Thursday, November 14, 2024
Breaking News

2300 ग्राम गांजा के साथ 2 गिरफ्तार

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर 1-नफीज अहमद(टॉप-टेन अभियुक्त) पुत्र स्व0 वसीर अहमद निवासी ग्राम घोसी का पुरवा मजरे आशिकाबाद थाना सलोन रायबरेली को 1200 ग्राम अवैध गांजा तथा 2-नरेन्द्र पटेल पुत्र जियालाल पटेल निवासी ग्राम रानी का पुरवा मजरे किठावां थाना सलोन रायबरेली को 1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना सलोन पर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।

Read More »

गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत, अधिकारियों और ठेकेदार पर लगा लापरवाही आरोप

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर ग्राम सभा के काकोरन गांव निवासी सुरेश कुमार गुप्ता का एकलौता पुत्र अनुज कुमार उम्र लगभग 9 वर्ष जो शनिवार की शाम लगभग 6 बजे भैंस चरा कर लौट रहा था। हस्पिटल समतल जगह लल्ली के चक्की से जगतपुर मार्ग पर काकोरन प्राथमिक विद्यालय सुदामापुर के पास निर्माण कार्य चल रहा था, जो कि वहां पर खेत से मिट्टी निकालने के लिए गड्ढा खोदा गया था, लगभग उसकी गहराई 10 फिट थी। जो कि शनिवार की शाम हुई बारिश से पूरी तरह से भर गया था। खेत की समतल जगह होने की वजह से गड्ढा दिखाई नहीं दे रहा था, मृतक शनिवार की शाम जब अपने मवेशी चराकर घर वापस ला रहा था। तभी गड्ढे में जा गिरा। गड्ढा अधिक गहरा होने की वजह से गड्ढे में डूब गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। ज्यादा समय बीत जाने के बाद जब मृतक घर नहीं पहुंचा तो मृतक के परिजन छानबीन करने लगे काफी छानबीन करने के बाद ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजन को बच्चे को गड्ढे में गिरने की सूचना दी गई। जैसे ही मृतक के परिजन को बच्चे की गड्ढे में गिरने की सूचना लगी। वैसे ही आनन-फानन ग्रामीणों की मदद से बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला गया। जिसको तुरंत जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया। वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जाकर घटना की जानकारी ली। वही मृतक की मौत की वजह से ग्रामीणों का ठेकेदार के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गयाा। ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल का निर्माण कार्य काफी दिनों से चल रहा है, तकरीबन तीन चार महीने से ठेकेदार की लापरवाही की वजह से गड्ढा खोदा गया था। ठेकेदार काम बंद करके काफी दिनों से नहीं आ रहा जिसके वजह से ये घटना घटी है और अधिकारियों ने भी निर्मााण कार्य  क्षेत्र का मुुआयाना भी नहीं किया और हृदय विदारक घटना घटित हो गई।

 

 

 

Read More »

बढ़ रहा अपराध : साथियों ने शराब पिलाकर फिर एक युवक के साथ की मारपीट, केस दर्ज

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे पोरई मजरे कोटराबहादुर गंज गाँव में रिश्तेदारी आये एक युवक को उसके कुछ साथियों ने शराब पिलाकर मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।क्षेत्र के गंगश्री गाँव निवासी हंसराज यादव 29 वर्ष पुत्र श्रीकृष्ण यादव ट्रक चलाने का कार्य करता है,शनिवार की शाम वो अपने बुआ के घर पूरे पोरई मजरे कोटराबहादुर गंज गाँव आया हुआ था।

Read More »

विकास के खोखले दावे: अधूरे निर्माण से राजमार्ग पर जलभराव,घरों में घुस रहा बारिश का पानी

जनजीवन बेहाल, मंत्रियों का हो रहा जयमाल, प्रशासनिक अधिकारी खुशहाल
क्या उपजिलाधिकारी पर भारी पड़ रहे NHAI के अधिकारी.?
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।
लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर नगर क्षेत्र में सड़क पर पानी भरा हुआ है। जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण सड़क का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।नगर के रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनने के साथ ही दोनो ओर पासिंग रोड बनाई गई थी। जिसमे राजमार्ग के मुख्य मार्ग का डामरीकरण किया गया था, जबकि दूसरी ओर सड़क का निर्माण भी नहीं किया गया है। एनएचएआई द्वारा सड़क तो बना दी गई थी , किंतु सड़क के पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं की गई। सड़क के किनारे नाली न होने के कारण बरसात का पूरा पानी सड़क पर भरा हुआ है। जिसके कारण सड़क से निकलने वाले वाहन पानी की छीटों को बिखेरते हुए निकलते है, जिससे बाइक, साइकिल या पैदल सफर करने वाले लोग पानी से भीग जाते हैं।

Read More »

आज कल इंसाफ

परी और मौर्य मोटर साइकिल पर जा रहे थे।परी और मौर्य की नई नई शादी हुई थी तो कुछ गहने भी पहन रखे थे।दोनों मस्ती से चलचित्र देख घर की ओर जा रहे थे।नई शादी और दोनों का साथ में मोटर साइकिल पर बतियाते हुए जाना दोनों के लिए काफी रोमांचक था।हल्की बारिश भी ही रही थी दोनों प्यार भरी बात करते हुए सड़क के एक तरफ आराम से चलाएं जा रहे थे।थोड़ी देर आगे गए तो एक बदमाश ने शरारत की और उनके सामने आ खड़ा हो गया,दोनों गिरने से तो बच गए लेकिन मोटर साईकिल तो गिर ही गई और वह बदमाश ने परी के गले पर चाकू रख दिया और उसे गहने उतरने को कहा तो मौर्य ने उसे दे देने के लिए बोला और वह गहने उतारने लगी और अब वह बदमाश उसके शरीर को हाथ लगा उसे मदद करने का नाटक कर यहां वहां छूने की कोशिश करने लगा तो मौर्य को गुस्सा आ गया और उसे धक्का मार दिया और मिनटों में उसने जो चाकू परी के और निशाना लगा के रखा था उसी से मौर्य पर वार कर दिया जो उसको छाती में लगा और वह गिर गया।काफी खून बह रहा था तो वह गभरा गया और कुछ चिल्लाया तो एक मोटर साइकिल पर दो बदमाश आएं जो कहीं आसपास ही छुपे हुए थे।वह लपक कर उनके साथ बैठ भाग गया और परी ने कुछ आते जाते लोगों से मदद ले एंबुलेंस बुलाई और मौर्य को पास के अस्पताल में ले गए जहां उसका इलाज होने से जान का खतरा टल गया।पुलिस केस किया गया और पुलिस ने पूरा बयान सुना और कैस दर्ज कर दिया ।जो मामला दर्ज हुआ वह था ,परी और मौर्य को बाइक से गिराना और तीन सवारी में बाइक चलाना जो कि गैरकानूनी हैं।


जयश्री बिरमी{अहमदाबाद}

Read More »

पुलिस ने मारपीट मामलों में चार लोगों का कराया मेडिकल

फिरोजाबाद। थाना मटसेना पुलिस ने अलग-अलग मारपीट मामलों में चार लोगों का मेडिकल जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया है।बताते चलें थाना मटसेना पुलिस राजकपूर पुत्र धर्मेंद निवासी विवेकानंद हास्पीटल बल्केश्वर कमला नगर आगरा, मोनू उर्फ अखिलेश पुत्र राजपाल निवासी नगला मिर्जा बडा रामगढ, विकास पुत्र राजपाल निवासी नगला मिर्जा बडा रामगढ, राजपाल पुत्र पातीराम निवासी नगला मिर्जा बडा रामगढ को मेडिकल को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर मेडिकल को लाया गया।

Read More »

चाची को बचाने के प्रयास में करंट लगने से हुई युवक की मौत

फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र अंगदपुर में खम्भे के तार से एक युवक की चाची को लगे करंट से बचाने के लिये वह आगे बढा और तार को हटाने का प्रयास किया तो तुरंत उसे करंट लग गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र अंगदपुर निवासी 21 वर्षीय आरिफ पुत्र मुस्तफा की चाची को छत पर खम्भे के तार से करंट लग गया, उसे बचाने को व तार हटाने को आरिफ आया और तार हटाने को जैसे ही उसे पकडा, तभी उसे करंट ने पकड लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

Read More »

कन्हैया लाल साहू के हत्यारों को फांसी सजा दिये जाने की मांग

फिरोजाबाद। कन्हैया लाल साहू के हत्यारों को फंासी की सजा दिये जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय गृहमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा है। जिसमें उन्हांेने कन्हैया लाल साहू के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिये जाने की मांग की है।शनिवार को युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हर्देश शर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहंुचे। जहॉ उन्होंने उदयपुर में कन्हैयालाल साहू टेलर की हत्या करने वाले हत्यारे को फांसी की सजा दिये जाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होने देश के प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय ग्रहमंत्री से कन्हैया के कातिल मौहम्मद एवं गौस अहमद को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाये जाने की मांग की है।

Read More »

टीम बनाकर खेत की पैमाइश कराये जाने की मांग

फिरोजाबाद। राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट निरस्त कर पुनः टीम बनाकर खेत की पैमाइश कराये जाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रर्थियों के द्वारा डीएम को सौंपा गया है। जिसमें उन्होंने भूखण्ड की पैमाइश टीम बनाकर कराये जाने की मांग की है।घुनवाई शिकोहबाद निवासीगण अशोक कुमार, मुकेश कुमार, प्रवीन कुमार पुत्रगण जोरावर सिंह के द्वारा प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन डीएम को सौपां है। जिसमें उन्होंने उनके खेत के समीप के खेत का रजस्व निरीक्षक के द्वारा बिना पैमाइश किये फर्जी तरीके से रिर्पार्ट तैयार कर उपजिलाधिकारी शिकोहबाद के न्यायलय में प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है।

Read More »

हस्ताक्षर व जागरूकता अभियान चलाकर लोगों सेे पॉलीथिन का प्रयोग बंद करने की अपील

फिरोजाबाद। पर्यावरण संतुलन के लिए शासन की ओर से एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ पूर्ण प्रतिबंध को सफल बनाने के लिए शहर में 29 जून से तीन जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लायन सर्विसेस लिमिटेड की ओर से शहर भर में कूड़ा एकत्रीकरण व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जो कि मेयर नूतन राठौर की अगुवाई में शुरू किया गया। शहर में चलने वाले अभियान के दौरान न सिर्फ लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।इस मौके पर नगर निगम के प्रतिनिधि ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ शुरू हुए अभियान के बाद जिसके द्वारा भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग किया जाएगा, उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इस बीच अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों संग लगातार बैठक एवं अभियान की समीक्षा भी होगी। साथ ही अभियान के लिए समय समय पर जरूरी निर्देश भी दिए जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए भी अलग रणनीति बनाई गई है। जिसमें सभी के सहयोग से इस अभियान को बेहतर ढंग से चलाया जा सकेगा। इससे न केवल पर्यावरण को फायदा होगा बल्कि हमारा फिरोजाबाद शहर भी स्वच्छ एवं सुंदर होगा।

Read More »