Friday, November 29, 2024
Breaking News

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

फिरोजाबाद। भारत छोडों आन्दोलन की 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण महाकुम्भ अभियान को जनपद में और अधिक सफल बनाने एवं सभी को प्रेरित करने के उददेश्य से जिला जज सतीश कुमार व अपर जिला जज महेश नोटियाल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बटेश्वर कुमार सहित सभी न्यायिक अधिकारियों द्वारा न्यायालय प्रांगण व आवासीय परिसर में 200 से अधिक आंवला, अमरूद, कदम, इमली, सहजन, पीपल, बरगद, बोतल पाम आदि के पौधें रोपित कर पर्यावरण को सुरक्षित बनाने का संदेश दिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान 6 एन.सी.सी. बटालियन फिरोजाबाद के कैडिट व स्काउट गाइड एवं स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ चढ़ कर प्रतिभाग किया और सभी ने उत्साह के साथ पौधे रोपित किये। कार्यक्रम के दौरान जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्वंय अपने हांथो से माॅलथ्री का पौधा लगाकर सभी अधिवक्ताओं एवं जनपद वासियों को एक संदेश दिया है, कि सभी को इस पवित्र महाकुम्भ में कम से कम एक एक पौधा अवश्य ही लगाकर पुण्य कमाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होने अपने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों कोे एक संदेश भी दिया कि न्यायिक कार्य के साथ-साथ हम सब का मानव कर्तव्य है कि देश व समाज हित में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से वृक्षारोपण के इस महाकुम्भ में अपना योगदान दें।

Read More »

समाज कल्याण विभाग के शिविर में पात्र लोगों के भरवाएं गए फार्म

फिरोजाबाद। जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. प्रज्ञा शंकर ने बताया कि समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा शासन की मंशानुरूप एवं जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देशानुसार वंचित पात्र अशक्त, असहाय वृद्धजन, निराश्रित महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किये जाने हेतु पेंशन शिविर शनिवार को विकास खण्ड अराॅव के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत पीथेपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय पीथेपुर में आयोजित किया गया। शिविर में वृद्धावस्था पेंशन योजना के 69, निराश्रित महिला पेंशन के 18, दिव्यांगजन पेंशन के 05 इस प्रकार कुल 92 पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र भरवाए गये। शिविर में अधोहस्ताक्षरी के साथ-साथ समाज कल्याण, प्रोवेशन, दिव्यांगजन एवं विकास खण्ड अराॅव के कर्मचरियोें के द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में उपस्थित जन-समूह को जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जल संरक्षण किये जाने की शपथ दिलाई गई।

Read More »

संदिग्ध हालत में विवाहिता ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, मौत

मायका पक्ष ने जताई हत्या की आशंका
फिरोजाबाद। थाना नारखी के गांव रतौली में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में विषाक्त सेवन से मौत हो गयी। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल काॅलेज भिजवाया। मायका पक्ष ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
बताते चले कि थाना नारखी के गांव रतौली निवासी विपिन कुमार की 25 वर्षीय पत्नी अंजू ने विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी, महिला की मौत के बाद पति सहित ससुराल पक्ष के लोगो के होश उड गये। घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी, मौके पर पहंुची पुलिस ने मायका पक्ष को घटना से अवगत कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को मेडीकल काॅलेज भिजवाया। जनपद मैनपुरी के घिरोर क्षेत्र से आये मायका पक्ष के लोगो ने हत्या की आशंका जाहिर की है।

Read More »

रेलवे लाइन पर करते समय महिला की ट्रेन से कटकर मौत

फिरोजाबाद। थाना जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र मालगोदाम के समीप ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गयी। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल काॅलेज भिजवाया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के ओमनगर निवासी 42 वर्षीय पिक्की देवी पत्नी कमलेश मालगोदाम के समीप रेलवे लाइन पार कर दूसरी ओर जा रही थी। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर लोगो को हुजूम लग गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने महिला की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि महिला कुछ काम के लिए रेलवे स्टेशन की ओर आयी थी।

Read More »

हजारों की नगदी सहित 11 जुआरियों को पुलिस ने पकडा

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण पुलिस ने विगत रात्रि में मालवीय नगर स्थित एक मकान से आधा दर्जन से अधिक लोगो को जुआ खेलते समय दबोच लिया। जिनके पास से हजारों की नगदी भी बरामद की गयी।
बताते चले कि विगत काफी दिनों से दक्षिण क्षेत्र मालवीय नगर महेश कुशवाह के मकान में जुआ का अड्डा चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर इलाका पुलिस ने चैकी प्रभारी रामवीर के साथ जुआ के अड्डे पर छापा मार कार्यवाही करते हुए 11 लोगो को मौके से दबोच लिया। जिनके पास से हजारों की नगदी भी बरामद की गयी। पकडे गये जुआरियों में मालवीय नगर निवासी महेश कुमार कुशवाह पुत्र हरीनारयण, 17 वर्षीय रवि शंकर पुत्र श्यामसुन्दर, 18 वर्षीय अमरीश पुत्र गिर्राज सिंह उसका भाई 19 जगदीश पुत्र गिर्राज, 18 वर्षीय पिन्टू पुत्र तोताराम, 30 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र सुन्दरलाल, 20 वर्षीय रामवीर पुत्र मुन्नालाल, 28 वर्षीय ओमकार पुत्र पंछीलाल, 38 वर्षीय रामबाबू पुत्र किशनलाल, 40 वर्षीय शिब्बू पुत्र होरीलाल, 60 वर्षीय लालसिंह पुत्र रामस्वरूप आदि लोग बताये गये।

Read More »

लाखों की अवैध शराब सहित दो लोग गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र सुभाष तिराहा पर लाखों की कीमत की अवैध शराब सहित दो लोगो को आबकारी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि शराब माफिया ने डीसीएम में शराब को गुप्त स्थान पर रखकर इटावा की ओर ले जा रहे थे।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र सुभाष तिराहा पर चैकिंग के दौरान आबकारी पुलिस विभाग के प्रभारी कौशल किशोर को सूचना मिली कि एक डीसीएम अवैध रूप से हरियाण मार्का शराब लेकर इटावा की ओर जा रही है। पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए संदिग्ध हालत में एक खाली डीसीएम को पकड लिया। जिसमें पुलिस ने हरियाण के सोनीपत निवासी संदीप पुत्र ताराचन्द्र, सुशील पुत्र इंद्र सिंह निवासी जींद को पकड लिया। पूछताछ करने के बाद पता चला खाली डीसीएम में एक गुप्त स्थान पर अवैध शराब रही हुई है। पुलिस ने डीसीएम से लगभग आठ लाख रूपये कीमत की हरियाण मार्का अवैध शराब पकडी।

Read More »

स्वर्णजयन्ती विहार में जन सेवा संस्थान ने फहराया तिरंगा

कानपुर। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जन कल्याण सेवा संस्थान स्वर्ण जयंती विहार विस्तार पार्ट -1 में झण्डारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर अनुसूचित जाति मोर्चे के जिलाध्यक्ष मोहन लाल साहसी ने झण्डारोहण किया और अपने संबोधन में कहा कि भारत देश आज अपने मुकुट जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35ए हटाने के बाद पहली बार सम्पूर्ण रूप से आजाद हुआ है। आज पूरे भारत मे एक देश, एक निशान, एक संविधान लागू हुआ है। इसलिये सम्पूर्ण देश तो आज आजाद हुआ है। स्वर्ण जयंती विहार की कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं जैसे बन्द पड़ीं सीवर लाइन को मुख्य सीवर लाइन से जुड़वाना, क्षेत्र में पड़ी पानी की लाइन से सुबह शाम फालतू में पानी बहता रहता है। पार्क में वृक्षारोपण करना एवं पार्क का सुंदरीकरण करना आदि। आश्वासन दिया कि इस क्षेत्र कि समस्याओं पर सूबे के मंत्री सतीश महाना से बात करके उन्हें हल करांएंगे।

Read More »

चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता में विजयी छात्र एवं छात्राओं को दिए गये पुरुस्कार

कानपुरः जन सामना संवाददाता। समाजसेवी संस्था ‘दीक्षाक’ के तत्त्वाधान में किदवई नगर ई ब्लॉक स्थित प्राथमिक / माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में चित्रों व स्लोगनों के माध्यम से जल संरक्षण व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर जोर दिया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल, द्वितीय स्थान हर्ष व तृतीय स्थान रागिनी ने प्राप्त किया। जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिवांशी, द्वितीय स्थान आलोक व तृतीय स्थान चिरंजीव ने प्राप्त किया।
मेधावी छात्र / छात्राओं को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्याम सिंह पंवार (सम्पादक-जन सामना) व क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी के कर कमलों द्वारा पुरस्कार भेंट किये गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश चन्द्र व पीसीआई मेम्बर श्याम सिंह पंवार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। वहीं संस्था के द्वारा अतिथिगणों का माल्यार्पण कर व उन्हें गीता भेंट कर सम्मानित किया गया।

Read More »

छावनी में धूमधाम के साथ किया झण्डारोहण

कानपुरः जन सामना संवाददाता। छावनी के गोलाघाट चैराहे के पास क्षेत्रीय राजाराम कनौजिया द्वारा स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा छावनी विधानसभा के पूर्व विधायक रघुनन्दन सिंह भदौरिया, पार्षद पति सुमित तिवारी द्वारा झण्डारोहण बडी धूमधाम कराया गया। झण्डा रोहण के पश्चात मिष्ठान का भी वितरण किया गया। इस मौके पर जितेन्द्र वाल्मीकि, राजकुमार वाल्मीकि, पवन वाल्मीकि, ब्रिजेश शर्मा, राजकुमार निषाद, मूलचन्द, धीरज, रीना छबली पासवान, गुड्डू आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Read More »

यह ध्वज स्थल लाल किले से कमतर नहींः अभिजीत सिंह साँगा

कानपुर। देश के 73 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर बिठूर के पेशवा नाना साहब स्मारक ध्वज स्थल पर दो विद्यालय पेशवा हायर सेकेंडरी स्कूल एवं रामजानकी इण्टर कालेज के ही बच्चे एकत्रित हुए बाकी के शिक्षण संस्थाए नदारद रहीं जबकि अन्य विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षकों को उपस्थित रहना चाहिये था इस पुनीत अवसर पर बिठूर विधान सभा के विधायक अभिजीत सिंह ने कहा कि यहाँ उपस्थित सभी जो इस बिठूर की धरा पर जन्मा है शौभाग्यशाली है दिल्ली देश की राजधानी है परन्तु बिठूर में भारत माता को फिरंगियों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए जो संघर्ष किया गया उसी की लपटें 1947 तक उठतीं रहीं।
उन्होंने स्थानीय अन्य विद्यालयों की अनुपस्थिति आपत्तिजनक बताई। इस मौके पर पेशवा विद्यालय के नन्हें शिवा ने देश भक्ति गीत अलावा रामजानकी इण्टर कालेज की दो छात्राओं ने भी गीत प्रस्तुत किये जिस लोगों द्वारा सराहना मिली।

Read More »