घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली गर्भवती महिला से पड़ोसी ने छेड़छाड़ की पीड़िता ने थाने में नामजद लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुरौली के मजरा सर गांव निवासी गर्भवती महिला ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की कि बीती 15 सितंबर की दोपहर जब वह घर में अकेली लेटी थी तभी पड़ोसी दबंग युवक घर में घुस आया। और जबरन उसकी चारपाई पर लेट कर अश्लील हरकतें करने लगा। साथ आए अन्य युवक ने भी छेड़छाड़ की। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी मौके से भाग निकले, महिला का आरोप है कि जब वह अपने पति के साथ घाटमपुर कोतवाली शिकायत करने आ रही थी। तभी आरोपियों ने रास्ते में घेर कर गाली गलौज की तथा जमकर मारा पीटा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More »अधिवक्ता हत्या से आक्रोशित वकीलो ने बंद कराई अदालतें
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 13-14 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे एडवोकेट सत्येंद्र सिंह भदौरिया की उनके घर के दरवाजे गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में आज सोमवार को अधिवक्ताओं ने घाटमपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम बाबू सचान व महामंत्री एडवोकेट शिव सिंह परमार के नेतृत्व में बैठक के बाद हड़ताल कर दी तथा न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार न्यायिक तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं उपनिबंधक कार्यालय में सूचना भेजकर कार्य से विरत हो गए। दोपहर में शोक सभा के बाद अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे को सौंपा जिसमें मृतक एडवोकेट सत्येंद्र सिंह भदौरिया के पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता राशि तथा हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है। इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट श्याम बाबू सचान, महामंत्री एडवोकेट शिव सिंह परमार पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप सिंह, एडवोकेट रमाकांत तिवारी, एडवोकेट बलवान सिंह, एडवोकेट यदुनाथ सिंह, एडवोकेट हरिओम सिंह सचान, एडवोकेट राजनारायन कुरील, एडवोकेट उजियारी लाल यादव सहित करीब एक सैकड़ा अधिवक्ता मौजूद रहे।
Read More »लालच बुरी बला है
बहुत समय पहले की बात है किसी गांव में एक बुढ़िया अपने बेटे और बहू के साथ रहा करती थी। बहू का उसके प्रति व्यवहार बहुत अच्छा नहीं था। उसे उसकी मौजूदगी खटकती रहती थी। वह दिन भर बड़बड़ाती रहती,”न जाने इस बुढ़िया को कब मौत आएगी मेरी छाती का पीपल बन गई है मर जाए तो 101 नारियल चढ़ाऊंगी।” बुढ़िया यह सब सुनकर बहुत दुखी होती। अपमान का घूंट पीकर जी रही थी। आखिर इस उम्र में जाती भी तो कहां? वह मन बहलाने के लिए चरखे पर सूत काटने का काम करती और रात में जब थक जाती तो अपने चरखे को रखते हुए गुनगुनाती,” उठो चरख कुठिल पर बैठो, आते होंगे झामरइया सूते पलंग पर।”बहू को लगातार उसका साथ रहना खटक रहा था और वह इस उधेड़बुन में थी कि ऐसा क्या उपाय किया जाए जिससे हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाए। उसे एक तरकीब सूझी। उसने अपने पति के कान भरने शुरू कर दिए कि न जाने तुम्हारी मां रोज रात में किसे बुलाती है बेटे ने ऐसी किसी बात से इनकर किया तो उसने कहा यदि आपको यकीन नहीं है तो आप खुद अपने कानों से सुन लीजिएगा। रात में बुढ़िया रोजाना की तरह गुनगुना रही थी ,”उठो चरख कुठिल पर बैठो, आते होंगे झामरइया सूते पलंग पर…..।”
Read More »आम नागरिकों हेतु ‘‘वन सिटी-वन कार्ड‘‘ योजना को यथाशीघ्र लागू कराया जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी
नार्थ-साउथ काॅरीडोर-चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक के मार्ग में आम जनता को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से राइडरशिप बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियाँ यथाशीघ्र कराये: मुख्य सचिव
छात्र-छात्राओं के विद्यालयों को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के आवागमन हेतु सिटी बसों का संचालन सम्बंधित विद्यालयों के मार्गों में कराया जाये: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना को नार्थ-साउथ काॅरीडोर, चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक के मार्ग में आम जनता को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से राइडर शिप बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियाँ यथाशीघ्रकरायी जायें। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो तथा सिटी बस में आम नागरिकों के सुगम परिवहन हेतु ‘‘वन सिटी-वन कार्ड‘‘ योजना को यथाशीघ्र लागू कराया जाये। मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना में राइडरशिप बढ़ाने हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे।
राज्यमंत्री ने दो दिवसीय उद्यम समागन कार्यक्रम का किया शुभारंभ
जनपद प्रभारी मंत्री ने सेवा सप्ताह के तहत वृद्धजनों को वितरण किये फल
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री महेश गुप्ता ने ईको गार्डन में दो दिवसीय उद्यम समागन एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम/प्रदर्शनी का फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। राज्यमंत्री ने उद्योग पुस्तिका का विमोचन भी किया। इससे पूर्व जनपद के प्रभारी मंत्री ने लगभग आधा सैकडा विभिन्न उत्पादों के लगे स्टालों का भी निरीक्षण किया तथा उनसे जानकारियां हासिल की।
प्रभारी मंत्री महेश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकारी नौकरियों के माध्यम से शिक्षित बेरोजगारों की बेरोजगारी नही दूर की जा सकती उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा स्वाभिलंबी बनाया जा रहा हैं। बैंकों से ऋण उपलब्ध कराते हुए रोजगार स्थापित कर स्वयं सहित अन्य लोगों को बेरोजगारी की कतार से हटाने का कार्य किया जा रहा है।
डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस 17 को अकबरपुर में
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गंभीरता के साथ लेने के आदेश दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पूर्ण समाधान का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाये। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी जिसमें अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी। यदि उक्त तिथि को सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले दिन आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।
Read More »बच्चों की जागरूकता अभियान में शामिल हुए सांसद ने कहा जड़ से खत्म कर देंगे पॉलीथिन को
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज बच्चों के द्वारा जागरूकता अभियान रैली का शुभारंभ किया गया है इस रैली में स्कूल में पढ़ने वाली सैकड़ों बच्चों ने भाग लेकर रैली में शामिल हुए वहीं इस रैली में शामिल होने इटावा की सांसद रामशंकर कठेरिया भी पहुंचे जहां पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि हिंदुस्तान से पॉलीथिन को पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए और इसी को लेकर हम और हमारे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने एकजुट होकर इस रैली को बढ़ावा देने के लिए हमारे साथ निकल पड़े और हम चाहते हैं कि जनता भी हमारा सपोर्ट करें और पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करें पॉलिथीन से काफी बड़ी नुकसान है इसी बीच बच्चों ने भी कहा कि प्रधानमंत्री का जो सपना है वह पूरा होगा और हम इटावा से पूरी तरह से पॉलिथीन को हम बंद कर देंगे और जनता से भी अपील कर रहे हैं कि आप सभी पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करें इस रैली में भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता समेत बच्चे और तमाम अधिकारी मौजूद रहे। जहां पर जनता से भी यही अपील की गई कि आप पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करें।
Read More »प्रदेश सरकार ने सेतुओं का निर्माण कर आवागमन को बनाया है सुगम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार का ध्येय है कि आम जनता कम दूरी व कम समय और कम लागत में अपने गन्तव्य की यात्रा पूरी करे, इसके लिए जहां प्रदेश में हाईवे एवं सड़कों का निर्माण व चैड़ीकरण कर यात्रा को सुगम बनाया जा रहा है, वहीं प्रदेश में पुलों के निर्माण से गांव-नगर एक दूसरे से जुड़कर विकास की राह पर अग्रसर हैं। पुलों के निर्माण से किसानों, मजदूरों, शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, बाजारों, समस्त प्रकार की वस्तुओं के आयात-निर्यात, चिकित्सकीय सेवाओं आदि के परिवहन का बड़ा लाभ मिला है। उ0प्र0 में सेतु निगम द्वारा अपनी देखरेख में परिकल्पना, नियोजन, अनुश्रवण, गुणवत्ता नियंत्रण के साथ-साथ परियोजना मूल्य नियंत्रण का कार्य करते हुए पुलों का निर्माण किया जा रहा है। सेतु निगम द्वारा सेतुओं एवं अन्य इंजीनियरिंग कार्यों को गुणवत्ता के साथ सफलतापूर्वक पूर्ण कराये जाने के कारण देश एवं विदेश में अपनी साख बना रखा है। सेतु निगम की तकनीकी विशेषज्ञता की प्रशंसा हुई है और कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं। सेतु निगम द्वारा स्थापना से लेकर अब तक 2500 से अधिक विभिन्न नदी सेतु, उपरिगामी सेतु, फ्लाईओवर एवं अन्य हाइड्रोलिक स्ट्रक्चर, बैराज, एक्वेडक्त एवं स्टेडियम आदि का निर्माण कराया गया है।
Read More »दो दिवसीय इंद्रप्रस्थ लिटरेचर फेस्टिवल हिंदी भवन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ
नई दिल्ली, संजय कुमार गिरि। इंद्रप्रस्थ लिटरेचर फेस्टिवल द्वारा दिल्ली स्थित हिंदी भवन में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का 14 और 15 सितंबर आयोजन किया गया। उक्त फेस्टिवल के आयोजक चंद्रमणि ब्रह्मदत्त के अनुसार, इस साहित्यिक महोत्सव में पहले दिन पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से आए सैकड़ो कवियों ने सर्व-भाषा कवि सम्मलेन में उड़िया, पंजाबी, हरियाणवी, तेलगु, तमिल, कन्नड़, बंगाली, आसामी, गुजराति, मराठी, डोगरी, कश्मीरी, भाषा में काव्य पाठ प्रस्तुत किए। जबकि दूसरे दिन बाल साहित्य पर परिचर्चा, भारतीय साहित्य में स्त्री पात्र पर चर्चा, साहित्य में मीडिया की भूमिका जैसे विभिन्न पहलुओं पर दिग्गज साहित्यकारों, कवियों, पत्रकारों, लेखकों, ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। इसी फेस्टिवल के अंतिम पड़ाव में देश-विदेश से पधारे तीन सौ से भी अधिक साहित्यकारों, कवियों, पत्रकारों, लेखकों एवं समाजसेवियों को उल्लेखनीय योगदान के लिए परम्परागत पगड़ी एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। फेस्टिवल के सरंक्षक प्रो. प्रसन्नांशु ने समापन उद्घोष में सभी का आभार व्यक्त किया, दो दिन चले इस फेस्टिवल का मंच सञ्चालन आशीष श्रीवास्तव एवं मनोज मन्नू ने बेहतरीन ढंग से किया।
Read More »प्राथमिक विद्यालय किदवई नगर में बच्चों की काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के छात्रों ने दीक्षांक संस्था के साथ मिलकर गोद लिए गए प्राथमिक विद्यालय किदवई नगर में बच्चों की काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस काउंसलिंग के माध्यम से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की मनोस्थिति का आकलन किया गया।
इस कार्यक्रम से पहले बच्चों को खेलकूद एवं शारीरिक अभ्यास के माध्यम से बच्चों की सामाजिक शैक्षिक विचारों की तरफ ध्यान केंद्रित करने का प्रयास किया गया। जिससे बच्चे अपने विषय में आसानी से जानकारी साझा कर सकें।
काउंसलिंग के दौरान कुछ बच्चों ने बताया कि उनके परिवार में पढ़ाई का माहौल ना होने के कारण में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं कुछ बच्चों के माता पिता का देहवास होने के कारण उन्हें माता-पिता की कमी महसूस होती है।