शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नसीरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत गाॅव गुढा के समीप चलती मैक्स गाडी पर हाईटेंशन तार टूटकर गिर पडा। जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन युवक को जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आये। जहाॅ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोहित (19) पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी मोहम्मदपुर नादई, रामनगर थाना नसीरपुर मैक्स गाडी को लेकर शिकोहाबाद की तरफ जा रहा था। वह गाॅव गुढा के समीप पहुॅचा ही था कि गाडी के ऊपर से गुजर रही हाईटेशन विद्युत तार टूटकर गिर पडा। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। कुछ ही देर में आस-पास के ग्रामीणों की भीड एकत्रित हो गयी। सूचना परिजनों को दे दी गयी। सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में युवक को जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आये। जहाॅ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पुलिस को कर दी गयी। सूचना मिलने के ढाई घंटे बाद भी पुलिस जिला संयुक्त चिकित्सालय नहीं पहुॅची तो परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। हंगामा होते ही पूर्व जिला पंचायत संदस्य विजय प्रताप सिंह उर्फ छोटू मौके पर पहुॅचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होने पुलिस पर आरोप लगाते हुये कहा कि कई घंटे बीत जाने के बाद भी इस सरकार में पुलिस नहीं सुन रही। सूचना के ढाई घंटे बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये फिरोजाबाद भेज दिया।