Thursday, November 14, 2024
Breaking News

रामू पौरुष व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष बने

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज मित्तल द्वारा पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस पर प्रेस वार्ता करते हुये हाथरस में व्यापार सभा का जिलाध्यक्ष रामू पौरूष को बनाये जाने की घोषणा की तथा शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी घोषित कर प्रदेश कार्यालय भेजने के लिये निर्देश दिये।
इस अवसर पर रामू पौरूष, विश्वम्भर सिंह एड., अनिल कुमार अग्रवाल (पोपो लाला), मोहर सिंह पौरूष आदि उपस्थित थे।

Read More »

वोट बढ़ाने के लिये भाजपा ने लगाया शिविर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा नगर इकाई द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय के नेतृत्व में मतदाता पुनिरीक्षण अभियान के पहले दिन चक्की बाजार सब्जी मंडी स्थित भाजपा नगर मंत्री अंकित बंसल के प्रतिष्ठान पर वोट बढ़ाने के लिये शिविर लगाया गया। शिविर के माध्यम से भाजपा नगर द्वारा अनेकों युवाओं के वोटों को बढ़ाने का कार्य किया गया।
शिविर में नगर अध्यक्ष मूलचन्द वार्ष्णेय ने कहा कि भाजपा नगर इकाई द्वारा युवाओं के वोट बढ़ाने के लिये जगह-जगह शिविरों का आयोजन कर वोट बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। जहां एक ओर चुनाव आयोग से लेकर सरकार तक मत प्रतिशत बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध है, वहीं अनेकों लोगों के वोट न होने के कारण मत प्रतिशत बढ़ नहीं पाता है। इसलिये वोट बढ़वाने तथा मत प्रतिशत में वृद्धि के लिये नगर इकाई द्वारा शिविर लगाये जा रहे हैं।

Read More »

पेंशनरों को पुनरीक्षित पेंशन दिलाने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वार्ष्णेय पेंशनर्स समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष रमेश मधुर की अध्यक्षता में बी. एच. मिल रोड स्थित समिति कार्यालय पर हुई। जिसमें समिति की अर्द्धवार्षिक बैठक जुलाई माह के अन्तिम सप्ताह में आयोजित करने का विचार किया गया। बैठक में 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त हुये सदस्यों को पुनरीक्षित पेंशन न मिलने पर रोष व्यक्त किया गया तथा शासन से मांग की गयी कि पेंशनरों को पुनरीक्षित पेंशन अतिशीघ्र दिलवाने का कष्ट करें।
बैठक में ओ.पी. गुप्ता, कैलाशचन्द्र वार्ष्णेय, स्वतंत्र कुमार गुप्ता, लक्ष्मीचन्द्र वार्ष्णेय, मोहनालाल गुप्ता, विष्णु कुमार गुप्ता, रमेशचन्द्र गुप्ता, इं. गिर्राजकिशोर गुप्ता आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन समिति के महामंत्री अशोक कुमार गुप्त ने किया।

Read More »

हिन्दुवादी नेता शिवम के परिवार को आर्थिक मदद व नौकरी की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिन्दूवादी नेता शिवम वशिष्ठ की गत दिनों सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद क्षेत्रीय सभासद निशान्त उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मृतक शिवम के परिवार को आर्थिक सहायता व नौकरी दिये जाने की मांग की है।
वार्ड 7 के सभासद निशान्त उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि हिन्दूवादी नेता शिवम वशिष्ठ की गत दिनों लखनऊ से लौटते वक्त शिकोहाबाद के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई तथा शिवम गौरक्षा, हिन्दू युवा वाहिनी, बजरंग दल, विहिप आदि हिन्दुवादी संगठनों से जुडा हुआ था और विधानसभा व नगर पालिका चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने को मेहनत की।
उन्होंने पत्र में कहा है कि कासगंज में हुई हिंसा में शहीद चन्दन के घर पर 20 फुट ऊंचा तिरंगा मृतक शिवम वशिष्ठ द्वारा ही लगाया गया था। शिवम के परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है और मां-बाप वृद्ध हैं तो छोटा भाई एक हाथ से विकलांग है लिहाजा सरकार स्तर से शिवम वशिष्ठ के परिवार को आर्थिक सहायता एवं छोटे भाई को सरकारी नौकरी दी जाये।

Read More »

इशाक खान सपा के नगर अध्यक्ष बने

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती ओमवती यादव बुआ ने मोहम्मद इशाक खान को हाथरस का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है। फूल माला पहनाकर नगर अध्यक्ष मोहम्मद इशाक खान का स्वागत किया।
इशाक खान का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामनारायण काके, एमएलसी प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व सिकंदराराऊ विधानसभा अध्यक्ष संजीव कुमार यादव, ठाकुर गोविंद सिंह सिसोदिया, पूर्व जिला सचिव श्रीराम यादव, राजेश सविता, अशोक गोस्वामी, जिला पंचायत सदस्य यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष चौधरी श्याम सिंह, पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, लाखन पहलवान, ठाकुर गंगा सिंह सेंगर, पवन कुमार दिवाकर, हरीश कुमार आदि ने स्वागत किया।

Read More »

पिता-पुत्र को पीटा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। चाय के पैसे मांगना पिता-पुत्र को महंगा पड़ गया तथा कोमल काॅम्पलैक्स पर काम करने वाले राजकुमार उर्फ राजा पुत्र भगवानदास व इसका पुत्र सौरभ निवासीगण कैलाश नगर आज वहीं बागला मार्ग स्थित एक कचौडी वाले से चाय के पैसे मांगने गये थे। आरोप है कि कचौडी विक्रेता ने उन्हें मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

Read More »

संत कबीरदास जी के जन्मदिवस पर काव्य गोष्ठी का आयोजन

आज मेरे देश को कबीर चाहिये…..
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। संतकबीर दास के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम की एक काव्य गोष्ठी का आयोजन तालाब चौराहा स्थित रामदरबार मन्दिर में किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता उमाशंकर भारती ने की। तथा संचालन बरिष्ठ कवि श्यामबाबू चिंतन ने किया। सभी कवियों ने संतकबीर के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।

Read More »

आधार करेक्शन में हो रही मनमानी वसूली

सासनी, जन सामना संवाददाता। कस्बा में करीब पांच आधार सेंटर मशीनें चालू है। जहां संचालकों द्वारा मनमानी रूप से लोगो की जेब पर डाका डाला जा रहा है। यहां पचास रूपये से लेकर दो सौ रूपये तक वसूले जा रहे है।  बता दें कि यूआईडीएआई ने अधिकत आधार केन्द्र पर मशीनों को इनएक्टिवेट कर दिया है। मगर कुछ मशीने आज भी चालू हैं। जिनकी मशीनें चालू हैं वह संचालक मनमानी वसूली कर लोगों को ठग रहे है। मजबूरन लोगों को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य आधार केन्द्र संचालकों को देना पड रहा है। जानकारी के अनुसार गांव अजरोई निवासी विशन कुमार अपनी पुत्री के आधार कार्ड में करेक्शन कराने गया तो लुटसान रोड स्थित एक आधार केन्द्र संचालक ने उसे दूसरे संचालक के पास भेज दिया और विशन कुमार से सौ रूपये ले लिए। विशन दूसरी जगह गया तो वहां उससे रूपये मांगे गये। जब विशन ने कहा कि रूपये वहां दे दिए हैं तो संचालक ने करैक्शन कर दिया। इसक अलावा कई लोगों ने बताया कि उनसे संचालकों द्वारा इसी प्रकार रूपये वसूले जाते है। किसी से पचास तो किसी से दो सौ रूपये तक वसूले जा रहे हैं जिससे इन आधार केन्द्र संचालकों की पौ बारह हो रही है। इन संचालकों पर अंकुश लगाने के लिए कोई भी सक्षम अधिकारी अपना डंडा नहीं चला रहा है। सवाल पैदा होता है कि क्या आधार करेक्शन के नाम पर लोगों को कब तक ठगा जाएगा।

Read More »

शांतिभंग में पांच बंद 

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों को झगड़ा करने तथा शराब पीकर हंगामा करने पर शांतिभंग के अरोप में बंद किया है। पुलिस के अनुसार गांव लालगढी निवासी सुमित पुत्र दलवीर, किशन उर्फ मुरारी पुत्र नत्थू सिंह निवासी गोपालपुर, प्रेमचंद्र पुत्र मेश चंद्र जरैया, रमेश चंद्र पुत्र मुन्नालाल तथा रोशन पुत्र मुन्नालाल निवासी बसगोई को शराब पीकर हंगामा करने तथा आपसी कहासुनी को लेकर झगडने पर शांतिभंग के आरोप में न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

गांव में नहीं रहता फिर भी बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज

सासनी, जन सामना संवाददाता। वाह रे बिजली विभाग लापरवाही और उदासीनता की बात तो बहुत सुनी थी। मगर विभाग गांधी के तीन बंदरों की भांति होगा यह सोचा भी नहीं था। गांव में व्यक्ति के न रहने पर भी उसके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पीड़ित दर-दर की ठोकरें खा रहा है।  दिनांक 4 जून को जेई ब्रजेश कुमार द्वारा गांव मुहरिया निवासी रामकिशन पुत्र हरचरन के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। कोतवाली में जानकारी लेने आए रामकिशन ने बताया कि उनके नलकूप का कनेक्शन काटा जा चुका हैं, जो वर्षो से बंद हैं। यह कनेक्शन उनके पिता के नाम पर था। उनके भाइयों ने अपनी जमीन पर नलकूप लगा लिए हैं रामकिशन कभी सासनी और कभी अलीगढ़ अपने बच्चों के पास रहते हैं। गांव में वह यदा कदा जाते हैं तो अपने भाईयों के यहां रहते है। इतने पर भी बिना जांच के विभाग अधिकारियों द्वारा उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिससे वह काफी परेशान है। पीड़ित ने जेई के खिलाफ कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियो से शिकायत करने का मन बनाया है।

Read More »