Sunday, November 24, 2024
Breaking News

स्काउट गाइड ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

हाथरस। विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत स्काउट गाइड द्वारा सासनी में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। गुरूवार को रैली का शुभारंभ उपजिलाधिकारी प्रज्ञा यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। डीओसी स्काउट धीरेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में तृतीय सोपान प्रगतिशील प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डॉ. पुष्पेंद्र सिंह के सासनी स्काउट दल, डॉ. सतना के बिजली घर गाइड कंपनी, संजय कुमार जैन एवं दीपक कुमार शर्मा के केएल जैन स्काउट दल, श्वेता सिह के कन्या इंटर कॉलेज गाइड दल एवं लवकुश इंटर कॉलेज तथा विद्यापीठ कॉलेज स्काउट गाइड ने संयुक्त रूप से स्काउट गाइड बैंड एवं स्लोगन पट्टीकाओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली।

Read More »

कांग्रेसियों ने मनाई प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती

फिरोजाबाद। गुरूवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की 135 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेसियों उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
गुरूवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने घर संसार स्थित कार्यालय पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की 135 वीं जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चे चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे, क्योंकि वह बच्चों से अपार प्रेम करते थे और वह कहते थे कि बच्चे भगवान का रूप होता है। बच्चे देश का भविष्य हैं उनकी नींव मजबूत होगी तो देश मजबूत होगा। पीसीसी सदस्य शशि शर्मा तथा पीसीसी सदस्य छेत्रपाल सिंह यादव ने बताया आधुनिक भारत के निर्माण के लिए पंडित जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Read More »

व्यापार मंडल ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उ.प्र. उद्योग व्यापार महामंडल का एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन को एक ज्ञापन सौंपा है।
महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने अपर नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कोटला चुंगी चौराहा पर पुल के नीचे लगने वाले मंगल बाजार से स्थानीय व्यापारियों को समक्ष रोजी रोटी के लिए संकट पैदा हो गया है। पीडी जैन इंटर कॉलेज मार्केट, नगला करन सिंह मार्केट, रामलीला चौराहा मार्केट, दमामल नगर मार्केट के छोटा मझोला व्यापारी जो कि नगर की बड़े व्यापारियों से रोजाना छोटी-छोटी बच्चों की कपड़े लाकर बेचता है। मंगलबाजार लगने से उनक कारोबार पर असर पर रहा है। मंगल बाजार लगने से भीड़-भाड़ और जाम के कारण दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंचते है। साथ ही लोगों को घंटो के हिसाब में जाम में खड़ा रहना पड़ता है।

Read More »

ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज में सृजन 2024 प्रतियोगिता का आयोजन

कानपुर। रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज के साथ मिलकर कला, विज्ञान एवं अन्य विषयों की प्रदर्शनी सृजन 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहसिन खान, एसीपी साइबर क्राइम कानपुर नगर, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय कमेटी के सदस्यों, रोटरी क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन संगीता गुप्ता, सचिव रो. शिखा गुप्ता, विद्यालय की प्रधानाचार्य नीतू शर्मा, और निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया।
इस प्रदर्शनी में विद्यालय की लगभग 400 छात्राओं ने कला के क्षेत्र में विभिन्न सुंदर और कलात्मक मॉडल प्रस्तुत किए। इसके साथ ही विज्ञान, कंप्यूटर, अंग्रेजी, कॉमर्स, गृह विज्ञान, संस्कृत, अर्थशास्त्र, और सामाजिक विज्ञान से संबंधित आकर्षक कार्यकारी मॉडल भी प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी में जनपद के लगभग 200 विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षिका/शिक्षिकाएं, तथा छात्र-छात्राएं ने भाग लिया और मॉडल का अवलोकन किया।

Read More »

आम जन में स्वदेशी अपनाने की भावना विकसित करने के उद्देश्य से मेले में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने लगाई प्रदर्शनी: डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड रायबरेली द्वारा लगाई गई डलमऊ कार्तिक मेला-2024 के उपलक्ष्य में जूनियर हाई स्कूल मैदान मियां टोला डलमऊ में सात दिवसीय लघु प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के सार्थक आयोजनो से विभिन्न रोजगारपरक योजनाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार होता है व आम जनमानस को खादी ग्रामोद्योग के विभिन्न प्रकार के उत्पादों को खरीदने व प्रयोग करने का अवसर मिलने के साथ ही स्वदेशी अपनाने की भावना का विकसित होती है।
प्रदर्शनी मे अल्ट्रामार्डन डिजाइन के खादी, पॉली, ऊनी व रेशमी वस्त्र, जडी बूटी निर्मित हर्बल उत्पाद, माटीकला के अंर्तगत विभिन्न प्रकार के मिटटी के बर्तन, खिलौनें राजस्थानी व कश्मीरी उनी कपडे, जैविक खाद्य पदार्थ, चमड़े का सामान व फुटवियर, शुद्ध व पौष्टिक मसाले,अचार, पापड व मुरब्बे, भदोही व सहारनपुर की प्रसिद्ध कालीन व हैण्डीक्राफट आदि उत्पाद प्रर्दशन व बिक्री हेतु उपलब्ध है। प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों व जिलों से आई हुई खादी – ग्रामोद्योगी इकाइयो/कारीगरो द्वारा निर्मित उत्पादो के लगभग 20 स्टॉल लगाये गये है।

Read More »

अधिकारियों ने दीपदान कर कार्तिक मेला एवं डलमऊ महोत्सव का किया शुभारंभ

रायबरेली। कार्तिक पूर्णिमा मेला और डलमऊ महोत्सव कार्यक्रम गंगा आरती के साथ प्रारंभ हुआ। गुरुवार को कस्बे के वीआईपी घाट पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह की मौजूदगी में विशाल गंगा आरती का आयोजन किया गया। इसी दौरान अधिकारियों ने दीपदान कर मेले का शुभारंभ किया। डलमऊ महोत्सव में लखनऊ के कलाकारों द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अधिकारियों ने मेला महोत्सव में स्थित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Read More »

जहरीली हवाओं की राजधानी बनी दिल्ली

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक या AQI के ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के बाद वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कड़े नियम लागू किए गए हैं। राजधानी में जहरीली हवाओं के कारण एक खौफ की सी स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्कूल बंद करने पर विचार किया जा रहा है।
अन्य कार्रवाइयों के अलावा सभी गैर-जरूरी निर्माण और विध्वंस कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शुक्रवार सुबह 8 बजे से प्रदूषण शमन स्तर को GRAP-3 तक बढ़ाने का निर्णय लिया। GRAP-3 के प्रभावी होने के दौरान, पुराने उत्सर्जन मानदंड BS-III के पेट्रोल वाहन और BS-IV श्रेणी के डीजल वाहन दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कुछ हिस्सों जैसे गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गौतमबुद्ध नगर की सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं है।

Read More »

चंदौली में जिला विद्युत कमेटी की बैठक: सांसद, विधायक और अधिकारियों ने उठाई जनहित की बातें

चंदौली। सांसद वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला विद्युत कमेटी की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, जिसमें जनहित से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के 10 फीडर पर जर्जर तारों को बदलकर केबल रहित तारों और पोलों का कार्य चल रहा है। अब तक 8 फीडर पर काम पूरा हो चुका है और बाकी फीडरों पर तेजी से कार्य चल रहा है।
सांसद वीरेंद्र सिंह ने बैठक में विद्युत विभाग के एसी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर जलने की समस्या के समाधान के लिए समय सीमा के भीतर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएं, खासकर किसानों को किसी भी तरह की विद्युत समस्या होने पर तत्काल समाधान किया जाए।

Read More »

नन्हा पौधा

नन्हा पौधा बोल उठा,
मस्ती में आंखें खोल उठा।
हंसने दो मुझको ज़रा यहां,
करने दो वसुंधरा हरा भरा।
मैं जीवन बनकर हूं आया ,
धरती से उपजी मेरी किया।
तू जान सका ना प्रभु माया,
अंबर धरती पर क्यों छाया।
जीवन देकर जीवन पाया,
ये भेद तुम्हें सिखाने आया।

Read More »

एनटीपीसी चौकी पर होटल संचालकों के साथ थाना प्रभारी ने की बैठक

ऊंचाहार, रायबरेली। चौकी प्रभारी प्रशान्त द्विवेदी ने बताया कि आगामी कार्तिक मेला, महाकुंभ मेला व अन्य त्योहारों के दृष्टिगत आज एनटीपीसी चौकी पर प्रभारी निरीक्षक ऊंचाहार संजय कुमार की अध्यक्षता में एनटीपीसी चौकी क्षेत्र के सभी होटल, लॉज व रेस्टोरेंट मालिकों के साथ गोष्ठी की गई। जिसमें होटल संचालकों को पर कर में बेहतर क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने और उन्हें सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि होटल में आने वाले आगंतुक/ग्राहक के पहचान वाले दस्तावेज जरूर लिए जाए जिससे उनकी पहचान हो सके। इसके साथ ही उन्हें अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

Read More »