Sunday, November 24, 2024
Breaking News

शराब माफिया सुखवीर सिंह सुक्का की 59 लाख की संपत्ति कुर्क

फिरोजाबाद। योगी राज में पुलिस माफियाओं के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही कर रही है। माफियाओं की संपत्ति को जब्त करते समय प्रशासन ढोल बजाकर लोगों को इसकी जानकारी दे रहा है। गैगस्टर माफियाओं पर प्रशासन लगातार कार्यवाही कर उन पर सिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों की 89 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है।
जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए माफियाओं की कमर तोड़ने में लगे हुए हैं। गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों की 89 लाख रुपये की संपत्ति को मंगलवार को प्रशासन ने जब्तीकरण की कार्यवाही की।

Read More »

आईडिया बॉक्स स्थापित करके उसमें से सर्वश्रेष्ठ पाँच विचारों का कराएं नामांकन

फिरोजाबाद। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान द्वारा सत्र 2024-25 के इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की पोर्टल की साइट विद्यार्थियों के नामांकन के लिए खुल चुकी है। जिसकी अंतिम तिथि 15 सितम्बर है।
जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने जनपद के सभी बोर्ड के विद्यालयों के प्रधानाचार्यगणों एवं प्रधानाध्यापकों से अपील की है कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन से पूर्व अपने विद्यालय के कक्षा 6 से 10 विद्यार्थियों के लिए आईडिया बॉक्स स्थापित करके उनमें से पाँच सर्वश्रेष्ठ विचारों का चयन करें। इस योजना के लिए किसी भी बोर्ड के विद्यालय अपनी इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पोर्टल पर अपनी स्कूल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं।

Read More »

नगर निगम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन का भंडार करने वाले दुकानदारों से वसूला जुर्माना

फिरोजाबाद। सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से नगर आुयक्त घनश्याम मीणा निर्देशों के अनुपालन में निगम की स्पेशल टीम एण्टी एस.यूपी. टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, भण्डारण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना बसूलने की कार्यवाही की गई है।
मंगलवार को जेडएसओ संदीप भागर्व, एण्टी एसयूपी टीम लीडर प्रकाश सिंह के निर्देशन में नगर निगम की स्पेशल एण्टी एस.यू.पी और जीएसटी विभाग की टीम के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, भण्डारण करने पर जलेसर रोड स्थित हरिओम के प्रतिष्ठान से दस हजार रू., सांती रोड से अजय के प्रतिष्ठान से दस हजार रू. का जुर्माना बसूल कर प्रतिबंधित पॉलीथिन सामग्री जब्त की गई है।

Read More »

मेडिकल कॉलेज में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद। मेडिकल कालेज में मंगलवार को वेतन वृद्धि की मांग को लेकर वार्ड बॉय कर्मचारियों ने धरना शुरू कर दिया। उन्होंने अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया है। अपनी मांग को पूरा कराने को लेकर उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को शिकायती पत्र भी सौंपा था। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों एवं मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के आश्वासन के बाद बार्ड बॉय का धरना समाप्त हो गया।
वार्ड बॉय कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि कोविड काल के दौरान उन्होंने पूरे जी जान के साथ काम किया। अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं दीं। विगत पांच साल से उन्हें 250 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वेतन दिया जा रहा है। इस महंगाई के दौर में इतने पैसों में उनका खर्च नहीं चल पा रहा है। जिसकी वजह से वह परेशान हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब से उनकी नौकरी लगी है, तब से वेतन नहीं बढ़ाया गया है।

Read More »

मुंडिया पूर्णिमा मेला को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने गोवर्धन स्टेशन व मथुरा जं. स्टेशन का किया निरीक्षण

आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा आगामी मुंडिया पूर्णिमा मेला को देखते हुए रेल अधिकारियो के साथ गोवर्धन स्टेशन व मथुरा जं. स्टेशन का निरीक्षण किया, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अपने निरीक्षण की शुरुवात आगरा से “विंडो ट्रेलिंग” माध्यम से की गयी, इस दौरान उन्होंने मार्ग में आने वाले रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टा्लेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म पर सफाई इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया। उसके उपरांत गोवर्धन रेलवे स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, जिसको लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इसके लिए श्रद्धालुओं/यात्रियों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी, गोवर्धन स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे।

Read More »

इंटर स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न

ऊंचाहार, रायबरेली। खेलो ताइक्वांडो यूथ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में एनटीपीसी ऊंचाहार स्थित शगुन हॉल में एक दिवसीय इंटर स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसका समापन मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी स्पोर्ट्स काउंसिल के संयुक्त सचिव सन्नी सेहगल ने कहा कि मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने में स्पोर्ट्स काउंसिल एनटीपीसी का सदैव सहयोग बना रहेगा। हमारा उद्देश्य है हमारे समाज की बालिकाएं हमेशा सुरक्षित रहें। जिसके लिए उन्हें आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट सीखना बहुत ही जरूरी है और सबसे महत्वपूर्ण बात यदि आप मार्शल आर्ट सीखते हैं तो आपके अंदर अनुशासन का विकास होता है। साथ ही आप शारीरिक और मानसिक रूप से सदैव मजबूत रहते हैं जो कि एक महत्वपूर्ण भाग होता है।

Read More »

अभाविप ने मनाया ‘राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस’ संगोष्ठी का किया आयोजन

प्रयागराज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रयाग महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा आज अभाविप के 76वें स्थापना दिवस पर ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के श्मालवीय सभागारश् में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। देश-भर में अभाविप के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है और यह अभाविप के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में से एक है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य आनंद शंकर सिंह की उपस्थिति रही।

Read More »

व्यावहारिक समस्याओं के निराकरण तक आनलाइन हाजिरी देने में शिक्षकों ने जताई असमर्थता, प्रस्ताव पारित

रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाईयों की कार्यसमिति, संघर्ष समिति एवं तहसील प्रभारी की बैठक आज उनके बीआरसी सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन द्वारा आनलाइन डिजिटल उपस्थिति दर्ज करने हेतु चर्चा हुई। जिसमे संघ के निर्देश पर दिनांक 11/07/2024 एवम 12/07/2024 को शिक्षको को ब्लॉक स्तर पर पहुंचकर डिजिटल उपस्थिति के संबंध में सहमति असहमति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर अपनी मंशा व्यक्त करेंगे।
बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पत्र दिनांक 18 जून 2024 एवं 05 जुलाई 2024 के द्वारा शिक्षकों की डिजिटल उपस्थिति अनिवार्य किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा हुई।

Read More »

घरेलू बिजली का कमर्शियल इस्तेमाल करने वालों पर कसा जायेगा शिकंजा

संजय सक्सेनाः लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेें जिस अनुपात में व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं, उस अनुपात से बिजली के कनेक्शनों की संख्या काफी कम है। इसका मतलब साफ है कि बड़ी संख्या में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में या तो घरेलु बिजली का प्रयोग हो रहा है अथवा चोरी की बिजली जलाई जा रही है। इसीलिये यूपी पावर कारपोरेशन कमर्शियल (वाणिज्यिक) ग्राहकों पर शिकंजा कसने और कमर्शियल कनेक्शन की संख्या बढ़ाने का खाका तैयार कर रहा है। इस काम में बिजली विभाग अन्य विभागों जैसे वाणिज्य कर, नगर निगम, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे करीब दर्जन भर विभागों की मदद लेगा। इन विभागों में पंजीकृत दुकानों, संस्थानों की सूची लेकर विभाग उनके कनेक्शन की विधिक जांच करेगा। जहां भी घरेलू कनेक्शन पर ये कारोबारी गतिविधियां होती नजर आएंगी, उनके कनेक्शन को कमर्शियल करने के साथ जुर्माना भी वसूला जा सकता है।

Read More »

कुकरैल नदी को जीवंत करने के लिये और गरजेगा योगी का बुलडोजर

संजय सक्सेनाः लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माणों पर योगी का बुलडोजर लगातार गरज रहा है। खासकर कुकरैल नदी के आसपास के क्षेत्र को खाली कराकर कुकरैल नदी को पुनःजीवंत करके उसके पुराने स्वरूप में लाने में जुटे प्रशासन की कार्रवाई का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में अब अकबरनगर से आगे के इलाके में अवैध निर्माणों पर योगी का बुलडोजर गरजने को तैयार नजर आ रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से हिदायत दी गई है कि कुकरैल नदी के बहाव क्षेत्र के आसपास पचास मीटर के दायरे में आने के वाले सभी तरह के अवैध निर्माण तोड़े जाएंगे। इसके लिये प्रशासन की संयुक्त टीम ने इंद्रप्रस्थ नगर, पंतनगर, रहीमनगर, खुर्रमनगर, अबरारनगर का सर्वे कर चुकी है। पहले दिन ने एक किलोमीटर तक लाल निशान लगाए गये जहां तक के अवैध निर्माणों को तोड़ा जाएगा।

Read More »