Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास के खोखले दावे: अधूरे निर्माण से राजमार्ग पर जलभराव,घरों में घुस रहा बारिश का पानी

विकास के खोखले दावे: अधूरे निर्माण से राजमार्ग पर जलभराव,घरों में घुस रहा बारिश का पानी

जनजीवन बेहाल, मंत्रियों का हो रहा जयमाल, प्रशासनिक अधिकारी खुशहाल
क्या उपजिलाधिकारी पर भारी पड़ रहे NHAI के अधिकारी.?
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।
लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर नगर क्षेत्र में सड़क पर पानी भरा हुआ है। जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण सड़क का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।नगर के रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनने के साथ ही दोनो ओर पासिंग रोड बनाई गई थी। जिसमे राजमार्ग के मुख्य मार्ग का डामरीकरण किया गया था, जबकि दूसरी ओर सड़क का निर्माण भी नहीं किया गया है। एनएचएआई द्वारा सड़क तो बना दी गई थी , किंतु सड़क के पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं की गई। सड़क के किनारे नाली न होने के कारण बरसात का पूरा पानी सड़क पर भरा हुआ है। जिसके कारण सड़क से निकलने वाले वाहन पानी की छीटों को बिखेरते हुए निकलते है, जिससे बाइक, साइकिल या पैदल सफर करने वाले लोग पानी से भीग जाते हैं। यहीं नहीं अधिक जलभराव के कारण सड़क का पानी आसपास के घरों में भी घुस रहा है। घर में पानी घुसने के कारण कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है। सड़क पर जलभराव के कारण रेलवे क्रासिंग के पास रहने वाले लोगों का जीवन बदतर हो गया है। इस बारे में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कई बार एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और लोगों की समस्या से निजात दिलाने की गुहार भी लगाई है, इसके साथ ही कई उप जिला अधिकारी का स्थानांतरण तक हो चुका है और नए अधिकारियों ने पद को ग्रहण भी कर लिया परंतु नगर के व्यापारियों और जनता की समस्या का हल निकालने में सभी कमजोर साबित हुए। यह भी बता दें कि खबरों के लगातार के प्रकाशन के बावजूद और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के पश्चात बरस बाद भी अभी तक एनएचएआई का कोई जिम्मेदार अधिकारी यहां नहीं पहुंचा है, जिससे आज भी समस्या यथावत बनी हुई है।