Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 92 शिकायतों में 11 का मौके पर कराया निस्तारण

-डीएम-एसएसपी ने टूंडला में आयोजित संर्पूण समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में टूंडला तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में 92 शिकायतें दर्ज की गईं, इनमें से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। जिसमें राजस्व, पुलिस और विकास संबंधी शिकायतें छाई रहीं।
शनिवार को टूंडला तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम रवि रंजन, एसएसपी आशीष तिवारी ने फरियादियों की शिकायतों को एक-एक कर सुना। शिकायतों के निस्तारण को लेकर डीएम गंभीर नजर आए। दोपहर दो बजे तक 92 शिकायतें दर्ज की गईं, इनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। डीएम ने बताया कि अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Read More »

100 मीटर दौड़ में रिम्पी ने मारी बाजी

सिरसागंज। एम. डी. जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज में प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन, जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं प्रभारी संजय कटारा के संयोजन में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की श्रृंखला में 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 12 की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ पी.टी आई विष्णुमणि ने किया। प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा सविता, सबाना, महक, दीक्षा कौशल, स्वेता, जूली, भावना, राखी, अर्पिता, दिव्या, मुस्कान, मंतिशा, राखी, गौरी, चाहत, दिव्या, रिम्पी, दीपा, तनु, अंजली, प्रिया, संजना आदि ने प्रतिभाग किया। जिनमें रिम्पी ने प्रथम, चाहत ने द्वितीय एवं दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन संदीप जैन, धुवकांत झा, राजीव जैन, नितिन मिश्रा, रामगोपाल, परेश जैन एवं विष्णुमणि ने किया।

Read More »

सदर विधायक अदिति सिंह ने विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली । सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायिका अदिति सिंह ने आज जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान विधान परिषद सदस्य इंजी. अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में अयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय मिलेट महोत्सव 2023 में उन्होंने आए हुए अवधी कवियों को सम्मानित किया और मिलेट उत्पादों के समरसता भोज में तैयार किए गए अनेक खाद्य पदार्थों का स्वाद चखा। इसके बाद जनसंपर्क कार्यक्रम के दरम्यान शहर क्षेत्र के मथुरा का पुरवा में नुक्कड़ सभा कर जनता की जनसमस्याओं को जाना व उनका निराकरण किया। साथ ही क्षेत्र के कोरियाना मोहल्ले में भी नुक्कड़ सभा की और जनता की जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना, फिर सोनिया नगर मोहल्ले में पवन श्रीवास्तव के आवास पर मोहल्ले वासियों से भेंट कर सभी का कुशलक्षेम पूछा।

Read More »

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल जोड़ों के परिजनों से व्यापार मंडल चैहान गुट की टीम व सीडीओ ने पूछा कुशलक्षेम

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बीते दिन 317 जोड़ों ने रीति रिवाज से सात फेरे लेते हुए एक दूसरे का हाथ थामा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चैहान गुट व उनकी टीम को आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित किया गया था। चैहान गुट प्रदेश मीडिया प्रभारी एस.के . सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आज विधानसभा सदर, हरचंदपुर व सलोन में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति एवं आर्शीवचन से मेगा इवेन्ट के रूप में समारोह पूर्वक सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चैहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चैहान व उनकी टीम व मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव सहित प्रशासनिक अमला आशीर्वाद देने के लिए पहुंचा।

Read More »

प्रदेश के कृषि सचिव ने शहर के सेल्फी प्वाइंट एवं अमृत सरोवर का किया निरीक्षण

रायबरेली । प्रदेश कृषि विभाग के सचिव अनुराग यादव ने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के साथ रतापुर चैराहे के निकट बनाए गये, सेल्फी प्वाइंट एवं बछरावां की ग्राम नीम टीकर में बनाए गये अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कृषि सचिव को अवगत कराया कि अमृत सरोवर योजना के तहत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों की पारिस्थितिकी के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण सुधार लाने वाली योजना है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवर ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रही है।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 51 शिकायतों में 02 का निस्तारण

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने आए हुए फारियादियों की समस्या सुनकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली जन समस्याओं को गम्भीरता से सुनें तथा जन समस्याओं की शिकायतों का निस्तारण भी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से कहा कि पुनः शिकायत नहीं आनी चाहिए, पुनः शिकायत प्राप्त होने के साथ ही जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Read More »

समाधान दिवस में सुनी गईं जनता की शिकायतें

हमीरपुर। आज जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल की मौजूदगी में जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 44 शिकायतें प्राप्त हुई , जिसमें से 08 शिकायतों का मौके पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं को सुनने के पश्चात उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस ,आईजीआरएस , मुख्यमंत्री संदर्भ , 1076 के संदर्भ तथा मा0 जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों का निष्पक्षता पूर्वक एवं समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। कहा कि शिकायतों का निस्तारण उसी दिन में करने का प्रयास किया जाए यदि किसी कारणवश उस दिन निस्तारण न हो पाए तो 01 सप्ताह में निस्तारण अनिवार्य रूप से कर दी जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का ससमय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है अतः सभी अधिकारियों द्वारा शासन की मंशानुरूप कार्य किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार परेशान ना होना पड़े । कहा कि शिकायतों का ग्राउंड लेवल पर निस्तारण कर शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाय । उन्होंने कहा कि जिस स्तर की शिकायत है उसका उसी स्तर पर निस्तारण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। कहा कि शिकायतकर्ता को निस्तारण की समय अवधि सहित अन्य जरूरी बातों के बारे में बताया जाए ताकि शिकायतकर्ता को शिकायत के निस्तारण में लगने वाले समय व उसकी समस्या के समाधान संबंधी आवश्यक जानकारी तत्काल मिल सके । उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक शिकायत निस्तारण आख्या का मौके पर पहुंचकर सत्यापन भी किया जाए।

Read More »

युवती से दुष्कर्म के मामले मे वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

संतकबीरनगर। जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में थाना दुधारा प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा अनिल दुबे, हे0का0 रमेश मिश्रा, का0 विशाल सिंह, म0का0 रीमा गौड़ ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर मुकदमा के मामले मे वांछित अभियुक्त अलतमस पुत्र शकील अहमद निवसी चाईकला को थुरण्डा चैराहे के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 20.01.2023 को एक युवती के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी, जिसके संबंध मे वादी द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।

Read More »

मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

ऊंचाहार, रायबरेली। शनिवार को क्षेत्र के गोकना घाट पर मौनी अमावस्या के अवसर पर कड़ाके की शीत लहर के बावजूद भी हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा पूजन, महाआरती एवम् दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, समिति के सचिव जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि प्रातः 04रू00 बजे से ही श्रद्धालुओं का घाट पर पहुंचना शुरू हो गया,आस्था के इस पर्व पर हजारों लोगों ने गंगा स्नान कर पुरोहितों को दान किया।मेले की व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासनिक अमला भी मुस्तैद रहा।

Read More »

गुम हुई महिला को पुलिस ने सकुशल परिजनों से मिलाया

रायबरेली। 20 जनवरी 2023 को विजय कुमार निवासी ग्राम दरीबा थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी गयी कि मेरी पुत्री शांति देवी (उम्र करीब 35 वर्ष) दिनांक 19.1.2023 को काम के लिए निकली थी और घर वापस नही आयी । काफी तलाश व खोजबीन करने पर उसका कुछ पता नही चल सका है। इस सूचना के आधार पर तत्काल थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर पर गुमशुदगी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की गई।
उपरोक्त महिला की सकुशल बरामदगी हेतु थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक विभिन्न माध्यमों से तलाश की गयी, जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 21.01.2023 को शांति देवी उपरोक्त को तलाश कर सकुशल परिजनों (पिता) के सुपुर्द कर दिया गया ।

Read More »