Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

दुर्घटना में बाइक सवार घायल

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। गुरुवार सुबह करीब 8रू00 बजे थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम गुजेला के पास दुर्घटना में बाइक सवार जीतू सोनकर 35 वर्ष पुत्र मुन्ना सोनकर निवासी ग्राम कुसमरा थाना कुरारा जनपद हमीरपुर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए उर्सला कानपुर भेजा गया है ।

Read More »

सफाई कर्मचारियों ने बाल मुंडन कराकर जताया विरोध

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद सा खाने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर फूलबाग गांधी प्रतिमा पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया आरोप लगाते हुए अटल बिहारी सिंह ने कहा कि बाल मूंडवा सरकार का विरोध किया गया है बाल मुंडन करवाने में मुख्य रुप से जनपद अध्यक्ष अटल बिहारी सिंह ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी दी की अगर हमारी मांगों का 1 फरवरी 2018 तक निस्तारण नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश से एक नाक सफाई कर्मचारी 1 फरवरी 2018 को विधानसभा का घेराव करेंगे जनपद अध्यक्ष अटल बिहारी सिंह ने कहा कि हमारी मांगे उचित है क्योंकि जब समस्त विभागों में प्रमोशन की जा रहे हैं तो हमको प्रमोशन कर ग्राम पंचायत अधिकारी बनाया जाए और समस्त उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का ग्रेड पे 19 सौ है तो हम ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को भी दिया जाए इस क्रम में जीना महामंत्री गंगासागर ने अपने संबोधन में सफाई कर्मचारियों को सफाई कर्मचारी का नाम परिवर्तित कर पंचायत सेवक रखा जाए वही जिला कोषाध्यक्ष लालता यादव का कहना है कि पेरोल व्यवस्था समाप्त कर प्रधान से मुक्त किया जाए तथा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कांत पान ने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों से राजस्व ग्राम की सफाई हेतु नियुक्त किया गया है तो उनको राजस्व ग्राम में सफाई करवाई जाए ना कि विद्यालयों में और जीना के संगठन मंत्री लकी चंद्र ने अपने संबोधन में सुपरवाइजर की मांग करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों पर्व हो रहे शोषण को सुपरवाइजर पद समाप्त किया जाए।

Read More »

दरगाह ए आलिया बड़ी खानकाह का कुल शरीफ संपन्न

कव्वाली कार्यक्रम में आये दूर दराज के कव्वाल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। दरगाह ए आलिया बड़ी खानवाह हजरत दिलेर शाह रहमतुला अलहे का कुल शरीफ सुबह दस बजे हुआ। जिसमें शहर के हाफिज फहीम, आकिल सूफी मुरादाबाद, आरिफ सूफी अमरोहा, खालिद नसीर, बाबा शमशाद, असलम परवेज, महबूब अजीज, मिर्जा आसिफ, पार्षद अजय गुप्ता, विजय टाइगर, इजहार कानपुर, सिकन्दर कानपुर, मिया वहीद भाई, हाजी ताहिर, हाजी फरमान, कासिल हुसैन आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में हिन्दुस्तान के मशहूर कव्वाल जनाब अनवर साबरी कव्वाल इंटरनेशनल आर्टिस्ट फिरोजाबाद की शान में कव्वाली कार्यक्रम पेश हुआ। जिसमें दूरदराज से जायरीन तशरीफ लाये। जनाब अनवर साबरी कलाम की सुपरहित कैसिट सुनायी गयी।

Read More »

बाइक सवार जीजा-साली को ट्रेक्टर ने रौंदाः बच्चे की मौत

सिकंद्राराऊ, हाथरसः जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कस्बानुमा कचैरा में बाइक सवार जीजा-साली को ट्रेक्टर ने रौंद दिया जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि महिला के 4 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृत बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
बताया जाता है कि संगीता पत्नी रेशमपाल निवासी गांव मुठेल थाना बरला अलीगढ़ आज अपने जीजा शिशुपाल पुत्र केदारी निवासी गांव पुरेला थाना बरला अलीगढ़ के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव खुशालपुर जा रही थी। जैसे ही बाइक गांव कचैरा पर पहुँची तभी एक ट्रेक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी जिससे संगीता गम्भीर रूप से घायल हो गई और उसके साथ बैठा उसका 4 वर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इसी बीच मौका पाकर चालक ट्रेक्टर को छोड़कर फरार हो गया।

Read More »

कर्तव्यबोध शैक्षिक संगोष्टी का आयोजन

फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंध उत्तर प्रदेश जनपद इकाई द्वारा कर्तव्यबोध शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन नगर के पालीवाल आडोटियोरिम में किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय सह संगठन मन्त्री ओमपाल जी ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को अपने कर्तव्य के लिए हमेशा सजग रहने को कहा। वही कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी डा0 सच्चिदाननद यादव ने शिक्षकों को समय से स्कूल पहुचने की बात मुख्य रूप से कही।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश जनपद इकाई द्वारा आज नगर के गांॅधी पार्क स्थित पालीवाल हाॅल में कर्तव्यबोध शैक्षिक संगोष्टी का आयोजन किया। जिसमें मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सह सगठन मंन्त्री ओमपाल जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों को अपने छात्र अपने सम्मान के लिए हर स्तर पर संघर्ष करते रहना चाहिये कर्तव्यबोध की उच्च स्तार तक पहुचाने का कार्य करता है। जिस शिक्षक का पढ़ाया हुआ छात्र जब उच्च अधिकारी बनकर उसके सम्मुख खड़ा हो तो शिक्षक का सीना चैड़ा हो जाता है। जैसे किसान द्वारा लगाया पेड़ जब फल देता है तो किसान उसके फल में किसी को पत्थर मारने नहीं देता। सम्हलकर तोड़ने के लिए कहता है। आप लोगों को अपने कर्तव्य से जी नहीं चुराना चाहिये। आप की कड़ी मेहनत से ही छात्र का भविष्य बनता है। वही जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी डा0 सच्चिदानन्द यादव ने कहा कि शिक्षकों को समय से स्कूल पहुचाना होगा। तभी स्कूल का वातावरण सही हो सकता है। अधिंकाश शिक्षकों की बाइक चैंकिग के समय ही खराब होती है। जो एक मानने में भद्दा लगता है। क्योंकि हर किसी का बहाना बाइक खराब होना एक आम बात हो गई है। परिवार में एकजुटिता होगी तभी परिवार खुश रहता है। प्यार जहां होता है वही परिवार होता है। अधिकाश सूचने को मिलता है कि उस शिक्षिका का विवाद दूसरी शिक्षिका से हो गया, शिक्षक की विवाद शिक्षक से हो गया।

Read More »

प्रजापिता ब्रहा्रबाबा की मनायी 49वीं पुण्यतिथि

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का जन्म 1876 में सिन्द हैदराबाद के एक कृपलानी परिवार में हुआ। बाबा हीरे जवाहरात के व्यापारी होते हुये भी वह बडें नेकदिल, ईमानदार सत्यता की मूर्ति थे। परमात्मा के अवतरण के बाद बाबा के जीवन में बिल्कुल परिवर्तन हो गया।
संचालिका बीके सरिता दीदी ब्रह्माकुमारीज प्रजापिता के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के बारे में बताते हुये कहा कि ब्रह्मा बाबा का व्यक्तित्व बहुत प्रभावशाली था। उन्हे अपने व्याख्यानों के लिए अध्ययन करना या तैयारी करने की आवश्यकता नहीं होती थी। वे स्पष्टवादी, विनोदप्रिय, स्फूर्ति तथा निर्भीक थे उनकी तर्क शक्ति का स्पष्ट सकाश से देह और दुर्भावना को बहा ले जाता था। वे स्वंय को हमेशा एक छात्र ही समझते रहे। शुद्धता तथा चिंतन, ज्ञान और अवबोध उनके जीवन के मुख्य दीपक थे। वे सहिष्णुता, अनुकंपा और क्षमाशीलता की साकार मूर्ति थे। वे समय को बहुत महत्व देते थे। इसलिए बाबा क्लास में हमेशा समय से 10 मिनट पहले पहुॅचते थें।

Read More »

वेतन न मिलने पर रागी इंटर काॅलेज के शिक्षको ने दिया धरना

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पिछले छह माह से कोटला रोड टापा खुर्द से आगे चनौरा रोड स्थित रा.गी. इंटर काॅलेज के अध्यापकों को वेतन नहीं मिला। जिसको लेकर वे बीते दिन से धरने पर बैठ गये।
गुरूवार को भी उन्होंने सुबह शिक्षण कार्य बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान इंटर के छात्रों की छुट्टी करनी पड़ी। धरने में शामिल शिक्षकों में सतीश कुमार, ब्रहमशंकर शर्मा, विजय कुमार शर्मा, लौकीराम कुशवाह, दिनेश प्रताप सिंह, कृष्णकांत उपाध्याय, निर्मल कुमार, अशोक कुमार शर्मा, अभिलाख सिंह, छोटेलाल, मिथलेश गौतम, दीवान सिंह शर्मा, अशोक पोरवाल, रेखा रानी, उमाकान्त शर्मा, जयप्रकाश सारस्वत आदि मौजूद रहे।

Read More »

दबंगों ने महिलाओं से की अभद्रता

सादाबादः हाथरसः संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बिसावर में कल दो पक्षों में हुए संघर्ष के बाद एक पक्ष के लोगों पर बीती रात्रि को हमला बोलकर महिलाओं से अभद्रता व छेडछाड किये जाने का आरोप लगाया है साथ ही डायल 100 की पुलिस टीम पर भी पीडितों को ही हडकाने के आरोप लगाये हैं।
बताया जाता है कल कस्बा बिसावर के मौहल्ला प्रजापति में दो पक्षों में आपस में संघर्ष हो गया था। बताया जाता है बीती देर रात आधा दर्जन के करीब युवको ने एक गरीब परिवार पर हमला बोल दिया, जो भी महिला युवती मिली उसी के साथ अभद्रता, व छेडछाड का आरोप लगाया है।

Read More »

पालिकाध्यक्ष के आवास पर सफाई कर्मियों का प्रदर्शन

हाथरसः जन सामना संवाददाता। नगर पालिका परिषद में ठेकेदारी पर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को पिछले 3 माह से भुगतान नहीं मिलने से आक्रोशित कर्मियों द्वारा पालिकाध्यक्ष के आवास पर प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई।
शहर की सफाई व्यवस्था हेतु नगर पालिका परिषद द्वारा सफाई कर्मियों को रखने का ठेका उठाया गया था तथा ठेकेदारी पर सफाई कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को ठेकेदार द्वारा पिछले 3 माह से उनका भुगतान नहीं किया गया है जिससे जहां सफाई कर्मी परेशान हैं वहीं वह लगातार शहर में सफाई कार्य में लगे हुए हैं। बताया जाता है उक्त ठेकेदार आगरा का निवासी है और सफाई कर्मियों को समय से उनका भुगतान नहीं कर रहा है।
सफाई ठेंदार की मनमानी से परेशान सफाई कर्मी आज सुबह पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा के घर के बाहर एकत्रित हो गये और उन्होंने हाथों में झाडू लेकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और पालिकाध्यक्ष से भुगतान दिलाये जाने की मांग की। सफाई कर्मियों के प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर ईओ स्वदेश आर्य व पालिका के अन्य कर्मचारी पहुंच गये।

Read More »

जारी है मेयर नूतन राठौर का स्वच्छता अभियान पर जोर

किया वार्ड नंबर 27 पेमेश्वर गेट का निरीक्षण-करायी सफाई
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के तहत महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नं0 27 पैमेश्वर गेट में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। जहाॅ नालियाॅ चैक पायी गयी जिसकी मौके पर सफाई करायी गयी।
क्षेत्रीय लोगों एवं दुकानदारों से अपील की गयी कि कूडा नाली में न डाले कूडेदान में ही डालें। यह भी कहा गया कि नालियों के सहारे जल कनैक्शन के पाइप होने के कारण सफाई ठीक प्रकार से नहीं हो पाती है, उसे ऊपर किया जाये जिससे कि सफाई सुचारू रूप से करायी जा सके साथ ही क्षेत्रीय निवासियों की परेशानियों को भी सुना। निरीक्षण के समय स्वच्छता निरीक्षक श्याम सुन्दर, सुपरवाइजर रिजवान बेग, श्री मंगल सिंह राठौर, हीरालाल अग्रवाल, योगेन्द्र राठौर, राजकुमार राठौर (टिंकू), मुकुल गुप्ता, आशीष यादव, राकेश राठौर आदि लोग उपस्थित रहे। 19 जनवरी 2018 को वार्ड नं0 65 मसरूर गंज में सफाई अभियान प्रस्तावित है।

Read More »