Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

पवित्र रमजान व ईद में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आदि व्यवस्थाऐं रहे सुदृढ़: डीएम

शांति समिति की बैठकें कराकर कानून व शांति व्यवस्था पूरी तरह से रखे दुरस्त: राकेश
मौसम विभाग द्वारा समय समय पर अलर्ट पर सचेत रहे तथा आपदा प्रबन्धन पूरी तरह से रहे दुरस्त: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी एसडीएम तहसीलदार को निर्देश दिये कि पवित्र रमजान व ईद को देखते हुए एसडीएम व सीओ निरंतर भ्रमण कर असमाजिक तत्वों पर कडी नजर रखते हुए कानून व शांति व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रखे। मौसम विभाग द्वारा समय समय पर अलर्ट आपदा, आंधी आदि पर भी विशेष ध्यान देकर आपदा प्रबन्धन पूरी तरह से दुरस्त रखे। पवित्र रमजान का माह चल रहा है जिसे देखते हुए जनपद में बिजली, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहे।

Read More »

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को सजा सुनाने वाले जस्टिस कर्णन ने बनाई पाॅलिटिकल पार्टी

‘‘एंटी करप्शन डायनामिक पार्टी’‘ नाम का एलान करते हुए कहा देश से भ्रष्टाचार का खात्मा हो
भ्रष्टाचार में दोषी करार देते हुए जस्टिस कर्णन ने सुनाई थी सुप्रीम कोर्ट के जजों को सजा
पंकज कुमार सिंह
नई दिल्ली। सेन्ट्रल डेस्क। न्याय के प्रहरी के रूप में देशभर में विख्यात कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस सीएस कर्णन ने अपनी राजनैतिक पार्टी की घोषणा कर दी हेै। जस्टिस कर्णन की पार्टी का नाम ‘‘एंटी करप्शन डायनामिक पार्टी’‘ रखा है। उन्होंने एलान किया है कि वाराणसी समेत देशभर में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि देश से भ्रष्टाचार का खात्मा हो और देश में दलित पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का शोषण रूकने के लिए लड़ेंगे।
जस्टिस कर्णन ने अपनी पत्रकार वार्ता में कहा कि ‘उनकी पार्टी ‘‘एंटी करप्शन डायनामिक पार्टी’‘(एकेडीपी) आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में भाग लेगी। उन्होंने कहा कि हम सीटों की संख्या पर फैसला करेंगे लेकिन केवल महिला प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारेंगे’ उन्होंने कहा, ‘हम अपनी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकरण के लिए राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त से संपर्क कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट के जजों पर की थी सुनवाई

Read More »

पानी की टंकी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाज सेवी संस्था पनाह के तत्वाधान में आज पंडित चौराहा, आवास विकास हंसपुरम, नौबस्ता में खस्ताहाल पानी की टंकी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर संस्था सदस्य सोनू पाण्डेय ने बताया कि पंडित चौराहे पर सरकारी पानी की टंकी है जिसकी स्थिति अत्यंत दयनीय है। पानी की टंकी कई जगह से टूट गई है जिसकी वजह से टंकी से पानी रिसता रहता है। टंकी पर बनी सीढियां पूरी तरह से टूट चुकी है जिसकी वजह से टंकी की सफाई तक नहीं हो पा रही है। टंकी की सफाई न होने की वजह से घरों में गंदा पानी सप्लाई होता है। विरोध प्रदर्शन कर यह मांग करी गई है कि टंकी की मरम्मत करा कर तुरंत सफाई भी कराई जाए। प्रमुख रूप से संस्था प्रबंधक निशांत मिश्रा, संस्था अध्यक्ष एड.समीर शुक्ला, ए.के.सिंह, प्रियांशू अवस्थी, विजय यादव, अतुल शुक्ला, नीलेश तिवारी, रजत अवस्थी, मिंटू द्विवेदी, अखिलेश्वर सहाय, आकाश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Read More »

मनरेगा के तहत तालाब जीर्णोद्वार कार्यों को अधिकारी गंभीरता से ले समयवद्ध तरीके से करें पूरा: डीएम

डीएम ने मनरेगा के तहत 125 तालाब जीर्णोद्वार की प्रगति समीक्षा बैठक में तीन खण्ड विकास अधिकारियों सहित अन्य बीडीओ को लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न पाये जाने पर लगाई कड़ी फटकार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा संबंधी कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा करें। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा के तहत 125 तालाब जीर्णोद्वार की प्रगति समीक्षा की बैठक करते हुए पाया कि तीन खण्ड विकास अधिकारी मैथा, रसूलाबाद, संदलपुर की प्रगति की स्थिति ठीक नही है उन्होंने कडी फटकार लगाते हुए चेताया कि वह अपनी खराब स्थिति को सुधार ले और कमियों को दुरस्त करायें।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में 14 जुलाई 2018 द्वितीय शनिवार को प्रातः 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर कानपुर देहात में आयोजन किया गया है। जिसमें अपराधिक समनवीयवाद धारा- 138 पराक्रय लिखित अधिनियम के वाद विद्युत एवं जल विवाद (चोरी से संबंधित विवाद), राजस्व वाद, व्यवहारिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्तराधिकार के वाद तथा अन्य वाद/प्रकरण अधिकारिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु लिए जायेगें। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव द्वारा दी गयी है।

Read More »

दो बाइकों की भिडन्त में एक युवक की मौत चचेरा भाई घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद जसराना रोड पर दो बाइकों की भिडन्त में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि बाइक सवार चचेरा भाई घायल हो गये। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मृतक भाई भाभी को छोडने चैराहा पर आया हुआ था।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय अर्जुन सिंह पुत्र रनवीर सिंह अपनी बाइक से चचेरे भाई अनिल कुमार पुत्र बलवीर सिंह उसकी पत्नी सोनी दो बच्चो को बाइक द्वारा छोडने मैनपुरी चैराहा पर आया था। जहां से सोनी बच्चो को बस में बिठाने के बाद अनिल अर्जुन की गाडी में पैट्रोल डलवाने के लिए पप्पू लोधी कोल्ड के समीप सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गया। जिससे गिरकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि अनिल कुमार घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भती्र कराया गया।

 

Read More »

फिरोजाबााद रेलवे पार्सल रूम के समीप अज्ञात व्यक्ति की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र पार्सल रूम के समीप एक बीमार व्यक्ति की मौत हो गयी। जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। शनिवार की सुबह जीआरपी फिरोेजाबाद को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन पार्सल रूम के समीप लगभग 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पडा हुआ है। जिसको देखने वालो की मौके पर काफी भीड है। सूचना पर पहुची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस की माने तो व्यक्ति काफी दिनों से बीमार चल रहा था। रेलवे स्टेशन पर ही माॅग कर अपना पेट भरता था।

Read More »

युवक ने फाॅसी लगाकर की आत्म हत्या

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जिसको पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना मटसैना क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय सुजीत कुमार पुत्र लायक सिंह ने आज सुबह परिजनों से कहासुनी होने पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के रोने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने कारण परिवार में आये दिन कलह होता था। जिससे वह काफी परेशान था।

Read More »

करंट लगने से युवक की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव नगला तेजपाल में विद्युत करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक के शव का परिजनों ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव नगला तेजपाल निवासी 32 वर्षीय उदयसिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह अपने घर में कुछ कार्य कर रहा था। उसी दौरान घर में ही विद्युत तार टूट कर गिरने से उसके चिपक कर उसकी मेौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड लग गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का परिजनों की सहायता से पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी निरीक्षण लोकेश भाटी ने बताया कि विद्युत करंट से किसान पुत्र की मौत हुई है किसान बीमा योजना के लिए उसका पोस्टमार्टम कराया गया।

Read More »

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डन्डे फायरिग तीन लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के टापा खुर्द में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनो पक्ष से तीन लोग लहु-लुहान हो गये। घायलों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने लाठी-डन्डो से मार लगाने का आरोप लगाया। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना उत्तर क्षेत्र के टापा खुर्द निवासी 35 वर्षीय धर्मेन्द राठौर पुत्र राजेन्द्र सिंह 45 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह राठौर पुत्र महाराज सिंह सहित उसका भतीजा 18 वर्षीय सुरजीत सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह आदि लोग घायल हो गये। घायलो ने बताया कि उक्त लोगों में जमीनी विवाद के चलते आपस में मारपीट के साथ गोली भी चली। दोनो पक्षों सें फायरिग होने के बाद लाठीडन्डों से उक्त तीन लोग घायल हो गये। घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अभियोग दर्ज करते हुए घायलों का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। सुरेन्दं सिंह घायल की माने तो उसका भाई राजेन्द्र सिंह सारी सम्पति को अपने लडको के नाम करना चहाता है। जिसको लेकर कई बार कहासुनी हो चुकी है। आज मामला मारपीट तक पहुच गया।

Read More »