Saturday, November 30, 2024
Breaking News

कीचड़ युक्त सड़क पर फिसलन बढ़ा, पैदल चलना हुआ मुश्किल

मीरजापुर, सच्चिदानंद सिंह। स्थानीय रतेह चौराहा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरी तरह कीचड़ युक्त हो गया है दो पहिया वाहन के चालक फिसल कर गिर रहे हैं हाथ पैर तोड़ रहे हैं या एक्सीडेंट कर रहे हैं। क्योंकि उस मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है सड़क पर 1 से 2 फुट तक कीचड़ इकट्ठा है, जब भी उस रास्ते से वाहन गुजरते हैं तो आसपास के नागरिक या दुकाने रंगीन हो जाती हैं फिर उसके बाद मारपीट झगड़ा झंझट होता रहता है। यह समस्या प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में हो जाता है, इस चौराहे से अनेक गांव के संपर्क मार्ग जुड़े हैं, शासन व प्रशासन भी इसी मार्ग से आता जाता है पता नहीं क्यों उन पर कुछ भी असर नहीं होता जनता चिल्लाती है कोसती है, फिर भी कोई असर नहीं होता जहां तक मार्ग का प्रश्न है ड्रमंड गंज से हलिया तक के मार्ग का यही हाल है, थोड़ी सी बरसात होने पर सड़क के गड्ढे पूरी तरह भर जाते हैं। मार्ग पर चलते हुए वाहनों से आने जाने वाले यात्री नागरिक पास के दुकाने रंग बिरंगी होती रहती हैं, जबकि इस मार्ग से यात्रियों का भारी मात्रा में आवागमन होता रहता है। इसी मार्ग से हलिया ब्लाक भी जाया जाता है प्रशासनिक अधिकारी भी आते जाते हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। कब होगा यह एक प्रश्न क्षेत्र के नागरिकों का है समाधान की आशा में स्थानीय नागरिक इंतजार कर रहे हैं।

Read More »

कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लॉकडाउन में प्रवासी यात्रा जनपद में फंसे जनसमूह को उनके जनपद तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले बस चालक ड्राईवर परिचालक, कन्डेक्टर, बसस्टाप प्रभारी अधीक्षक श्री वीरीसिंह जी की हमराही टीम को कोरोना योद्धा के रूप में मेडल, दुपट्टा, सैनिटाइजर,पुष्प वर्षा कर प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित कर संक्रमित प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धाओं को विशेष सुरक्षा कवच कीटो का वितरण फेस मास्क सैनिटाइजर के साथ क्वारंटाइन 19़.डेट सेेन्टर सुरक्षा कवच स्थाई विभाग कार्यालय अधीक्षक मुख्य गेट पर संचालित से अन्दर आने वाले जनसमूह व परिवहन विभाग के विभागीय कर्मचारी अधिकारी बिना मास्क सैनेटाइजर के अन्दर न जा सके, और सभी को उचित दूरी बनाते हुए अन्य सुरक्षित उपायों के बारे में बिस्तार से जानकारी दी, और परिचालक कन्डेक्टर गेट पर सैनिटाइजर फेस माक्स के साथ ही यात्री को अन्दर आने दें स्वयं विशेष रक्षा कवट किट पहन करे ही टिकट बनाने यात्रियों के बीच में जाऐ, स्वयं के जीवन से कोई अनमोल वस्तु नहीं है,

Read More »

भाजपा नेता व साथियों पर चौथ मांगने का आरोप: रिपोर्ट दर्ज

मेरे खिलाफ रिपोर्ट गलतःसार्वजनिक करें-रामवीर सिंह
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली सदर में भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामवीर सिंह भैयाजी सहित दो नामजदों पर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने तथा चौथ  मांगने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, और उक्त रिपोर्ट के बाद पूरा मामला शहर में भारी चर्चाओं में है। वहीं रिपोर्ट में नामजद भाजपा नेता ने उक्त मामले को साजिशन बताते हुये निराधार बताया है। घटना की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अशोक कुमार रावत पुत्र मुन्नालाल रावत निवासी कमला बाजार सासनी गेट ने कहा है, कि उन्होंने लाल वाला पेच चावड़ गेट स्थित भूमि का क्रय अजय पालीवाल व मनोज टालीवाल से पर्याप्त प्रतिफल अदा करते पट्टेदारी अधिकारों को अर्जित किया है और कब्जा प्राप्त किया है। रिपोर्ट में कहा गया है, कि 26 जुलाई की शाम को भाजपा नेता रामवीर सिंह भैयाजी निवासी नवीपुर ने उनके छोटे भाई संजीव रावत के फोन पर फोन कर कहा कि जो जमीन उन्होंने खरीदी है उसका किरायानामा मैंने अजय टालीवाल से करा रखा था। उसने खाली करने के केवल 4 लाख रूपये दिये हैं और तुम मुझसे बात करो।

Read More »

जमीन विवाद में नगला देवराय में संघर्ष: 5 घायल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना क्षेत्र के गांव नगला देवराय में बीती रात्रि को एक मंदिर की जगह के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हो गया। जिसमें लाठी डंडा आदि जमकर चले और करीब 5 लोग घायल हो गए। उक्त घटना की सूचना पाकर मौके पर जहां कोतवाली पुलिस पहुंच गई। वहीं सिकंदराराऊ एसडीएम एवं सीओ मौके पर पहुंच गए और मौके पर शांति व्यवस्था को कायम किया। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी गई है।
थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए रामखिलाड़ी पुत्र विद्याराम ने कहा है कि वह बीती रात्रि को अपने घर पर बैठा था तभी उसके गांव के ही नामजद लोग लाठी, डंडा, सरिया लेकर उसके घर आ गए और उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गाली गलौज करने लगे और उसने जब गाली देने से मना किया तो उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी तथा उसे बचाने के लिए जब उसके परिजन आए तो उन्होंने उसके परिजनों व भाई रामस्नेही व उसके माता-पिता से भी मारपीट कर दी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देखकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और नामजद लोग धमकी देकर भाग गए।

Read More »

ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचारों को रोकें

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर जिला अध्यक्ष बृजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जनपद में घटनाओं को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 से अब तक लगभग 170 ब्राह्मणों की हत्याएं सामूहिक रूप से हुई हैं। जैसे रायबरेली, अलीगढ़, झांसी, एटा, प्रयागराज, गाजियाबाद एवं हाथरस आदि जनपद इसके उदाहरण हैं। विगत दिनों 23 वर्षीय युवा सौरव शर्मा की नृशंस हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप हैं, कि जेल भेजे गए दोनों नामजदों को बिना किसी ठोस जानकारी जुटाई व हत्याकांड के अन्य आरोपियों व अज्ञात षड्यंत्र कारियों की गिरफ्तारी की दिशा में यदि उनसे कड़ाई से पूछताछ की जाती तो शीघ्र ही पर्दाफाश संभव हो सकता था। थाना कोतवाली हाथरस के ठीक सामने विगत 21 जून को राजेश शर्मा (प्रंबधक महाविद्यालय) उनके भाई अनिल शर्मा (बैंक मैनेजर) के साथ इंस्पेक्टर (क्राइम) रविंद्र यादव व अन्य साथियों ने बीच सड़क पर मारपीट की। उसके बाद थाने के अंदर भी मारपीट की। जो कि दोनों जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुष्टि हो सकती है। उसके बाद झूंठे मनगढ़ंत आरोप लगाकर दोनों भाइयों को जेल भेज दिया गया।

Read More »

फंदे पर लटका मिला किशोरी का शव

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर में बीती रात्रि को एक किशोरी का शव घर पर ही फांसी के फंदे पर लटका मिलने से भारी सनसनी फैल गई। और घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई तथा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बताते हैं। थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी बीती रात्रि को अपने घर पर अकेली थी और परिजन खेत पर गए थे तथा परिजन जब घर पर लौट कर आए तो उक्त किशोरी का शव घर पर ही फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिलने से परिजनों के होश उड़ गए। तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल थाना पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। मृतका का नाम सोना बताया जाता है।

Read More »

पुलिस कप्तान ने ली परेड की सलामी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस लाइन में नए रिक्रूट आरक्षियों की होने वाली दीक्षांत परेड से पूर्व आज सुबह फाइनल रिहर्सल कराया गया और इस रिहर्सल परेड की सलामी पुलिस कप्तान विक्रम वीर द्वारा ली गई।
शासन द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती किए गए, नए रिक्रूट आरक्षियों को ट्रेनिंग हेतु यहां पुलिस लाइन में भेजा गया है और उक्त सभी आरक्षियों को पुलिस लाइन में ट्रेनिंग पूरी होने के उपरांत इनकी 30 जुलाई को होने वाली दीक्षांत परेड के परिपे्रक्ष्य में आज फाइनल रिहर्सल परेड पुलिस लाइन ग्राउंड पर कराई गई और इस रिहर्सल परेड के दौरान पुलिस कप्तान विक्रम वीर द्वारा सलामी ली गई तथा इन सभी नए रिक्रूट आरक्षियों की 30 जुलाई को दीक्षांत परेड होने के बाद उक्त सभी आरक्षियों को नई तैनाती दी जाएगी।

Read More »

चन्दपा पुलिस ने पकड़ा पशुओं से लदी गाड़ियों

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान विक्रम वीर के निर्देश पर जनपद की पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध तथा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चंदपा पुलिस द्वारा बीती रात्रि को वाहन चेकिंग के दौरान भूसे की तरह ठूंस कर तीन गाड़ियों में क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाए जा रहे मवेशियों को पकड़ा है। साथ ही 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस द्वारा कुल 85 मवेशी बरामद किए गए हैं। जिनमें 40 पशु इतनी बुरी तरह से क्रूरता पूर्वक हाथ पैर बांधकर कट्टी करने के उद्देश्य से अलीगढ़ की ओर ले जाए जा रहे थे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है।

Read More »

ट्रिपल तलाक कानून के एक वर्ष पूर्ण होने पर मनाई खुशी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारत के प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज की महिलाओं के हित में ट्रिपल तलाक पर बनाए गए। कानून के एक वर्ष पूर्ण होने पर आज महिला मोर्चा भाजपा के बैनर तले जनपद में पूर्व चेयरमैन श्रीमती डौली माहौर एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती अखिलेश गुप्ता ने मिष्ठान बांटकर मुस्लिम महिलाओं को शॉल उड़ाकर खुशी का इजहार कर कार्यक्रम मनाया।
इस अवसर पर महिला मोर्चा नगर उपाध्यक्ष राजकुमारी चैहान, नगर महामंत्री संतोष जोशी, जिला महामंत्री अल्प संख्यक मोर्चा मुबीन खान, मासूम नकवी, नौशे अली, नक्शव हसन, हुमा, खानम, नुसरत बेगम, नाजिश खान तथा बासुदेव माहौर आदि उपस्थित थे।

Read More »

734 में से 5 निकले पाॅजिटिव

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में आम लोग जहां परेशान हैं। वहीं कोरोना का कहर धीरे धीरे जारी हैं। और स्वास्थ्य विभाग को बीती रात्रि को कोरोना संक्रमण के सैम्पलों की 734 की रिपोर्ट मिली है, और इन रिपोर्टों में 5 नए मरीज फिर से संक्रमित मिल गए हैं। जबकि 729 लोग निगेटिव निकले हैं।
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग को बीती रात्रि को सभी सरकारी और प्राइवेट पैथोलॉजी लैब से कोरोना के कुल 734 सैंपलों की रिपोर्ट मिली है। और इस रिपोर्ट में 729 लोग जहां निगेटिव निकले हैं। वहीं 5 नए मरीज पॉजिटिव भी मिले हैं। और इन पाॅजिटिव मिले केशों में एक डीपीआरओ कार्यालय में अटैच ग्राम पंचायत अधिकारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि सहपऊ क्षेत्र की एक गर्भवती महिला तथा सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के गांव टिकरी खुर्द निवासी एक 22 वर्षीय युवक एवं मुरसान क्षेत्र के गांव जटोई निवासी एक 34 वर्षीय युवक तथा तहसील सासनी क्षेत्र के गांव सठिया निवासी एक 74 वर्षीय वृद्ध कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं।

Read More »