Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

पदोन्नति प्राप्त करने वाले उप-निरीक्षकों को एसपी ने एक और स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश उपनिरीक्षक और निरीक्षक सेवा नियमावली २०१५ के संशोधन में दिए गए प्रावधानों के अनुसार उप निरीक्षकों को निरीक्षक के पद पर जेष्ठता के आधार पर उपयुक्त पाए जाने पर सभी उप निरीक्षकों को पदोन्नति दिया गया।इसी क्रम में रायबरेली जिले के निरीक्षक पद पर प्रोन्नति प्राप्त करने वाले उप-निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा को नियुक्ति वाचक, पुलिस अधीक्षक रायबरेली व उप-निरीक्षक संतोष कुमारी को नियुक्ति महिला रिपोर्टिंग चौकी, थाना लालगंज रायबरेली मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा प्रोन्नति पर सभी उप निरीक्षकों के कंधों पर एक और स्टार लगाया गया। इसके साथ ही निरन्तर ईमानदारी, कर्मठता, निष्ठा के साथ कार्य करने हेतु उन्हें प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं भी दी।

Read More »

तहसील परिसर में कई महीने से खराब पड़ा वाटर कूलर, प्यास बुझाने के लिए भटक रहे फरियादी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता एनटीपीसी द्वारा तहसील परिसर में वकीलों और फरियादियों के लिए लगवाया गया वाटर कूलर कई महीने से खराब पड़ा है। बार बार अधिवक्ताओं की शिकायत के बावजूद इसे दुरुस्त नहीं किया गया है।एनटीपीसी ने तहसील परिसर में एक वाटर कूलर लगवाया था। जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी नगर पंचायत की थी । यह वाटर कूलर कई महीने से खराब पड़ा हुआ है। भीषण गर्मी में फरियादी , वादकारी और अधिवक्ता पानी के लिए तरसते रहे , किंतु इस वाटर कूलर को दुरुस्त नहीं कराया गया।

Read More »

चंद्रशेखर आजाद व बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

इटावा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने चंद्रशेखर आजाद व बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनायी। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चैहान ने रक्तदान करते हुए कियाउत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा वृहद रक्तदान शिविर कैलाश धाम वाटिका फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा में आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चैहान ने रक्तदान करते हुए कियारख देने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चैहान, जिला उपाध्यक्ष बृजेश पोरवाल, जिला प्रभारी शिव भूषण सिंह चैहान, रवि पोरवाल जिला सचिव, अजहर फरीदी युवा जिला अध्यक्ष ,लतीफ खान मंसूरी नगर अध्यक्ष, ओम रतन कश्यप नगर महामंत्री, रमेश यादव नगर उपाध्यक्ष ,उर्मिला भदौरिया नगर मंत्री, मुन्नी देवी कुशवाह महिला नगर अध्यक्ष, सुनीता कुशवाह युवा नगर महामंत्री, शिवा गुप्ता, अनुज त्रिपाठी, जय वीर सिंह युवा संगठन मंत्री, सुनील यादव ने रक्तदान किया।स्वास्थ्य विभाग से रक्तदान शिविर में रक्त कोष प्रभारी सुशील कुमार चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरकिशन यादव ,एलटी अर्जुन सिंह, संजीव प्रताप सिंह काउंसलर, कुमारी रजनी व  गीता सक्सेना स्टाफ नर्स, नरेंद्र गोस्वामी एल ए, दिलीप सिंह वार्ड बॉय, राघवेंद्र सिंह आदि ने सभी का परीक्षण कर रक्तदान कराया।

Read More »

राष्ट्रीय शिक्षा नीति भविष्य की आवश्यकताओं तथा आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर की गई तैयारःमुख्य सचिव

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 22 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुये कहा कि किसी भी संस्था के आगे बढ़ने में उसका विजन और लोगों के मध्य उसकी स्वीकार्यता पर निर्भर करता है। विश्वविद्यालय ने सफलतापूर्वक 22 वर्ष पूर्ण किये हैं। अब आने वाले 25वें वर्ष के बारे में अभी से विचार करना आरंभ कर देना चाहिये कि उस समय हमारे विश्वविद्यालय की क्या उपलब्धियां होंगी। किस प्रकार हम राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे।मुख्य सचिव ने यह उद्गार डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 22वें स्थापना दिवस समारोह का बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हमारे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस पर कहा था कि अगले 25 वर्ष हमारे देश के लिए अमृत काल हैं।

Read More »

युवा व्यापारी एकजुट होकर आगे आयें-राधेश्याम

हाथरस। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा जिला इकाई की बैठक एक रेस्टोरेंट आगरा रोड पर युवा जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल राधेश्याम अग्रवाल व जिला महामंत्री मनोज अग्रवाल ने शिरकत कर युवाओं का जोश बढ़ाया। सभी युवाओं को एकजुट होकर आगे बढ़कर अपने हाथरस में व्यापार में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने समझाया कि एक व्यापारी की क्या ताकत होती है, व्यापारी प्रतिदिन नए रोजगार उत्पन्न करता है। जिससे देश का विकास हो पाता है। बैठक में उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि आपकी जो भी समस्यायें हों उन्हें लिखित रूप से व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को दिया जाए।

Read More »

कारगिल दिवस मनाया,श्रद्धांजलि दी

सादाबाद। कारगिल में हुये युद्ध में विजयश्री प्राप्त करने के उपलक्ष में आज कारगिल दिवस मनाया जा रहा है और इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया जा रहा है।कस्बा सादाबाद में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद कारगिल सत्यप्रकाश परमार की मूर्ति पर जाकर भाजपाइयों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। सादाबाद क्षेत्र के गांव वेदई के रहने वाले सत्यप्रकाश परमार वर्ष 2000 में हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे। शहीद पार्क भी गांव के किनारे बना हुआ है।

Read More »

पुलिस ने हत्या और बलवा के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिकंदराराऊ। पुलिस द्वारा बलवा, हत्या, मारपीट आदि के मुकदमें में वांछित 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलाह-कारतूस बरामद किये हैं।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हाथरस देवेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार फरार वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना सिकन्द्राराऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 364/2022धारा147/148/149/302/307/323/504 भादवि में वांछित 2 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त 1 दो नाली लाइसेंसी बन्दूक 12 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है ।

Read More »

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा वाहन चोर दबोचा

सिकंदराराऊ। पुलिस द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर घूमने वाले 1 वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी की 1 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हाथरस के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुये 1 वाहन चोर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की हैं ।

Read More »

शांति भंग में 3 लोग गिरफ्तार

सिकंदराराऊ।कोतवाली पुलिस ने शांति भंग में कस्वा पुरदिलनगर के तीन लोगों का चालान कर जेल भेजा है।पुरदिलनगर कस्बा चौकी प्रभारी सोनू राजौरा ने शांति भंग करने के मामले में इरशाद पुत्र इकराम व गुलामनवी पुत्र गुलाम सब्बीर और अभिषेक माहेश्वरी पुत्र शीलेंद्र कुमार माहेश्वरी निवासी पुरदिल नगर थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस का 151/107/116 के तहत चालान किया है।

Read More »

कृषि विज्ञान केन्द्र ने दिया महिलाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण

सासनी। कृषि विज्ञान केन्द्र, हाथरस द्वारा दो दिवसीय रोजगारपरक महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र पर किया। जिसमें महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए रोजगार परक गुर सिखाए गये। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डा. ए के सिंह ने फीता काटकर किया। वहीं केंद्र की महिला वैज्ञानिक विषय गृह विज्ञान डॉ पुष्पा देवी ने पढ़ाई पूरी कर चुकी या स्कूल ड्रोपआउट कर चुकी युवतियों को कृषि जनित उद्योग धंधों जैसे मौसमी फल एवं सब्जियों के प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन, जैम, जेली, मुरब्बा मार्मलेड, हरी मक्का की चाट, मक्के के आटे निर्मित खुरमे आदि पर विस्तृत चर्चा की और बताया कि मूल्य संवर्धित उत्पादों का सेवन करने से कुपोषण की समस्या को दूर करने के महिलाये साथ इन सभी उत्पादों को बनाकर निकट के बाजार मैं बेचकर आमदनी को बड़ा सकती है।

Read More »