नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने आज नई दिल्ली में दयालुता पर पहले विश्व युवा सम्मेलन का उद्घाटन किया। इसका आयोजन यूनेस्को महात्मा गांधी शांति और विकास शिक्षा संस्थान तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ। कार्यक्रम का विषय ‘वसुधैव कुटुम्बकम् : समकालीन विश्व में गांधीः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह’ था। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ भी उपस्थित थे। सम्मेलन में एशिया, अफ्रीका, लातीनी अमेरिका और यूरोप के 27 से अधिक देशों के लगभग 1000 युवाओं ने हिस्सा लिया।
इस सम्मेलन का उद्देश्य संवेदना, सद्भाव, करूणा जैसे गुणों के जरिए युवाओं को प्रेरित करना था, ताकि वे आत्म विकास कर सकें और अपने समुदायों में शांति स्थापित कर सकें।
मुख्तार अब्बास नकवी जयपुर में 25 अगस्त को ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन करेंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। अगले ‘हुनर हाट’ का कल (24 अगस्त, 2019) से जयपुर में आयोजन किया जाएगा। इसमें दक्ष दस्तकारों और शिल्पकारों द्वारा हाथ से तैयार उत्पादों को देखने का अवसर मिलेगा। दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद मोदी सरकार का ये पहला हुनर हाट है। इससे पहले पिछले तीन वर्षों में एक दर्जन से अधिक ‘हुनर हाट’ के जरिये लाखों दस्तकारों और शिल्पकारों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा चुके हैं।
केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा 24 अगस्त से 01 सितम्बर तक आयोजित किये जाने वाले ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में 25 अगस्त को करेंगे। इस अवसर पर जयपुर के सांसद श्री रामचरण वोहरा और क्षेत्रीय विधायक, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे।
भारत में पे-रॉल रिपोर्टिंग– एक औपचारिक रोजगार परिदृश्य
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने प्रगति का आकलन करने के लिए चयनित सरकारी एजेंसियों के पास उपलब्ध प्रशासनिक रिकॉर्ड के आधार पर सितंबर, 2017 से जून, 2019 की अवधि के लिए देश के रोजगार परिदृश्य पर प्रेस नोट जारी किया है।
Read More »‘एक ही छत के नीचे हो, अब सब धर्मों की प्रार्थना’‘
अब समय आ गया है जबकि सभी धर्मों के लोगों को एक ही स्थान पर एकत्रित होकर एक ही परमपिता परमात्मा की प्रार्थना करनी चाहिए। अर्थात एक ही छत के नीचे हो-अब सब धर्मों की प्रार्थना’ हो। अज्ञानता के कारण आज एक ही परमपिता परमात्मा की ओर से युग-युग में आये अवतारों को अलग-अलग मानने के कारण ही धर्म के नाम पर चारों ओर जमकर दूरियां बढ़ रही है, जबकि सभी अवतार एक ही परमपिता परमात्मा की ओर से युग-युग में आये हैं। इस प्रकार हम सब एक ही परमात्मा की संतानें हैं। लैटिन भाषा में रिलीजन के मायने जोड़ना होता है। अर्थात जो जोड़े वह धर्म है तथा जो तोड़े वह अधर्म है। रामायण में तुलसीदास जी ने ठीक ही लिखा है कि ‘जब जब होई धर्म की हानि – बाढ़हि असुर, अधम अभिमानी। तब तब प्रभु धरि विविध शरीरा – हरहिं कृपानिधि सज्जन पीरा।। अर्थात जब-जब धर्म की हानि होती है और संसार में असुर, अधर्म एवं अन्यायी प्रवृत्तियों के लोगों की संख्या सज्जनों की तुलना में बढ़ जाने के कारण धरती का संतुलन बिगड़ जाता है, तब-तब परम पिता परमात्मा कृपा करके धरती पर अपने प्रतिनिधियों (अवतारों) कृष्ण, बुद्ध, अब्राहीम, मुसा, महावीर, जरस्थु, ईसा, मोहम्मद, नानक, बहाउल्लाह आदि को मानवता का मार्गदर्शन कर समाज को सुव्यवस्थित करने के लिए युग-युग में विविध रूपों में भेजते रहे हैं।
Read More »निर्दोष कानूनी प्रक्रिया से साबित होते हैं प्रेस कांफ्रेंस से नहीं
“गैरों में कहाँ दम था हमें तो अपनों ने लूटा, हमारी कशती वहाँ डूबी जहाँ पानी कम था।“
आज कांग्रेस के दिग्गज नेता और देश के पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम सीबीआई की हिरासत में कुछ ऐसा ही सोच रहे होंगे। क्योंकि 2007 के एक मामले में जब वे 2019 में गिरफ्तार होते हैं तो उसी के बयान के आधार पर जिसकी मदद करने का उनपर आरोप है। जी हाँ वो “इंद्राणी मुखर्जी” जो आज अपनी ही बेटी की हत्या के आरोप में जेल में हैं अगर इंद्राणी मुखर्जी आज जेल में नहीं होतीं तो भी क्या वो सरकारी गवाह बनतीं? जवाब हम सभी जानते हैं और शायद यह खेल जो खुल तो 2007 में ही गया था बोफ़ोर्स घोटाले, 2जी घोटाले, यूटीआइ घोटाले, ताज कॉरिडोर घोटाले, यूरिया घोटाले एयरबस घोटाले, स्टैम्प पेपर घोटाले जैसे अनेक घोटालों की ही तरह सबूतों और गवाहों के अभाव में कागजों में ही दफन हो जाता। चिदंबरम दोषी हैं या नहीं ये फैसला तो न्यायालय करेगा लेकिन खुद एक वकील होने के बावजूद उनका खुद को बचाने के लिए कानून से भागने की कोशिश करना, सीबीआई के लिए अपने घर का दरवाजा नहीं खोलना, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई के अफसरों का उनसे घर की दीवार फांद कर अंदर जानासमझ से परे है।
दशहरा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन एवं भूमि पूजन कर किया गया
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कलाकारों के जन्म स्थली कहे जाने वाले कस्बा शिवली स्थित लंका मैदान पर आयोजित किए जाने वाले दशहरा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ नवनियुक्त लंका रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनुभव मिश्र ने गणेश पूजन एवं भूमि पूजन कर किया। भूमि पूजन के बाद कमेटी के सदस्यों ने बैठक कर दशहरा महोत्सव की तैयारियों पर विचार विमर्श किया। कलाकारों की नगरी नगर पंचायत शिवली में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाला दशहरा महोत्सव का विशेष महत्व है। प्रतिवर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर लंका मैदान पर मनाए जाने वाले दशहरा महोत्सव कार्यक्रम का भूमिपूजन किया जाता है। आज शुक्रवार को लंका रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनुभव ने अपने कमेटी के सदस्यों के साथ विधि विधान से भूमि पूजन किया। आचार्य अरविंद ने वैदिक मंत्रों के साथ भूमि पूजन करवाया। भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शिवली चेयरमैन अवधेश शुुक्ल, शशिकांत उर्फ दीपू शुक्ला, पूर्व रामलीला अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मोहित अवस्थी उर्फ चारु, पूर्व सभासद सुनील मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, सीपू अग्निहोत्री, सभासद सुरेंद्र पाठक, दोष मोहम्मद, शंभू गौतम, साहुल दीक्षित, राजा सैनी, शालू बाजपेई, कुलदीप त्रिवेदी, पुनीत अवस्थी, अमरेश यादव, विष्णु दीक्षित, वीरेंद्र तिवारी, मोनी अवस्थी, मौजी अग्निहोत्री, पन्नालाल दिवाकर, राम तिवारी, विपिन गुप्ता, भोला नाथ शुक्ला, प्रेम शंकर स्वर्णकार, अनुभव मिश्रा, अमन पाठक, अवनीश शुक्ला, अभय दीक्षित, शिबू मिश्रा, विवेक द्विवेदी, प्रांजल पांडे समेत एक सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे।
Read More »ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सिथरौली मितनपुर के पास आज सुबह रेलवे ट्रेक पर एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई।
थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि उक्त अज्ञात मृतक युवक करीब 25 वर्षीय है और बीती रात्रि को किसी ट्रेन से नींद के झोंके से गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है और युवक की शिनाख्त करायी जा रही है।
भाभी को बंधक बनाकर लाखों का माल ले जाने का आरोप
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास अड्डा स्थित एक कालौनी में भाई के घर से बहिन द्वारा लाखों का माल पार कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है और घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना हाथरस गेट पुलिस पहुंच गई और पुलिस द्वारा आवश्यक छानबीन की गई।
बताया जाता है इगलास अड्डा स्थित एक कालौनी निवासी एक परिवार ने अपने गांव से आकर यहां मकान बना लिया है और आज उक्त दो भाई अपनी मां के साथ मथुरा किसी झगडे के मामले में समझौते के लिए मथुरा गये हुए थे और घर पर उसकी पत्नी व उनकी बहिन तथा उनके बच्चे रह गये थे और बताया जाता है भाईयों के घर पर न होने के चलते बहिन ने अपनी भाभी को कमरे में बंद कर दिया और घर में रखे लाखों के जेवरातों व नगदी को लेकर अपने दो बच्चों के साथ फरार हो गई। घटना की खबर तब पता चली जब उक्त दोनों भाई अपनी मां के साथ मथुरा से लौटकर घर आये और घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।
बिना डीजल एम्बुलेंस सेवा गाड़ियां खड़े होने के कगार पर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले की स्वास्थ्य सेवायें बिगडने की स्थिति में आ गई हैं क्योंकि मरीजों को लाने व ले जाने वाली एम्बुलेंसों के लिए डीजल नहीं मिल पाने पर गाडियां खडे होने की कगार पर आ गई हैं और आज एक प्रसूता को जिलाधिकारी के प्रयासों से एम्बुलेंस उपलब्ध कराकर उसके घर भिजवाया गया।
जानकारी के मुताबिक शासन द्वारा प्रत्येक जिले में मरीजों को लाने व उन्हें छोडने के लिए 108 व 102 एम्बूलेंस सेवा संचालित की गई है और उक्त सेवा जिले में भी संचालित है और पूरे जिले में करीब 40-42 एम्बुलेंस गाडियां संचालित हैं लेकिन डीजल-पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा एम्बूलेंसों को डीजल देने से हाथ खडे कर देने पर एम्बूलेंस गाडियां खडे होने के कगार पर हैं और अगर गाडियां खडी हुईं तो आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पडेगा और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडेगा।
खाद न मिलने से सिकन्द्राराऊ व हसायन में किसानों का हंगामा: प्रदर्शन
सिकन्द्राराऊ/हसायन, जन सामना ब्यूरो। कृषि की उपज बढ़ाने को इस समय किसान को खाद की बेहद आवश्यकता है। किसान को खाद समय से नहीं मिला पा रहा। किसान सहकारी केंद्रों पर खाद न मिलने से खासे परेशान नजर आ रहे हैं। किसानों को खेत में खाद लगाने को ब्लैक में भी खरीदना पड़ रहा है।
बता दें कि इस समय किसान को बाजरा की खेती की उपज बढ़ाने को खाद की बेहद आवश्यकता है। जिसके लिए किसान खासा परेशान है। हाथरस रोड स्थित किसान कृषि केंद्र पर काफी समय से किसानों के लिए खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। जिससे किसानों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा था। आज सुबह से ही केंद्र पर खाद लेने को किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।