हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दरियापुर के पास आज फिर बीती रात्रि को एक यात्री की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई और उक्त यात्री इतनी बुरी तरह से ट्रेन से कटा है कि उसकी पहचान करना बहुत मुश्किल है।
जानकारी के मुताबिक गांव दरियापुर के पास आज सुबह ग्रामीणों ने रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति की लाश के टुकडे-टुकडे देखे तो तत्काल सूचना थाना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। उक्त सम्बंध में थाना प्रभारी मनोज शर्मा का कहना है कि मृतक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से इतनी बुरी तरह से कटा है कि उसकी शिनाख्त कर पाना मुश्किल है और संभावना है कि उक्त मृतक रेल यात्री है और रात को नींद के झोंके में शायद किसी ट्रेन से गिर गया हो।
कृष्ण जन्मोत्सव में दून रंगा कान्हा के रंग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्रीकृष्ण जन्मष्टमी के अवसर पर आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल की विशेष प्रातः कालीन सभा में जन्मोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। उत्सव का आयोजन श्रीकृष्ण के स्वरुप में मंच पर उनकी झांकियां प्रस्तुत करने आये प्री प्राइमरी विभाग के नन्हे मुन्ने बच्चे जिन्होंने मंच पर कृष्ण जन्म की घटनाओं को साकार रूप प्रदान किया। उत्सव के बीच में बच्चों का कविता पाठ सभी को रोमांचित कर रहा था। प्राइमरी विभाग के छात्र छात्रों के माध्यम से भगवान् श्रीकृष्ण के जन्म की मनमोहक झांकियां और बाल लीलाओं की सुन्दर प्रस्तुति दी गयी।
Read More »विहिप का स्थापना दिवस 25 को
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल की बैठक जिला मंत्री कैलाश कूलवाल के निवास पर जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसौदिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे अंगूमल किी धर्मशाला में विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा विभाग अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी ने तैयार की।
बैठक में कार्यक्रम को सफल एवं सुव्यवस्थित करने के लिये व्यवस्थाओं को लेकर चिन्तन कर दायित्वों को सौंपा गया, जिन्हें नगर एवं जिला के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से स्वीकार किया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसौदया, जिला मंत्री कैलाश कूलवाल, जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह, जिला समरसता प्रमुख महेश वर्मा, जिला सहमंत्री नरेन्द्र सिंह, नगर मंत्री चैधरी रमेशचन्द्र, नगर उपाध्यक्ष प्रशान्त कुलश्रेष्ठ, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रवीण खंडेलवाल, नगर संयोजक अंकित शर्मा आदि ने सहयोग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को विहिप के ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर सम्बोधित करेंगे।
मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार युवक व युवती की मौत
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। जन्माष्टमी पर्व में कानपुर से कुरारा लौट रहे बाइक सवार युवक की बाइक गिरने से साथ बैठी युवती सहित ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर जनपद के थाना कुरारा क्षेत्र स्थित ग्राम बेर निवासी उमाशंकर शिवहरे का पुत्र कुलदीप 27 वर्ष शुक्रवार दोपहर मोटरसाइकिल द्वारा कुरारा गांव निवासी राजेश गुप्ता की पुत्री दीक्षा गुप्ता 19 वर्ष के साथ कुरारा लौट रहा था। आलियापुर गांव के नजदीक सड़क किनारे मिट्टी में बाइक फिसलने से दोनों सड़क पर गिर पड़े पीछे से आ रहे डंपर ट्रक ने दोनों को सड़क पर ही कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सजेती पुलिस ने दोनों के शव परीक्षण के लिए कानपुर भेजे हैं।
Read More »तक्षशिला स्कूल में जन्माष्टमी पर्व पर रंगारंग कार्यक्रम
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के नगरपालिका रोड स्थित तक्षशिला एजुकेशन सेंटर में शुक्रवार को जन्माष्टमी का त्यौहार विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने विद्यालय स्टाफ के साथ हर्षोल्लास से मनाया, कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक शिवाकांत त्रिवेदी ने श्री कृष्ण की आरती, व पूजा कर की। इस मौके पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। बाल गोपाल का किरदार अदा कर रहे छात्र ने कान्हा मटकी फोड़ कार्यक्रम का समापन किया। विद्यालय प्रधानाचार्य अमृता तिवारी, वाइस प्रिंसिपल प्रभा त्रिवेदी, कोआर्डिनेटर श्रेया एवं समस्त तक्षशिला परिवार ने नन्हे-मुन्ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक शिवाकांत त्रिवेदी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया। और सदैव आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।
Read More »उपराष्ट्रपति चेन्नई और आंध्र प्रदेश में अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू 24 अगस्त से 29 अगस्त, 2019 तक चेन्नई और आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे तथा वहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
24 अगस्त, 2019 को उपराष्ट्रपति चेन्नई में श्री धर्ममूर्ति राव बहादुर कलावला कुनन्न चेट्टी के 150वें जयंती समारोह में शिरकत करेंगे।
25 अगस्त, 2019 को उपराष्ट्रपति आंध्र प्रदेश में गूडूर रेलवे स्टेशन पर गूडूर-विजयवाड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वे चेरलोपल्ली और रापूरु रेलवे स्टेशनों के बीच बनी 6.6 किलोमीटर लंबी सुरंग का दौरा करेंगे। यह सुरंग घोड़े की नाल की डिजाइन की है और इंजीनियरिंग का अनोखा नमूना है। दोपहर में वे नेल्लोर में श्री कस्तूरबा कला क्षेत्रम में विक्रम सिम्हापुरी विश्वविद्यालय के दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहेंगे।
15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष ने डॉ. हर्षवर्धन के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र पर गहन विचार-विमर्श किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री एन. के. सिंह ने आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और उनके मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। आयोग द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र पर गठित उच्चस्तरीय समूह के प्रतिनिधि यथा एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, बेंगलुरू स्थित नारायण हेल्थ सिटी के चेयरमैन डॉ. देवी शेट्टी और पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रो. के. श्रीनाथ रेड्डी भी इस बैठक में उपस्थित थे। उच्चस्तरीय समूह ने स्वास्थ्य क्षेत्र पर उनकी रिपोर्ट की सिफारिशों को निम्नलिखित पहलुओं पर पेश किया :
Read More »नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने चावल पोषण संवर्धन पायलट योजना के बारे में विचार.विमर्श किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री राजीव कुमार ने आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री रामविलास पासवान से मुलाकात की। श्री कुमार ने चावल पोषण संवर्धन पायलट योजना तथा इसे लागू करने से संबंधित विभिन्न मामलों पर केन्द्रीय मंत्री श्री पासवान और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। योजना के क्रियान्वयन में आने वाली विभिन्न समस्याओं के उपायों पर भी चर्चा हुई।
बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि भारत में कुपोषण की समस्या का सामना करने के लिए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग को पूरे देश के लिए चावल पोषण संवर्धन पायलट योजना का रोडमैप तैयार करना चाहिए। इसके लिए सभी राज्य सरकारों और हितधारकों के साथ परामर्श किया जाना चाहिए।
सीसीआई को भारतीय उद्यमों की विदेशी कंपनियों द्वारा दुरूपयोग से रक्षा करनी चाहिए
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज नई दिल्ली में कहा कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भारतीय उद्यमों की अन्य क्षेत्राधिकारों से संचालित कंपनियों द्वारा दुरूपयोग से रक्षा हो। श्रीमती सीतारमण सीसीआई के 10वीं वर्षगांठ समारोह को संबोधित कर रही थीं।
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि सीसीआई को विश्व भर के बाजारों के घटनाक्रमों पर बेहद बारीकी से नजर रखनी चाहिए, क्योंकि किसी भी देश में सीमाएं प्रतिस्पर्धा का निर्धारण नहीं करती। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा नीति कंपनियों के संचालन की प्रकृति के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी चुनौती है। बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों का क्षेत्राधिकार एक देश में होता है और जमीनी कार्य अन्य स्थान पर होता है और इसके कारण नियामकों के लिए बड़ी चुनौतियां खड़ी हो जाती है।
बढ़ी हुई वित्तीय शक्तियां सौंपने के बाद रक्षा सेवाओं द्वारा तय किए गए मामलों में इजाफा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रक्षा मंत्रालय द्वारा सेना के तीनों अंगों को बढ़ी हुई वित्तीय शक्तियां सौंपने के बाद सेवा मुख्यालय, कमान मुख्यालय और तीनों सेवाओं के निचले प्रशासनिक स्तरों द्वारा तय किए गए मामलों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है।
सेवा मुख्यालय के आंकड़ों के अनुसार वित्तीय शक्तियां सौंपने के प्रभाव के मद्देनजर खरीद मामलों को अंतिम रूप देने के समय में कटौती हुई है। इसके संबंध में सेवा मुख्यालय और अन्य स्तरों पर खरीद के मामले तय करने की प्रक्रिया में तेजी आई है। इसके कारण रक्षा मंत्रालय द्वारा बजटीय प्रावधानों का बेहतर इस्तेमाल हुआ है।
वर्ष 2016-18 अवधि के दौरान रक्षा सेवाओं को ज्यादा वित्तीय शक्तियां प्रदान की गई हैं। यह शक्तियां रोजमर्रा और आपातकालीन खरीद के संबंध में हैं, जिसका उद्देश्य खरीद समय को कम करना और रक्षा तैयारियों को बढ़ाना है।