिंह तोमर, अशोक जादौन, पुष्पेन्द्र पाल सिंह, नरेशपाल सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुनील राना, किशन सिंह, पवन जादौन, भानू प्रताप सिंह, इंद्रदीप सिंह, उदय प्रताप सिंह, रतनेश कुमार सिंह, योगेन्द्र चौहान, संतोष राठौर, सत्यवीर सिंह, शिवप्रताप सिंह, विश्नू प्रताप सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

Read More »

युवक ने लगाई आग, मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक ने खुद को आग लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गयी। सैनिक नगर निवासी धर्मेन्द्र (20) पुत्र नेपाल सिंह ने शनिवार की रात खुद को आग के हवाले कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी। जहां शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है।

Read More »