Monday, October 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर निगम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन का भंडार करने वाले दुकानदारों से वसूला जुर्माना

नगर निगम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन का भंडार करने वाले दुकानदारों से वसूला जुर्माना

फिरोजाबाद। सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से नगर आुयक्त घनश्याम मीणा निर्देशों के अनुपालन में निगम की स्पेशल टीम एण्टी एस.यूपी. टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, भण्डारण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना बसूलने की कार्यवाही की गई है।
मंगलवार को जेडएसओ संदीप भागर्व, एण्टी एसयूपी टीम लीडर प्रकाश सिंह के निर्देशन में नगर निगम की स्पेशल एण्टी एस.यू.पी और जीएसटी विभाग की टीम के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, भण्डारण करने पर जलेसर रोड स्थित हरिओम के प्रतिष्ठान से दस हजार रू., सांती रोड से अजय के प्रतिष्ठान से दस हजार रू. का जुर्माना बसूल कर प्रतिबंधित पॉलीथिन सामग्री जब्त की गई है। टीम ने कुल 20 हजार रू. का जुर्माना बसूल किया है। अभियान में स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार, शैलेन्द्र कुमार, प्रवर्तन दल की टीम सहित जीएसटी विभाग के राज्य कर अधिकारी उपदेश रायजादा, संजय कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे।