घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। ग्राम उमरी में किराये का कमरा लेकर अध्ययन कर रही, छात्रा के साथ मकान मालिक के लड़के के द्वारा दुष्कर्म के साथ की गई निर्मम हत्या की खबर संज्ञान में आने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान, सोमवती संखवार, राजू वर्मा, धर्मन्द्र, मानवेंद्र, राजकुमार, कन्हैया आदि के साथ समाजवादी प्रतिनिधि दल घटना स्थल में पहुँच कर, घटना के बारे में जानकारी ली, तथा मृतका के परिवार को भरोसा दिलाया कि आरोपियो को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जायेगी और पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद की जायेगी। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान ने कहा कि योगी सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। आए दिन घट रही घटनाओं से महिलाओं व समाज के हर तबके में डर व दहशत का माहौल है।
Read More »एक्स-रे व्यवस्था ध्वस्त, बाहर से कराने पर विवश हुए मरीज
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय के एक्स-रे रूम में बिजली की सप्लाई बाधित होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि चिकित्सालय की बिजली सप्लाई में सोमवार से ही कुछ दिक्कतें महसूस की जा रही थी, जिससे कुछ कमरों में बिजली की सप्लाई पूर्ण तरीके से बाधित हो गयी थी। मंगलवार को इसका खामियाजा मरीजों को भोगना पड़ा, जब चिकित्सालय खुलते ही मरीजों की लाइन एक्स-रे रूम के बाहर लगनी शुरू हुई। घंटों इन्तजार के बाद मरीजों को पता की बिजली की सप्लाई बाधित है ,एक्स-रे नहीं हो सकता है। बड़ी बात इसमें यह है कि चिकित्सालय मे उच्च क्षमता वाला जनरेटर भी मौजूद है,फिर भी मरीजों को बाहर जाकर एक्स-रे कराने की राय जिम्मेदारों द्वारा मिलती रही।इस सम्बन्ध में सूर्यभान नामक खिलची गांव के एक युवक ने बताया कि हम भृगुनाथ के पैर में चोट लगने के कारण यहां आये थे, डाक्टर ने एक्स-रे लिखा है,जब मैं एक्स-रे कराने वहां पहुंचा तो पता चला कि बिजली के अभाव में एक्स-रे नही हो पायेगा, जनरेटर नहीं चलाया जा रहा है, बाहर से एक्स-रे कराने के लिए कहा जा रहा है, बाहर एक्स-रे चार सौ०रूपये में हो रहा है।बताया गया कि मंगलवार को दर्जनों मरीजों को बाहर से एक्स-रे कराना पड़ा।
Read More »संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा 10 की छात्रा की मौत
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उमरी में कक्षा 10 की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जानकारी होने पर मृतका के पिता ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मकान मालिक के पुत्र के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के ग्राम निरखि निवासी नारेंद्र कुमार उत्तम की पुत्री साक्षी उत्तम 16 वर्ष कक्षा 10 की पढ़ाई ग्राम उमरी में किराए के कमरे में अपने छोटे भाई के साथ रहकर अध्ययन कर रही थी। आज छात्रा का शव दुपट्टा द्वारा फांसी पर लटकते हुए मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे मृतका के पिता ने स्थानीय पुलिस से मकान मालिक रंगीलाल के पुत्र अजय पाल के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। मृतिका के छोटे भाई ने पुलिस को पूछताछ में बताया जब रात्रि में अजय पाल कमरे से बाहर निकल रहा था। तब उसके पिता रंगीलाल तथा मैंने देखा था। इस बात पर अजय हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा जिस पर अजय के पिता ने दो चार थप्पड़ भी अजय को मारे थे। इसके बाद कमरे में जाने पर साक्षी का शव दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका मिला। जिसके पैर जमीन से स्पर्श कर रहे थे। इस बात पर मृतका के पिता ने कहां की घटनास्थल पर फांसी लगाने की पर्याप्त जगह नहीं है। मेरी पुत्री की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। मृतिका के छोटे भाई ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव उमरी निवासी रामकिशन का पुत्र रजत गुप्ता मेरी बहन से छेड़खानी करता था। और उसे परेशान करता था। स्थानीय पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। पुलिस ने आरोपी दोनों युवकों व उनके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Read More »बुकिंग करके ले गयें ऑटो वाले की ऑटो लूटकर हत्या
तीसरे दिन पुलिस नें वरामद किया शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस नें एक युवक को लिया हिरासत में पूछतांछ जारी
कुरावली/मैनपुरी, पुष्पेन्द्र मिश्र। थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर निवासी एक 40 बर्षीय ऑटो चलानें वाले की जिला एटा थाना जैथरा के ग्राम हरसिंहपुर के रहने वाले लोगो नें ऑटो बुक करके लेजाकर ऑटो लूटनें के इरादे से हत्या कर दी। ऑटो चलाने वाला दो दिन से गायव था। जिसका शव जिला एटा थाना जैथरा के ग्राम बरना हरसिंहपुर के बीच में एक खेत में पड़ा मिला। पुलिस को सूचना की गई तो पुलिस नें छानवीन शुरू की जिसपर पुलिस नें हरसिंहपुर के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछतांछ की तो उसके निशानदेही पर ऑटो चलाने वाले का शव वरामद हुआ। पुलिस नें शव वरामद करनें के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तथा पुलिस हिरासत में लियें गयें युवक सें पूछतांछ कर रही है।
क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर निवासी 40 बर्षीय नेत्रपाल पुत्र सुखलाल दिल्ली में नौकरी करके अपने परिवार की आजीविका चलाता था। कुछ माह पूर्व वह दिल्ली से नौकरी छोड़कर गांव आ गया और एक ऑटो रिक्शा खरीद लिया जिसें चलाकर अपने परिवार की आजीविका चलानें लगा।
बालिकाओं के पोषण, शिक्षा और स्वावलम्बी बनाने में हितकारी है, कन्या सुमंगला योजना: डीएम
योजना के तहत लाभार्थियों के फार्म अधिक से अधिक भरा कर पात्र लाभार्थियों को दिलायें लाभ: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कन्या सुमंगला योजना की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता को निभाते हुए प्रदेश सरकार ने बालिकाओं के पोषण, शिक्षा एवं स्वावलम्बी बनाने में सहायता प्रदान करने एवं बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए 01 अप्रैल 2019 को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कन्या सुमंगला योजना प्रारम्भ की गयी है। उन्होने बताया कि कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री जी द्वारा 23 अगस्त को शुभारंभ करेंगे। जिसके तहत सभी संबंधित अधिकारी इस योजना के तहत लाभार्थियों के फार्म अधिक से अधिक भरा कर पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलायें।
प्रदेश सरकार अत्याधुनिक उपकरणों से गुणवत्तापूर्ण कर रही है, मरीजों का इलाज
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। व्यक्ति अपने जीवन को गतिमान एवं विकसित बनाये रखने के लिए मूलभूत आवश्यकताओं शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन के साधन, सड़क, आवास जल की उपलब्धता आवश्यक खाद्यान्न, रोजगार आदि संसाधनों की सुविधा पर बल देता है। इन आवश्यकताओं में चिकित्सा सुविधा भी उतनी ही आवश्यक है जितनी अन्य मूलभूत आवश्यकताएं। वर्तमान समय की जीवनशैली एवं पर्यावरणीय प्रदूषण के कारण हर आयु वर्ग को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ का सामना करना पडता है। प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार ने न केवल शहरी अपितु ग्रामीण स्तर तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलायी जा रही हर योजना के लाभ को पहुंचाने के लिए अपने संकल्प के प्रति दृढ़ है। इसी दिशा में जहां एक ओर स्वास्थ्य सुविधाएं निरन्तर बेहतर की जा रही हैं वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को शुद्ध करने के उद्देश्य के लिए प्रदेश भर में 22 करोड़ पौधो का रोपण करने का लक्ष्य भी रखा जिसके सापेक्ष 22 करोड़ 59 लाख पौधों का रोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भी वहन किया है।
Read More »किरेन रिजीजू ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रदान किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय खेल मामले एवं कार्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री किरेन रिजीजू ने आज यहां विकास और स्वास्थ्य, मानवाधिकार संवर्धन, सक्रिय नागरिकता, समुदाय सेवा इत्यादि जैसे समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य एवं योगदान के लिए एकल (15-29 वर्ष की आयु के बीच) एवं संगठनों को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रदान किया।
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के युवा मामले विभाग द्वारा दिए गए पुरस्कारों का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय विकास एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता अर्जित करने के लिए प्रेरित करना, युवाओं को समुदाय के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना और इस प्रकार अच्छे नागरिकों के रूप में उनकी खुद की व्यक्तिगत क्षमता में सुधार लाना और समाज सेवा सहित राष्ट्रीय विकास के लिए युवाओं के साथ काम करने वाले स्वयंसेवी संगठनों द्वारा किए गए असाधारण कार्य को सम्मानित करना है।
प्रधानमंत्री ने ईद-उल-अजहा पर देश को बधाई दी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ईद-उल-अजहा पर देश को लोगों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा, “ईद-उल-अजहा के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि यह त्यौहार हमारे समाज में शांति और प्रसन्नता की भावना को और मजबूत बनाएगा।”
Read More »बड़ी ईद गाह में अदा की गई बकरीद की नमाज़
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। बकरीद की नमाज बड़ी ईद गाह में अदा की गई इस अवसर पर जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त तथा एसएसपी अनन्त देव ने शहर वासियों को ईद की मुबारकबाद दी। जिलाधिकारी ने कहा कि आपसी सौहार्द सद्भाव के साथ त्यौहार मनाएं किसी की भावना को ठेस न पहुंचाएं, हिन्दू मुस्लिम गंगा जमुनी एकता का परिचय देते हुए सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाए। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था हेतु समस्त क्षेत्रों में नगर निगम के कर्मचारियों को लगाया गया है और यह भी निर्देशित किया गया है कि सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें यदि कोई अफवाह फैलाता है तो सबसे पहले संबंधित पास के थाने में उसकी सूचना दें। एसएसपी अनन्त देव ने कहा कि कुर्बानी के इस त्यौहार में इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि दूसरो की भावना को ठेस न पहुचे इसके लिए परम्परागत तरीके से ही कुर्बानी की जाये। इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Read More »रक्षाबन्धन पर दिन-रात चलेंगी बसें
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। शिकोहाबाद डिपों से आगरा, दिल्ली, एटा, इटावा सहित कई स्थानो ंपर बसे जाती है। शिकोहाबाद के लोग ज्यादातर दिल्ली, नोयडा, पंजाब, हरियाणा और गुजरात प्रांत में नौकरी करते है। जो रक्षाबन्धन पर्व पर मनाने के लिये सपरिवार पैतृक घर आते है। ज्यादातर लोग दिल्ली और नोयडा की ओर से शिकोहाबाद आकर अपने गतंव्य की ओर रवाना होते है। रक्षाबन्धन पर्व को देखते हुये शिकोहाबाद डिपो से जाने वाली बसो के फेरों को बडा दिया गया है। वही बसो की संख्या में भी इजाफा किया गया है। एआरएम राकेश कुंमार ने बताया कि रक्षाबन्धन पर्व को लेकर बसे दिन-रात चलायीं जायेगी ताकि यात्रियों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। वहीं एआरएम ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार बसें आज 14 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 15 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक बहिनों के लिये परिवहन की बसों में फ्री यात्रा कर सकेगी।
Read More »